951: केंद्र सरकार ने हाल ही में, आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(A) 28%
(B) 12%
(C) 10%
(D) इनमें से कोई नहीं
केंद्र सरकार ने 07 जनवरी 2019 को महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों (सामान्य वर्ग) के लिए सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है। सरकार इस संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक 2018 (कांस्टीट्यूशन एमेंडमेंट बिल टू प्रोवाइड रिजर्वेशन टू इकोनॉमिक वीकर सेक्शन -2018) लोकसभा में लेकर आई । इस विधेयक के जरिए संविधान की धारा 15 व 16 में संशोधन किया गया । सवर्णों को दिया जाने वाला आरक्षण मौजूदा 50 फीसदी आरक्षण से अलग होगा।
951: The Central Government has recently announced what percentage of reservation to economically backward upper castes?
(A) 28%
(B) 12%
(C) 10%
(D) None of these
Taking important decisions on 07 January 2019, the central government has announced 10% reservation in government jobs and educational institutions for economically backward upper castes (general category). The Government brought the Constitutional Amendment Bill 2018 (Constitutional Amendment Bill to Provide Reservation to Economic Vicar Section-2018) for the economically weaker section in this regard. Sections 15 and 16 of the Constitution were amended through this bill. The reservation given to the upper castes will be different from the existing 50 per cent reservation.
952: जवाहर नवोदय विद्यालय में 5,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गयी है, इन्हें शामिल करते हुए अब कुल कितनी सीटें हो जायेंगी ?
(A) 10000
(B) 51000
(C) 25000
(D) 15000
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 07 जनवरी 2019 को शैक्षिक वर्ष 2019-20 से जवाहर नवोदय विद्यालय में 5000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की। जवाहर नवोदय विद्यालयों में 5000 सीटें बढ़ने से शैक्षिक वर्ष 2019-20 से सीटों की उपलब्धता 51000 हो जाएगी।
952: It has been announced to increase 5,000 seats in Jawahar Navodaya Vidyalaya, including these, how many seats will be total now?
(A) 10000
(B) 51000
(C) 25000
(D) 15000
Union Human Resource Development Minister Prakash Javadekar announced to increase 5000 seats in Jawahar Navodaya Vidyalaya from the academic year 2019-20 on 07 January 2019. With the increase of 5000 seats in Jawahar Navodaya Vidyalayas, the availability of seats will be 51000 from the academic year 2019-20.
953: निम्नलिखित में से किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है ?
(A) सुरेश प्रताप सिंह
(B) नंदन नीलेकणि
(C) अभिनव मिश्रा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 08 जनवरी 2019 को डिजिटल पेमेंट को बेहतर तरीके से देश में लागू करने और सुविधा को बढ़ाने के लिए नई समिति बनाई है। इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि को इस समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नीलेकणि की अध्यक्षता में समिति को 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
953: Who among the following has been appointed chairman of Digital Payment Committee?
(A) Suresh Pratap Singh
(B) Nandan Nilekani
(C) Abhinav Mishra
(D) None of the above
The Reserve Bank of India (RBI) has formed a new committee on 08 January 2019 to better implement digital payments in the country and enhance convenience. Infosys co-founder Nandan Nilekani has been appointed as the chairman of this committee. The committee, headed by Nilekani, has to submit its report within 90 days.
954: भारत ने हाल ही में, किस देश में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है?
(A) दक्षिणी अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) बांग्लादेश
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारतीय टीम ने चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह भारत की 71 साल में यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
954: India has recently created history by winning Test series for the first time in which country?
(A) South Africa
(B) Australia
(C) England
(D) Bangladesh
The Sydney Test match between India and Australia ended on a draw due to rain. The Indian team has won this four-match Test series 2–1. This is India's first Test series win in Australia in 71 years.
955: 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया ?
(A) रामी मालेक
(B) क्रिश्चियन बेल
(C) जस्टिन हर्वित्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
76वें गोल्डन ग्लोब 2019 अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में किया गया है। इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रामी मालेक को मिला है, जबकि ग्लेन क्लोज को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।
955: Who was awarded the Best Actor Award at the 76th Golden Globe Award?
(A) Rami Malek
(B) Christian Bale
(C) Justine herwitz
(D) None of these
The 76th Golden Globe 2019 Award Ceremony is held in Beverly Hills, California. Rami Malek has been awarded the Best Actor Award this year, while Glenn Close has been awarded the Best Actress Award.
956: किस टीम ने प्रो कबड्डी सीजन-6 का खिताब जीता ?
(A) पुणेरी पलटन
(B) बेंगलुरू बुल्स
(C) गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स
(D) दबंग दिल्ली
मुंबई के एनएससीआई स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात को 38-33 से शिकस्त दी।
956: Which team has won the Pro Kabaddi Season-6 title?
(A) Puneri platoon
(B) Bengaluru Bulls
(C) Gujarat fortune giants
(D) Dabang Delhi
Bengaluru Bulls defeated Gujarat 38-33 in the final match played at the NSCI Stadium in Mumbai.
