मुंबई स्थित ‘टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान’ के वैज्ञानिकों ने नैनो प्रौद्योगिकी की तकनीकों का प्रयोग कर ‘सुनहरे स्वर्ण’ को ‘ब्लैक गोल्ड’ में रूपांतरित करने में सफलता प्राप्त की है | काले रंग का होने के कारण इस स्वर्ण को ब्लैक गोल्ड नाम दिया गया है | सौर ऊर्जा के अतिरिक्त ब्लैक गोल्ड कार्बन डाइऑक्साइड को भी अवशोषित कर सकता है | उल्लेखनीय है, कि सामान्यत: स्वर्ण में प्रकाश एवं कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषण के गुण नहीं होते हैं |
91: Black Gold is concerned with-
(A) tea
(B) wheat
(C) gold
(D) bamboo
Scientists at Mumbai-based Tata Fundamental Research Institute have succeeded in converting 'golden gold' into 'black gold' using nanotechnology techniques. Due to the black color, this gold is named Black Gold. In addition to solar energy, black gold can also absorb carbon dioxide. It is noteworthy that gold generally does not have the properties of absorption of light and carbon dioxide.
92: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.सुपर कंप्यूटरों की नवीनतम सूची में अमेरिका का सुपर कंप्यूटर ‘समिट’ विश्व का द्रूततम सुपरकंप्यूटर घोषित किया गया है |
2. इस सूची के अनुसार ‘प्रत्यूष’ भारत का द्रूततम सुपरकंप्यूटर है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
सुपर कंप्यूटरों की नवीनतम सूची में जापान का सुपर कंप्यूटर ‘फुगाकू’ विश्व का द्रूततम सुपरकंप्यूटर घोषित किया गया है | इस सूची के अनुसार ‘प्रत्यूष’ भारत का द्रूततम सुपरकंप्यूटर है |
92: Consider the following statements
1. In the latest list of supercomputers, America's Supercomputer Summit has been declared as the world's fastest supercomputer.
2. According to this list, Pratyush is India's fastest supercomputer.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Japan's supercomputer 'Fugaku' has been declared as the world's fastest supercomputer in the latest list of supercomputers. According to this list, Pratyush is India's fastest supercomputer.
93: 30 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस दूरबीन को सेवा मुक्त करने की घोषणा की है ?
(A) डॉप्लर
(B) केप्लर
(C) हब्बल
(D) सोलर
30 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने केप्लर ‘अंतरिक्ष दूरबीन’ को सेवा मुक्त करने की घोषणा की है | जिसका कारण केप्लर अंतरिक्ष यान का ईंधन समाप्त हो जाना था और वह अपने वैज्ञानिक अभियानों को जारी रखने में सक्षम नहीं था | केप्लर दूरबीन का प्रक्षेपण 6 मार्च, 2009 को किया गया था, दूरबीन का नामकरण जर्मन खगोल शास्त्री जोहानेस केप्लर के नाम पर किया गया था |
93: On October 30, 2018, the US space agency NASA announced which telescope will be freed?
(A) Doppler
(B) Kepler
(C) Habbal
(D) Solar
On October 30, 2018, the US space agency NASA announced the release of the Kepler 'space telescope'. The reason for this was that the fuel of the Kepler spacecraft was exhausted and he was not able to continue his scientific expeditions. The Kepler telescope was launched on March 6, 2009, the telescope was named after the German astronomer Johannes Kepler.
94: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 19 दिसंबर, 2018 को जीसैट-7A का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया |
2. जीसैट-7A की मिशन अवधि 15 वर्ष अनुमानित है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
19 दिसंबर, 2018 को जीसैट-7A का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया |
जीसैट-7A की मिशन अवधि 8 वर्ष अनुमानित है |
94: Consider the following statements
1. GSAT-7A was successfully launched on December 19, 2018.
2. Mission duration of GSAT-7A is estimated at 15 years.
Which of the above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
GSAT-7A was successfully launched on December 19, 2018. The mission duration of GSAT-7A is estimated at 8 years.
95: भारत का पहला, 'मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन' कब प्रस्तावित है-
(A) 2022
(B) 2025
(C) 2020
(D) 2027
भारत के पहले मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन को गगनयान नाम दिया गया है | इसरो द्वारा वर्ष 2022 तक इसके प्रक्षेपण की योजना है | अत्याधुनिक लांचर प्रौद्योगिकियों की विशेषज्ञ वी आर ललितांबिका गगनयान परियोजना की निदेशक होंगी | भारत मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन का प्रक्षेपण करने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा |
95: When is India's first 'manned space mission' proposed?
