911: PM मोदी ने किस स्थान पर ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन किया ?
(A) दांडी (गुजरात)
(B) पंसारी (गुजरात)
(C) अहमदाबाद (गुजरात)
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान दांडी में 110 करोड़ रुपये के खर्च से 15 एकड़ में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का निर्माण किया गया है। गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी को इसका उद्घाटन किया। अब यह स्मारक जनता के लिए खोल दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी 2019 को गुजरात के सूरत और दांडी का दौरा किया। यहां उन्होंने सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार परियोजना और एक अस्पताल की आधाशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया।
911: At which place did PM Modi inaugurate the 'Salt Satyagraha Memorial'?
(A) Dandi (Gujarat)
(B) Pansari (Gujarat)
(C) Ahmedabad (Gujarat)
(D) None of these
An important place in the history of India's independence, the National Salt Satyagraha Memorial has been constructed on 15 acres at Dandi at a cost of Rs 110 crore. Prime Minister Narendra Modi inaugurated it on 30 January, on the occasion of Gandhiji's death anniversary. Now this memorial has been opened to the public.
Prime Minister Narendra Modi visited Surat and Dandi in Gujarat on 30 January 2019. Here he laid the expansion project of the terminal building at Surat Airport and the halfway house of a hospital. Along with this, the Prime Minister dedicated the National Salt Satyagraha Memorial to the nation at Dandi.
912: यूएई तथा सऊदी अरब ने संयुक्त डिजिटल करेंसी लॉन्च की है, इसका क्या नाम है ?
(A) अबेर
(B) रियाल
(C) बिटकॉइन
(D) इनमें से कोई नहीं
संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने हाल ही में संयुक्त डिजिटल करेंसी ‘अबेर’ (Aber) लॉन्च की है। इस संयुक्त डिजिटल मुद्रा का उपयोग दोनों देशों के मध्य ब्लॉकचेन तथा डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के बीच वित्तीय भुगतान के लिए किया जायेगा।
डिजिटल मुद्रा अबेर केन्द्रीय बैंक तथा अन्य बैंकों के बीच डिस्ट्रिब्यूटेड डाटा के उपयोग पर निर्भर है। यह ब्लॉकचेन पर आधारित मुद्रा है।
इस डिजिटल मुद्रा के द्वारा वित्तीय विनिमय के लिए एक और विकल्प उपलब्ध होगा। आरंभ में इस मुद्रा का उपयोग सीमित बैंकों में किया जायेगा, बाद में इसे धीरे-धीरे अन्य स्रोतों द्वारा भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस मुद्रा की तकनीकी, आर्थिक तथा कानूनी आवश्यकता का अध्ययन करने के बाद इस मुद्रा के उपयोग का विस्तार किया जायेगा।
912: UAE and Saudi Arabia have launched a joint digital currency, what is its name ?
(A) Aber
(B) Riyal
(C) Bitcoin
(D) None of these
The United Arab Emirates and Saudi Arabia have recently launched the joint digital currency 'Aber'. This combined digital currency will be used for financial payments between the blockchain and distributed ledger technology between the two countries.
The digital currency is dependent on the use of distributed data between the central bank and other banks. It is a blockchain based currency.
Another option will be available for financial exchange through this digital currency. Initially this currency will be used in limited banks, later it will also be made available by other sources gradually. After studying the technical, economic and legal requirement of this currency, the use of this currency will be expanded.
913: ‘स्वस्थ भारत यात्रा’ के अंतर्गत किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया ?
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के नेतृत्व में चलाई गई अखिल भारतीय “स्वस्थ भारत यात्रा” अभियान का 29 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस में समापन हो गया। यह यात्रा लोगों को सुरक्षित भोजन खाने और स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली गई थी। यह अभियान पिछले साल 16 अक्टूबर, 2018 को शुरू किया गया था जिसमें तमिलनाडु को अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। स्वस्थ भारत यात्रा 100 दिन का कार्यक्रम था।
913: Under 'Swasth Bharat Yatra', who was awarded the Best State Award?
(A) Tamil Nadu
(B) Punjab
(C) Uttar Pradesh
(D) Madhya Pradesh
The All India "Swasth Bharat Yatra" campaign led by Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) came to an end on 29 January 2019 at Connaught Place in the national capital. The yatra was taken out to make people aware about eating safe food and staying healthy. The campaign was launched on October 16, 2018 last year in which Tamil Nadu has received the Best State Award for its active participation. Swasth Bharat Yatra was a 100-day program.
