71: मैगनस कार्लसन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2018 किसे हराकर जीती ?
(A) फैबिआनो कुरुआना
(B) हिकारु नाकामुरा
(C) विश्वनाथन आनन्द
(D) अभिजीत कुंते
होल्बार्न, लन्दन में सम्पन्न विश्व शतरंज चैंपियनशिप,2018 मैगनस कार्लसन ने फैबिआनो कुरुआना को हराकर जीती |
71: Magnus Carlson won the World Chess Championship, 2018 by beating?
(A) Fabiano Curuana
(B) Hikaru Nakamura
(C) Vishwanathan Anand
(D) Abhijeet kunte
World Chess Championship held at Holborn, London, 2018 Magnus Carlson won by defeating Fabiano Curuana.
72: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में प्रति 1000 जनसंख्या पर जन्म दर 25.9 दर्ज की गई है |
2. इसी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में मलेरिया के संक्रमण एवं उसके चलते मृत्यु के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में प्रति 1000 जनसंख्या पर जन्म दर 25.9 दर्ज की गई है | इसी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में मलेरिया के संक्रमण एवं उसके चलते मृत्यु के सर्वाधिक मामले छत्तीसगढ़ में दर्ज किए गए हैं |
72: Consider the following statements
1. According to the National Health Profile Report, 2019, Uttar Pradesh has recorded a birth rate of 25.9 per 1000 population in the year 2017.
2. According to this report, in the year 2018, maximum cases of malaria infection and deaths due to it have been reported in Madhya Pradesh.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
According to the National Health Profile Report, 2019, in the year 2017, Uttar Pradesh has recorded a birth rate of 25.9 per 1000 population. According to this report, Chhattisgarh has recorded the highest number of cases of malaria infection and deaths due to it in the year 2018.
73: जम्मू में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर ओपन शतरंज चैंपियनशिप, 2018 के विजेता हैं-
(A) विश्वनाथन आंनद
(B) अरविन्द चितंबरम
(C) अक्षय राज कोरे
(D) सूर्य शेखर गांगुली
जम्मू में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर ओपन शतरंज चैंपियनशिप, 2018 अरविन्द चितंबरम ने जीता |
73: The winners of the National Senior Open Chess Championship, 2018 held in Jammu are-
(A) Vishwanathan Anand
(B) Arvind Chitambaram
(C) Akshay Raj Kore
(D) Surya Shekhar Ganguly
Arvind Chitambaram won the National Senior Open Chess Championship, 2018 in Jammu.
74: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. परमाणु रिएक्टर कैगा उत्पादन केंद्र-I ने 941 दिनों तक निर्बाध रूप से लगातार विद्युत उत्पादन करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है |
2. कैगा संयंत्र कर्नाटक के उत्तर उत्तर कन्नड़ जिले में गोदावरी नदी पर स्थित है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
10 दिसंबर, 2018 को कर्नाटक स्थित परमाणु रिएक्टर ‘कैगा उत्पादन केंद्र-I’ ने 941 दिनों तक निर्बाध रूप से लगातार विद्युत उत्पादन करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है | कैगा संयंत्र कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में काली नदी पर स्थित है |
74: Consider the following statements
1. Nuclear Reactor Kaiga Production Center-I has established a world record by continuously generating power continuously for 941 days.
2. The Kaiga plant is located on the Godavari River in North Kannada district of Karnataka.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On December 10, 2018, Karnataka-based nuclear reactor 'Kaiga Production Center-I' set a world record by continuously generating power continuously for 941 days. The Kaiga plant is located on the Kali River in Uttara Kannada district of Karnataka.
75: 21 वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप, 2019 के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. इसका आयोजन कटक, उड़ीसा में किया गया |
2. इस चैम्पियनशिप में, पुरुष एकल का खिताब विजेता भारत के, हरमीत देसाई रहे |
3. इस चैम्पियनशिप में, महिला एकल का खिताब भारत की, मनिका बत्रा ने जीता |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1 व 3
(D) 1, 2 व 3 सभी
21 वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप, 2019 का आयोजन कटक, उड़ीसा में किया गया | इस चैम्पियनशिप में, पुरुष एकल का खिताब विजेता भारत के, हरमीत देसाई रहे | इस चैम्पियनशिप में, महिला एकल का खिताब भारत की, आहिका मुखर्जी ने जीता |
75: With regard to the 21st Commonwealth Table Tennis Championship, 2019 consider the following statements-
1. It was organized in Cuttack, Odisha.
2. In this championship, the men's singles title winner was from India, Harmeet Desai.
3. In this championship, the women's singles title was won by Manika Batra of India.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) 1 and 2 only
(B) 2 and 3 only
(C) 1 and 3 only
(D) 1, 2 and 3 all
The 21st Commonwealth Table Tennis Championship, 2019 was held in Cuttack, Odisha. In this championship, the men's singles title winner was from India, Harmeet Desai. In this championship, women's singles title was won by Ahika Mukherjee of India.
76: 'प्रोजेक्ट सोली' का संबंध, किससे है ?
(A) नासा से
(B) इसरो से
(C) गूगल से
(D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से
गूगल ने, ‘पिक्सेल-4’ स्मार्टफोन सीरीज में मोसन सेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है | इस टेक्नोलॉजी का विकास प्रोजेक्ट सोली के तहत किया गया है |
76: 'Project Soli' is related to
(A) From NASA
(B) From ISRO
(C) From Google
(D) From the European Space Agency
Google has used Moson Sense technology in the Pixel-4 smartphone series. This technology has been developed under Project Soli.
77: इंडोनेशिया ओपन, 2019 का महिला एकल का खिताब जीता-
(A) अकाने यामागुची ने पी. वी. सिन्धु को हराकर
(B) पी. वी. सिन्धु ने अकाने यामागुची को हराकर
(C) अकाने यामागुची ने साइना नेहवाल को हराकर
(D) इनमें से कोई नहीं
इंडोनेशिया ओपन, 2019 का महिला एकल का खिताब अकाने यामागुची ने पी. वी. सिन्धु को हराकर जीता |
77: Won the women's singles title of Indonesia Open, 2019-
(A) Akane Yamaguchi defeated P.V. Sindhu
(B) P.V. Sindhu defeated Akane Yamaguchi
(C) Akane Yamaguchi defeated Saina Nehwal
(D) None of these
Indonesia Open, 2019 women's singles title Akane Yamaguchi won by defeating PV Sindhu.
78: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1.विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में, पी.वी. सिंधु ने,जापान की नोजोमी ओकुहारा को, हराकर स्वर्ण पदक जीता l
2.पी.वी.सिंधु, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं l
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में, पी.वी. सिंधु ने,जापान की नोजोमी ओकुहारा को, हराकर स्वर्ण पदक जीता l
पी.वी. सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं l
78: Consider the following statements -
1. In the World Badminton Championship, P.V. Sindhu won gold by defeating Japan's Nozomi Okuhara.
2. PV Sindhu is the first Indian player to win a gold medal at the World Badminton Championships.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
World Badminton Championships, P.V. Sindhu won the gold medal defeating Nozomi Okuhara of Japan.
P.V. Sindhu is the first Indian player to win a gold medal at the World Badminton Championships.
79: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. संतोष ट्रॉफी 2018-19 की विजेता सेना की टीम रही, इसने पंजाब की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती |
2. संतोष ट्रॉफी हॉकी से संबंधित है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
संतोष ट्रॉफी 2018-19 की विजेता सेना की टीम रही, इसने पंजाब की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती |
संतोष ट्रॉफी फ़ुटबाल से संबंधित है |
79: Consider the following statements
1. The winner of the Santosh Trophy 2018-19 was the Army team, it defeated Punjab team and won the trophy.
2. Santosh Trophy is related to Hockey.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
Santosh Trophy was the winning Army team of 2018-19, it won the trophy by defeating Punjab team.
Santosh Trophy is related to football.
80: फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप, 2019 अमेरिका ने किस देश को हराकर जीता ?
(A) जर्मनी
(B) फ़्रांस
(C) नीदरलैंड
(D) भारत
फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप, 2019 अमेरिका ने नीदरलैंड को हराकर जीता |
80: Which country did America win by winning the FIFA Women's Football World Cup, 2019?
(A) Germany
(B) France
(C) Netherlands
(D) India
FIFA Women's Football World Cup, 2019 US won by defeating Netherlands.