• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



परंपरागत विद्युत उत्पादन

  • इसके उत्पादन हेतु कोयला, खनिज तेल व प्राकृतिक गैस जैसे जीवाश्म ईंधनों का उपयोग किया जाता है । अत: इन ईंधनों की उपलब्धता ताप विद्युत के उत्पादन को प्रभावित करती है । 1975 ई. में नई दिल्ली में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम  (NTPC) की स्थापना किए जाने के बाद से ताप विद्युत उत्पादन में जल विद्युत व परमाणु विद्युत की तुलना में अधिक तीव्र वृद्धि हुई है । वर्तमान समय में कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदान 83% से अधिक है । 
  • भारत सरकार ने पावर फाइनेन्स कार्पोरेशन को नोडल एजेन्सी बनाते हुए कोयला आधारित बड़ी विद्युत परियोजना (अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट) की दिशा में पहल की है । इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को न्यूनतम लागत पर विद्युत उपलब्ध कराना है । इन परियोजनाओं में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सुपर क्रिटिकल तकनीक अपनाने का प्रस्ताव है । जिससे पर्यावरण को होने वाली क्षति को कम किया जा सकेगा । इन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट में से प्रत्येक की क्षमता 4,000 मेगावाट या उससे अधिक है । वर्तमान समय में इनकी संख्या 10 है ।
  • मुंद्रा (गुजरात) में यह टाटा पॉवर के द्वारा बनाया जा रहा है । सासन (मध्य प्रदेश), कृष्णापट्टनम (आंध्र प्रदेश), तिलैया (झारखंड), गिरिये (महाराष्ट्र), येच्चूर (तमिलनाडु), तादरी (कर्नाटक), अलकतरा (छत्तीसगढ़) , साल्का खमेरिया , सरगुजा (छत्तीसगढ़) मरक्कनम (तमिलनाडु) तथा झारसुगुडा (ओडिशा) का निर्माण रिलायंस पॉवर कर रही है । इनके अतिरिक्त , इव वैली (ओडिशा) व न्यूनीपल्ली (आंध्र प्रदेश) में भी एक अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट प्रस्तावित है ।
  • परमाणु विद्युत भारत में परमाणु ऊर्जा अनुसंधान के जनक डॉ . होमी जहाँगीर भाभा के प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 1943 में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना हुई
  • इसके बाद वर्ष 1955 परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना की गई ।
  • मुम्बई के निकट ट्रॉम्बे में भारत का पहला परमाणु अनुसंधान संयत्र अप्सरा (वर्ष 1956 ) कार्यशील हुआ । वर्ष 1969 में भारत का पहला परमाणु विद्युत गृह महाराष्ट्र के तारापुर में स्थापित किया गया । परमाणु विद्युत उत्पाद के लिए यूरेनियम, थोरियम , भारी जल आदि की आवश्यकता होती है जिनकी , झारखण्ड राजस्थान , मेघालय व केरल जैसे राज्यों में पर्याप्त उपलब्धता है ।
  • परमाणु ऊर्जा विभाग ने 2020 ई . तक 20,000 मेगावाट नाभिकीय विद्युत उत्पादन क्षमता का लक्ष्य निर्धारित किया है । वर्तमान समय में भारत में कार्यशील रिएक्टरों को कुल संख्या 22 एवं आणविक ऊर्जा को स्थापित क्षमता 6 .780  मेगावाट है । भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्रों में छठा स्थान रखता है , परन्तु अभी भी कुल विद्युत उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का योगदान मात्र 3.0 % है । भारत व संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य हुए असैन्य परमाणु समझौते के पश्चात् भारत ने कनाडा,फ्रांस , रूस आदि देशों के साथ भी असैन्य परमाणु समझौते किए हैं, जिससे भारत में परमाणु विद्युत की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की संभावना है ।
  • जापान में सुनामी आने के कारण फुकुशिमा संयत्र में परमाणु रिसाव की दुर्घटना के बाद भारत में भी परमाणु संयंत्रों का विरोध बढ़ा है ।
  • तमिलनाडु के कुडनकुलम , महाराष्ट्र के जैतापुर एवं पश्चिम बंगाल के हरिपुरा परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं का विशेष विरोध हो  रहा है ।

 

जैतापुर परमाणु ऊर्जा परियोजना

  • यह परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तावित 9900 मेगावॉट की परियोजना है । इसके अन्तर्गत महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले (मदबन गाँव) में परमाणु संयंत्र स्थापित किया  जायेगा । पूर्ण होने पर निवल विद्युत ऊर्जा की दृष्टि से यह अपने प्रकार की विश्व की सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी ।
  • इस परियोजना के अंतर्गत फ्रांसीसी कंपनी अरेवा (Areva) के सहयोग से 8 ( प्रत्येक 1,650 मेगावाट क्षमता)तृतीय पीढ़ी के दाबित जल संयंत्र स्थापित किए जाएँगे । ( PWR - Pressurized Water Reactors ) इन संयंत्रों को EPR ( Evolutionary European Pressur ized Reactors ) भी कहा जाता है ।
  • भारत द्वारा नाभिकीय आपूर्तिकर्ता देशों के साथ समझौतों के पश्चात् यह भारत में स्थापित होने वाली पहली परमाणु ऊर्जा परियोजना है । स्थानीय जनता, किसानों, पर्यावरणविदों तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा इस परियोजना का भारी विरोध किया जा रहा है जिससे यह परियोजना विवादों में घिर गयी है ।

