901: निम्नलिखित में से किस शहर में न्यायालय की तीसरी आधिकारिक भाषा हिंदी बनी ?
(A) मास्को
(B) न्यूयार्क
(C) बीजिंग
(D) अबू धाबी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में न्यायालय में इस्तेमाल के लिए अंग्रेज़ी और अरबी के अलावा हिंदी तीसरी आधिकारिक भाषा बन गई है। न्याय तक पहुंच बढ़ाने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।
901: In which of the following cities, Hindi became the third official language of the court ?
(A) Moscow
(B) New York
(C) Beijing
(D) Abu Dhabi
In addition to English and Arabic, Hindi has become the third official language for use in the court of Abu Dhabi, the capital of the United Arab Emirates (UAE). This step has been taken to increase access to justice.
902: अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (IP) सूचकांक, 2019 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 39वां
(B) 46वां
(C) 92वां
(D) 36वां
अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ 36वें पायदान पर पहुंच गया। इस सूचकांक में इस साल 50 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धिक संपदा की स्थिति का विश्लेषण किया गया है।
उल्लेख्यनीय है भारत वर्ष 2018 में 44वें स्थान पर था। इसमें शामिल 50 देशों में भारत की स्थिति में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है।
यह सूचकांक अमेरिकी चैंबर आफ कॉमर्स के वैश्विक नवोन्मेषण नीति केंद्र (जीआईपीसी) द्वारा तैयार किया जाता है |
इस सूचकांक में अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे, स्वीडन तीसरे, फ्रांस चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर रहा है। ये देश पिछले साल भी इन्हीं स्थानों पर थे।
902: What is the rank of India in the International Intellectual Property (IP) Index,2019 ?
(A) 39th
(B) 46th
(C) 92th
(D) 36th
India jumped eight places to the 36th spot in the International Intellectual Property (IP) Index. This index analyzes the state of intellectual property in 50 global economies this year.
It is noteworthy that India was ranked 44th in the year 2018. India's situation has improved the most among the 50 countries involved.
This index is prepared by the American Chamber of Commerce's Global Innovation Policy Center (GIPC).
In this index, the US has been ranked first, Britain is second, Sweden is third, France is fourth and Germany is in fifth place. These countries were also at these places last year.
903: रणजी ट्राफी 2019 की विजेता टीम है-
(A) सौराष्ट्र
(B) विदर्भ
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरी बार रणजी ट्राफी जीत ली। विदर्भ ने पिछले साल दिल्ली को हराकर खिताब जीता था।
903: The winning team of Ranji Trophy 2019 is-
(A) Saurashtra
(B) Vidarbha
(C) Maharashtra
(D) Uttar Pradesh
Vidarbha won the Ranji Trophy for the second consecutive time by defeating Saurashtra. Vidarbha won the title by beating Delhi last year.
904: हाल ही में, कौन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता देश बना है?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) रूस
(D) चीन
2.25 करोड़ टन खपत के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है।
एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। सरकार की प्रत्येक परिवार को स्वच्छ रसोई गैस ईंधन उपलब्ध कराने की पहल से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है।
एलपीजी की मांग बढ़ने से चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उपभोक्ता बन गया है।
904: Recently, who has become the world's second largest LPG consumer country?
(A) Brazil
(B) India
(C) Russia
(D) China
India has become the second largest LPG consumer country in the world with a consumption of 22.5 million tonnes.
The number of LPG consumers has increased 15 percent year-on-year. With the government's initiative to provide clean LPG fuel to each family, India has become the second largest LPG consumer country in the world.
India has become the second largest consumer in the world after China due to increased demand for LPG.
