• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



        दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विस्तार चौदहवीं शताब्दी के प्रारंभ में मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में हुआ। दिल्ली सल्तनत के विघटन की प्रक्रिया दक्षिण भारत से प्रारंभ हुई तब मदुरा (मावर) के तुगलक गवर्नर जलालुद्दीन अहसान शाह ने विद्रोह कर दिया और 1333-34 में (मुहम्मद बिन तुगलक के समय) स्वतंत्र मदुरा सल्तनत की स्थापना की। इसी के ठीक बाद 1336 ई. में हरिहर एवं बुक्का बंधुओं ने ऐतिहासिक विजय नगर साम्राज्य की स्थापना की। विजय नगर साम्राज्य की स्थापना के एक दशक उपरान्त तुगलक अमीरान-ए-सादाह ने विद्रोह कर दिया और 1346 ई. में दक्कन में बहमनी साम्राज्य  की स्थापना की। सम्पूर्ण सल्तनत काल में उड़ीसा तथा कश्मीर दिल्ली सल्तनत से स्वतंत्र रहा।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....