 

जल विद्युत

  •  यह ऊर्जा का नवीकरण योग्य, सस्ता, सुलभ, गैर प्रदूषक व पर्यावरण अनुकूल स्रोत है ।
  • इसके लिए बाँधों के पीछे जलाशयों का निर्माण किया जाता है तथा जल को ऊँचाई से गिराकर टरबाइन व विद्युत जनरेटर चलाए जाते हैं । इस प्रकार जल की स्थैतिक ऊर्जा को गतिज ऊजो म बदलकर विद्युत का उत्पादन किया जाता है ।

 

  • भारत में प्रकृति ने विशाल जल संसाधन उपलब्ध कराए हैं, जो हमारी विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता रखते हैं, परंतु अभी इनका अल्प विकास हो सका है । यही कारण है कि, भारत ताप विद्युत पर अधिक निर्भर है ।
  • भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना कर्नाटक के शिवसमुद्रम में 1902 ई. में प्रारंभ की गयी थी । वर्तमान समय में भारत में अनेक जल विद्युत परियोजनाएँ कार्यरत हैं, जिनमें कुछ को राष्ट्रीय संपत्ति का दर्जा भी प्राप्त है ।
  • अरुणाचल प्रदेश में निर्माणाधीन लोअर सुबनसिरी देश की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है, जो पूरा होने के बाद यह 2,000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन  करेगी ।
  • वर्ष 1975 ई. में राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) की स्थापना किए जाने के बाद से जल विद्युत के उत्पादन में पर्याप्त सुधार हुआ है । वर्तमान समय में 60 प्रतिशत लोड फैक्टर पर जल विद्युत की कुल स्थापित क्षमता 84,000 मेगावाट है । लघु जल विद्युत परियोजनाओं की संभावित क्षमता भी लगभग 15,000 मेगावाट है ।
  • इस प्रकार जल विद्युत के विकास के दिशा में अनेक महत्वपूर्ण प्रयास हो रहे हैं, परंतु अभी भी इनके विकास को असीम संभावनाएँ हैं ।

18 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में निम्नलिखित 3 जलविद्युत परियोजनाएँ राष्ट्र को समर्पित कीं|

पार्वती-III जलविद्युत परियोजना

  • पार्वती जलविद्युत परियोजना का चरण-III  कुल्लू जिले (हिमाचल प्रदेश) में स्थित है, जो यह भारत सरकार के उपक्रम NHPC लिमिटेड की परियोजना है । 43 मीटर ऊँचे रॉकफिल बाँध , भूमिगत पॉवर हाउस  10.58  किमी. लम्बी जल कंडक्टर-प्रणाली के साथ पार्वती-III  जलविद्युत परियोजना एक रन ऑफ द रिवर परियोजना है ।
  • इस संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 520 मेगावॉट (4x130 मेगावॉट) है । 

कोलडैम जलविद्युत परियोजना

  • कोलडैम जलविद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर स्थित है । इस परियोजना की कुल संस्थापित क्षमता 800 मेगावॉट (4x200 मेगावॉट) है । कोलडैम जलविद्युत परियोजना से उत्पादित 13 % विद्युत (12 % गृह राज्य का भाग एवं 1 % स्थानीय क्षेत्र विकास निधि हेतु ) की  नि : शुल्क आपूर्ति गृह राज्य हिमाचल प्रदेश को की जाएगी ।

 रामपुर जलविद्युत परियोजना

  • यह परियोजना 412 मेगावॉट स्थापित क्षमता के साथ संचालित की जा रही है । रामपुर जलविद्युत परियोजना मिनिरत्न   कंपनी SJVN द्वारा क्रियान्वित की गई है ।

प्रमुख केन्द्र

अवस्थिति

विशेषता

तारापुर

मुम्बई (महाराष्ट्र)

  • भारत का प्रथम परमाणु विद्युतगृह
  • एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युतगृह

रावतभाटा 

(राणाप्रताप सागर) 

कोटा (राजस्थान)

  • कनाडा के सहयोग से स्थापित
  • प्राकृतिक यूरेनियम ऑक्साइड ईंधन के प्रयोग

कलपक्कम

चेन्नई (तमिलनाडु)

  •  देशी साज - सामान प्रयुक्त करनेवाली प्रथम परियोजना 
  •  485 मी . लम्वी प्रस्तावित समुद्री सुरंग

नरौरा

बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)

---------------------------

कुम्हारिया

फतेहाबाद (हरियाणा)

  • 2800 मेगावाट क्षमता (प्रस्तावित)

काकरापारा

सूरत (गुजरात)

---------------------------

जैतपुर

  • रत्नगिरि (महाराष्ट्र)
  • इवोल्यूशनरी प्रेसराइज्ड रिएक्टर ( ईपीआर )
  • फ्रांस के अरेवा कंपनी का सहयोग (प्रस्तावित)

कैगा व जगतपुरा

कर्नाटक

प्रस्तावित

कुडनकुलम

तमिलनाडु

  • रूस का सहयोग

साधारण जल शीतलित तकनीक (Ordinary water cooled) |

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....