905: माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी डिजिटल सिविलिटी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(A) पांचवा
(B) छठा
(C) सातवां
(D) आठवां
दुनिया की जानी-मानी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 05 फरवरी 2019 को ‘सेफर इंटरनेट डे’ पर तीसरा डिजिटल सिविलटी इंडेक्स जारी किया। इस रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि भारत में ऑनलाइन शिष्टाचार (सिविलटी) का स्तर बढ़ा है यानी इंटरनेट पर भारतीय अब तरीके से पेश आने लगे हैं। इस इंडेक्स के अनुसार भारत सहित पूरी दुनिया में इंटरनेट पर अब लोग सुलझे तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। इसमें 18 से 34 साल के लोगों पर 22 देशों में किए गए सर्वे में भारत 7वें नंबर पर आया है। भारत का इंडेक्स जहां 59% था, वहीं ग्लोबल इंडेक्स 66% था। इस मामले में भारत ने अपनी स्थिति पहले के मुकाबले दो फीसदी ठीक है।
905: What position has India got in the Digital Civility Index released by Microsoft ?
(A) Fifth
(B) Sixth
(C) Seventh
(D) Eighth
The world's well-known IT company Microsoft released the third Digital Civilization Index on 'Safer Internet Day' on 05 February 2019. In this report, Microsoft has said that the level of online etiquette (civility) in India has increased, that is, the way Indians have started behaving on the Internet. According to this index, people all over the world, including India, are now behaving in a fair manner. In this, India has come at number 7 in a survey conducted in 22 countries on people aged 18 to 34 years. While India's index was 59%, the global index was 66%. In this case, India has maintained its position two per cent better than before.
906: वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली प्रथम हिन्दू महिला कौन हैं ?
(A) निकी हेली
(B) तुलसी गेबार्ड
(C) नीरा टंडन
(D) इनमें से कोई नहीं
अमेरिका में वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू महिला सांसद तुलसी गेबार्ड ने अधिकारिक रूप से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे एलिज़ाबेथ वारेन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाली दूसरी महिला सीनेटर होंगी।
तुलसी गेबार्ड अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव में हवाई का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने अपने राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत अमेरिका के हवाई से कर दी है।
वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली हिन्दू महिला होंगी। विदित है कि अमेरिकी कैबिनेट में शामिल होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिक हैं।
906: Who is the first Hindu woman to declare to contest US presidential election in the year 2020?
(A) Nikki Haley
(B) Tulsi Gabbard
(C) Neera Tondan
(D) None of these
Tulsi Gabbard, the first Hindu woman MP of the US Congress, has officially announced to contest the 2020 presidential election for the US presidential elections in 2020. She will be the second female senator from the Democratic Party to participate in the presidential election after Elizabeth Warren.
Tulsi Gabbard represents Hawaii in the US House of Representatives. He has started his presidential campaign in Hawaii, USA.
She will be the first Hindu woman to contest the US presidential election. It is known that she is the first American citizen of Indian origin to join the US cabinet.
907: एक अध्ययन के अनुसार किस वर्ष तक हिमालय के ग्लेशियर का दो तिहाई हिस्सा पिघल जायेगा ?
(A) वर्ष 2150 तक
(B) वर्ष 2100 तक
(C) वर्ष 2200 तक
(D) वर्ष 2250 तक
हाल ही में, वैज्ञानिकों द्वारा किये गये एक शोध पर आधारित रिपोर्ट प्रकाशित की गई जिसमें हिमालय के ग्लेशियर के पिघलने की चेतावनी दी गई है। हिन्द-कुश हिमालय ग्लेशियर पर आधारित यह रिपोर्ट कहती है कि यदि वैश्विक उत्सर्जन (ग्लोबल वॉर्मिंग) नहीं घटता है तो दुनिया का तीसरा ध्रुव समझे जाने वाले हिमालय ग्लेशियर का दो तिहाई हिस्सा वर्ष 2100 तक पिघल सकता है। ‘हिंदू-कुश हिमालय असेसमेंट’ नामक यह नया अध्ययन 04 फरवरी 2019 को प्रकाशित हुआ है।
इस अध्ययन के अनुसार यदि ग्लोबल वॉर्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने वाला पेरिस संधि लक्ष्य हासिल हो जाता है तो भी एक तिहाई हिमनद पिघलना तय है।
907: According to a study, by which year two-thirds of the Himalayan glacier will melt ?
