• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



मरुस्थलों की उपस्थिति कहाँ और क्यों ?

  • पृथ्वी पर 30-40 उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांशों के मध्य उपोष्ण जलवायु का क्षेत्र होता है । इसे उच्च वायुदाब का क्षेत्र भी कहते हैं, क्योंकि यहाँ हवाएं नीचे की ओर बैठती हैं।उपोष्ण उच्चवायु दाब के क्षेत्र में वर्षा नहीं होती है इसका कारण यह है किधरातल पर नीचे की ओर उतरने वाली हवाएं वर्षा नहीं करती हैं।
  • पृथ्वी पर 30-40० अक्षांश के मध्य के क्षेत्र सबसे शुष्क होते हैं ।चूँकि 30-40अक्षांशों के बीच वर्षा नहीं होती है इसलिए उपोष्ण उच्च वायुदाब के क्षेत्र में महाद्वीपों के जो भी भूभाग आते हैं, वे सूखे रह जाते है।वर्षा नही होने के कारणइन क्षेत्रों में मरूस्थल का विकास हो जाता है ।विश्व के सभी मरूस्थल 30-40 अक्षांशों के मध्य पाये जाते हैं ।
  • महाद्वीपों के पश्चिमी तटों पर हमेशा ठण्डी जलधारा तथा महाद्वीपों के पूर्वी तटों पर गर्मजलधारा का प्रवाह होता है ।
  • महाद्वीपों के पश्चिमी तटों पर ठण्डी जलधारा प्रवाहित होती है जिसके कारण पश्चिमी तटों पर प्रवाहित होने वाले जल का वाष्पीकरण नहीं हो पाता है ।जल का वाष्पीकरण नही होने के कारण महाद्वीपों के पश्चिमी तटों पर वर्षा नहीं हो पाती है ।यही कारण है कि महाद्वीपों के पश्चिमी भाग में मरूस्थलों का विकास हुआ है ।

मरुस्थलों का वितरण एवं विशेषताएं 

अफ्रीका महाद्वीप का लगभग सम्पूर्ण उत्तरी भाग मरूस्थलीय जहाँ सहारा का मरूस्थल स्थित है । सहारा विश्व का सबसे बड़ा मरूस्थल है । सहारा मरूस्थल में दो छोटे-छोटे मरूस्थल स्थित हैं, जो निम्नलिखित हैं –(i)     लीबिया का मरूस्थल (ii)    नूबियन का मरूस्थल

हॉर्न ऑफ अफ्रीका के देशों में सोमालिया को सोमाली मरूभूमि या सोमालिया का मरूस्थल भी कहते हैं ।

अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण में (i)  कालाहारी मरूस्थल (ii) नामीब मरूस्थल स्थित हैं । नामीब मरुस्थल नामीबिया में स्थित है । कालाहारी मरुस्थल का विस्तार तीन देशों बोत्सवाना, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका में है ।

उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में दो मुख्य मरूस्थल स्थित हैं – (i)ग्रेट बेसिन का मरूस्थल (ii)   सोनोरन मरूस्थल  । सोनोरन मरूस्थल का उत्तरी भाग संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है जबकि दक्षिणी भाग मैक्सिको में स्थित है ।

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप पर दो प्रमुख मरूस्थल स्थित हैं –

(i)     आटाकामा मरूस्थल (ii)    पैंटागोनिया मरूस्थल 

•दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के पश्चिमी तट पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक एण्डीज पर्वत का विस्तार है । एण्डीज पर्वत के पूर्व में विषुवत रेखा के साथ-साथ सदाबहार वर्षा वन पाये जाते हैं । यहाँ से विश्व की सबसे बड़ी नदी प्रवाहित होती है, इसे अमेजन नदी कहते हैं ।

•दक्षिण अमेरिका महाद्वीप पर वर्षा एण्डीज पर्वत के पूर्व में विषुवत रेखा के आस-पास ही होती है और एण्डीज पर्वत के पश्चिम का क्षेत्र पूरी तरह से सूखा रह जाता है । इसका एक कारण यह भी है कि एण्डीज के पश्चिम में पेरू की ठण्डी जलधारा प्रवाहित होती है ।

•दक्षिण अमेरिका महाद्वीप परएण्डीज पर्वत के पश्चिम में आटाकामा मरुस्थल का विकास हुआ है। आटाकामा मरुस्थल चिली के उत्तरी भाग में स्थित है। आटाकामा मरूस्थल में एक अरीका नामक स्थान है । अरीका दुनिया का सबसे शुष्कतम स्थल है । पैंटागोनिया का पठार अर्जेंटीना में स्थित है ।

