• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



बहुउद्देशीय परियोजनाएँ

  • बहुउद्देशीय परियोजनाओं को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ' आधुनिक भारत का मंदिर ' कहा था ।
  • बहुउद्देशीय परियोजनाओं का मकसद सिंचाई का प्रबंध , जलविद्युत उत्पादन , बाढ़ नियंत्रण , पेयजल आपूर्ति , नौकायन , मत्स्य पालन , वन्यजीव संरक्षण , मृदा संरक्षण , पर्यटन आदि होता है ।

भारत की कुछ प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ

दामोदर घाटी परियोजना

  • यह स्वतंत्र भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना है । जिसमें दामोदर और उसकी सहायक नदियों बराकर , कोनार , बोकारो पर बाँध बनाया गया है ।
  • यह संयुक्त राज्य अमेरिका के ' टेनेसी नदी घाटी परियोजना ' पर आधारित है ।
  • इस परियोजना का विस्तार झारखंड व पश्चिम बंगाल राज्य में है ।
  • प्रमुख बांध - तिलैया , मैथान , कोनार , पंचेत हिल आदि ।
  • प्रमुख ताप गृह - बोकारो ताप गृह , दुर्गापुर ताप गृह , चंद्रपुरा ताप गृह आदि ।

 

पोलावरम सिंचाई परियोजना

26 दिसंबर , 2016 को केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश में बहुउद्देशीय पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिये पहली किस्त राशि को कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत मंजूरी प्रदान की ।

  • यह परियोजना गोदावरी नदी पर स्थापित की जा रही है । वर्ष 2019 तक इसके पूर्ण होने की उम्मीद है ।
  • इस परियोजना से 2 . 91 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 960 MW विद्युत उत्पादन होगा ।
  • यह परियोजना ओडिशा , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के मध्य विवादित है ।

भाखड़ा नांगल परियोजना

  • यह सतलुज नदी पर स्थित देश की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना है ।
  •  इस पर विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बांध बनाया गया है ।
  •  इस परियोजना से दिल्ली , हिमाचल प्रदेश , पंजाब , हरियाणा व राजस्थान लाभान्वित हो रहे हैं ।
  •  इस बांध के पीछे निर्मित झील को गोविंद सागर ( हिमाचल प्रदेश ) कहा जाता है ।

 

हीराकुड परियोजना

  •  ओडिशा राज्य में महानदी पर निर्मित यह भारत की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है ।
  •  हीराकुड बांध विश्व का सबसे लंबा बांध है ।

 

टिहरी बांध परियोजना

  • इस बांध का निर्माण भागीरथी व भीलंगना नदी के संगम पर किया । गया है ।
  • इस बाध का निर्माणि भूकंप क्षेत्र के जोन - V में किया गया है अतः इसे भूकंप के दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील माना जाता है ।
  • इस बांध के पीछे निर्मित जलाशय को 'स्वामी रामतीर्थ सागर ' नाम दिया गया है ।

 

नर्मदा घाटी परियोजना

  • इस परियोजना के तहत नर्मदा नदी पर गुजरात में ' सरदार सरोवर बांध तथा मध्य प्रदेश में नर्मदा सागर बांध ' का निर्माण किया गया है ।
  • सरदार सरोवर परियोजना से सर्वाधिक दुष्प्रभावित राज्य मध्य प्रदेश तथा सर्वाधिक लाभान्वित राज्य ‘ गुजरात ' है ।
  • सरदार सरोवर परियोजना मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र व राजस्थान की संयुक्त परियोजना है ।

 

 

परियोजनाएँ

नदी

लाभान्वित राज्य

इडुक्की परियोजना

पेरियार नदी

केरल

उकाई परियोजना

ताप्ती नदी

गुजरात

काकड़ापारा परियोजना

ताप्ती नदी

गुजरात

कोलडैम परियोजना

सतलुज नदी

हिमाचल प्रदेश

गंगासागर परियोजना

चम्बल नदी

मध्य प्रदेश

जवाहर सागर परियोजना

चम्बल नदी

राजस्थान

जायकवाड़ी परियोजना

गोदावरी नदी

महाराष्ट्र

टिहरी बाँध परियोजना

भागीरथी नदी

उत्तराखण्ड

तिलैया परियोजना

बराकर नदी

झारखंड

तुलबुल परियोजना

झेलम नदी

जम्मू और कश्मीर

दुर्गापुर बैराज परियोजना

दामोदर नदी

पश्चिम बंगाल

दुलहस्ती परियोजना

चिनाब नदी

जम्मू और कश्मीर

नागपुर शक्ति गृह परियोजना

कोराडी नदी

महाराष्ट्र

नागार्जुनसागर परियोजना

कृष्णा नदी

आन्ध्र प्रदेश

नाथपा झाकरी परियोजना

सतलज नदी

हिमाचल प्रदेश

पंचेत बांध

दामोदर नदी

झारखंड

पोचम्पाद परियोजना

महानदी

कर्नाटक

फरक्का परियोजना

गंगा नदी

पश्चिम बंगाल

बाणसागर परियोजना

सोन नदी

मध्य प्रदेश

भाखड़ा नांगल परियोजना

सतलज नदी

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान

भीमा परियोजना

पवना नदी

तेलंगाना

माताटीला परियोजना

बेतवा नदी

उत्तर प्रदेश

रंजीत सागर बांध परियोजना

रावी नदी

जम्मू और कश्मीर

राणा प्रताप सागर परियोजना

चम्बल नदी

राजस्थान

सतलज परियोजना

चिनाब नदी

जम्मू और कश्मीर

सरदार सरोवर परियोजना

नर्मदा नदी

गुजरात

हिडकल परियोजना

घाटप्रभा परियोजना

कर्नाटक

हिराकुड बाँध परियोजना

महानदी

ओडीशा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....