• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 71: मैगनस कार्लसन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2018 किसे हराकर जीती ?
  • (A) फैबिआनो कुरुआना
  • (B) हिकारु नाकामुरा
  • (C) विश्वनाथन आनन्द
  • (D) अभिजीत कुंते
  • 72: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में प्रति 1000 जनसंख्या पर जन्म दर 25.9 दर्ज की गई है | 2. इसी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में मलेरिया के संक्रमण एवं उसके चलते मृत्यु के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए हैं | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 73: जम्मू में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर ओपन शतरंज चैंपियनशिप, 2018 के विजेता हैं-
  • (A) विश्वनाथन आंनद
  • (B) अरविन्द चितंबरम
  • (C) अक्षय राज कोरे
  • (D) सूर्य शेखर गांगुली
  • 74: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. परमाणु रिएक्टर कैगा उत्पादन केंद्र-I ने 941 दिनों तक निर्बाध रूप से लगातार विद्युत उत्पादन करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है | 2. कैगा संयंत्र कर्नाटक के उत्तर उत्तर कन्नड़ जिले में गोदावरी नदी पर स्थित है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 75: 21 वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप, 2019 के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. इसका आयोजन कटक, उड़ीसा में किया गया | 2. इस चैम्पियनशिप में, पुरुष एकल का खिताब विजेता भारत के, हरमीत देसाई रहे | 3. इस चैम्पियनशिप में, महिला एकल का खिताब भारत की, मनिका बत्रा ने जीता | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 2 व 3
  • (C) केवल 1 व 3
  • (D) 1, 2 व 3 सभी
  • 76: 'प्रोजेक्ट सोली' का संबंध, किससे है ?
  • (A) नासा से
  • (B) इसरो से
  • (C) गूगल से
  • (D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से
  • 77: इंडोनेशिया ओपन, 2019 का महिला एकल का खिताब जीता-
  • (A) अकाने यामागुची ने पी. वी. सिन्धु को हराकर
  • (B) पी. वी. सिन्धु ने अकाने यामागुची को हराकर
  • (C) अकाने यामागुची ने साइना नेहवाल को हराकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 78: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1.विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में, पी.वी. सिंधु ने,जापान की नोजोमी ओकुहारा को, हराकर स्वर्ण पदक जीता l 2.पी.वी.सिंधु, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं l उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 79: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. संतोष ट्रॉफी 2018-19 की विजेता सेना की टीम रही, इसने पंजाब की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती | 2. संतोष ट्रॉफी हॉकी से संबंधित है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 80: फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप, 2019 अमेरिका ने किस देश को हराकर जीता ?
  • (A) जर्मनी
  • (B) फ़्रांस
  • (C) नीदरलैंड
  • (D) भारत