आस्ट्रेलिया में वर्षा ग्रेट डिवाडिंग रेंज के पूर्वी ढाल पर होती है। ग्रेट डिवाडिंग रेंज को पश्चिम की तरफ बढ़ने पर वर्षा की मात्रा घटती जाती है । आस्ट्रेलिया महाद्वीप के पश्चिम में आस्ट्रेलिया की ठण्डी जलधारा प्रवाहित होती है ।ठण्डी जलधारा प्रवाहित होने के कारण यहाँ वर्षा नहीं हो पाती है।अत: आस्ट्रेलिया का पश्चिमी भाग पूरी तरह से मरुस्थलीय है । आस्ट्रेलिया में कई छोटे मरूस्थल स्थित हैं।जैसे-ग्रेट विक्टोरिया, ग्रेट सैंडी, गिब्सन, सिम्पसन बार्बटन, स्टुअर्ट आदि ।

 

लाल सागर के उत्तर में अरब का प्रायद्वीप स्थित है। अरब प्रायद्वीप विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है । अरब प्रायद्वीप पूरी तरह से मरूस्थलीय है।इस प्रायद्वीप का सबसे बड़ा देश सउदी अरब है ।

काराकुम मरूस्थल और काइजिलकुम मरूस्थल कैस्पियन सागर झील के पश्चिम में स्थित है ।

कैस्पियन सागर के दक्षिण में ईरान स्थित है। यहाँ दस्त-ए-लुट और दस्त-ए-कबीर नामक मरुस्थलों का विस्तार है ।

 

पृथ्वी की सतह का एक तिहाई भाग मरुस्थलों से घिरा हुआ है ।

सबसे बड़ा मरुस्थल अंटार्कटिका है ।

सबसे बड़ा उष्ण मरुस्थल सहारा मरुस्थल है ।

अटाकामा मरूस्थल विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल है ।

यूरोप एकमात्र महाद्वीप है जिसमें कोई भी प्रमुख मरुस्थल नहीं है ।

 

सहारा मरुस्थल

अल्जीरिया, चाड, मिस्र, लीबिया, माली, मॉरिटानिया, मोरक्को, नाइजर, सूडान, टुनिशिया

अटाकामा मरुस्थल

चिली, पेरू, बोलिविया, अर्जेंटीना

कालाहारी मरुस्थल

बोत्सवाना, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका

अरब मरुस्थल

जॉर्डन, इराक, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यमन

गोबी मरुस्थल

मंगोलिया, चीन

ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल

ऑस्ट्रेलिया

पेटागोनियन मरुस्थल

अर्जेंटीना, चिली

थार मरुस्थल

भारत, पाकिस्तान

ताकलामाकन मरुस्थल

चीन

सीरियाई मरुस्थल

सऊदी अरब, जॉर्डन, सीरिया, इराक

चिहुआहुआ मरुस्थल

मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका

ग्रेट बेसिन मरुस्थल

संयुक्त राज्य अमेरिका

मोजावे मरुस्थल

संयुक्त राज्य अमेरिका

कराकम मरुस्थल

तुर्कमेनिस्तान

desert wprld

विश्व के प्रमुख मरुस्थल

नाम

देश

क्षेत्रफल (किमी.)

सहारा

उत्तरी अफ्रीका

9065000

लिबयान

उत्तरी अफ्रीका

1683500

आस्ट्रेलियन

ऑस्ट्रेलिया

1554000

ग्रेट विक्टोरिया

ऑस्ट्रेलिया

338,000

अटाकामा

उत्तरी चिली

180000

पेंटागोनियन

अर्जेंटीना

6,73,000

सीरियन

अरब

323800

अरब रेगिस्तान

अरब

230,00,00

गोबी

मंगोलिया

1036000

रब आल खाली

अरब

647500

कालाहारी

बोत्स्वाना

518000

ग्रेट सेंडी

ऑस्ट्रेलिया

3,40,000

ताकला माकन

चीन

3,27,000

अरुनता

ऑस्ट्रेलिया

310800

कराकुम

दक्षिण-पश्चिमी तुर्किस्तान

2,97,900

नूबियन

उत्तरी अफ्रीका

259000

थार

उत्तरी-पश्चिमी भारत

259000

किजिलकुल

मध्य तुर्किस्तान

233100

तनामी

ऑस्ट्रेलिया

37,500

नेगेव

इजराइल

12,170

मोजावे

अमेरिका

-

दि ग्रेट बेसिन

अमेरिका

4,09,000

नामीब

नामीबिया

1,35,000

डेथ वैली

कैलिफ़ोर्निया

-

चिहोहुआ

उत्तरी अमेरिका

5,18,000

सिम्पसन

ऑस्ट्रेलिया

170,000

गिब्सन

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया

156,000

 

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....