• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 931: PM मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया है?
  • (A) मुंबई
  • (B) लखनऊ
  • (C) बंगलुरू
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 932: निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बी.टेक शुरू करने वाला भारत का पहला संस्थान बना ?
  • (A) IIT दिल्ली
  • (B) IIT गुवाहाटी
  • (C) IIT कानपुर
  • (D) IIT हैदराबाद
  • 933: निम्नलिखित में से कौन लॉरियस अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी ?
  • (A) विनेश फोगाट
  • (B) सायना नेहवाल
  • (C) पीवी सिन्धु
  • (D) दीपा मालिक
  • 934: हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने, कुल कितने नये केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की है?
  • (A) 13
  • (B) 11
  • (C) 15
  • (D) 10
  • 935: निम्नलिखित में से किस शहर में दुनिया का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल आरंभ हुआ है?
  • (A) टोक्यो
  • (B) लंदन
  • (C) मुंबई
  • (D) न्यूयार्क
  • 936: हाल ही में, किसे ICC के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
  • (A) सौरभ गांगुली
  • (B) कपिल देव
  • (C) मनु साहनी
  • (D) ग्लेन मैग्राथ
  • 937: निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता संपन्न हुई है?
  • (A) समरकंद (उज्बेकिस्तान)
  • (B) नई दिल्ली (भारत)
  • (C) रियाद (सऊदी अरब)
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 938: किस राज्य की सरकार ने, ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) अरुणाचल प्रदेश
  • (D) सिक्किम
  • 939: किस देश ने हाल ही में, अपना नाम बदलकर ‘उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य’ रखा है?
  • (A) सूडान
  • (B) मेसेडोनिया
  • (C) अल्बानिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 940: ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) मनमोहन सिंह
  • (B) नितीश कुमार
  • (C) नरेंद्र मोदी
  • (D) योगी आदित्य नाथ