914: वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत का कौन सा स्थान था ?
(A) 74वां
(B) 75वाँ
(C) 73वां
(D) 78वां
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए “वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक” में भारत को 78वें स्थान पर रखा है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में भ्रष्टाचार और प्रेस स्वतंत्रता के मामले में सबसे खराब स्थिति वाले मामले में देश का नाम रखा गया।
वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक, 2018 में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। भ्रष्टाचार-निरोधक संगठन द्वारा जारी वार्षिक सूचकांक के मुताबिक इस सूची में चीन काफी पीछे छूट गया है।
भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 के अनुसार, भारत ने 41 अंक हासिल कर 180 देशों में 78वां स्थान हासिल किया है। जबकि वर्ष 2017 के सूचकांक में वह 40 अंक के साथ 81वें स्थान पर था। इससे पहले वर्ष 2016 में भारत इस सूचकांक में 79वें स्थान पर था।
914: Which was India's position in the Global Corruption Perception Index 2018?
(A) 74th
(B) 75th
(C) 73th
(D) 78th
India has been ranked 78th in the "Global Corruption Perception Index" released by Transparency International. The country was named in the worst-case case of corruption and press freedom in the Asia Pacific region.
India's ranking has improved in the Global Corruption Index, 2018. According to the annual index released by the Anti-Corruption Organization, China has lagged behind in this list.
According to the Corruption Perceptions Index 2018, India has ranked 78 out of 180 countries by scoring 41 points. Whereas he was ranked 81 in the 2017 index with 40 points. Earlier in the year 2016, India was ranked 79th in this index.
915: निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं है ?
(A) रत्ना पाठक
(B) सुमन पवन बोडानी
(C) पूजा कनिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
सुमन पवन बोडानी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज बन गई हैं। वह सिंध के शाहदादकोट के ग्रामीण इलाके से आती हैं। उन्होंने सिविल जज की नियुक्ति के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट में 54वीं रैंक हासिल की थी।
हिंदू समुदाय से पहले जज जस्टिस राना भगवानदास थे जिन्होंने 2005 से 2007 तक के लिए कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर भी सेवाएं दीं।
915: Who among the following became the first female civil judge of the Hindu community in Pakistan?
(A) Ratna Pathak
(B) Suman Pawan Bodani
(C) Pooja Kanihar
(D) None of these
Suman Pawan Bodani has become the first Hindu woman judge of Pakistan. She comes from the rural area of Shahdadkot in Sindh. He achieved 54th rank in the merit list issued for the appointment of a civil judge.
The first judge from the Hindu community was Justice Rana Bhagwandas who also served as acting Chief Justice from 2005 to 2007.
916: हाल में जारी WSA रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश विश्व में सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बना है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा जारी की गयी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है।
भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन में चीन पहले स्थान पर है और वैश्विक स्तर पर कुल स्टील उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है।
वर्ष 2018 में चीन का रॉ स्टील का उत्पादन 6.6 प्रतिशत बढ़कर 92.83 करोड़ टन पर पहुंच गया। वर्ष 2017 में यह 87.09 करोड़ टन था। ग्लोबल स्टील उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 50.3 फीसदी से बढ़कर 51.3 फीसदी हो गई है।
916: According to the recently released WSA report, which country has become the largest steel producer in the world ?
(A) Japan
(B) India
(C) China
(D) America
India has become the second largest steel producer in the world according to a global report released by the World Steel Association (WSA). India has achieved this rank, surpassing Japan. According to a report by the World Steel Association, China ranks first in steel production and accounts for 51 percent of the total steel production globally.
In the year 2018, China's raw steel production increased by 6.6 percent to 92.83 million tonnes. In the year 2017 it was 87.09 million tonnes. China's share in global steel production has increased from 50.3 percent to 51.3 percent.
917: ‘जॉर्ज फ़र्नांडिस’ का निधन हुआ है, वह थे-
(A) पूर्व रक्षामंत्री
(B) वैज्ञानिक
(C) गायक
(D) चित्रकार
हाल ही में, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 29 जनवरी 2019 को नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। दिल्ली में उन्होंने सुबह 7 बजे आखिरी सांस ली। जॉर्ज फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वो अल्जाइमर नाम की बीमारी से परेशान थे। वाजपेयी सरकार के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस देश के रक्षामंत्री रहे थे। अंतिम बार वे अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच तक राज्यसभा सांसद रहे थे। फर्नांडिस ने भारत सरकार में रक्षा मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय जैसे कई अहम विभाग संभाले थे।
917: George Fernandes has passed away, he was-
(A) Former Defense Minister
(B) The Scientist
(C) The Singer
(D) The Painter
Recently, former Defense Minister of India George Fernandes died on 29 January 2019 at Max Hospital in New Delhi. He was 88. He breathed his last at 7 am in Delhi. George Fernandes had been ill for a long time, suffering from an illness called Alzheimer's. George Fernandes had been the country's defense minister during the Vajpayee government. He was last time a Rajya Sabha MP from August 2009 to July 2010. Fernandes held many important portfolios in the Government of India such as Ministry of Defense, Ministry of Industry.
