941: भारत ने दिसम्बर 2021 में मिशन गगनयान लांच करने की घोषणा की है,भारत ऐसा करने वाला होगा-
(A) दूसरा देश
(B) चौथा देश
(C) पांचवा देश
(D) छठा देश
हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मिशन गगनयान को दिसम्बर 2021 में लांच करने की घोषणा की। इसरो प्रमुख के. सिवान ने 11 जनवरी 2019 को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष में मनुष्य को भेजने का लक्ष्य रखा है।
भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश होगा। अब तक अमेरिका, रूस और चीन ने ही अंतरिक्ष में अपना मानवयुक्त यान भेजने में सफलता पाई है।
941: India has announced the launch of Mission Gaganyaan in December 2021, India is going to do this-
(A) Second Country
(B) Fourth Country
(C) Fifth Country
(D) Sixth country
Recently, the Indian Space Research Organization (ISRO) announced the launch of Mission Gaganyaan in December 2021. ISRO chief K. Siwan while addressing the press conference in Bengaluru on 11 January 2019 said that India aims to send humans to space in December 2021.
India will be the fourth country in the world to do so. Till now only the US, Russia and China have succeeded in sending their manned spacecraft.
942: राष्ट्रीय युवा दिवस (National youth day) हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 12 जनवरी को
(B) 22 जनवरी को
(C) 12 फरवरी को
(D) 22 फरवरी को
भारत में 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भारतीय युवाओं को प्रेरित करने के लिये छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों से संबंधित व्याख्यान और लेखन भी किया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षाओं एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाना है। राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने की वर्ष 1984 में भारत सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी।
942: National youth day is celebrated on which date every year?
(A) On 12 January
(B) On 22 January
(C) On 12 February
(D) On 22 February
Swami Vivekananda Jayanti was celebrated as National Youth Day on 12 January 2019 in India. Lecture and writing related to the thoughts of Swami Vivekananda are also done by the students to inspire the Indian youth on this occasion. The purpose of this day is to introduce Vivekananda's teachings and ideals as role models for Indian youth. It was announced by the Government of India in the year 1984 to celebrate the birthday of Swami Vivekananda as National Youth Day.
943: निम्नलिखित में से कौन परेड में पहली बार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर बनी है?
(A) भावना कंठ
(B) सीमा चावला
(C) दीप्ति पाण्डेय
(D) भावना कस्तूरी
15 जनवरी को मनाये जाने वाले सेना दिवस परेड कार्यक्रम में इस बार ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला । दरअसल, महिला ऑफिसर लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर होंगी जो परेड में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया । यह सैन्य टुकड़ी महिलाओं की उस टुकड़ी से अलग है जिसका नेतृत्व कैप्टन दिव्या अजिथ ने वर्ष 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर किया था। 71वें सेना दिवस परेड के दिन लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी इंडियन आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) टुकड़ी का नेतृत्व किया, जिसमें 144 पुरुष जवान शामिल हुए । लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी सेना की सर्विस कोर (एएससी) से आती हैं। आर्मी सर्विस कोर 23 वर्ष के बाद पहली बार आर्मी डे परेड में हिस्सा ले रही है।
943: Who among the following became the first female officer to lead an army contingent in the parade?
(A) Bhavna Kanth
(B) Seema Chawla
(C) Deepti Pandey
(D) Bhavana kasturi
This time the Army Day Parade program celebrated on 15 January saw a historic moment. In fact, women officer Lieutenant Bhavna Kasturi would be the first woman officer to lead an army contingent in the parade. This contingent is different from the contingent of women led by Captain Divya Ajith on the occasion of Republic Day in 2015. On the day of the 71st Army Day Parade, Lieutenant Bhavna Kasturi led the Indian Army Service Corps (ASC) contingent, which included 144 male jawans. Lieutenant Bhavna Kasturi comes from the Army's Service Corps (ASC). The Army Service Corps is taking part in the Army Day Parade for the first time after 23 years.
944: इनमें से कौन दूसरी बार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति बने है?
(A) डेनियल ओर्टेगा
(B) मिगुएल डियाज कनाल
(C) निकोलस मादुरो
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को भारी विवादों के बीच दोबारा राष्ट्रपति पद की शपथ ली। निकोलस मादुरो को उच्चतम न्यायालय के प्रमुख माइकेल मोरेनो ने पद की शपथ दिलाई। वे इस पद पर वर्ष 2019 से वर्ष 2025 तक बने रहेंगे। वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 94 देशों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। इनमें बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरोलेस, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कनाल, निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति सल्वाडोर सांचेज केरेन शामिल हैं।
944: Which of the following has become the President of Venezuela for the second time?
(A) Daniel Ortega
(B) Miguel Diaz Canal
(C) Nicolas Maduro
(D) None of these
Recently, Venezuelan President Nicolas Maduro took the oath of office again on 10 January 2019 amid heavy controversy. Nicholas Maduro was administered the oath of office by Michael Moreno, the head of the Supreme Court. He will continue in this post from 2019 to 2025. A delegation of 94 countries attended the swearing-in ceremony held in Caracas, the Venezuelan capital. These include Bolivian President Evo Morolaes, Cuban President Miguel Diaz Canal, Nicaragua President Daniel Ortega and El Salvador President Salvador Sanchez Karen.
