1: World Giving Index 2021 के अनुसार दुनिया भर में सबसे उदार देश इंडोनेशिया है। भारत का स्थान क्या है ?
(A) 10 वाँ
(B) 14 वाँ
(C) 15 वाँ
(D) 16 वाँ
Charities Aid Foundation (CAF) World Giving Index 2021 हाल ही में प्रकाशित हुआ था, जिसमें भारत को शीर्ष 20 उदार देशों में स्थान मिला।
रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष
• इस रिपोर्ट में भारत को 14वें स्थान पर रखा गया है।
• CAF की रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत सूचकांक में सबसे तेज प्रगति करने वाले देशों में से एक है।
• इस रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान 61प्रतिशत भारतीयों ने एक अजनबी की मदद की है।
• 36 प्रतिशत भारतीयों ने दान दिया।
• 34 प्रतिशत भारतीयों ने भारत में सामाजिक कार्यों के लिए स्वेच्छा से भाग लिया।
• दुनिया भर में सबसे उदार देश इंडोनेशिया है। इंडोनेशिया को इस साल CAF इंडेक्स में पहले स्थान पर रखा गया है।
• वर्ष 2019 में अमेरिका शीर्ष स्थान पर था।
1: According to the World Giving Index 2021, Indonesia is the most generous country in the world. What is the position of India?
(A) 10th
(B) 14th
(C) 15th
(D) 16th
The Charities Aid Foundation (CAF) World Giving Index 2021 was published recently, in which India has been ranked among the top 20 liberal countries.
Main findings of the report
• India has been placed at 14th position in this report.
• The CAF report states that, India is one of the fastest growing countries in the index.
• According to this report, 61% of Indians helped a stranger during the COVID-19 pandemic in 2020.
• 36 percent of Indians donated.
• 34 percent of Indians volunteered for social work in India.
• Indonesia is the most liberal country in the world. Indonesia has been ranked first in the CAF index this year.
• The US was at the top position in the year 2019.
2: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं में नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करने और उनके अधिकारों के लिए मुखर बनाने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया ?
(A) महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान
(B) महिला कायाकल्प संकल्प अभियान
(C) प्रतिज्ञा
(D) आरम्भ
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं में नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करने और उनके अधिकारों के लिए मुखर बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत राज्य सरकार के महिला कर्मचारियों को महिलाओं के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले और राज्य स्तर के ब्लॉक स्तर पर 11 सदस्य दल का गठन किया जाएगा।
2: Which campaign was recently launched by the Uttar Pradesh government to develop leadership capabilities in women and to articulate their rights?
(A) Mahila sashaktikaran sankalp abhiyan
(B) Mahila kayakalp sankalp abhiyan
(C) Pratigya
(D) Arambh
The Government of Uttar Pradesh recently launched the Women's Empowerment Resolution Campaign to develop leadership capabilities in women and to articulate their rights. Under this campaign, women employees of the state government will be made aware of the central and state government schemes regarding women. Under this program, 11 member teams will be formed at the block level of each district and state level.
3: शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत (पाकिस्तान के संदर्भ में) सार्वजनिक उपयोग हेतु सर्वाधिक संपत्ति प्राप्तकर्ता राज्य/केंद्र शासित प्रदेश है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश
11 मार्च 2019 को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को शत्रु संपत्तियों को सार्वजनिक उपयोग में लाने की अनुमति प्रदान की। उन लोगों की संपत्ति होती है, जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान या चीन चले गए थे। वर्तमान समय में देश में 9280 संपत्तियां (पाकिस्तान के संदर्भ) और 126 संपत्तियां (चीन के संदर्भ में) स्थित है। पाकिस्तान के संदर्भ की कुल संपत्तियों में से 4991 उत्तर प्रदेश, 2735 पश्चिमी बंगाल और कुल 486 नई दिल्ली में स्थित है। भारत में सर्वप्रथम वर्ष 1968 में शत्रु संपत्ति अधिनियम लागू किया गया था।
3: Under the Enemy Property Act (in the context of Pakistan), which state / UT is the recipient of maximum property for public use?
(A) Rajasthan
(B) Uttar Pradesh
(C) Punjab
(D) Madhya Pradesh
On 11 March 2019, the central government allowed the state governments to put enemy assets into public use. It is the property of those who migrated to Pakistan or China during Partition. At present, there are 9280 properties (concerning Pakistan) and 126 properties (concerning China) in the country. Of the total assets of reference Pakistan, 4991 is located in Uttar Pradesh, 2735 West Bengal, and 486 in New Delhi. The Enemy Property Act was first introduced in India in 1968.
4: सार्क देशों में सर्वाधिक नगरीकरण किस देश का है ?
(A) मालदीव
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान
सार्क देशों में सर्वाधिक नगरीकरण भूटान (40.9%) का है इसके बाद मालदीव (39.8%) का स्थान है
4: Which country has the highest urbanization among SAARC countries?