(A) 2022
(B) 2025
(C) 2020
(D) 2027
India's first manned space mission has been named Gaganyaan. ISRO plans to launch it by the year 2022. VR Lalitambika Gaganayan, an expert in state-of-the-art launcher technologies, will be the director of the project. India will become the fourth country in the world to launch a manned space mission.
96: बुध ग्रह के अन्वेषण को समर्पित यूरोप के पहले मिशन का क्या नाम है ?
(A) इनसाइट
(B) बेपिकोलंबो
(C) डैनी मीट
(D) डार्कसाइड
20 अक्टूबर, 2018 को कौरु, फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 प्रक्षेपण यान द्वारा, बेपिकोलंबो मिशन का प्रक्षेपण किया गया | यह बुध ग्रह के अन्वेषण को समर्पित यूरोप का पहला मिशन है, यह मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी तथा जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी का संयुक्त मिशन है | बुध ग्रह पर पहुंचने वाला पहला अंतरिक्ष यान नासा का मैरीनर-10 था |
96: What is the name of Europe's first mission dedicated to the exploration of the planet Mercury?
(A) Insight
(B) Bepicolombo
(C) Danny meat
(D) Darkside
On 20 October 2018, the Bepicolombo mission was launched by the Ariane-5 launch vehicle from Kauru, French Guiana. This is Europe's first mission dedicated to the exploration of the planet Mercury, this mission is a joint mission of the European Space Agency and Japan Aerospace Exploration Agency. NASA's Mariner-10 was the first spacecraft to reach the planet Mercury.
97: 22 वें राष्ट्रमंडल खेल (2022) का आयोजन स्थल है-
(A) झांगझोउ, चीन
(B) बर्मिंघम, यू.के.
(C) पेरिस, फ़्रांस
(D) सिडनी, आस्ट्रेलिया
22 वें राष्ट्रमंडल खेल (2022) का आयोजन बर्मिंघम, यू.के. में किया जाएगा |
97: The venue of the 22nd Commonwealth Games (2022) is-
(A) Zhangzhou, China
(B) Birmingham, UK
(C) Paris, France
(D) Sydney, Australia
The 22nd Commonwealth Games (2022) was held in Birmingham, UK. Will be done in
98: 5 मई, 2018 को नासा ने मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए किस मिशन का प्रक्षेपण किया है ?
(A) जिओलाइट
(B) इनसाइट
(C) स्टार लाइट
(D) मार्स राइट
5 मई, 2018 को नासा द्वारा मंगल ग्रह के लिए इनसाइट मिशन का प्रक्षेपण किया गया मिशन के तहत नासा द्वारा मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना के अध्ययन के लिए इस ग्रह की सतह पर एक भू-भौतिकी लेंडर उतारा गया है |
98: What mission has NASA launched on May 5, 2018?
(A) Zeolite
(B) Insight
(C) Star light
(D) Mars right
On May 5, 2018, according to the mission launched by Insight Mission to Mars by NASA, a geophysical lander has been launched by NASA to study the internal structure of Mars.
99: भारत में 36 वें राष्ट्रीय खेल (2020) का आयोजन किया जाएगा-
(A) गोवा में
(B) पटना में
(C) भोपाल में
(D) नई दिल्ली में
भारत में 36 वें राष्ट्रीय खेल (2020) का आयोजन गोवा में किया जाएगा |
99: The 36th National Games (2020) will be organized in India-
(A) In goa
(B) In Patna
(C) In Bhopal
(D) In New Delhi
The 36th National Games (2020) in India will be held in Goa.
100: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत के संचार उपग्रह, जीसैट-29 को जी.एस.एल.वी. मार्क -III प्रक्षेपण यान द्वारा प्रक्षेपित किया गया |
2. जीसैट-29 उपग्रह वृत्ताकार भूस्थिर कक्षा में स्थापित किया गया है |
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14 नवंबर, 2018 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से भारत के संचार उपग्रह जीसैट-29 का प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | इस उपग्रह को जीएसएलवी मार्क-III प्रक्षेपण यान द्वारा प्रक्षेपित किया गया | जीसैट-29 एक मल्टीबैंड, मल्टीबीम संचार उपग्रह है | इस उपग्रह का वजन 3423 किलोग्राम है |
100: Consider the following statements -
1. GSLV to GSAT-29, India's communication satellite, Launched by Mark -III launch vehicle.
2. GSAT-29 satellite is placed in a circular geostationary orbit.
Which of the above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) None of the above
The launch of India's communication satellite GSAT-29 was successfully completed from Satish Dhawan Space Center SHAR at Sriharikota, Andhra Pradesh on November 14, 2018. The satellite was launched by GSLV Mark-III launch vehicle. GSAT-29 is a multiband, multibeam communication satellite. The weight of this satellite is 3423 kg.