• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 971: जून, 2019 में समुद्री सुरक्षा संबंधी अभियानों को संचालित करने के लिए भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी एवं फारस की खाड़ी में कौन सा अभियान संचालित किया ?
  • (A) आपरेशन विकल्प
  • (B) आपरेशन संकल्प
  • (C) आपरेशन प्रहार
  • (D) आपरेशन सनराइज
  • 972: 14 मई 2019 को किस शहर में पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की गयी ?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) बीजिंग
  • (C) मेक्सिको सिटी
  • (D) नैरोबी
  • 973: विश्व में सर्वाधिक शरणार्थी किस देश से सम्बंधित हैं ?
  • (A) तुर्की
  • (B) सीरिया
  • (C) फ़्रांस
  • (D) जर्मनी
  • 974: राष्ट्रपति द्वारा लोकपाल के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है ?
  • (A) न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष
  • (B) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
  • (C) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
  • (D) न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
  • 975: जनगणना 2021, का संचालन कितने चरणों में किया जाएगा ?
  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4
  • 976: किस भारतीय राज्य ने धुआं मुक्त रसोई के लिए ’चूल्हा’ पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) हरियाणा
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र
  • 977: प्रधानमंत्री द्वारा पुनर्गठित नीति आयोग में पदेन सदस्यों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
  • 978: ऑपरेशन सुदर्शन, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को मज़बूत करना है, किसके द्वारा लांच किया गया ?
  • (A) बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स के द्वारा
  • (B) वायुसेना के द्वारा
  • (C) सी.आर.पी.एफ. के द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 979: भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत सुरंग का हाल में उद्घाटन किया गया है , यह किस रेलवे लाइन पर स्थित है ?
  • (A) मुंबई-पुणे
  • (B) ओबुलावारिपल्ली व वैंटकाचलम रेल लाइन
  • (C) जम्मू कश्मीर-लेह
  • (D) बंगलुरु-कन्याकुमारी
  • 980: कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक किसने जारी किया ?
  • (A) नीति आयोग
  • (B) कृषि मंत्रालय
  • (C) वाणिज्य मंत्रालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Next
Last