• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 921: “कृष्णा सोबती” का निधन हुआ है, वह थीं -
  • (A) गायिका
  • (B) लेखिका
  • (C) अभिनेत्री
  • (D) खिलाड़ी
  • 922: क्रिकेटर जोहान बोथा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) दक्षिण अफ्रीका
  • (D) अफगानिस्तान
  • 923: वर्ष 2017 का सरस्वती सम्मान किसे दिया प्रदान किया गया ?
  • (A) नरेश शुक्ला
  • (B) सितांशु यशश्चंद्र
  • (C) राजन सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 924: राष्ट्रीय बालिका दिवस का वर्ष 2019 का विषय क्या था ?
  • (A) 'सुनहरे कल के लिए बालिकाओं का सशक्तीकरण'
  • (B) 'लड़कियां हमारा भविष्य'
  • (C) 'बेटियाँ नहीं तो भविष्य नहीं'
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 925: निम्नलिखित में से किस भारतीय वैज्ञानिक को हाल ही में, प्रथम शेख सौद पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है?
  • (A) जयंत नार्लीकर
  • (B) सीएनआर राव
  • (C) के. सिवान
  • (D) एम. एस. स्वामीनाथन
  • 926: केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस देश के साथ घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की है ?
  • (A) कुवैत
  • (B) क़तर
  • (C) अमेरिका
  • (D) जापान
  • 927: निम्न में से किसे ICC अवार्ड्स में वर्ष 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया?
  • (A) जसप्रीत बुमराह (भारत)
  • (B) केन विलियम्सन (न्यूज़ीलैण्ड)
  • (C) विराट कोहली (भारत)
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 928: निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन किया गया है?
  • (A) असोम
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु
  • 929: वर्ष 2020 हेतु किस शहर को विश्व की पहली वास्तुकला की वैश्विक राजधानी घोषित किया गया ?
  • (A) दिल्ली (भारत)
  • (B) रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील)
  • (C) हरारे (ज़िम्बाब्वे)
  • (D) टोक्यो (जापान)
  • 930: 15 वाँ प्रवासी भारतीय दिवस, कहाँ मनाया गया ?
  • (A) वाराणसी
  • (B) लखनऊ
  • (C) जयपुर
  • (D) त्रिवंतपुरम