931: PM मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया है?
(A) मुंबई
(B) लखनऊ
(C) बंगलुरू
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी 2019 को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय ‘नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ (एनएमआईसी) का उद्घाटन किया। संग्रहालय में विजुअल, ग्राफिक्स, शिल्प और मल्टीमीडिया प्रस्तुतिकरण के जरिए लोगों को किस्से- कहानी के रूप में सिनेमा के एक सदी से अधिक पुराने इतिहास की जानकारी दी जाएगी। यह संग्रहालय दो इमारतों- ‘नवीन संग्रहालय भवन’ और 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महल ‘गुलशन महल’ में स्थित है। दोनों इमारतें मुंबई में फिल्म प्रभाग परिसर में हैं।
931: PM Modi has inaugurated the National Museum of Indian Cinema in which of the following citiy ?
(A) Mumbai
(B) Lucknow
(C) Bangluru
(D) None of these
Recently, Prime Minister Narendra Modi inaugurated the National Museum of Indian Cinema 'National Museum of Indian Cinema' (NMIC) in Mumbai on 19 January 2019. Through the visuals, graphics, crafts and multimedia presentations in the museum, people will be informed about the history of more than a century of cinema in the form of a story. The museum is housed in two buildings - the 'new museum building' and the 19th-century historical palace 'Gulshan Mahal'. Both buildings are in the Film Division complex in Mumbai.
932: निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बी.टेक शुरू करने वाला भारत का पहला संस्थान बना ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT गुवाहाटी
(C) IIT कानपुर
(D) IIT हैदराबाद
हाल ही में, आईआईटी हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम को बी-टेक में शुरू करने वाला देश का पहला और विश्व का तीसरा संस्थान बन गया है। यह कोर्स अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनीवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में कराया जाता है। प्रोग्राम की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2019-2020 से की जाएगी।
932: Which of the following institutes became the first institute in India to start B.Tech in Artificial Intelligence?
(A) IIT Delhi
(B) IIT Guwahati
(C) IIT Kanpur
(D) IIT Hyderabad
Recently, IIT Hyderabad has become the country's first and third in the world to launch the Artificial Intelligence (AI) program in B-Tech. This course is offered at Carnegie Mellon University of America and Massachusetts Institute of Technology (MIT). The program will be started from the academic session 2019-2020.
933: निम्नलिखित में से कौन लॉरियस अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी ?
(A) विनेश फोगाट
(B) सायना नेहवाल
(C) पीवी सिन्धु
(D) दीपा मालिक
महिला पहलवान विनेश फोगाट 17 जनवरी 2019 को प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवॉडर्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। विजेताओं की घोषणा 18 फरवरी को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स समारोह में की गयी ।
विनेश को महान गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ “वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर (साल में वापसी करने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)” कैटेगरी में नामांकित किया गया है। विनेश इस अवॉर्ड के लिए चुनी जाने वाली इकलौती भारतीय एथलीट हैं।
यह पुरस्कार वर्ष 2000 में शुरू किया गया था। यह अवॉर्ड खेलों में पिछले कैलेंडर ईयर में प्रदर्शन के आधार पर पुरुष और महिला एथलीट को दिया जाता है।
933: Who among the following became the first Indian athlete to be nominated for the Laureus Award ?
(A) Vinesh Phogat
(B) Saina Nehwal
(C) P V Sindhu
(D) Deepa Malik
Women wrestler Vinesh Phogat became the first Indian to be nominated for the prestigious Laureus World Sports Awards on 17 January 2019. The winners were announced at the Laureus World Sports Awards ceremony on 18 February.
Vinesh along with legendary golfer Tiger Woods has been nominated in the "World Comeback of the Year (Best Player of the Year return)" category. Vinesh is the only Indian athlete to be selected for this award.
The award was started in the year 2000. The award is given to male and female athletes based on their performance in the previous calendar year at the Games.
934: हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने, कुल कितने नये केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(A) 13
(B) 11
(C) 15
(D) 10
PM मोदी की अध्य्क्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 नए केंद्रीय विश्वरविद्यालयों हेतु आवर्ती लागत और परिसरों के लिए आवश्यिक बुनियादी ढांचे के सृजन पर होने वाले खर्च के लिए 3639.32 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दी है। यह कार्य 36 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी सूची के अनुसार भारत मे 47 केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैं। इनमे से 40 केन्द्रीय विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं, बाकी कृषि मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय, विदेश मन्त्रालय के अंतर्गत हैं।
934: Recently, the Union Cabinet has approved the establishment of how many new central universities ?
(A) 13
(B) 11
(C) 15
(D) 10
The Union Cabinet chaired by PM Modi has approved an amount of Rs. 3639.32 crores for recurring cost for 13 new Central Universities and expenditure on creation of necessary infrastructure for campuses. This work will be completed within a period of 36 months. It is noteworthy that according to the list released by the University Grants Commission (UGC), there are 47 Central Universities in India. Of these, 40 central universities are under the Ministry of Human Resource Development, the rest are under the Ministry of Agriculture, Ministry of Shipping, Ministry of External Affairs.
935: निम्नलिखित में से किस शहर में दुनिया का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल आरंभ हुआ है?
