81: सुल्तान अजलान शाह कप 2019 में भारत रजत पदक विजेता रहा | स्वर्ण पदक विजेता कौन सा देश रहा ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) चीन
सुल्तान अजलान शाह कप 2019 का 28 वाँ संस्करण इपोह, मलेशिया में संपन्न हुआ | इसमें स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया, रजत पदक विजेता भारत और कांस्य पदक विजेता मलेशिया रहा | टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सुरेंद्र कुमार(भारत) को दिया गया |
81: India was a silver medalist in Sultan Azlan Shah Cup 2019. Which country was the gold medal winner?
(A) South Korea
(B) Malaysia
(C) Singapore
(D) China
The 28th edition of the Sultan Azlan Shah Cup 2019 concluded in Ipoh, Malaysia. It included gold medalist South Korea, silver medalist India and bronze medalist Malaysia. The title of the best player of the tournament was given to Surendra Kumar (India).
82: डिजिटल इंडिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019-20 में शामिल भारतीय क्रिकेटर हैं-
1. जसप्रीत बुमराह
2. स्मृति मंधाना
3. विराट कोहली
4. मिताली राज
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 व 3
(D) उपर्युक्त सभी
डिजिटल इंडिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019-20 में शामिल भारतीय क्रिकेटर हैं-
1. जसप्रीत बुमराह
2. स्मृति मंधाना
82: Indian cricketers included in Digital India Cricketer of the Year 2019-20 are-
1. Jaspreet Bumrah
2. Smriti Mandhana
3. Virat Kohli
4. Mithali Raj
(A) 1 and 2 only
(B) only 2
(C) 1 and 3 only
(D) All of the above
Indian cricketers included in Digital India Cricketer of the Year 2019-20 are-
1. Jaspreet Bumrah
2. Smriti Mandhana
83: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. एशेज श्रृंखला, 2019 का फ़ाइनल मैच इंग्लैंड ने जीता |
2. इस श्रृंखला के फाइनल मैच में आईसीसी के एक नए नियम 'कनकशन सब्सटीट्यूट' की शुरुआत की गई| जिसके आधार पर मार्नस लाबुसागने (ऑस्ट्रेलिया) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बने |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मध्य एशेज श्रृंखला, इंग्लैंड में 1 अगस्त से 16 सितंबर 2019 के बीच में संपन्न हुई | इस बार यह श्रृंखला 2-2 के बराबरी पर ड्रा हो गई | इससे पहले वर्ष 1972 में यह श्रृंखला ड्रा हुई थी | गत विजेता होने के कारण आस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला अपने पास बरकरार रखी |
इस श्रृंखला के फाइनल मैच में आईसीसी के एक नए नियम 'कनकशन सब्सटीट्यूट' की शुरुआत की गई| जिसके आधार पर मार्नस लाबुसागने (ऑस्ट्रेलिया) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बने |
83: Consider the following statements -
1. England won the final match of the Ashes series, 2019.
2. In the final match of this series, a new ICC rule 'Concussion Substitute' was introduced. Based on which Marnus Labusagne (Australia) became the first Substitute player in international cricket.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The Ashes series between Australia and England took place in England from 1 August to 16 September 2019. This time the series drew to a 2–2 draw. Earlier in the year 1972, this series was drawn. Australia retained the Ashes series, being the defending champions.
In the final match of this series, a new ICC rule 'Concussion Substitute' was introduced. Based on which Marnus Labusagne (Australia) became the first sabbatical player in international cricket.
84: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. देवधर ट्राफी का 47 वाँ संस्करण (2019-20) इंडिया-बी ने जीता |
2. 2019-20 में सम्पन्न विजय हजारे ट्राफी सहित, कर्नाटक चार बार इस ट्राफी को जीत चुका है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
देवधर ट्राफी का 47 वाँ संस्करण (2019-20) इंडिया-बी ने, इंडिया-सी को हराकर जीता |
2019-20 में सम्पन्न विजय हजारे ट्राफी कर्नाटक ने तमिलनाडु को हारकर जीत ली | कर्नाटक अबतक 4 बार विजय हजारे ट्राफी जीत चुका है |
84: Consider the following statements -
1. India-B won the 47th edition of the Deodhar Trophy (2019-20).
2. Karnataka has won this trophy four times, including the Vijay Hazare Trophy completed in 2019-20.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
47th edition of Deodhar Trophy (2019-20) India-B won by defeating India-C. In 2019-20, Vijay Hazare Trophy was won by Karnataka by defeating Tamil Nadu. Karnataka has won the Vijay Hazare Trophy 4 times so far.
85: फ़्रांस में सम्पन्न डेविस कप, 2018 के फाइनल में किस देश की टीम ने बाजी मारी ?
(A) जापान
(B) फ़्रांस
(C) क्रोशिया
(D) स्पेन
फ़्रांस में सम्पन्न डेविस कप, 2018 के फाइनल में क्रोशिया ने फ़्रांस को हराकर ख़िताब जीत लिया |
85: Which country won the final of the Davis Cup 2018 in France?
