• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



पठार (The Plateau)

वैसी उच्च भूमि (highland) को पठार कहा जाता है , जिसका शिखर वाला भाग काफी विस्तृत एवं सपाट हो । पठारों के किनारे पर काफी तीव्र ढाल (Steep Slope) पाए जाते हैं । 

धरातल का विशिष्ट स्थल रूप , जो अपने आस - पास के स्थल से पर्याप्त ऊँचा होता है तथा शीर्ष भाग चौड़ा और सपाट होता है । सामान्यतः पठार की ऊँचाई 300 से 500 फीट होती है । कुछ अधिक ऊँचाई वाला पठार है – तिब्बत का पठार ( 16,000 फीट ) , बोलीविया का पठार            ( 12000 फीट ) , कोलम्बिया का पठार ( 7,800 फीट ) । 

पठारों का वर्गीकरण (Classification of Plateau)

1. निर्माण की प्रक्रिया के अनु सार

(i) अन्तर्जात शक्तियों द्वारा उत्पन्न पठारः पटल विरूपणी पठार (Diastrophic Plateau): भू-संचलन द्वारा भू-पृष्ठ का कुछ भाग ऊपर उठकर जब पठारों का रूप धा रण कर लेता है ,  तो उसे पटल विरूपणी पठार कहा जाता है । जैसे-तिब्बत का पठार, पैटागोनिया का पठार, दक्षिण भारत का पठार आदि ।

भौगोलिक स्थिति (Geographical Situation) के आधार पर पटल विरूपणी पठारों को तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है:

(क) अन्तरपर्वतीय पठार (Intermontane Plateau): ये पठार चारों तरफ से पर्वतों से घिरे होते हैं ।

  • उदाहरण: तिब्बत का पठार, बोलीविया का पठार, पेरू का पठार, कोलंबिया का पठार, मैक्सिको का पठार, गोबी का पठार, ईरान का पठार, तारीम बेसिन, ग्रेट बेसिन आदि ।

(ख) महाद्वीपीय पठार (Continental Plateau): ये काफी विस्तृत एवं अति प्राचीन पठार हैं । इन्हें शील्ड (Shield) कहा जाता है ।

  • लौरेशिया (उ.पू. कनाडा एवं ग्रीनलैंड), बाल्टिक (फेनोस्कौंडिनेविया), साइबेरिया, चीन (पूर्वी मंचूरिया से वियतनाम तक), दक्षिण भारत का पठार, अरब का पठार, अफ्रीकी पठार, ब्राजील का पठार, पश्चिमी आस्ट्रेलिया का पठार, ग्रीनलैंड एवं अंटार्कटिका का पठार आदि महाद्वीपीय पठारों के उदाहरण हैं ।

(ग) पर्वतपदीय पठार (Piedmont Plateau): ये पठार पर्वत से सटे हुए लंबी उच्च भूमि के रूप में मैदान या समुद्र तक फैले हुए हैं ।

  • दक्षिण अमेरिका में पैटागोनिया का पठार, उत्तरी अमेरिका का पीडमौंट पठार आदि पर्वतीय पठार के उदाहरण हैं ।

(घ) ज्वालामुखी या लावा पठार (Volcanic Plateau): दरारी उद्भेदन (Fissure Eruption) के फलस्वरूप निकलने वाले लावा के द्वारा इस पठार का निर्माण होता है । इस प्रकार के पठार बेसाल्ट चट्टानों द्वारा निर्मित होते हैं एवं इनका रंग काला होता है ।

  • भारत (दक्कन का पठार), संयुक्त राज्य अमेरिका (कोलंबिया का पठार), आयरलैंड (ऐन्ट्रीम पठार), न्यूजीलैंड,दक्षिणी अफ्रीका, उत्तरी एवं दक्षिणी अर्जेन्टाइना, ब्राजील, फ्रांस, साइबेरिया आदि में ज्वालामुखी पठारों का निर्माण हुआ है ।

(ii) बहिर्जात शक्तियों द्वारा निर्मित पठार

(क) हिमानीकृत पठार: कभी-कभी हिमानी अपनी अपरदन क्रिया द्वारा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों को एवं निक्षेपण क्रिया द्वारा निम्न स्थलखंडों को पठारों में परिवर्तित कर देती है ।

  • हिमानी की अपरदन क्रिया के फलस्वरूप निर्मित पठारों के उदाहरण अंटार्कटिका, ग्रीनलैंड, भारत के गढ़वाल पठार एवं कनाडा में क्यूबेक के पठार के रूप में देखने को मिलते हैं ।
  • जर्मनी में प्रशिया के पठार का निर्माण हिमानी निक्षेप द्वारा हुआ है । कश्मीर में मर्ग (Marg) की रचना हिमोढ़ों (Moraines) के निक्षेपण के फलस्वरूप हुई है ।

(ख) जल द्वारा निर्मित पठारः कभी-कभी नदियां उच्च मैदानी भागों को अधिक गहराई में काटकर घाटियों के बीच चौडा समतल निम्न पठार का निर्माण करती हैं, तो कभी नदियों द्वारा अपरदित या निक्षेपित क्षेत्र भू-संचलन के फलस्वरूप ऊपर उठकर पठार में परिवर्तित हो जाता है । उदाहरणः भारत में विध्यन , चेरापूंजी , मैसूर एवं रांची का पठार तथा म्यांमार के शान पठार का निर्माण इसी प्रकार हुआ है ।

(ग) पवन द्वारा निर्मित पठार: पवन द्वारा मिट्टी के बारीक कणों के निक्षेपण के फलस्वरूप भी पठार का निर्माण होता है । पाकिस्तान का पोटवार पठार एवं चीन का लोएस का पठार इसी प्रकार बना है ।

2. आकृति के अनुसार

(i) गुम्बदाकार पठार-छोटानागपुर का पठार ।

(ii) विच्छेदित (Dissected) पठार-प्रायद्वीपीय भारत का पठार ।

(iii) सीढ़ीनुमा (Step Like) पठार-विंध्य एवं कैमूर का पठार ।

(iv) सपाट पठार तिब्बत का पठार ।

(v) पुनर्युवित पठार (Rejuvenated Plateau)-रांची का पाट (Pat) पठार, यू.एस.ए. का मिसौरी पठार ।

3. पृष्ठीय धरातल के आधार पर

(i) विषम पठार- अप्लेशियन का पठार ।

(ii) गिरिप्रस्थ (Tableland) पठार- महाबलेश्वर पठार, पंचगनी पठार ।

4. जलवायु के आधार पर

(i) शुष्क पठार-पोटवार का पठार, अरब का पठार, पैटागोनिया का पठार आदि ।

(ii) आर्द्र पठार-असम का पठार, मेघालय का पठार ।

(iii) हिम से ढके हुए (Icecaped) पठार-ग्रीनलैंड, अंटार्कटिका ।

5. अपरदन चक्र के आधार पर

(i) तरुण (Young) पठार- यू.एस.ए. का इदाहो (Idaho) पठार, कोलोरेडो का पठार ।

(ii) प्रौढ़ (Mature) पठार- अप्लेशियन का पठार ।

(iii) जीर्ण (Old) पठार- मेसा (डमें) का पाया जाना जीर्ण पठार का महत्त्वपूर्ण लक्षण है । उदाहरण-रांची का पठार ।

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....