• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 911: PM मोदी ने किस स्थान पर ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन किया ?
  • (A) दांडी (गुजरात)
  • (B) पंसारी (गुजरात)
  • (C) अहमदाबाद (गुजरात)
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 912: यूएई तथा सऊदी अरब ने संयुक्त डिजिटल करेंसी लॉन्च की है, इसका क्या नाम है ?
  • (A) अबेर
  • (B) रियाल
  • (C) बिटकॉइन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 913: ‘स्वस्थ भारत यात्रा’ के अंतर्गत किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) मध्यप्रदेश
  • 914: वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत का कौन सा स्थान था ?
  • (A) 74वां
  • (B) 75वाँ
  • (C) 73वां
  • (D) 78वां
  • 915: निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं है ?
  • (A) रत्ना पाठक
  • (B) सुमन पवन बोडानी
  • (C) पूजा कनिहार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 916: हाल में जारी WSA रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश विश्व में सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बना है ?
  • (A) जापान
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) अमेरिका
  • 917: ‘जॉर्ज फ़र्नांडिस’ का निधन हुआ है, वह थे-
  • (A) पूर्व रक्षामंत्री
  • (B) वैज्ञानिक
  • (C) गायक
  • (D) चित्रकार
  • 918: निम्नलिखित में से किस खिलाडी ने पुरुष एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब जीता है?
  • (A) पिएरे हुगुएस हर्बर्ट
  • (B) नोवाक जोकोविच
  • (C) राफेल नडाल
  • (D) निकोलस माहुत
  • 919: ऑक्सफोर्ड ने हाल ही में, किसे ‘हिन्दी वर्ड ऑफ द ईयर - 2018’ चुना है?
  • (A) भीम
  • (B) आरक्षण
  • (C) राम मंदिर
  • (D) नारी शक्ति
  • 920: किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में, इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीता ?
  • (A) साइना नेहवाल
  • (B) अरुंधती पंतावाने
  • (C) पीवी सिन्धु
  • (D) पीसी थुलासी