(A) टोक्यो
(B) लंदन
(C) मुंबई
(D) न्यूयार्क
इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ ह्यूमन राइट्स (IOHR) द्वारा विश्व में पहली बार मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल आरंभ किया गया है। यह चैनल लंदन स्थित ऑफिस से आरंभ किया गया है। मानवाधिकार को समर्पित यह टीवी चैनल वेब आधारित होगा लेकिन यह यूरोप, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व समेत 20 देशों के लोगों के लिए मानवाधिकार से सम्बंधित मुद्दों पर कार्यक्रम का प्रसारण करेगा। I
935: Which of the following cities has the world's first dedicated human rights TV channel?
(A) Tokyo
(B) London
(C) Mumbai
(D) New york
Recently, the International Observatory of Human Rights (IOHR) has launched a TV channel dedicated to human rights for the first time in the world. The channel has been launched from an office in London. The TV channel dedicated to human rights will be web based but will broadcast the program on human rights related issues to people from 20 countries including Europe, Latin America and Middle East.
936: हाल ही में, किसे ICC के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) सौरभ गांगुली
(B) कपिल देव
(C) मनु साहनी
(D) ग्लेन मैग्राथ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। वह इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्वकप के बाद औपचारिक रूप से वर्ममान सीईओ डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे। साहनी की नियुक्ति को आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और नामांकन समिति द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने के बाद मंजूरी दी गई है।
936: Recently, who has been appointed as the new CEO of ICC?
(A) Saurabh Ganguly
(B) Kapil Dev
(C) Manu Sawhney
(D) Glen magrath
The International Cricket Council (ICC) announced the appointment of Manu Sawhney as its new Chief Executive Officer (CEO). He will formally replace Worman CEO David Richardson after the ODI World Cup in England. The appointment of Sahni has been approved by ICC Chairman Shashank Manohar and the Nomination Committee after completing the appointment process.
937: निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता संपन्न हुई है?
(A) समरकंद (उज्बेकिस्तान)
(B) नई दिल्ली (भारत)
(C) रियाद (सऊदी अरब)
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन उज्बेकिस्तान स्थित समरकंद में 12-13 जनवरी 2019 को किया गया। इस वार्ता की सह-अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुलअज़ीज़ कमीलोव द्वारा की गई। भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच अपनी तरह की यह पहली राजनयिक स्तर की वार्ता आयोजित की गई।
937: In which of the following places has the first India-Central Asia Dialogue been held?
(A) Samarkand (Uzbekistan)
(B) New Delhi, (India)
(C) Riyadh, (Saudi Arabia)
(D) None of these
Recently, the first India-Central Asia Dialogue was held in Samarkand, Uzbekistan on 12-13 January 2019. The talks were co-chaired by Indian Foreign Minister Sushma Swaraj and Uzbekistan Foreign Minister Abdulaziz Kamilov. This was the first diplomatic level dialogue of its kind held between India and Central Asian countries.
938: किस राज्य की सरकार ने, ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 12 जनवरी 2019 को “एक परिवार, एक नौकरी” योजना का शुभारंभ किया। इस योजना की घोषणा पवन कुमार चामलिंग ने वर्ष 2018 में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान की थी। उनका दावा है कि ऐसी योजना लागू करने वाला सिक्किम देश का पहला राज्य बन गया है।
938: Which state government has recently launched the 'one family, one job' scheme?
(A) Karnataka
(B) Uttar Pradesh
(C) Arunachal Pradesh
(D) Sikkim
Sikkim Chief Minister Pawan Kumar Chamling launched the "One family, one job" scheme on 12 January 2019. The scheme was announced by Pawan Kumar Chamling during the winter session of the state assembly in 2018. He claims that Sikkim has become the first state in the country to implement such a scheme.
939: किस देश ने हाल ही में, अपना नाम बदलकर ‘उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य’ रखा है?
(A) सूडान
(B) मेसेडोनिया
(C) अल्बानिया
(D) इनमें से कोई नहीं
मेसेडोनिया ने 12 जनवरी 2019 को अपने देश का नाम बदलकर उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य (Republic of North Macedonia) रख लिया है। मेसेडोनिया के इस निर्णय से ग्रीस के साथ उसका पिछले कई वर्षों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है।
939: Which country has recently changed its name to 'Republic of North Macedonia'?
(A) Sudan
(B) Macedonia
(C) Albania
(D) None of these
Macedonia changed its country name to Republic of North Macedonia on 12 January 2019. This decision by Macedonia has ended its ongoing dispute with Greece over the years.
940: ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नितीश कुमार
(C) नरेंद्र मोदी
(D) योगी आदित्य नाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार तीन आधार बिन्दुओं पर केंद्रित है- जिसमें लोग, लाभ और प्लेनेट शामिल है।
940: Who among the following was awarded the 'Philip Kotler' award?
(A) Manmohan Singh
(B) Nitish Kumar
(C) Narendra Modi
(D) Yogi Aditya Nath
Prime Minister Narendra Modi has been conferred with the Philip Kotler Presidential Honor for the first time in New Delhi on 14 January 2019. The award focuses on three foundation points - People, Benefits and Planet.