हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका कृष्णा सोबती का 25 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 93 वर्ष की थीं। सोबती को राजनीति-सामाजिक मुद्दों पर अपनी मुखर राय के लिए भी जाना जाता है। कृष्णा सोबती का जन्म पाकिस्तान के गुजरात में हुआ था और वह विभाजन के बाद भारत आ गयीं थीं। उन्होंने शुरुआती लेखन दौर में छोटी कहानियां लिखकर लेखिका के तौर पर अपनी पहचान बनायी थी।
921: "Krishna Sobti" has passed away, she was -
(A) Singer
(B) Writer
(C) Actress
(D) Player
Renowned Hindi writer Krishna Sobti died on 25 January 2019 in New Delhi. She was 93. Sobti is also known for her outspoken opinions on politico-social issues. Krishna Sobti was born in Gujarat, Pakistan and moved to India after Partition. She made her mark as a writer by writing short stories in the early writing period.
922: क्रिकेटर जोहान बोथा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) अफगानिस्तान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई में चल रहे बिग बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट में होबार्ट हरीकेंस के लिए मैच खेलने के बाद बोथा ने रिटायर होने का एलान किया। संन्यास का एलान करते हुए बोथा ने कहा कि वह शारीरिक थकान की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। 36 साल के बोथा ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली थी।
922: Recently, cricketer Johan Botha announced his retirement from international cricket, he belongs to which country?
(A) Australia
(B) England
(C) South Africa
(D) Afghanistan
Former South African star all-rounder Johan Botha has announced his retirement from all formats of cricket. Botha announced his retirement after playing for the Hobart Hurricanes in the ongoing Australian Big Bash League T20 tournament. Announcing his retirement, Botha said that he is saying goodbye to cricket because of physical fatigue. The 36-year-old Botha took Australian citizenship in 2016.
923: वर्ष 2017 का सरस्वती सम्मान किसे दिया प्रदान किया गया ?
(A) नरेश शुक्ला
(B) सितांशु यशश्चंद्र
(C) राजन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
गुजरात के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पदम श्री से सम्मानित सितांशु यशश्चंद्र को 22 जनवरी 2019 को वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से नवाज़ा गया है। के.के बिरला फाउंडेशन द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि यशश्चंद्र को उनके काव्य संग्रह ‘वखार’ के लिए सरस्वती सम्मान दिया गया है। उन्हें दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय सभागार में मशहूर गीतकार गुलज़ार द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यशश्चंद को पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
923: Who was awarded the Saraswati Samman of the year 2017?
(A) Naresh Shukla
(B) Sitanshu Yashaschandra
(C) Rajan Singh
(D) None of these
Sitanshu Yashchandra was awarded the prestigious Saraswati Award of the year 2017 on 22 January 2019. Information released by KK Birla Foundation stated that Yashchandra has been awarded Saraswati for his poetry collection 'Vakhar'. He was honored with the award by famous lyricist Gulzar at the National Museum Auditorium in Delhi. Yashchandra was given a prize of Rs 15 lakh, a symbol and a citation.
924: राष्ट्रीय बालिका दिवस का वर्ष 2019 का विषय क्या था ?
(A) 'सुनहरे कल के लिए बालिकाओं का सशक्तीकरण'
(B) 'लड़कियां हमारा भविष्य'
(C) 'बेटियाँ नहीं तो भविष्य नहीं'
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश में बालिकाओं को समान अवसर, सशक्तिकरण और शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस वर्ष का विषय है - 'सुनहरे कल के लिए बालिकाओं का सशक्तीकरण।'
924: What was the theme of National Girl Child Day 2019?
(A) 'Empowering Girls for the Bright Tomorrow'
(B) 'Girls are our future'
(C) 'No daughters, no future'
(D) None of these
National Girl Child Day is celebrated on 24 January every year by the Government of India. Its objective is to provide equal opportunities, empowerment and education to girls in the country. The theme of this year is - 'Empowering Girls for a Golden Tomorrow'.
925: निम्नलिखित में से किस भारतीय वैज्ञानिक को हाल ही में, प्रथम शेख सौद पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है?
(A) जयंत नार्लीकर
(B) सीएनआर राव
(C) के. सिवान
(D) एम. एस. स्वामीनाथन
भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीएनआर राव को प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की संस्था सेंटर फॉर एडवांस मैटेरियल द्वारा उन्हें यह पुरस्कार मैटेरियल रिसर्च के लिए दिया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति पत्र, मेडल और एक लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 71 लाख रुपये) दिए जाएंगे। उन्हें यह पुरस्कार 25 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा में एडवांस मैटेरियल्स पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में वहाँ के शासक शेख सौद द्वारा दिया जाएगा।
925: Which Indian scientist has recently been selected for the first Sheikh Saud Award?
(A) Jayant Narlikar
(B) CNR Rao
(C) K. Sivan
(D) M. S. Swaminathan
Renowned scientist CNR Rao, who has been awarded the Bharat Ratna, has been selected for the first Sheikh Saud International Award. He will be given this award for material research by the Center for Advanced Materials, an institution of the United Arab Emirates (UAE). They will be given a citation, medal and one lakh US dollars (about 71 lakh rupees) as prize. He will receive the award on 25 February at the International Workshop on Advance Materials at Ras Al Khaimah in the United Arab Emirates by Sheikh Saud, the ruler there.
