• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 91: ब्लैक गोल्ड का संबंध है-
  • (A) चाय से
  • (B) गेहूं से
  • (C) स्वर्ण से
  • (D) बांस से
  • 92: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.सुपर कंप्यूटरों की नवीनतम सूची में अमेरिका का सुपर कंप्यूटर ‘समिट’ विश्व का द्रूततम सुपरकंप्यूटर घोषित किया गया है | 2. इस सूची के अनुसार ‘प्रत्यूष’ भारत का द्रूततम सुपरकंप्यूटर है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 93: 30 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस दूरबीन को सेवा मुक्त करने की घोषणा की है ?
  • (A) डॉप्लर
  • (B) केप्लर
  • (C) हब्बल
  • (D) सोलर
  • 94: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 19 दिसंबर, 2018 को जीसैट-7A का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया | 2. जीसैट-7A की मिशन अवधि 15 वर्ष अनुमानित है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 95: भारत का पहला, 'मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन' कब प्रस्तावित है-
  • (A) 2022
  • (B) 2025
  • (C) 2020
  • (D) 2027
  • 96: बुध ग्रह के अन्वेषण को समर्पित यूरोप के पहले मिशन का क्या नाम है ?
  • (A) इनसाइट
  • (B) बेपिकोलंबो
  • (C) डैनी मीट
  • (D) डार्कसाइड
  • 97: 22 वें राष्ट्रमंडल खेल (2022) का आयोजन स्थल है-
  • (A) झांगझोउ, चीन
  • (B) बर्मिंघम, यू.के.
  • (C) पेरिस, फ़्रांस
  • (D) सिडनी, आस्ट्रेलिया
  • 98: 5 मई, 2018 को नासा ने मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए किस मिशन का प्रक्षेपण किया है ?
  • (A) जिओलाइट
  • (B) इनसाइट
  • (C) स्टार लाइट
  • (D) मार्स राइट
  • 99: भारत में 36 वें राष्ट्रीय खेल (2020) का आयोजन किया जाएगा-
  • (A) गोवा में
  • (B) पटना में
  • (C) भोपाल में
  • (D) नई दिल्ली में
  • 100: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारत के संचार उपग्रह, जीसैट-29 को जी.एस.एल.वी. मार्क -III प्रक्षेपण यान द्वारा प्रक्षेपित किया गया | 2. जीसैट-29 उपग्रह वृत्ताकार भूस्थिर कक्षा में स्थापित किया गया है | उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं