• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



राष्ट्रीय वन नीति, 1952 

  • इस नीति के तहत भारतीय वनों को मुख्यता 3 वर्गों में वर्गीकृत किया गया है-
  • संरक्षित वन (पारिस्थितिक तंत्र के आवश्यक वन)
  • राष्ट्रीय वन (ऐसे वन जिसका उपयोग आर्थिक गतिविधियों में किया जा सके)
  • ग्राम वन (ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतों की पूर्ति करने वाले वन)

 

वन अनुसंधान केंद्र

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी-देहरादून (उत्तराखंड) भारतीय प्लाईवुड उद्योग अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान-बंगलूरू (कर्नाटक) ।
  • भारतीय वन प्रबंधन संस्थान-भोपाल (मध्य प्रदेश) भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्-देहरादून (उत्तराखंड)
  • जी. बी. पंत हिमालयन पर्यावरण और विकास संस्थान-अल्मोड़ा (उत्तराखंड)
  • उष्ण कटिबंधीय वनस्पति बागान और अनुसंधान संस्थान तिरूवनंतपुरम (केरल)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट-नई दिल्ली ।
  • राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय-नई दिल्ली

 

सामाजिक वानिकी

  • इस नीति के अनुसार देश के एक-तिहाई (33 प्रतिशत) भू-भाग पर वनों का विस्तार होना चाहिये, जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में 60 प्रतिशत तथा मैदानी भागों में 20 प्रतिशत भाग पर वनों का विस्तार होना चाहिये ।
  • इस नीति के अंतर्गत विभिन्न उद्देश्यों को शामिल किया गया है, जैसे-मानव निर्मित वन क्षेत्रों में वृद्धि, पशुचारण व झूम कृषि पर नियंत्रण, वानिकी क्षेत्रों में शोध आदि को प्रोत्साहित करना ।
  • आगे चलकर 1988 में राष्ट्रीय वन नीति, 1952 को संशोधित कर और विस्तार दिया गया, जैसे-समस्त भौगोलिक क्षेत्र के एक- तिहाई क्षेत्र (33%) पर वनावरण, सामाजिक वानिकी कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, पारिस्थितिकी संतुलन को कायम रखना, वन उत्पादों के कुशलतम उपयोग पर बल देना आदि ।
  • सामाजिक वानिकी के तहत सार्वजनिक व निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जाता है । इस हेतु प्रथम सुझाव 1976 में 'राष्ट्रीय कृषि आयोग' द्वारा दिया गया था ।
  • इस कार्यक्रम की शुरुआत 1978 में हुई और 1980 में यह छठी पंचवर्षीय योजना का अंग बन गया ।  

 

कृषि वानिकी 

'कृषि वानिकी' का अर्थ है- एक ही भूमि पर कृषि फसल एवं वृक्ष प्रजाति को विधिपूर्वक रोपित कर दोनों प्रकार की उपज लेकर आय बढ़ाना ।

सामुदायिक कृषि वानिकी 

  • 'सामुदायिक कृषि वानिकी' के अंतर्गत निजी भूमि से हटकर सार्वजनिक परती पड़ी भूमि पर समुदाय द्वारा वनारोपण को बढ़ावा दिया जाता है । इसके अंतर्गत 'खेजड़ी' जैसे वृक्षों का रोपण किया जाता है, जिनका उपयोग पशुओं के चारा, ईंधन तथा औषधि के रूप में किया जाता है ।
  • सामुदायिक वानिकी का एक अन्य उद्देश्य है- भूमिविहीन लोगों को वनीकरण से जोड़ना तथा इससे उन्हें वो लाभ पहुँचाना, जो केवल भूस्वामियों को प्राप्त होते हों

 

 

 

शहरी वानिकी 

 शहरों और उनके इर्द-गिर्द निजी व सार्वजनिक भूमि, जैसे-हरित पट्टी, पार्क, सड़कों के साथ औद्योगिक व व्यापारिक स्थलों पर वृक्ष  लगाना और उनका प्रबंधन शहरी वानिकी के अंतर्गत आता है ।

फार्म वानिकी 

  • इसके अंतर्गत किसानों को खेतों में व्यापारिक महत्त्व वाले व अन्य पेड़ों को लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है ।
  • वन विभाग इसके लिये किसानों को नि: शुल्क पौधे उपलब्ध करवाता है

     

भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण

(Botanical Survey of India: BSI)

बीएसआई पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत देश में वनस्पति व पौधों संबंधी अध्ययन एवं वर्गीकरण करने वाला शीर्ष अनुसंधान संगठन है । इसकी स्थापना 1890 में की गईं तथा इसका मुख्यालय कोलकाता में है । इसके प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं -

  • देश के वनस्पति संसाधनों का पता लगाना और आर्थिक गुणवत्ता वाले पौधों की प्रजातियों की पहचान करना । 
  • गंभीर रूप से संकट ग्रस्त वनस्पतियों हेतु बीएसआई लाल सूची जारी करता है एवं उनके संरक्षण के उपाय करता है । 
  • वानस्पतिक गार्डन, संग्रहालय एवं हर्बेरियन का रख-रखाव करना पौधों से संबंधित परंपरागत ज्ञान का दस्तावेजीकरण करना
  • पर्यावरण प्रभाव का आकलन करना ।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....