• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 891: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक सिक्का जारी किया | वह है ?
  • (A) 200 रूपये का
  • (B) 100 रूपये का सिक्का
  • (C) 50 रूपये का सिक्का
  • (D) 500 रूपये का सिक्का
  • 892: जनवरी 2019 में अवामी लीग की शेख हसीना वाज़ेद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनीं-
  • (A) पहली बार
  • (B) तीसरी बार
  • (C) चौथी बार
  • (D) पांचवी बार
  • 893: प्रयागराज कुंभ, 2019 से संबंधित निम्नलिखित युग्मों में से कौन.सा सुमेलित नहीं है ?
  • (A) मकर संक्रांति-14/15 जनवरी
  • (B) मौनी अमावस्या-4 फरवरी
  • (C) बसन्त पंचमी-10 फरवरी
  • (D) माघी पूर्णिमा-15 फरवरी
  • 894: निम्न में से किस देश में भारतीय सेना द्वारा अक्टूबर 2018 में ’आपरेशन समुद्र मैत्री’ नाम से प्राकृतिक आपदा के कारण राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया ?
  • (A) इण्डोनेशिया
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) आष्ट्रेलिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 895: निम्न में कौन एक भारत का प्रथम व्यवसायिक जलीय रोबोटिक ड्रोन है ?
  • (A) फोकल
  • (B) डार्नियर-228
  • (C) आई रोव ट्यूना
  • (D) रूस्तम
  • 896: भारत के प्रथम बैंकिग रोबोट का नाम क्या है ?
  • (A) लक्ष्मी
  • (B) पूजा
  • (C) वरूण
  • (D) परम
  • 897: निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा ने हाल ही में, सरपंच और पार्षद चुनावों में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) बिहार
  • (D) हिमाचल प्रदेश
  • 898: निम्नलिखित में से कौन अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
  • (A) होल्डा बुगेरस
  • (B) हेल्लेन रोज ग्तेर
  • (C) फुल्क्वायो जेम्स
  • (D) अब्देल फतह अल-सीसी
  • 899: हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस शहर में मैथिली भाषा के संरक्षण हेतु पांडुलिपि केंद्र की स्थापना होगी?
  • (A) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
  • (B) इंदौर (मध्यप्रदेश)
  • (C) दरभंगा (बिहार)
  • (D) इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश)
  • 900: इज़राइल के डेन डेविड पुरस्कार हेतु चयनित किये गये इतिहासकार कौन हैं ?
  • (A) रामचन्द्र गुहा
  • (B) दिनेश शर्मा
  • (C) संजय सुब्रमण्यम
  • (D) इनमें से कोई नहीं