926: केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस देश के साथ घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) कुवैत
(B) क़तर
(C) अमेरिका
(D) जापान
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 जनवरी 2019 को घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग के लिए भारत और कुवैत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दे दी है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग के लिये भारत और कुवैत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। यह समझौता ज्ञापन घरेलू कामगारों से संबंधित मामलों में सहयोग के लिए एक संरचित ढांचा प्रदान करता है।
926: The Central Government has recently approved the MoU with which country to cooperate in the recruitment of domestic workers ?
(A) Kuwait
(B) Qatar
(C) America
(D) Japan
The Union Cabinet has approved the signing of a Memorandum of Understanding between India and Kuwait to assist in the recruitment of domestic workers on 23 January 2019. The meeting was chaired by Prime Minister Narendra Modi. The Cabinet meeting approved the proposal to sign a memorandum of understanding between India and Kuwait to assist in the recruitment of domestic workers. This MoU provides a structured framework for cooperation in matters related to domestic workers.
927: निम्न में से किसे ICC अवार्ड्स में वर्ष 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया?
(A) जसप्रीत बुमराह (भारत)
(B) केन विलियम्सन (न्यूज़ीलैण्ड)
(C) विराट कोहली (भारत)
(D) इनमें से कोई नहीं
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 22 जनवरी 2019 को वर्ष 2018 के पुरस्कारों की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से नवाजा । इसके अतिरिक्त आईसीसी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ़ द इयर भी घोषित की । विराट कोहली को आईसीसी अवॉर्ड्स में क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।
उल्लेख्यनीय है कि विराट कोहली इसके अलावा आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुने गए और दोनों टीमों के कप्तान नियुक्त किए गए हैं।
927: Who among the following was declared the best cricketer of the year 2018 at the ICC Awards ?
(A) Jaspreet Bumrah (India)
(B) Ken Williamson (New Zealand)
(C) Virat Kohli (India)
(D) None of these
The International Cricket Council (ICC) on 22 January 2019 announced the awards of the year 2018 to Indian cricket team captain Virat Kohli with three best awards. In addition, the ICC also announced the Team of the Year based on the performance of the players. Virat Kohli was adjudged Cricketer of the Year (Sir Garfield Sobers Trophy), ICC Test Cricketer of the Year and ICC ODI Cricketer of the Year at the ICC Awards.
It is noteworthy that Virat Kohli has also been selected in ICC Test Team of the Year and ICC ODI Team of the Year and has been appointed captain of both teams.
928: निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन किया गया है?
(A) असोम
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 जनवरी 2019 को तमिलनाडु में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defence Industrial Corridor) का उद्घाटन किया। इसे तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा नाम दिया गया है। इसमें तमिलनाडु के पांच शहर शामिल किए जाएंगे।
928: In which of the following states, India's second defense industrial corridor has been inaugurated?
(A) Asom
(B) Madhya Pradesh
(C) Uttar Pradesh
(D) Tamil Nadu
Recently, Defense Minister Nirmala Sitharaman inaugurated the country's second Defense Industrial Corridor in Tamil Nadu on 20 January 2019. It has been named Tamil Nadu Defense Industrial Corridor. Five cities of Tamil Nadu will be included in this. production of defense equipment in the country.
929: वर्ष 2020 हेतु किस शहर को विश्व की पहली वास्तुकला की वैश्विक राजधानी घोषित किया गया ?
(A) दिल्ली (भारत)
(B) रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील)
(C) हरारे (ज़िम्बाब्वे)
(D) टोक्यो (जापान)
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा ब्राज़ील के शहर रियो डी जेनेरियो को वास्तुकला की वैश्विक राजधानी-2020 घोषित किया गया। इस ख़िताब का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में वास्तुकला स्मारकों को संरक्षित करना है जिसके तहत उन शहरों का चुनाव किया जायेगा जिसने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।
929: Which city was declared the world's first global capital of architecture for the year 2020?
(A) Delhi (India)
(B) Rio de Janeiro (Brazil)
(C) Harare (Zimbabwe)
(D) Tokyo (Japan)
The Brazilian city of Rio de Janeiro was declared the Global Capital of Architecture-2020 by the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO). The purpose of this title is to preserve the architectural monuments in the urban areas under which the cities which have performed best will be selected.
930: 15 वाँ प्रवासी भारतीय दिवस, कहाँ मनाया गया ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) जयपुर
(D) त्रिवंतपुरम
प्रवासी भारतीय दिवस का 15 वें संस्करण का आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ । यह समारोह वाराणसी में 21 से 23 जनवरी तक चला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। वाराणसी में यह आयोजन पहली बार किया गया | मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नावथ प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि थे ।
930: Where was the 15th Pravasi Bharatiya Divas celebrated?
(A) Varanasi
(B) Lucknow
(C) Jaipur
(D) Thiruvananthapuram
The 15th edition of Pravasi Bharatiya Divas was held in Varanasi, Uttar Pradesh. The ceremony ran from 21 to 23 January in Varanasi. It was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi. This event was held for the first time in Varanasi. Mauritius Prime Minister Pravind Jagannavath was the chief guest of Pravasi Bharatiya Divas.