(A) Japan
(B) France
(C) Croatia
(D) Spain
In the final of the Davis Cup, 2018 in France, Croatia defeated France to win the title.
86: टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने वर्ष 2019 में निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगिताएँ जीतीं-
1. रोजर्स कप
2. हॉपमैन कप
3. मियामी ओपन
(A) केवल 1
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 1 व 2
(D) केवल 2 व 3
वर्ष 2019 में, रोजर्स कप राफेल नडाल ने जीता जबकि हॉपमैन कप और मियामी ओपन के विजेता रोजर फेडरर रहे |
86: Which of the following competitions was won by tennis player Rafael Nadal in 2019?
1.Rogers Cup
2. Hopman Cup
3. Miami open
(A) only 1
(B) 1 and 3 only
(C) 1 and 2 only
(D) 2 and 3 only
In the year 2019, Rogers Cup was won by Rafael Nadal while the winner of Hopman Cup and Miami Open was Roger Federer.
87: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 15 वाँ पुरुष हाकी विश्व कप (2023), स्पेन व नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा |
2. 15 वाँ महिला हाकी विश्व कप (2023), भारत में आयोजित किया जाएगा |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
15 वाँ पुरुष हाकी विश्व कप (2023), भारत में आयोजित किया जाएगा |
15 वाँ महिला हाकी विश्व कप (2023), स्पेन व नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा |
87: Consider the following statements -
1. The 15th Men's Hockey World Cup (2023) will be held in Spain and the Netherlands.
2. The 15th Women's Hockey World Cup (2023) will be held in India.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The 15th Men's Hockey World Cup (2023) will be held in India.
The 15th Women's Hockey World Cup (2023) will be held in Spain and the Netherlands.
88: 22 वाँ 'फीफा फ़ुटबाल विश्व कप '(2022) का आयोजन होगा -
(A) भारत
(B) क़तर
(C) आस्ट्रेलिया
(D) ब्राजील
22 वाँ फीफा फ़ुटबाल विश्व कप (2022) क़तर में आयोजित किया जायेगा |
88: The 22nd 'FIFA Football World Cup' (2022) will be organized -
(A) India
(B) Qatar
(C) Australia
(D) Brazil
The 22nd FIFA Football World Cup (2022) will be held in Qatar.
89: 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां पर किया गया ?
(A) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब
(B) गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी लुधियाना
(C) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, उत्तर प्रदेश
(D) यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज. बेंगलुरू
107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3-7 जनवरी, 2020 के मध्य यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, बेंगलुरू में किया गया |इस बार भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2020 की थीम ‘ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है. कर्नाटक में इससे पहले साल 2016 में मैसूरु में विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ था | भारतीय विज्ञान कांग्रेस भारतीय वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था है. इस संस्था की स्थापना साल 1914 में हुई थी. इसकी स्थापना का उद्देश्य भारत में विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु किया गया था |भारतीय विज्ञान कांग्रेस का पहला सत्र साल 1914 में 15 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित हुआ था, पहले विज्ञान सत्र की अध्यक्षता तत्कालीन कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति आशुतोष मुखर्जी ने किया था |
89: Where was the 107th Indian Science Congress organized?
(A) Lovely Professional University Phagwara Punjab
(B) Guru Nanak Dev University Ludhiana
(C) Chaudhary Charan Singh University Meerut, Uttar Pradesh
(D) University of Agricultural Sciences. Bengaluru
The 107th Indian Science Congress was organized at the University of Agricultural Sciences, Bengaluru, between 3-7 January 2020. This time the theme of Indian Science Congress 2020 is 'Science and Technology for Rural Development'. Earlier in 2016, Science Congress was organized in Mysuru in Karnataka. Indian Science Congress is the apex body of Indian scientists. This institution was established in the year 1914. Its establishment was aimed at promoting science in India. The first session of the Indian Science Congress was held in the year 1914 from January 15 to January 17, the first science session was presided over by the then Vice Chancellor of the University of Calcutta, Ashutosh Mukherjee.
90: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 19 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परम शिवाय’ नामक सुपर कंप्यूटर का लोकार्पण किया |
2. यह सुपर कंप्यूटर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में स्थापित है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
19 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परम शिवाय’ नामक सुपर कंप्यूटर का लोकार्पण किया |
यह सुपर कंप्यूटर ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ वाराणसी में स्थापित है |
90: Consider the following statements
1. On February 19, 2019, Prime Minister Narendra Modi released a supercomputer named 'Param Shivaay'.
2. This super computer is installed in Indian Institute of Technology Kanpur.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On February 19, 2019, Prime Minister Narendra Modi inaugurated a supercomputer named 'Param Shivaay'. This supercomputer is located in 'Indian Institute of Technology' Varanasi.