891: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक सिक्का जारी किया | वह है ?
(A) 200 रूपये का
(B) 100 रूपये का सिक्का
(C) 50 रूपये का सिक्का
(D) 500 रूपये का सिक्का
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया। सिक्के का वजन 35 ग्राम है। इसके एक सिरे पर अटलजी के नाम के साथ उनका चित्र है। नाम अंग्रेजी और देवनागरी में लिखा है। तस्वीर के नीचे अटलजी के जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 लिखा है।
891: In December 2018, Prime Minister Narendra Modi released a coin in memory of former Prime Minister late Shri Atal Bihari Vajpayee. It is -
(A) 200 rupees
(B) 100 rupee coin
(C) 50 rupee coin
(D) 500 rupee coin
In memory of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, Prime Minister Narendra Modi issued a 100 rupee coin. The coin weighs 35 grams. At one end of it is a portrait of Atalji with his name. The name is written in English and Devanagari. Below the picture is written 1924, the year of Atalji's birth and the year 2018.
892: जनवरी 2019 में अवामी लीग की शेख हसीना वाज़ेद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनीं-
(A) पहली बार
(B) तीसरी बार
(C) चौथी बार
(D) पांचवी बार
जनवरी 2019 में अवामी लीग की शेख हसीना वाज़ेद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चौथी बार के लिए बनी है ।
892: Sheikh Hasina Wajed of Awami League became Prime Minister of Bangladesh in January 2019-
(A) first time
(B) third time
(C) fourth time
(D) Fifth time
In January 2019, Sheikh Hasina Wajed of Awami League became the fourth Prime Minister of Bangladesh for the fourth time.
893: प्रयागराज कुंभ, 2019 से संबंधित निम्नलिखित युग्मों में से कौन.सा सुमेलित नहीं है ?
(A) मकर संक्रांति-14/15 जनवरी
(B) मौनी अमावस्या-4 फरवरी
(C) बसन्त पंचमी-10 फरवरी
(D) माघी पूर्णिमा-15 फरवरी
प्रयागराज कुंभ, 2019 की प्रमुख तिथियाँ-
मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)-15 जनवरी 2019
पौष पूर्णिमा-21 जनवरी 2019
मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)-4 फरवरी 2019, सोमवार
बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)-10 फरवरी 2019
माघी पूर्णिमा-19 फरवरी 2019
महाशिवरात्रि-4 मार्च 2019
893: Which one of the following Yugams related to Prayagraj Kumbh 2019 is not well matched?
(A) Makar Sankranti - 14/15 January
(B) Mouni Amavasya - 4 February
(C) Basant Panchami - 10 February
(D) Maghi Purnima - 15 February
Key dates of Prayagraj Kumbh, 2019-
Makar Sankranti (first royal bath) -15 January 2019
Paush Purnima - 21 January 2019
Mouni Amavasya (second royal bath) - 4 February 2019, Monday
Basant Panchami (Third Shahi Snan) - 10 February 2019
Maghi Purnima - 19 February 2019
Mahashivratri-4 March 2019
894: निम्न में से किस देश में भारतीय सेना द्वारा अक्टूबर 2018 में ’आपरेशन समुद्र मैत्री’ नाम से प्राकृतिक आपदा के कारण राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) बांग्लादेश
(C) आष्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ लॉन्च किया गया है
| भारत ने भूकंप और सूनामी प्रभावित इंडोनेशिया की सहायता हेतु बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है | भारत द्वारा इंडोनेशिया के लिए आरंभ किये गये इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ रखा गया है |भारत ने भूकंप और सूनामी प्रभावित इंडोनेशिया की सहायता हेतु बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है | भारत द्वारा इंडोनेशिया के लिए आरंभ किये गये इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ रखा गया है.
894: In which of the following countries, the Indian Army conducted relief and rescue operations due to natural disaster named 'Operation Samudra Maitri' in October 2018?
(A) Indonesia
(B) Bangladesh
(C) Australia
(D) None of these
After a telephone conversation between Prime Minister Narendra Modi and Indonesian President Joko Widodo, 'Operation Samudra Maitri' has been launched. India has launched a massive campaign to help Indonesia affected by earthquake and tsunami. The operation launched by India for Indonesia has been named 'Operation Samudra Maitri'.
895: निम्न में कौन एक भारत का प्रथम व्यवसायिक जलीय रोबोटिक ड्रोन है ?
(A) फोकल
(B) डार्नियर-228
(C) आई रोव ट्यूना
(D) रूस्तम
केरल के कोच्चि स्थित फर्म ने पानी के भीतर काम करने में सक्षम देश के पहले रोबोटिक ड्रोन को विकसित किया है। यह पानी के भीतर जहाजों और अन्य संरचनाओं का वास्तविक समय में वीडियो भेज सकता है। रिमोट कंट्रोल की मदद से नियंत्रित किए जाने वाले इस ड्रोन को ‘आई रोव ट्यूना’ नाम दिया गया है|
895: Which one of the following is India's first commercial aquatic robotic drone?
(A) Focal
(B) Dorniear-228
(C) Eye rove tuna
(D) Rustam
The Kochi-based firm in Kerala has developed the country's first robotic drone capable of operating underwater. It can send real-time video of underwater vessels and other structures. Controlled with the help of remote control, this drone is named 'Eye Rove Tuna'.
896: भारत के प्रथम बैंकिग रोबोट का नाम क्या है ?
(A) लक्ष्मी
(B) पूजा
(C) वरूण
(D) परम
देश को पहली बैंकिग रोबोट मिल गई है जिसका नाम ’लक्ष्मी’ रखा गया है। इस रोबोट को चेन्नई के कुंबाकोनम शहर स्थित सिटी यूनियन बैंक द्वारा लांच किया गया है। यह ग्राहकों के बैंकिंग से जुड़े 125 से ज्यादा सवालों के जवाब देने में सक्षम है।
896: What is the name of India's first banking robot?
(A) Lakshmi
(B) Pojaa
(C) Varun
(D) Param
The country has got the first banking robot named 'Lakshmi'. The robot has been launched by City Union Bank in Kumbakonam, Chennai. It is capable of answering more than 125 questions related to customer banking.
897: निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा ने हाल ही में, सरपंच और पार्षद चुनावों में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश
राजस्थान विधानसभा में पंचायती राज संशोधन विधेयक और नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित करके पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दिया।
897: Which of the following state legislatures has abolished the imperative of educational qualification in 'Sarpanch' and 'Parshad' elections recently?
(A) Uttar Pradesh
(B) Rajasthan
(C) Bihar
(D) Himachal Pradesh
The Rajasthan Legislative Assembly passed the Panchayati Raj Amendment Bill and the Municipal Amendment Bill, ending the mandatory educational qualification for Panchayati Raj and local bodies to contest elections.
898: निम्नलिखित में से कौन अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) होल्डा बुगेरस
(B) हेल्लेन रोज ग्तेर
(C) फुल्क्वायो जेम्स
(D) अब्देल फतह अल-सीसी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को अफ्रीकी संघ (African Union) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनसे पूर्व पहले रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष पद पर आसीन थे।
898: Who among the following has been appointed as the President of the African Union?
(A) Holda Bugeras
(B) Helen Rose Guter
(C) Fulquayo James
(D) Abdel Fattah Al-CC
Egyptian President Abdel Fattah al-Sisi has been appointed as the President of the African Union. Prior to that, Rwanda President Paul Kagame held the post of President of the African Union.
899: हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस शहर में मैथिली भाषा के संरक्षण हेतु पांडुलिपि केंद्र की स्थापना होगी?
(A) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
(B) इंदौर (मध्यप्रदेश)
(C) दरभंगा (बिहार)
(D) इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश)
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार मैथिली भाषा अथवा मिथिलाक्षर के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए दरभंगा में पांडुलिपि केंद्र की स्थापना की जाएगी।
899: According to the recent announcement, in which city will the manuscript center be established for the preservation of Maithili language?
(A) Bhubaneshwar (Orissa)
(B) Jabalpur (Madhya Pradesh)
(C) Darbhanga (Bihar)
(D) Allahabad, (Uttar Pradesh)
According to the information released by the Union Ministry of Human Resource Development, a Manuscript Center will be established in Darbhanga for the preservation, promotion and development of Maithili language or methylation.
900: इज़राइल के डेन डेविड पुरस्कार हेतु चयनित किये गये इतिहासकार कौन हैं ?
(A) रामचन्द्र गुहा
(B) दिनेश शर्मा
(C) संजय सुब्रमण्यम
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार अपने काम से इतिहास के क्षेत्र में विश्व में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिया गया है। प्रारंभिक आधुनिक युग के दौरान एशियाई, यूरोपीय और उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के लोगों के बीच अंतर-सांस्कृतिक संपर्क पर उन्होंने काम किया है |
900: Who is the historian selected for the Dan David Prize of Israel?
(A) Ram Chandra Guha
(B) Dinesh Sharma
(C) Sanjay Subramaniam
(D) None of these
Indian historian Sanjay Subramanian has been selected for the prestigious Dan David Prize in Israel. He has been given this award for his significant contribution to the world in the field of history through his work. During the early modern era, he has worked on intercultural contact between the people of Asian, European and North and South America.