(A) By the year 2150
(B) By the year 2100
(C) By the year 2200
(D) By the year 2250
Recently, a report based on research conducted by scientists has been published which warns of Himalayan glacier melting. This report, based on the Indo-Kush Himalayan glacier, states that if global emissions do not decrease, two-thirds of the Himalayan glacier, considered the third pole of the world, may melt by the year 2100. This new study titled 'Hindu-Kush Himalaya Assessment' is published on 04 February 2019.
According to this study, even if the Paris Treaty goal of limiting global warming to 1.5 ° C is achieved, a third glacial melting is set.
908: हाल में CBI का निदेशक किसे नियुक्त किया गया ?
(A) अरविन्द कुमार शाह
(B) ऋषि कुमार शुक्ला
(C) राजेश पाटीदार
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 02 फरवरी 2019 को आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को भारत की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया है। सीबीआई प्रमुख का पद पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का तबादला होने के बाद 10 जनवरी से रिक्त पड़ा था।
908: Who was recently appointed the director of CBI?
(A) Arvind Kumar Shah
(B) Rishi Kumar Shukla
(C) Rajesh Patidar
(D) None of these
the selection committee headed by Prime Minister Narendra Modi appointed IPS officer Rishi Kumar Shukla as the new director of India's premier investigative agency Central Bureau of Investigation (CBI) on 02 February 2019. The post of CBI chief was lying vacant since January 10 after the transfer of former director Alok Verma.
909: प्रत्येक वर्ष विश्व कैंसर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 02 फरवरी को
(B) 04 फरवरी को
(C) 06 फरवरी को
(D) 08 फरवरी को
विश्व भर में 04 फरवरी 2019 को विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) मनाया गया। साल 2019 से 2021 तक तीन साल के लिए विश्व कैंसर दिवस का विषय रखा गया है।
यह विषय “मैं हूं और मैं रहूंगा (I Am And I Will)” है। इसी थीम के अनुसार इन तीन सालों में कार्यक्रम होंगे।
909: On which date is World Cancer Day celebrated every year ?
(A) On 02 February
(B) On 04 February
(C) On 06 February
(D) On 08 February
World Cancer Day (WCD) was observed on 04 February 2019 across the globe. The theme of World Cancer Day has been kept for three years from 2019 to 2021.
The subject is "I Am and I Will". According to this theme, there will be programs in these three years.
910: निम्नलिखित में से कौन 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनीं ?
(A) मिताली राज (भारत)
(B) हीथर नाइट (इंग्लैंड)
(C) सना मीर (पाकिस्तान)
(D) इनमें से कोई नहीं
मिताली 200 वन-डे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में यह उपलब्धि हासिल की। क्रिकेटर मिताली ने पहले ही अपने नाम सबसे ज्यादा वन-डे खेलने का रिकॉर्ड दर्ज करा रखा था। उन्होंने 192वां वन-डे खेलते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस दौरान मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बता दे की मिताली राज ने वन-डे में डेब्यू जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। तब उन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी और भारत यह मुकाबला 161 रन से जीता था।
910: Who among the following became the first female cricketer in the world to play 200 ODIs?
(A) Mithali Raj (India)
(B) Heather Knight (England)
(C) Sana Mir (Pakistan)
(D) None of these
Mithali became the first woman cricketer in the world to play 200 ODIs. He achieved this against New Zealand in Hamilton. Cricketer Mithali had already held the record for most ODI games in his name. He held this record as soon as he played the 192nd one-day. During this, Mithali broke the record of former England captain Charlotte Edwards. Tell me that Mithali Raj made her ODI debut against Ireland in June 1999. He then had an unbeaten 114-run knock and India won the match by 161 runs.