918: निम्नलिखित में से किस खिलाडी ने पुरुष एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब जीता है?
(A) पिएरे हुगुएस हर्बर्ट
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नडाल
(D) निकोलस माहुत
हाल ही में, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का 27 जनवरी 2019 को समापन हुआ। ख़िताबी मुकाबले मेलबर्न में खेले गये। यह साल में खेले जाने वाले चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में से एक है। इसमें नोवाक जोकोविच ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब जीता है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल मैच के दूसरे क्रम के राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। वे इसी के साथ रिकॉर्ड सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
918: Which of the following players has won the Australian Open 2019 title in the men's singles category?
(A) Pierre Hugues Herbert
(B) Novak Djokovik
(C) Rafael Nadal
(D) Nicholas Mahut
Recently, the Australian Open 2019 concluded on 27 January 2019. The title matches were played in Melbourne. It is one of the four Grand Slam competitions played in the year. In this, Novak Djokovic created history, winning the record for the seventh time. World number one Novak Djokovic defeated second-order Rafael Nadal of the final match 6-3, 6-2, 6-3 in straight sets. With this, he became the first player in the world to win a record Australian Open title seven times.
919: ऑक्सफोर्ड ने हाल ही में, किसे ‘हिन्दी वर्ड ऑफ द ईयर - 2018’ चुना है?
(A) भीम
(B) आरक्षण
(C) राम मंदिर
(D) नारी शक्ति
‘नारी शक्ति’ (Nari Shakati) को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (Oxford Dictionary) ने एक नई पहचान दी है। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हिंदी के चर्चित शब्द “नारी शक्ति” को साल 2018 का हिन्दी शब्द चुना गया है। जयुपर में आयोजित साहित्य महोत्सव में शनिवार को नारी शक्ति को 2018 का हिंदी शब्द घोषित किया है। ऑक्सफोर्ड ने साल 2017 का हिंदी शब्द “आधार” को चुना था। यह पिछले साल की प्रकृति, मिजाज और विचारमग्नता को जाहिर करता है।
919: Who has recently been selected as the 'Hindi Word of the Year - 2018' by Oxford?
(A) Bhim
(B) Arakshan
(C) Ram Mandir
(D) Nari Shakti
Nari Shakati has been given a new identity by the Oxford Dictionary. Oxford Dictionary has selected Hindi word "Nari Shakti" in Hindi for the year 2018 for the empowerment of women. On Saturday, at the Sahitya Mahotsav held in Jaipur, Nari Shakti has been declared the Hindi word of 2018. The Hindi word for the year 2017 was chosen by Oxford as "Aadhaar". It shows the nature, mood and thoughtfulness of the previous year.
920: किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में, इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीता ?
(A) साइना नेहवाल
(B) अरुंधती पंतावाने
(C) पीवी सिन्धु
(D) पीसी थुलासी
भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में तीन बार की विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन के पैर में चोट के कारण हटने से दो साल में पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी शुरुआती गेम में 4-10 से पिछड़ रही थी, तब मारिन ने मैच से हटने का निर्णय लिया।
साइना ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के अलावा डेनमार्क, इंडोनेशिया मास्टर्स और सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
920: Which Indian badminton player has recently won the title of Indonesia Masters?
(A) Saina Nehwal
(B) Arundhati Pantavane
(C) PV Sindhu
(D) P C Thulasi
Indian shuttler Saina Nehwal clinched the first BWF title in two years after being eliminated in the Indonesia Masters final in Jakarta by three-time world champion Carolina Marin due to a leg injury. London Olympics bronze medalist was trailing 4-10 in the opening game, when Marin decided to withdraw from the match.
Saina went on to win gold at the 2018 Commonwealth Games, bronze at the Asian Games, besides making the finals of Denmark, Indonesia Masters and Syed Modi International Tournament.