961: हाल ही में, किन दो देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?
(A) भारत और श्रीलंका
(B) अमेरिका और इज़राइल
(C) अफगानिस्तान और इज़राइल
(D) इनमें से कोई नहीं
अमेरिका और इज़राइल आधिकारिक तौर पर 01 जनवरी 2019 को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से अलग हो गए हैं। दोनों देशों ने यूनेस्को से अलग होने की प्रक्रिया लगभग एक वर्ष पहले शुरू की थी। दोनों देशों का आरोप है कि यूनेस्को इज़राइल के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।
961: Recently, which two countries have officially decided to leave UNESCO?
(A) India and Sri Lanka
(B) America and Israel
(C) Afghanistan and Israel
(D) None Of these
US and Israel officially separated from the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) on 01 January 2019. The two countries started the process of separation from UNESCO about a year ago. Both countries allege that UNESCO suffers from prejudice against Israel.
962: वैश्विक शांति सूचकांक 2019 में प्रथम स्थान पर आइसलैंड रहा, इसमें भारत का क्या स्थान था ?
(A) 140
(B) 141
(C) 142
(D) 143
हाल ही में विश्व शांति सूचकांक जारी किया गया | इस सूचकांक में 163 देशों की सूची में भारत 141वें स्थान पर है। भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 5 स्थान नीचे फिसला है। इस सूचकांक में पहले स्थान पर आइसलैंड है | इस सूचकांक में सबसे अंतिम पायदान पर अफ़ग़ानिस्तान है।
962: Iceland ranked first in the Global Peace Index 2019, what was India's position in it?
(A) 140
(B) 141
(C) 142
(D) 143
Recently the World Peace Index was released. India ranks 141 in the list of 163 countries in this index. India has slipped 5 places from the previous year. Iceland ranks first in this index. Afghanistan ranks last on the index.
963: मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2019 किसे प्रदान किया गया ?
(A) जोखा अल्हार्थी
(B) एना बर्न्स
(C) सलमान रुश्दी
(D) इनमें से कोई नहीं
21 मई 2019 को लंदन स्थित मैन बुकर फाउंडेशन द्वारा ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज से सम्मानित किया गया | उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक सेलेस्टियल बॉडीज के लिए प्रदान किया गया है।
यह कहानी तीन बहनों और एक मरुस्थली देश की है जो दासता के अपने इतिहास से उबर कर जटिल आधुनिक विश्व के साथ तालमेल करने की जद्दोजहद करती है।
वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली अरबी भाषा की लेखिका हैं और ओमान की पहली महिला लेखिका हैं जिनकी पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
वह पुरस्कार में मिली 50ए000 पाउंड (64 हजार यूएस डॉलर) की राशि को ब्रिटेन की अनुवादक मैरीलिन बूथ के साथ साझा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार वर्ष 2005 में मैन ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया था और यह पुरस्कार (मैन बुकर प्राइज) का पूरक है।
वर्ष 2018 का यह पुरस्कार पोलैंड की लेखिका ओल्गा टोकाजुक को उनके उपन्यास "फ्लाइट्स" के लिए दिया गया था।
963: Who was awarded the Man Booker International Prize 2019?
(A) Jokha Alharthi
(B) Anna burns
(C) Salman Rushdie
(D) None of these
Jokha Alharthi, the first female Omani novelist to be translated into English, has won the Man Booker International prize for her novel Celestial Bodies.
Alharthi, the £50,000 award’s first winner to write in Arabic, shares the prize equally with her translator, American academic Marilyn Booth. Celestial Bodies is set in the Omani village of al-Awafi and follows the stories of three sisters: Mayya, who marries into a rich family after a heartbreak; Asma, who marries for duty; and Khawla, waiting for a man who has emigrated to Canada.
964: भारत में एशिया का पहला डालफिन रिसर्च सेंटर कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(A) भोपाल में
(B) पटना में
(C) इलाहाबाद में
(D) गांधीनगर में
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि पटना में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगीl यह एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर होगा जिसे इतने बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है l
गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम प्लाटानिस्टा गंगेटिका है l यह विश्व की ताज़े पानी की चार डॉल्फिन प्रजातियों में से एक है l भारत के अलावा यह यांगत्जी नदीए पाकिस्तान की सिन्धु तथा अमेज़न नदी में भी पायी जाती हैं l केंद्र सरकार ने 05 अक्टूबर 2009 को गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है l यह अपने शिकार को अल्ट्रासोनिक ध्वनि से ढूंढती हैl गंगा नदी डॉल्फिन मार्ग ढूँढने व भोजन के खतरे से बचने इत्यादि सभी गतिविधियों के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का उपयोग करती है l
बिहार व उत्तर प्रदेश में इसे सूंस के नाम से जाना जाता है l वर्ष 1996 में ही इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ कंजर्वेशन ऑफ़ नेचर इन डॉल्फिनों को विलुप्तप्राय जीव घोषित कर चुका था l गंगा में डॉल्फिनों की संख्या में वृद्धि मिशन क्लीन गंगा के प्रमुख आधार स्तम्भ हो गए क्योंकि यह माना जा रहा है कि जिस प्रकार बाघ जंगल की सेहत का प्रतीक है उसी प्रकार डॉल्फिन गंगा नदी के स्वास्थ्य की निशानी है l
964: Where will Asia's first Dalfin Research Center be set up in India?
