• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



रेल परिवहन

  • भारत में रेलवे का प्रारंभ 1853 ई. में हुआ, जब मुंबई से थाणे के बीच (34 km) पहली रेलगाड़ी चलाई गयी । प्रारंभ में भारतीय रेलवे का विकास अंग्रेजों द्वारा इस रूप में किया गया ताकि कच्चे माल को निर्यात हेतु कोलकाता, मुंबई, चेन्नई जैसे बंदरगाह नगरों तक पहुँचाया जा सके । स्वतंत्रता के बाद रेलमार्गों के विकास पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया क्योंकि यह परिवहन का सस्ता, तीव्रगामी एवं सुरक्षित साधन है । भारतीय रेलवे एकल प्रबंधन के तहत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल-तंत्र है (U.S A का विश्व में प्रथम स्थान है) । भारत में रेलवे का प्रबंधन भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन बोर्डों द्वारा किया जाता है ।
  • प्रबंधन की सुविधा की दृष्टि से भारतीय रेलवे को 17 जोनों में बाँटा गया है ।
  • देश में रेलमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई उत्तर जोन (NR) (11040 km) के  अन्तर्गत है । इसके बाद अवरोही क्रम में पश्चिमी जोन (WR) (10295 km), दक्षिण-पूर्वी जोन (SER) (7420km), मध्य जोन (CR) (7265 km) तथा दक्षिण-मध्य जोन (SCR) (7217 km) का स्थान आता है
  • भारत के उत्तरी समतल मैदान में रेलमार्गों का सर्वाधिक घनत्व है । पंजाब पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश क्रमशः अधिक रेल-घनत्व वाले राज्य हैं । भारत के कुल रेलमार्ग के 28% का विद्युतीकरण हो चुका है ।

 

कोंकण रेलवे  

कोंकण रेलवे परियोजना के तहत रोहा (महाराष्ट्र) से मंगलोर (कर्नाटक) के बीच 760 km. लम्बे रेलमार्ग का निर्माण किया गया है । इस रेलमार्ग में 92 सुरंगें, 179 बड़े पुल, एवं 56 रेलवे स्टेशन हैं । इस रेलमार्ग के तहत रत्नागिरि के नजदीक  कारगुडे में 6.5 कि .मी .लम्बी सुरंग का निर्माण किया गया है, जो एशिया की सबसे लम्बी रेल-सुरंग है । कोंकण रेल महाराष्ट्र, गोवा एवं कर्नाटक राज्यों से होकर गुजरती है, यद्यपि इसका लाभ केरल को भी मिलता है ।

 

कश्मीर घाटी में रेल  

जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए उधमपुर से बारामूला के बीच रेल लाइन बिछाई जा रही है । शुरुआत में अनन्तनाग से बड़गाम तक ट्रेन चलाने की योजना थी । बाद में काजीगुँड से बारामुला तक इसे विस्तारित किया गया । इस परियोजना के तहत पीरपंजाल श्रेणी को काटकर 11 किमी. लंबी रेल सुरंग बनाई जा रही है ।

 

जोन

मुख्यालय

उत्तरी रेलवे (NR)

नई दिल्ली

पश्चिमी रेलवे (WR)

चर्चगेट, मुम्बई

दक्षिण-मध्य

सिकंदराबाद

दक्षिण-पूर्व (SER)

कोलकाता

मध्य रेलवे (CR)

मुंबई [ CST ( छत्रपति शिवाजी टर्मिनल ) ]

दक्षिणी रेलवे (SR)

चेन्नई

उत्तर पूर्वी (NER)

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

पूर्वी रेलवे (ER)

कोलकाता

उत्तर-पूर्वी सीमान्त रेलवे (NEFR)

मालिगाँव (गुवाहाटी)

पूर्वी मध्य रेलवे (ECR)

हाजीपुर (बिहार)

उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)

जयपुर

पूर्वी तटवर्ती रेलवे (ECR)

भुवनेश्वर

उत्तर-मध्य रेलवे (NCR)

इलाहाबाद

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (SWR)

हुबली (धारावाड़, कर्नाटक)

पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR)

जबलपुर (मध्य प्रदेश)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR)

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

कोलकाता मेट्रो (KMR)

कोलकाता

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....