971: जून, 2019 में समुद्री सुरक्षा संबंधी अभियानों को संचालित करने के लिए भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी एवं फारस की खाड़ी में कौन सा अभियान संचालित किया ?
(A) आपरेशन विकल्प
(B) आपरेशन संकल्प
(C) आपरेशन प्रहार
(D) आपरेशन सनराइज
भारतीय नौसेना ने हाल ही में समुद्री क्षेत्र में हुई घटनाओं के बादए भारतीय जहाजों की बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही के तौर पर पर्शियन की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में ऑपरेशन संकल्प प्रारम्भ किया।
971: Which mission was operated by the Indian Navy in the Gulf of Oman and the Persian Gulf to conduct maritime security related operations in June 2019 ?
(A) Operation Vikalp
(B) Operation Sankalp
(C) Operation Prahar
(D) Operation Sunrise
The Indian Navy launched Operation Resolution in the Persian Gulf and Gulf of Oman as an action to ensure the safety and security of Indian ships after recent incidents in the maritime sector.
972: 14 मई 2019 को किस शहर में पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की गयी ?
(A) नई दिल्ली
(B) बीजिंग
(C) मेक्सिको सिटी
(D) नैरोबी
कृपया ध्यान दें-
आयरलैंड ने हाल ही में जलवायु आपातकाल की घोषणा की इसके साथ ही आयरलैंड यूनाइटेड किंगडम के बाद जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का दूसरा देश बना गया है। आयरलैंड ने 9 मई, 2019 को जलवायु आपातकाल की घोषणा की है।
इससे पहले यूनाइटेड किंगडम विश्व की पहली विधानपालिका बन गयी है जिसने राष्ट्रीय पर्यावरण तथा जलवायु आपातकाल प्रस्ताव को पारित किया है। हफ्ता भर पहले 16 वर्षीय स्वीडिश छात्रा ग्रेटा थनबर्ग ने ब्रिटिश कानून निर्माताओं को पर्यावरण के लिए अधिक कार्य करने की मांग की थी। उनके अतिरिक्त पर्यावरण समूह एक्सटेंशन रिबेलियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था।
972: In which city was the environmental emergency declared on 14 May 2019?
(A) New Delhi
(B) Beijing
(C) Mexico City
(D) Nairobi
please pay attention-
Ireland recently declared a climate emergency, making it the second country in the world to declare a climate emergency after the United Kingdom. Ireland declared a climate emergency on 9 May 2019.
Earlier, the United Kingdom became the first legislature in the world to pass the National Environment and Climate Emergency resolution. A week ago, 16-year-old Swedish student Greta Thunberg demanded British lawmakers to do more for the environment. They were additionally protested by the environmental group Extension Rebellion.
973: विश्व में सर्वाधिक शरणार्थी किस देश से सम्बंधित हैं ?
(A) तुर्की
(B) सीरिया
(C) फ़्रांस
(D) जर्मनी
विश्व में सर्वाधिक शरणार्थी सीरिया से हैं । जबकि तुर्की सर्वाधिक शरणार्थियों को शरण देने वाला देश है ।
973: Most refugees in the world belong to which country?
(A) Turkey
(B) Syria
(C) France
(D) Germany
Most refugees in the world are from Syria. While Turkey is the country with the largest number of refugees.
974: राष्ट्रपति द्वारा लोकपाल के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है ?
(A) न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष
(B) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(C) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(D) न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के पूर्व प्रमुख अर्चना रामसुंदरम महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन, महेंद्र सिंह और इंद्रजीत प्रसाद गौतम को लोकपाल का गैर न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति दिलीप बी. भोंसले न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती और न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी को भ्रष्टाचार निरोधक निकाय का न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
974: Who has been appointed as the President of Lokpal by the President?
(A) Justice Pinaki Chandra Ghosh
(B) Justice Ranjan Gogoi
(C) Justice Deepak Mishra
(D) Justice HL Dattu
Former Supreme Court judge Justice Pinaki Chandra Ghosh was appointed the country's first Lokpal. According to an official order, Archana Ramasundaram, former chief of the Sashastra Seema Bal SSB, former Chief Secretary of Maharashtra Dinesh Kumar Jain, Mahendra Singh and Indrajit Prasad Gautam have been appointed as non-judicial members of the Lokpal. Justice Dilip B. Bhonsle Justice Pradeep Kumar Mohanty and Justice Ajay Kumar Tripathi have been appointed as Judicial Members of the Anti-Corruption Body.
975: जनगणना 2021, का संचालन कितने चरणों में किया जाएगा ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने, जनगणना 2021 को लेकर लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस बार जनगणना 16 भाषाओं में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
975: In how many stages will the census 2021 be conducted?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Union Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai, in response to a question in the Lok Sabha regarding Census 2021, said that this time the census will be conducted in 16 languages. He said that the census would be conducted in two phases.
976: किस भारतीय राज्य ने धुआं मुक्त रसोई के लिए ’चूल्हा’ पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को धुंए से मुक्त रसोई का माहौल प्रदान करने के लिए “चूल्हा” नामक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत कवर नहीं किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन नक्सल प्रभावित इलाकों तथा उन जिलों में लागू किया जायेगा जहाँ पर किसानों की आत्महत्या दर अधिक है।
976: Which Indian state launched 'Chulha' pilot project for smoke free kitchen?