(A) In Bhopal
(B) In Patna
(C) In Allahabad
(D) In Gandhinagar
Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi recently announced that a Dolphin Research Center will be set up in Patna. This will be the first dolphin research center in Asia to be built on such a large scale. The scientific name of the dolphin found in the Ganges river Platanista is Gangetica. It is one of the four freshwater dolphin species in the world. Apart from India, it is located in the Yangtze River Pakistan. Neither Indus nor Amazon River are found in it. The Union Government has declared Ganges dolphin as the national aquatic animal of India on 05 October 2009. It finds its prey with ultrasonic sound. The Ganges river dolphin is in danger of finding route and food. Ultrasonic uses sound for all activities such as escape, etc. In Bihar and Uttar Pradesh it will be heard while in Assamese language as Shishush. It is said that in the year 1996, the International Union of Conservation of Nature had declared these dolphins as endangered creatures. The increase in the number of dolphins in the Ganges has become a major pillar of the mission Clean Ganga as it is believed that the way tigers are believed to be Dolphin is a symbol of the health of the river Ganges, symbolizing the health of the forest.
965: हाल में किस राज्य की मिठाई स्लाव खाजा को जीआई टैग प्रदान किया गया ?
(A) ओड़िसा
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
बिहार में मिलने वाले मिष्ठान सिलाव खाजा को हाल ही में भौगोलिक संकेत दिया गया है बिहार की यह पारंपरिक मिठाई इस क्षेत्र की विशिष्टता को दर्शाने में अहम भूमिका निभाएगी जीआई डिप्टी रजिस्ट्रार ने इस व्यंजन को जीआई टैग मिलने की घोषणा की
माना जाता है कि सिलाव खाजा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले तथा बिहार के पश्चिमी जिलों से हुई इसका निर्माण गेहूं के आटेए मैदा, चीनी तथा इलायची इत्यादि से किया जाता हैण् वर्तमान में यह व्यंजन बिहारए ओडिशाए पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश इत्यादि में काफी लोकप्रिय है इससे पहले बिहार की शाही लीची को भी जीआई टैग प्रदान किया गया था
965: Recently which state's sweet Slav Khaja was awarded GI tag?
(A) Odisha
(B) Karnataka
(C) West Bengal
(D) Bihar
The confectionary Silav Khaja found in Bihar has recently been given geographical indication.This traditional dessert of Bihar will play an important role in showing the uniqueness of the region. GI Deputy Registrar announced that this dish will get GI tag.
Silava Khaja is believed to have originated from the eastern districts of Uttar Pradesh and the western districts of Bihar.It is made from wheat flour, flour, sugar and cardamom, etc. At present, this dish is very popular in Bihar, Odisha, West Bengal and Andhra Pradesh etc. Earlier, the royal litchi of Bihar was also awarded GI tag.
966: किस राज्य ने पहली बार संरक्षित क्षेत्रों में ऊदबिलाव की जनगणना की गई ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
पहली बार उत्तर प्रदेश अपने संरक्षित क्षेत्रों में ऊदबिलाव की जनगणना कर रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जनगणना शुरू हो गई है। ऊदबिलाव ओटर्स मछली पर रहते हैं और अपना अधिकांश समय जल निकायों के करीब बिताते हैं। बीवर की बढ़ती या स्वस्थ आबादी का मतलब है कि जल निकाय प्रदूषण रहित हैं। स्वच्छ जल निकायों का अर्थ है जंगल का एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र। भारत दुनिया भर में पाए जाने वाले ओटर की 13 प्रजातियों में से 3 का घर है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व पीलीभीत जिले, लखीमपुर खीरी जिले और उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फैला हुआ है। यह 127 से अधिक जानवरों, 326 प्रजातियों के पक्षियों और 2100 फूलों के पौधों के आवास का घर है। दलदली हिरण, बंगाल फ्लोरिकन, हॉग हिरण, तेंदुआ, जंगली सूअर, हॉग हिरण, दलदल हिरण, नीला बैल, आदि।
966: Which state did the census of beaver in protected areas for the first time?
(A) Madhya Pradesh
(B) Uttarakhand
(C) Uttar Pradesh
(D) None of these
For the first time, Uttar Pradesh is conducting a census of otters in its protected areas. The census has started in Pilibhit Tiger Reserve. Beaver otters live on fish and spend most of their time close to water bodies. A growing or healthy population of beavers means that water bodies are pollution-free. Clean water bodies mean a healthy ecosystem of the forest. India is home to 3 of the 13 species of otter found worldwide. The Pilibhit Tiger Reserve is spread over Pilibhit district, Lakhimpur Kheri district and Bahraich district in Uttar Pradesh. It is home to more than 127 animals, birds of 326 species and 2100 flowering plants. Swamp deer, Bengal florican, hog deer, leopard, wild boar, hog deer, swamp deer, blue bull, etc.
