• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 961: हाल ही में, किन दो देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?
  • (A) भारत और श्रीलंका
  • (B) अमेरिका और इज़राइल
  • (C) अफगानिस्तान और इज़राइल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 962: वैश्विक शांति सूचकांक 2019 में प्रथम स्थान पर आइसलैंड रहा, इसमें भारत का क्या स्थान था ?
  • (A) 140
  • (B) 141
  • (C) 142
  • (D) 143
  • 963: मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2019 किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) जोखा अल्हार्थी
  • (B) एना बर्न्स
  • (C) सलमान रुश्दी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 964: भारत में एशिया का पहला डालफिन रिसर्च सेंटर कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
  • (A) भोपाल में
  • (B) पटना में
  • (C) इलाहाबाद में
  • (D) गांधीनगर में
  • 965: हाल में किस राज्य की मिठाई स्लाव खाजा को जीआई टैग प्रदान किया गया ?
  • (A) ओड़िसा
  • (B) कर्नाटक
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) बिहार
  • 966: किस राज्य ने पहली बार संरक्षित क्षेत्रों में ऊदबिलाव की जनगणना की गई ?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 967: विश्व में पहले राष्ट्रव्यापी 5 जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत किस देश में की गई ?
  • (A) अमेरिका
  • (B) चीन
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) दक्षिण कोरिया
  • 968: विश्व के सबसे ऊँचे इनडोर वाटरफाल का अनावरण कहां किया गया ?
  • (A) सिंगापुर
  • (B) फ़्रांस
  • (C) भारत
  • (D) अर्जेंटीना
  • 969: हाल में किस देश ने जंगलों को जीवित संस्थाओं के रूप में मान्यता प्रदान की ?
  • (A) थाईलैंड
  • (B) जापान
  • (C) अल-साल्वाडोर
  • (D) वानुआतु
  • 970: तमिल येओमेन को हाल में किस राज्य की राजकीय तितली घोषित किया गया ?
  • (A) आंध्रप्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उपर्युक्त सभी