• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 81: सुल्तान अजलान शाह कप 2019 में भारत रजत पदक विजेता रहा | स्वर्ण पदक विजेता कौन सा देश रहा ?
  • (A) दक्षिण कोरिया
  • (B) मलेशिया
  • (C) सिंगापुर
  • (D) चीन
  • 82: डिजिटल इंडिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019-20 में शामिल भारतीय क्रिकेटर हैं- 1. जसप्रीत बुमराह 2. स्मृति मंधाना 3. विराट कोहली 4. मिताली राज
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 2
  • (C) केवल 1 व 3
  • (D) उपर्युक्त सभी
  • 83: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. एशेज श्रृंखला, 2019 का फ़ाइनल मैच इंग्लैंड ने जीता | 2. इस श्रृंखला के फाइनल मैच में आईसीसी के एक नए नियम 'कनकशन सब्सटीट्यूट' की शुरुआत की गई| जिसके आधार पर मार्नस लाबुसागने (ऑस्ट्रेलिया) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बने | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 84: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. देवधर ट्राफी का 47 वाँ संस्करण (2019-20) इंडिया-बी ने जीता | 2. 2019-20 में सम्पन्न विजय हजारे ट्राफी सहित, कर्नाटक चार बार इस ट्राफी को जीत चुका है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 85: फ़्रांस में सम्पन्न डेविस कप, 2018 के फाइनल में किस देश की टीम ने बाजी मारी ?
  • (A) जापान
  • (B) फ़्रांस
  • (C) क्रोशिया
  • (D) स्पेन
  • 86: टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने वर्ष 2019 में निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगिताएँ जीतीं- 1. रोजर्स कप 2. हॉपमैन कप 3. मियामी ओपन
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 1 व 3
  • (C) केवल 1 व 2
  • (D) केवल 2 व 3
  • 87: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 15 वाँ पुरुष हाकी विश्व कप (2023), स्पेन व नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा | 2. 15 वाँ महिला हाकी विश्व कप (2023), भारत में आयोजित किया जाएगा | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 88: 22 वाँ 'फीफा फ़ुटबाल विश्व कप '(2022) का आयोजन होगा -
  • (A) भारत
  • (B) क़तर
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) ब्राजील
  • 89: 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां पर किया गया ?
  • (A) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब
  • (B) गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी लुधियाना
  • (C) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, उत्तर प्रदेश
  • (D) यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज. बेंगलुरू
  • 90: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 19 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परम शिवाय’ नामक सुपर कंप्यूटर का लोकार्पण किया | 2. यह सुपर कंप्यूटर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में स्थापित है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है