(A) Uttar Pradesh
(B) Haryana
(C) Madhya Pradesh
(D) Maharashtra
The Maharashtra government has decided to start a pilot project named "Chulha" to provide a smoke-free kitchen environment to women. This scheme will benefit women who are not covered under the Ujjwala scheme. The implementation of this scheme will be implemented in Naxalite affected areas and districts where the suicide rate of farmers is high.
977: प्रधानमंत्री द्वारा पुनर्गठित नीति आयोग में पदेन सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उपाध्यक्ष- डॉ. राजीव कुमार - अर्थशास्त्री
मुख्य कार्यकारी अधिकारी - अमिताभ कांत
पूर्णकालिक सदस्य - डॉ विनोद पॉल, लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ
विजय कुमार सारस्वत, पूर्व डीआरडीओ सचिव
रमेश चंद, कृषि विशेषज्ञ
पदेन सदस्य - राजनाथ सिंह
निर्मला सीतारमण
पियूष गोयल
नरेंद्र सिंह तोमर
977: What is the number of ex-officio members in the NITI Aayog reconstituted by the Prime Minister?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Vice President - Dr. Rajeev Kumar - Economist
Chief Executive Officer - Amitabh Kant
Full Time Member - Dr. Vinod Paul Public Health Specialist
Vijay Kumar Saraswat Former DRDO Secretary
Ramesh Chand Agricultural Specialist
Ex-officio Member - Rajnath Singh
Nirmala Sitharaman
Piyush Goyal
Narendra Singh Tomar
978: ऑपरेशन सुदर्शन, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को मज़बूत करना है, किसके द्वारा लांच किया गया ?
(A) बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स के द्वारा
(B) वायुसेना के द्वारा
(C) सी.आर.पी.एफ. के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन सुदर्शन लांच किया है, इसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर (घुसपैठ रोधी ग्रिड) को मज़बूत करना है।इस ऑपरेशन में भारत-पाकिस्तान की 1000 किलोमीटर लम्बी सीमा को शामिल किया जायेगा, इसमें जम्मू की 485 किलोमीटर लम्बी सीमा शामिल है,जबकि पंजाब में 553 किलोमीटर लम्बी सीमा शामिल है।
978: Operation Sudarshan, which aims to strengthen the anti-infiltration grid along the border with Pakistan, was launched by-
(A) By Border Security Force
(B) By Air force
(C) By C.R.P.F.
(D) None of these
Border Security Force has launched Operation Sudarshan on a large scale, aimed at strengthening the border with Pakistan (anti-infiltration grid). This operation will cover the 1000 km long Indo-Pakistan border, including Jammu. A 485 km long border is covered, while Punjab covers a 553 km long border.
979: भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत सुरंग का हाल में उद्घाटन किया गया है , यह किस रेलवे लाइन पर स्थित है ?
(A) मुंबई-पुणे
(B) ओबुलावारिपल्ली व वैंटकाचलम रेल लाइन
(C) जम्मू कश्मीर-लेह
(D) बंगलुरु-कन्याकुमारी
आंध्र प्रदेश में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया। यह सुरंग आंध्र प्रदेश में चेरलोपल्ली तथा रापुरु के बीच स्थित है। विद्युतीकृत रेलवे सुरंग की लम्बाई 6.6 किलोमीटर है। यह सुरंग ओबुलावारिपल्ली व वैंटकाचलम रेल लाइन पर चेरलापल्ली व रापूरू स्टेशनों के बीच बनी है |
979: India's longest electrified tunnel has been inaugurated recently, on which railway line is it located?
(A) Mumbai- Pune
(B) Obulavaripalli and Vantachalam railway line
(C) Jammu Kashmir-Leh
(D) Bangalore-Kanyakumari
Vice President Venkaiah Naidu in Andhra Pradesh dedicated India's longest electrified railway tunnel to the nation. This tunnel is situated between Cherlopalli and Rapuru in Andhra Pradesh. The length of the electrified railway tunnel is 6.6 km. This tunnel is built between Cherlapally and Rapuru stations on the Obulavaripalli and Vantachalam railway line.
980: कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक किसने जारी किया ?
(A) नीति आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वाणिज्य मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
नीति आयोग ने हाल ही में कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। इस सूचकांक में राज्यों को कृषि विपणन के क्षेत्र में किये गये सुधार के आधार पर स्थान दिया गया है। इस सूचकांक में गुजरात दूसरे स्थान पर है, गुजरात को 100 में से 71.5 का स्कोर प्राप्त हुआ है। गुजरात के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश का स्थान है।
980: Who released the Agricultural Marketing and Farmer Friendly Reform Index?
(A) NITI Aayog
(B) Ministry of Agriculture
(C) Ministry of Commerce
(D) None of these
NITI Aayog recently released Agricultural Marketing and Farmer Friendly Reform Index. Maharashtra ranks first in this index. States have been ranked in this index based on the improvement made in the field of agricultural marketing. Gujarat ranks second in this index, with a score of 71.5 out of 100. Gujarat is followed by Rajasthan and Madhya Pradesh.