• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com

Study Material



 मद्रास की राजनीतिक संस्थाएं 
 मद्रास की केवल दो प्रमुख राजनीतिक संस्थाएं थी-

  1. प्रथम मद्रास नेटिव एसोसिएशन
  2. द्वितीय मद्रास महाजन सभा थी

 

मद्रास नेटिव एसोसिएशन

  • यह ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन कलकत्ता की एक शाखा थी |
  • जिसकी स्थापना 26 फरवरी 1852 को मद्रास में हुई थी |
  • इसके संस्थापक गजुलू लक्ष्मी नरसु चेट्टी थे |
  • इसके अध्यक्ष सी० वाई० मुदलियार और सचिव वी० रामानुजाचार्य चुने गए थे |
  • 13 जुलाई 1852 को इस संस्था ने अपना नाम बदलकर मद्रास नेटिव एसोसिएशन रख दिया |
  • इसने लंदन में अपना प्रतिनिधि माल्कम लेविन को नियुक्त किया जो मद्रास में जज रह चुके थे |
  • इस संस्था ने भी 1853 का चार्टर एक्ट पारित होने से पूर्व वही मांगे अपने प्रार्थना पत्र में लिखकर ब्रिटिश संसद में भेजी, जो ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशनने लिख भेजी थी |
  • इस संस्था ने 1857 के विद्रोह की निंदा की थी |
  • मद्रास नेटिव एसोसिएशन ज्यादा दिन नहीं चल सकी | क्योंकि इसके अधिकांश कार्यकर्ता सामान्य जनता की मुश्किलों से अनभिज्ञ थे और उनका जनता पर कोई प्रभाव नहीं था |
  •  मद्रास नेटिव एसोसिएशन जन समर्थन जुटाने में असफल रही | अतः इसे जनसमर्थन प्राप्त नहीं हो सका जिसके कारण इसका अस्तित्व  शीघ्र ही समाप्त हो गया था |

 

मद्रास महाजन सभा

  • लिटन की नीतियों की विरोध प्रतिक्रिया मद्रास में भी हुई थी | रिपन के कार्यकाल में यहां भी कुछ स्थानीय संगठन बने थे |1884 में मद्रास महाजन सभा की स्थापना वी. राघवाचार्य ,जी.सुब्रमण्यम अय्यर, आनंद चार्लू और अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई थी |
  • इस सभा के अध्यक्ष पिपलिया नायडू बने और वीर राघवाचार्य और आनंद चार्लू इसके सचिव बने |
  • मद्रास नेटिव एसोसिएशन के अधिकांश नेता इसमें सम्मिलित हो गए थे | इसकी स्थापना स्थानीय संस्थाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए हुई थी |
  • इनका पहला सम्मेलन 29 दिसंबर 1884 से 2 जनवरी 1885 तक हुआ |
  • इसी समय मतदान मेले का आयोजन चल रहा था ,साथ ही थियोसॉफिकल सोसाइटी का सम्मेलन भी हो रहा था |
  • जिसमें सभा ने विधान परिषदों के विस्तार की, विधान परिषदों में भारतीयों के प्रतिनिधित्व की और न्यायपालिका और राजस्व एकत्रित करने वाली संस्थाओं के पृथकीकरण की मांग और खेतीहर वर्गों की हालत पर विचार किया गया था | 

Videos Related To Subject Topic

Coming Soon....