957: विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 4 जनवरी 2019
(B) 5 जनवरी 2019
(C) 7 जनवरी 2019
(D) 8 जनवरी 2019
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व भर में लगभग 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते जबकि 253 मिलियन लोगों में कोई न कोई दृष्टि विकार है। विश्व ब्रेल दिवस का उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना तथा ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है। हाल ही में, दुनियाभर में 04 जनवरी 2019 को पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस के लिए 06 नवम्बर 2018 को प्रस्ताव पारित किया था। आज ही के दिन ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुइस ब्रेल का जन्म दिवस है इसलिए 04 जनवरी को ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाना तय किया गया।
957: On which date was the world's first International Braille Day celebrated?
(A) 4 January 2019
(B) 5 January 2019
(C) 7 January 2019
(D) 8 January 2019
According to the United Nations, about 39 million people worldwide cannot see, while 253 million people have some vision impairment. The aim of World Braille Day is to provide the rights of visually challenged people and promote Braille script. Recently, the first International Braille Day was celebrated on 04 January 2019 worldwide. The United Nations General Assembly passed a resolution for this day on 06 November 2018. Today is the birthday of Louis Braille, the inventor of the Braille script, so it was decided to celebrate January 4 as Braille Day.
958: ‘रमाकांत आचरेकर’ का हाल में निधन हो गया, वह थे-
(A) क्रिकेट प्रशिक्षक
(B) गायक
(C) फिल्म अभिनेता
(D) नेता
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का 02 जनवरी 2019 को निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। वे सचिन तेंदुलकर के अलावा विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दीघे समेत कई मशहूर खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण दे चुके थे। आचरेकर को क्रिकेट में दिए योगदान के लिए साल 2010 में पद्म श्री (देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान) और द्रोणाचार्य पुरस्कार (1990 में) से सम्मानित किया गया था। उन्हें 12 फरवरी 2010 को भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन द्वारा “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
958: Ramakant Achrekar died recently, he was-
(A) Cricket coach
(B) Singer
(C) Actor
(D) Leader
Ramakant Achrekar, the childhood coach of cricketer Sachin Tendulkar, passed away on 02 January 2019. He was 87. Apart from Sachin Tendulkar, he had trained many famous players including Vinod Kambli, Praveen Amre, Sameer Dighe. Achrekar was awarded the Padma Shri (the country's fourth highest civilian honor) and the Dronacharya Award (in 1990) for his contribution to cricket. He was awarded the "Life Time Achievement Award" on February 12, 2010 by the then coach of the Indian cricket team, Gary Kirsten.
959: केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन 3 बैंकों के विलय को स्वीकृति प्रदान की है?
(A) इंडियन बैंक, विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक
(C) एक्सिस बैंक, विजया बैंक और केनरा बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्मेंयक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 02 जनवरी 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय के लिए विलय योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। भारत में पहली बार बैंकों का यह त्रिपक्षीय विलय होगा। विलय के बाद यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक होगा।
959: The Union Government has recently approved the merger of which 3 banks?
(A) Indian Bank, Vijaya Bank and Punjab National Bank
(B) Bank of Baroda, Vijaya Bank and Dena Bank
(C) Axis Bank, Vijaya Bank and Canara Bank
(D) None of these
Recently, the Union Cabinet chaired by Prime Minister Narendra Modi has approved the merger scheme for merger of Bank of Baroda, Vijaya Bank and Dena Bank on 02 January 2019. This will be the first tripartite merger of banks in India. The bank will be the second largest public bank in India after the merger.
960: निम्नलिखित में से कौन चंद्रमा की दूसरी ओर यान उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका
चीन ने चांद के अनदेखे हिस्से पर दुनिया का पहला अंतरिक्ष यान उतारने में सफलता हासिल की है। उसके अनदेखे हिस्से का अध्ययन करने के लिए पहली बार कोई मिशन लांच किया गया है।
चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने घोषणा की कि यान चांग ई-4 ने चंद्रमा की दूसरी ओर की सतह को छुआ। चांद के इस हिस्से को डार्क साइड भी कहा जाता है।
चांग ई-4 का प्रक्षेपण शिचांग के प्रक्षेपण केंद्र से 08 दिसंबर 2018 को लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट के जरिये किया गया था। चीन को 03 जनवरी को 2019 को सफलता हासिल हुई। ये यान अपने साथ एक रोवर भी लेकर गया है। लो फ्रीक्वेंसी रेडियो एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेशन की मदद से चांद के इस हिस्से के बारे में पता लगाएगा।
960: Which of the following became the first country in the world to land on the other side of the moon?
(A) India
(B) China
(C) Japan
(D) America
China has succeeded in landing the world's first spacecraft on the undiscovered part of the moon. A mission has been launched for the first time to study its unseen portion.
China's National Space Administration (CNSA) announced that Yan Chang E-4 touched the other side of the moon's surface. This part of the moon is also called the dark side.
The Chang E-4 was launched from Long March 3B rocket on December 8, 2018 from the launch center of Shichang. China succeeded on 3 January 2019. This vehicle has also taken a rover with it. Low frequency radio will find out about this part of the moon with the help of the Astronomical Observation.