967: विश्व में पहले राष्ट्रव्यापी 5 जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत किस देश में की गई ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण कोरिया
5जी मोबाइल नेटवर्क शुरू करने के मामले में दक्षिण कोरिया ने बाजी मार ली है। दक्षिण कोरिया यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बन गया। हालांकि इसकी लॉन्चिंग के लिए पहले 5 अप्रैल की तारीख तय की गई थी लेकिन अमेरिकी कंपनियों को मात देने के लिए दो दिन पहले ही सेवा शुरू कर दी गई। 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क 20 गुना तेज होगा।
967: In which country was the first nationwide 5G mobile network launched in the world?
(A) America
(B) China
(C) Australia
(D) South Korea
South Korea has won the issue of starting a 5G mobile network. South Korea became the first country to achieve this feat. Although the date for its launch was fixed earlier on April 5, the service was started two days before to beat American companies. The 5G network will be 20 times faster than 4G.
968: विश्व के सबसे ऊँचे इनडोर वाटरफाल का अनावरण कहां किया गया ?
(A) सिंगापुर
(B) फ़्रांस
(C) भारत
(D) अर्जेंटीना
सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर विश्व का सबसे बड़ा इंडोर वॉटरफॉल खुला
एयरपोर्ट के एक हिस्सा पिछले करीब चार साल से नवीनीकरण किया जा रहा था. इसको नया रूप देने में करीब आठ हजार करोड़ रुपए खर्च हुए.
विश्व का सबसे बड़ा इंडोर वॉटरफॉल 17 अप्रैल 2019 से आधिकारिक तौर पर जनता के लिए खोल दिया गया.
एयरपोर्ट के एक हिस्सा पिछले करीब चार साल से नवीनीकरण किया जा रहा था. इसको नया रूप देने में करीब आठ हजार करोड़ रुपए खर्च हुए.
मुख्य बिंदु:
• चांगी एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह छत के नीचे बने झरनों में सबसे ऊंचा है. इसकी ऊंचाई करीब 130 फुट है. एयरपोर्ट की छत पर स्विमिंग पूल भी बनाया गया है.
968: Where was the world's highest indoor waterfall unveiled?
(A) Singapore
(B) France
(C) India
(D) Argentina
World's largest indoor waterfall opens at Singapore Changi Airport
A part of the airport was being renovated for the last nearly four years. About eight thousand crore rupees were spent in giving it a new look.
The world's largest indoor waterfall was officially opened to the public from 17 April 2019.
A part of the airport was being renovated for the last nearly four years. About eight thousand crore rupees were spent in giving it a new look.
main point:
• The biggest feature of Changi Airport is that it is the highest among the springs built under the roof. Its height is about 130 feet. A swimming pool has also been built on the roof of the airport.
969: हाल में किस देश ने जंगलों को जीवित संस्थाओं के रूप में मान्यता प्रदान की ?
(A) थाईलैंड
(B) जापान
(C) अल-साल्वाडोर
(D) वानुआतु
अल साल्वाडोर की विधान सभा ने वनों को विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2019) पर जीवित संस्थाओं के रूप में मान्यता दी है।इसके नागरिकों को अब जंगलों को संरक्षित करने और उन्हें संपत्ति से अधिक का सम्मान करने की आवश्यकता होगी।इस घोषणा में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को जंगलों की देखभाल, संरक्षण और संरक्षण के लिए और अल सल्वाडोर में वनों का विस्तार करने वाले ठोस कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। यह ऐतिहासिक मान्यता एक स्वस्थ वातावरण के समर्थन में एक बड़ी घोषणा का हिस्सा थी।
969: Which country recently recognized forests as living entities?
(A) Thailand
(B) Japan
(C) El-Salvador
(D) Vanuatu
The Legislative Assembly of El Salvador has recognized forests as living entities on World Environment Day (5 June 2019). Its citizens will now be required to preserve forests and respect them more than property. It has also been said that every person should be taken care of, conserving and preserving forests and promoting concrete works that extend forests in El Salvador. A should be made. This historical recognition was part of a larger announcement in support of a healthier environment.
970: तमिल येओमेन को हाल में किस राज्य की राजकीय तितली घोषित किया गया ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त सभी
तमिल येओमेन को हाल में तमिलनाडु की राजकीय तितली घोषित किया गया है । नारंगी रंग की इस तितली का बाहरी आवरण भूरा होता है । यह पश्चिमी घाट पर पाई जाती है तथा इसे तमिल मारवन के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ योद्धा होता है ।
970: Tamil Yeoman was recently declared the state butterfly of which state?
(A) Andra Pradesh
(B) Karnataka
(C) Tamil Nadu
(D) All of the above
Tamil Yeoman has recently been declared the state butterfly of Tamil Nadu. The outer cover of this orange colored butterfly is brown. It is found on the Western Ghats and is also known as Tamil Marvan which means warrior.