• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 1: World Giving Index 2021 के अनुसार दुनिया भर में सबसे उदार देश इंडोनेशिया है। भारत का स्थान क्या है ?
  • (A) 10 वाँ
  • (B) 14 वाँ
  • (C) 15 वाँ
  • (D) 16 वाँ
  • 2: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं में नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करने और उनके अधिकारों के लिए मुखर बनाने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया ?
  • (A) महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान
  • (B) महिला कायाकल्प संकल्प अभियान
  • (C) प्रतिज्ञा
  • (D) आरम्भ
  • 3: शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत (पाकिस्तान के संदर्भ में) सार्वजनिक उपयोग हेतु सर्वाधिक संपत्ति प्राप्तकर्ता राज्य/केंद्र शासित प्रदेश है ?
  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) मध्य प्रदेश
  • 4: सार्क देशों में सर्वाधिक नगरीकरण किस देश का है ?
  • (A) मालदीव
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) भूटान
  • (D) पाकिस्तान
  • 5: विश्व में सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या किस देश में रहती है ?
  • (A) चीन
  • (B) भारत
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) श्रीलंका
  • 6: हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय व्हेलिंग आयोग की सदस्यता त्याग करने वाला देश है-
  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) कोरिया
  • (D) नार्वे
  • 7: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की सदस्यता पाने वाला पहला अरब देश है-
  • (A) कुवैत
  • (B) संयुक्त अरब अमीरात
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) जार्डन
  • 8: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट विश्व में सबसे अधिक शक्तिशाली हैं | भारत का इस सूची में स्थान है-
  • (A) 86वाँ
  • (B) 83वाँ
  • (C) 81वाँ
  • (D) 89वाँ
  • 9: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1.वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2019 में भारत को 52 वाँ तथा स्विटज़रलैंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है | 2.वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2019 नई दिल्ली में जारी किया गया | 3.यह पहला अवसर है, जब किसी उभरती हुई अर्थव्यवस्था में, यह सूचकांक जारी किया गया है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 व 3
  • (B) केवल 1 व 2
  • (C) केवल 2 व 3
  • (D) उपर्युक्त सभी
  • 10: संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग के जनसंख्या प्रभाग द्वारा जारी, वर्ल्ड पापुलेशन प्रोस्पेक्ट्स, 2019 के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर किस देश में अनुमानित है?
  • (A) पकिस्तान
  • (B) भारत
  • (C) नाइजीरिया
  • (D) इथोपिया
First
Prev