• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 881: सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को किसके राजा के रूप में ताज पहनाया गया था?
  • (A) यमन
  • (B) मिस्र
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) मलेशिया
  • 882: राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय के अनुसार, भारत में वर्ष 2017-18 के लिए बेरोजगारी दर क्या है?
  • (A) 6.1%
  • (B) 6.8%
  • (C) 7.8%
  • (D) 7.1%
  • 883: 25 साल बाद इराक में पवित्र शहर नजफ के लिए नई दिल्ली से कौन सी एयरलाइन ने अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं ?
  • (A) गो एयर
  • (B) एयर इंडिया
  • (C) इंडिगो
  • (D) विस्तारा
  • 884: भारत का प्रमुख हाइड्रोकार्बन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'पेट्रोटेक -2019' कहाँ आयोजित किया गया ?
  • (A) पुणे
  • (B) कोलकाता
  • (C) ग्रेटर नोएडा
  • (D) मुंबई
  • 885: हाल ही में 'अफ्रीका जलवायु और सतत विकास के लिए केंद्र' का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) Londan
  • (C) पेरिस
  • (D) रोम
  • 886: किस राज्य सरकार ने स्मार्ट ग्राम अभियान के लिए 385 करोड़ रुपये मंजूर किए?
  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश
  • 887: भारत के ’हस्तकरघा एवं वस्त्र क्षेत्र’ को सुदृढ़ बनाने के लिए 28 जनवरी, 2019 को ’आर्टिजन स्पीक’ कार्यक्रम का आयोजन निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर किया गया ?
  • (A) एलीफैंटा गुफाऐं
  • (B) अहमदनगर
  • (C) जयपुर
  • (D) भीमबेटका
  • 888: जनवरी 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित ’इस्माइल उमर गुएलेह’ निम्नलिखित में से किस देश के नागरिक हैं ?
  • (A) घाना
  • (B) सेनेगल
  • (C) जिबूती
  • (D) टोगो
  • 889: शाही परिवार की राजकुमारी उबोल रत्ना अपने देश के निर्वाचन आयोग द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिये अयोग्य घोषित कर दी गई । वह निम्नलिखित में से किस देश की हैं?
  • (A) भूटान से
  • (B) नेपाल से
  • (C) थाइलैण्ड से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 890: जम्मू-कश्मीर के शहीद नजीर अहमद ने नवम्बर 2018 में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुये अपने प्राणों का बलिदान दिया । उन्हे मरणोपरान्त सम्मानित किया गया-
  • (A) अशोक चक्र से
  • (B) महावीर चक्र से
  • (C) शौर्य चक्र से
  • (D) कीर्ति चक्र से