• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



संगम’ अथवा सम्मेलन

 प्राप्त विवरण के अनुसार पांड्य राजाओं के संरक्षण में कुल तीन संगम आयोजित किये गए-

प्रथम संगम

  • संगम अथवा सम्मेलन के अन्तर्गत तमिल कवि एवं विद्वान एकत्रित होते थे और अपनी रचनाएं ‘संगम’ के सामने प्रस्तुत करते थे।
  • प्रथम संगम पांड्य राजाओं की राजधानी मदुरै में अगस्त्य ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।
  • प्रथम संगम में सदस्यों की कुल संख्या 549 थी। इस संगम में 4499 लेखकों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुत की तथा उन्हें प्रकाशित करवाने की आज्ञा प्राप्त की।
  • प्रथम संगम 89 पांड्य राजाओं के संरक्षण में हुआ जो 4,400 वर्षों तक चला
  • प्रथम संगम में जिन ग्रंथों का संकलन हुआ, उनमें अकट्टियम, परिपदाल, मुदुनारै, मुदुकुरूकु तथा कलरि आविरै आदि प्रमुख थे। वर्तमान में इनमें से कोई भी रचना उपलब्ध नहीं है।

द्वितीय संगम

  • द्वितीय संगम कपाटपुरम् (अलैवाई) में आयोजित किया गया तथा इस संगम की अध्यक्षता अगस्त्य ऋषि ने की।
  • इस संगम में 3700 रचनाकारों ने अपनी रचनाओं को प्रकाशित करवाने की आज्ञा प्राप्त की।
  • द्वितीय संगम 59 पांड्य राजाओं के संरक्षण में हुआ। यह संगम भी अत्यधिक लंबी अवधि तक चला।
  • इस संगम में संकलित साहित्यों में तमिल व्याकरण ग्रंथ ‘तोल्काप्पियम ही एकमात्र शेष है। इस ग्रंथ की रचना का श्रेय अगस्त्य ऋषि के शिष्य तोल्काप्पियर को दिया जाता है।

तृतीय संगम

  • तृतीय संगम का आयोजन पांड्य राजाओं की राजधानी मदुरै में किया गया। इस संगम की अध्यक्षता नक्कीरर ने की थी।
  • तृतीय संगम में 449 कवियों को उनकी रचना प्रकाशित करने की आज्ञा मिली। यह संगम 1,850 वर्षों तक चलता रहा।
  • तृतीय संगम में संकलित की गई रचनाएं वर्तमान में भी उपलब्ध है, जिनकी संख्या 49 है।
  • तृतीय संगम को 49 पांड्य शासकों का संरक्षण मिला।
  • इस संगम द्वारा संकलित उत्कृष्ट रचनाएं नेदुंथोकै, कुरंथोकै, नत्रिनई, एन्कुरून्नूर पदित्रुप्पट, नूत्रैंबधू, परि-पादल, कूथु, वरि, पैरिसै तथा सित्रिसै है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उपलब्ध तमिल ग्रंथ का संकलन इसी संगम में किया गया था।

संगम अथवा सम्मेलन

संगम

अध्यक्ष

संरक्षक

स्थल

सदस्यों की संख्या

प्रथम

अगस्त्य ऋषि

पांड्य शासक

      मदुरै

           549

द्वितीय

अगस्त्य ऋषि

पांड्य शासक

कपाटपुरम्

      59

तृतीय

नक्कीरर

पांड्य शासक

      मदुरै

         49

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....