945: क्रिकेटर एल्बी मोर्कल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) श्रीलंका
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) अफगानिस्तान
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे से डेब्यू करने वाले मोर्केल ने क्रिकेट को लगभग दो दशक दिया।
945: Cricketer Albie Morkel has announced his retirement from international cricket, he belongs to which country?
(A) Australia
(B) Sri Lanka
(C) South Africa
(D) Afghanistan
Recently, South African star all-rounder Albie Morkel announced his retirement from all cricket formats on Wednesday. Morkel, who made his ODI debut against New Zealand in 2004, gave cricket nearly two decades.
946: विश्व हिंदी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 09 जनवरी
(B) 10 जनवरी
(C) 11 जनवरी
(D) 12 जनवरी
विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना तथा हिंदी को विश्व की प्रचलित भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है। भारत के बाहर दूसरे देशों में स्थित भारतीय दूतावास इस दिन विशेष कार्यक्रमों के आयोजन कराकर विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं।
सबसे पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी।
946: Recently, World Hindi Day was celebrated on January 10, which started?
(A) 09 January
(B) 10 January
(C) 11 January
(D) 12 January
World Hindi Day is celebrated every year on 10 January. Its objective is to create a conducive environment for the promotion of Hindi worldwide and to present Hindi as the prevalent language of the world. Indian Embassies located in other countries outside India celebrate World Hindi Day by organizing special programs on this day.
The first World Hindi Conference was held in Nagpur on 10 January 1975, in which 122 delegates from 30 countries attended. Announcement of World Hindi Day on January 10 every year was announced by former Prime Minister Dr. Manmohan Singh in 2006.
947: WEF की ताजा रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत दुनिया का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार होगा?
(A) वर्ष 2020 तक
(B) वर्ष 2030 तक
(C) वर्ष 2022 तक
(D) वर्ष 2050 तक
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने 09 जनवरी 2019 को जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत विश्व के तीसरे सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार के रूप में उभर रहा है। विश्व आर्थिक फोरम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत का, उपभोक्ता बाजार अमरीका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर होगा। इस रिपोर्ट को “फ्यूचर ऑफ कंजम्पशन इन फास्ट-ग्रोथ कंज्यूमर मार्केट- इंडिया” नाम दिया गया है।
947: According to the latest WEF report, by which year India will be the third largest consumer market in the world?
(A) By the year 2020
(B) By the year 2030
(C) By the year 2022
(D) By the year 2050
Recently, the World Economic Forum (WEF) stated on 09 January 2019 that India is emerging as the world's third largest consumer market. According to the latest report of the World Economic Forum, by 2030, India's consumer market will be third after the US and China. The report has been named "Future of Consumption in Fast-Growth Consumer Market- India".
948: IMF की मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार सँभालने वाली पहली महिला कौन हैं ?
(A) सौम्या स्वामीनाथन
(B) सुनीता नारायण
(C) गीता गोपीनाथ ने
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) में मुख्य अर्थशास्त्री का पद संभाल लिया है। इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं। वे आइएमएफ की 11वीं मुख्य अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने मौरिस ओस्फेल्ड की जगह ली है, जो पिछले वर्ष 31 दिसंबर को रिटायर हो गए। वे मुद्राकोष की आर्थिक सलाहार और इसके अनुसंधान विभाग की निदेशक बनायी गयी हैं।
948: Who is the first woman to take over as Chief Economist of IMF?
(A) Soumya Swaminathan
(B) Suneeta Narayan
(C) Geeta Gopinath
(D) None of these
Recently, eminent economist Geeta Gopinath has taken over the post of Chief Economist in the International Monetary Fund (IMF). She is the first woman to reach this position. She is the 11th Chief Economist of IMF. He replaces Maurice Osfeldt, who retired on 31 December last year. She has been appointed as Director of Economic Advice of Monetary Fund and its Research Department.
949: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का 105वां सदस्य कौन सा देश बना ?
(A) अमेरिकी क्रिकेट संघ
(B) कनाडा क्रिकेट संघ
(C) जर्मनी क्रिकेट संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 08 जनवरी 2018 को घोषणा की कि अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसए क्रिकेट) इसका 105वां सदस्य होगा।
949: Which country became the 105th member of the International Cricket Council (ICC)?
(A) American Cricket Association
(B) Canada Cricket Association
(C) Germon Cricket Association
(D) None of these
Recently, the International Cricket Council (ICC) announced on 08 January 2018 that the American Cricket Association (USA Cricket) would be its 105th member.
950: निम्नलिखित में से कौन तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बना ?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) A और C दोनों
(D) रोजर फेडरर
रोजर फेडरर के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्विट्जरलैंड ने 05 जनवरी 2019 को जर्मनी को 2-1 से हराकर होपमैन कप का खिताब जीत लिया। इसी के साथ वे टूर्नामेंट के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए। रोजर फेडरर तीन हॉपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ।
950: Who among the following became the first player to win the Hopman Cup three times?
(A) Rafael Nadal
(B) Novak Djokovik
(C) Both A and C
(D) Roger Federer
On 5 January 2019, Switzerland beat Germany 2–1 on the basis of Roger Federer's brilliant performance to win the Hopman Cup title. With this, he became the most successful player of the tournament. Roger Federer became the first player to win three Hopman Cups.