(A) Maldives
(B) Bangladesh
(C) Bhutan
(D) Pakistan
Among SAARC countries, Bhutan has the highest urbanization (40.9%) followed by Maldives (39.8%).
5: विश्व में सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या किस देश में रहती है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
विश्व में सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाले देशों का अवरोही क्रम है- भारत>चीन>पाकिस्तान>इंडोनेशिया
5: Which country has the highest rural population in the world?
(A) China
(B) India
(C) Pakistan
(D) Sri Lanka
The descending order of countries with the most rural population in the world is - India> China>Pakistan>Indonesia
6: हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय व्हेलिंग आयोग की सदस्यता त्याग करने वाला देश है-
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) कोरिया
(D) नार्वे
अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग आयोग एक अंतर सरकारी संगठन है | जिसका उद्देश्य व्हेल का संरक्षण और प्रबंधन करना है | इसका गठन 2 दिसंबर, 1946 को किया गया था | वर्तमान में 88 देश इसके सदस्य हैं | भारत 1981 से इसका सदस्य है |
6: Recently, the country renounced the membership of the International Whaling Commission-
(A) United States of america
(B) Japan
(C) Korea
(D) Norway
The International Whaling Commission is an intergovernmental organization. The purpose of which is to conserve and manage whales. It was formed on 2 December 1946. Currently, 88 countries are its members. India has been its member since 1981.
7: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की सदस्यता पाने वाला पहला अरब देश है-
(A) कुवैत
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) सऊदी अरब
(D) जार्डन
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की सदस्यता पाने वाला पहला अरब देश सऊदी अरब है |
7: The first Arab country to get membership of the Financial Action Task Force (FATF) is-
(A) Kuwait
(B) United Arab Emirates
(C) Saudi Arab
(D) Jordan
Saudi Arabia is the first Arab country to get membership of the Financial Action Task Force (FATF).
8: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट विश्व में सबसे अधिक शक्तिशाली हैं | भारत का इस सूची में स्थान है-
(A) 86वाँ
(B) 83वाँ
(C) 81वाँ
(D) 89वाँ
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट विश्व में सबसे अधिक शक्तिशाली है | भारत का इस सूची में 86 वां स्थान है | शक्तिशाली पासपोर्ट से आशय यह है कि किसी देश के नागरिकों को पूर्व स्वीकृत वीजा के बिना कितने देशों में आने जाने की छूट है |
8: According to the Hanley Passport Index, Japan and Singapore passports are the most powerful in the world. India is ranked in this list-
(A) 86th
(B) 83rd
(C) 81st
(D) 89th
According to the Hanley Passport Index, Japan and Singapore passports are the most powerful in the world. India has 86 places in this list. A powerful passport means that the citizens of a country are allowed to visit several countries without a pre-approved visa.
9: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1.वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2019 में भारत को 52 वाँ तथा स्विटज़रलैंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |
2.वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2019 नई दिल्ली में जारी किया गया |
3.यह पहला अवसर है, जब किसी उभरती हुई अर्थव्यवस्था में, यह सूचकांक जारी किया गया है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 व 3
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 2 व 3
(D) उपर्युक्त सभी
वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2019 में भारत को 52 वाँ तथा स्विटज़रलैंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |
वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2019 नई दिल्ली में जारी किया गया |
यह पहला अवसर है, जब किसी उभरती हुई अर्थव्यवस्था में, यह सूचकांक जारी किया गया है |
यह सूचकांक कार्नेल विश्वविद्यालय न्यूयार्क तथा विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन विपो द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया जाता है |
9: Consider the following statements -
1. In the Global Innovation Index, 2019, India has been ranked 52nd and Switzerland has been ranked first.
2. The Global Innovation Index, 2019 was released in New Delhi.
3. This is the first time, this index has been released in an emerging economy.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) 1 and 3 only
(B) 1 and 2 only
(C) 2 and 3 only
(D) All of the above
India has been ranked 52nd and Switzerland ranks first in the Global Innovation Index 2019.
Global Innovation Index, 2019 released in New Delhi.
This is the first time this index has been released in an emerging economy.
This index is issued jointly by Cornell University of New York and the World Intellectual Property Organization WIPO.
10: संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग के जनसंख्या प्रभाग द्वारा जारी, वर्ल्ड पापुलेशन प्रोस्पेक्ट्स, 2019 के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर किस देश में अनुमानित है?
(A) पकिस्तान
(B) भारत
(C) नाइजीरिया
(D) इथोपिया
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग के जनसंख्या प्रभाग द्वारा जारी वर्ल्ड पापुलेशन प्रोस्पेक्ट्स,, 2019 के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर भारत में अनुमानित है |
10: According to World Population Prospects, 2019, released by the Population Division of the United Nations Department of Economic and Social Affairs, which country has the highest population growth rate?
(A) Pakistan
(B) India
(C) Nigeria
(D) Ethiopia
According to the World Population Prospects, 2019, released by the Population Division of the United Nations Department of Economic and Social Affairs, the highest population growth rate is estimated in India.