• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



 

वायु परिवहन

वायु परिवहन यातायात का सबसे तीव्र एवं आधुनिक साधन है । भारत जैसे विशाल देश के लिए यह उपयोगी जरूर है लेकिन संसाधन एवं धन की कमी के कारण इसका पर्याप्त विकास नहीं हो सका है ।

भारत में वायु परिवहन की शुरुआत 1911 ई. में हुई, जब इलाहाबाद से नैनी तक वायुयान से डाक ले जाया गया । 1920 में कुछ हवाई अड्डे बने तथा 1922 में टाटा सन्स लि. ने घरेलू सेवा की शुरुआत की । स्वतंत्रता के बाद हवाई अड्डे एवं वायुयान सेवाओं का विस्तार किया गया । वर्तमान में 126 हवाई अड्डे हैं जिनमें कई अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के हैं ।

 

ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा 

जब पुराने हवाई अड्डा से दूर नए स्थल पर बिल्कुल नवीन हवाई अड्डा का निर्माण किया जाता है तो उसे ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा कहा जाता है । इसका निर्माण तब किया जाता है जब पुराने हवाई अड्डे में विस्तार द्वारा यातायात को सुगम बनाने की गुंजाइश नहीं रह जाती  है । ‘ग्रीन फील्ड' शब्द की । उत्पत्ति सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र से हुई है । यहाँ ग्रीन फील्ड परियोजना ऐसी परियोजनाओं को कहा जाता है जो बिल्कुल नए रूप में शुरू की गई हों, तथा उन पर पहले से किए गए कार्य का कोई प्रभाव नहीं हो । वैसी परियोजनाएँ जो पहले से चलाई जा रही परियोजनाओं में सुधार करके या उनका उन्नयन करके बनाई जाती है, उन्हें 'ब्राउन फील्ड परियोजना' कहते   हैं ।

वायुयान सेवा प्रदान करने हेतु सरकार के नियंत्रण में दो प्रमुख कम्पनियाँ थीं-

(1) इंडियन एयरलाइंस-घरेलू सेवा एवं पड़ोसी देशों की सेवा हेतु ।

(2) एयर इंडिया-विदेशी सेवा हेतु ।

  • वर्तमान में इंडियन एयरलायन्स का एयर इंडिया में विलय कर दिया गया है । निजी क्षेत्र में कई विमान सेवा प्रदाता कम्पनियाँ कार्यरत हैं, यथा-किंग फिशर, जेट एयरवेज, इंडिगो आदि । 
  • 'पवनहंस हेलीकॉप्टर्स लिमिटेड' तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, ऑयल इंडिया लिमिटेड, निजी संस्थानों एवं राज्य सरकारों को हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करती है ।

 

 

प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

(1) छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा सांताक्रुज, मुम्बई ।  

(2) इंदिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा–पालम, दिल्ली ।  

(3) सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा– दमदम, कोलकाता ।

(4) मीनाम्बकम हवाई अड्डा चेन्नई । (चेन्नई के मीनाम्बकम क्षेत्र में स्थित इस हवाई अड़े के घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय टर्मिनलों का नाम क्रमशः तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रियों के. कामराज एवं सी. एन. अन्नादुरई के नाम पर रखा गया है ।

(5) श्रीनगर अन्तर्राष्ट्रिीय हवाई अड्डा–श्रीनगर ।

(6) श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजा साँसी, अमृतसर, पंजाब । [इस हवाई अड्डे का नामकरण सिखों के चौथे गुरु श्री रामदास जी के नाम पर रखा गया है] ।

(7) चंडीगढ़ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा–भारतीय वायु सेना, चंडीगढ़ के हवाई अड्डा में ही नागरिक उड्डयन क्षेत्र विकसित किया गया है ।

(8) जौली ग्रांट हवाई अड्डा-देहरादून, उत्तराखंड ।  

(9) चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ, उत्तर प्रदेश । 

(10) लाल बहादुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश । 

(11) जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-पटना, बिहार ।  

(12) बिरसा मुंडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-राँची, झारखंड ।  

(13) जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा—संगानेर, जयपुर ।  

(14) महाराणा प्रताप घरेलू हवाई अड्डा दाबोक, उदयपुर ।  

(15) सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हुनसोल, अहमदाबाद, गुजरात ।

(16) राजा भोज अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-गाँधीनगर (भोपाल से 15 कि.मी. दूर), मध्य प्रदेश ।

(17)  देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा इन्दौर, मध्य प्रदेश ।

(18) स्वामी विवेकानंद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-माना, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।  

(19) लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बोरझार, गुवाहटी, असम । 

(20) बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-भुवनेश्वर, उड़ीसा । 

(21) भारत रत्न बाबा साहेब डा. बी. आर. अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-नागपुर, महाराष्ट्र ।

(22) गोवा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-डाबोलिम, वास्को डिगामा, गोवा ।

(23) केम्पेगौड़ा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देवनहल्ली (बेंगलुरु से 40 कि.मी. दूर स्थित), कर्नाटक । 

(24) राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-शमशाबाद (हैदराबाद से 22 कि.मी. दूर स्थित), तेलंगाना । 

(25) कोच्चि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नेदुम्बासेरी (Nedumbassery) ( कोच्चि से  30 कि.मी. दूर), केरल ।

(26) त्रिवेन्द्रम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तिरुअनन्तपुरम्, केरल । 

(27) वीर सावरकर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह ।

निजी क्षेत्र के सहयोग से कोच्चि का अन्तर्राष्ट्रीय  ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाया गया है । शमशाबाद   (हैदराबाद) एवं देवनहल्ली (बंगलुरु) में भी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा निर्माण किया गया है ।

 

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....