851: ऑस्कर अवार्ड 2019 में निम्न में से किसे “बेस्ट फिल्म” का अवार्ड प्रदान किया गया ?
(A) ग्रीन बुक
(B) स्पाइडर-मैन
(C) रोमा
(D) पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2019) में भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी “पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस” को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है।
वहीँ “ग्रीन बुक” ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म ‘ग्रीन बुक’ में एक पियानो वादक और उसके पार्ट टाइम ड्राइवर के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। गौरतलब है कि इसी फिल्म के लिए माहेरशाला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का भी अवॉर्ड मिला।
851: Which of the following was awarded "Best Film" at the Oscar Awards 2019?
(A) Green book
(B) Spider Man
(C) Roma
(D) Period and of saints
At the Oscar Awards 2019, the Indian period "period". End of Sentence has also received the award for Best Documentary Short Subject.
"Green Book" won the Oscar Award in the Best Film category. The film 'Green Book' depicts the relationship between a piano player and his part time driver. Significantly, Mahershala Ali also received the award for Best Supporting Actor for this film.
852: निम्नलिखित में से कौन भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला बनी ?
(A) साइना नेहवाल
(B) पी वी सिंधु
(C) पूजा यादव
(D) इनमें से कोई नहीं
एयरो इंडिया शो में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। एयरो इंडिया इस शो के चौथे दिन को उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के तौर पर मना रहा था। सिंधु तेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला बन गई हैं।
852: Who among the following became the first woman to fly in the Tejas fighter jet made in India?
(A) Saina Nehwal
(B) P V Sindhu
(C) Pooja Yadav
(D) None of these
Badminton star PV Sindhu flew in the Tejas fighter jet made in India at the Aero India show. Aero India was celebrating the fourth day of the show as a women's participation in the aviation sector. Sindhu has become the first female to fly in Tejas.
853: हाल में किए गये सर्वेक्षण के अनुसार भारत के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग कितने लोग धातु-प्रदूषित पानी का सेवन करते हैं ?
(A) 2 करोड़
(B) 4 करोड़
(C) 6 करोड़
(D) 8 करोड़
पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में लगभग 4 करोड़ ग्रामीण लोग धातु-प्रदूषित जल ग्रहण कर रहे हैं। सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रदूषित जल में पाए जाने वाली प्रमुख धातुएं फ्लोराइड, आर्सेनिक और नाइट्रेट हैं। धातु प्रदूषित जल के आंकड़ों में पश्चिम बंगाल और राजस्थान सर्वोच्च स्थान हैं।
853: According to the recent survey, how many people consume metal-polluted water in rural areas of India?
(A) 2 crores
(B) 4 crores
(C) 6 crores
(D) 8 crores
Data released by the Integrated Management Information System of the Ministry of Drinking Water and Sanitation says that about 4 crore rural people in India are consuming metal-polluted water. The survey found that the major metals found in polluted waters are fluoride, arsenic and nitrate. West Bengal and Rajasthan occupy the top position in the data on metal polluted water.
854: अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (488) लगाने वाला बल्लेबाज कौन है ?
(A) मार्टिन गुप्टिल
(B) क्रिस गेल
(C) शाहिद अफरीदी
(D) रोहित शर्मा
ब्रिजटाउन में 39 साल के गेल ने 129 गेंदों में 135 (12 छक्के, 3 चौके) रनों की जबरदस्त पारी खेली। वनडे करियर में अपने 24वें शतक के दौरान गेल के बल्ले से दर्जनभर छक्के निकले, इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल (488 छक्के) के नाम दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी (476 छक्के) के नाम था।
854: Which batsman has hit the most sixes (488) in international cricket?
(A) Martin Guptill
(B) Chris Gayle
(C) Shahid Afridi
(D) Rohit Sharma
At Bridgetown, the 39-year-old Gayle scored a brilliant innings of 135 (12 sixes, 3 fours) off 129 balls. During his 24th century in ODI career, Gayle got a dozen sixes off the bat, along with Gail (488 sixes), the record for most sixes in international cricket (Test + ODI + T20 International). Earlier this record was in the name of Shahid Afridi (476 sixes).
855: निम्नलिखित में से कौन BCCI के पहले लोकपाल नियुक्त किए गये ?
(A) डी.के. जैन
(B) राज स्वरुप
(C) विश्वनाथ सिंघानिया
(D) विशम्भर दयाल
माननीय उच्चतम न्यायालय ने 21 फरवरी 2019 को शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश डी. के. जैन को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया।
855: Who among the following was appointed the first Lokpal of BCCI?
(A) D.K. Jain
(B) Raj Swaroop
(C) Vishwanath Singhania
(D) Vishambar Dayal
On 21 February 2019, former Supreme Court Judge D.K. Jain Appointed as the first ombudsman of the Board of Control for Cricket in India.
856: हाल ही में, EPFO ने PF की ब्याज दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो अब कुल हो जाएगी?
(A) 8.55 %
(B) 9.55 %
(C) 8.65 %
(D) 9.15 %
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 21 फरवरी 2019 को अपने अंशधारकों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी जमाओं (पीएफ) पर 0.10 प्रतिशत ब्याज बढ़ोतरी की घोषणा की। ईपीएफओ की इस घोषणा के अनुसार, पीएफ खातों पर अब 8.55 के स्थान पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
856: Recently, EPFO has announced a 0.10% increase in PF interest rates, which will now be total?
(A) 8.55 %
(B) 9.55 %
(C) 8.65 %
(D) 9.15 %
On 21 February 2019, the Employees Provident Fund Organization (EPFO) announced a 0.10 per cent interest hike on its deposits (PF) to its shareholders for the financial year 2018-19. According to this announcement by EPFO, now 8.65 percent interest will be given on PF accounts instead of 8.55.
857: हाल ही में ‘नामवर सिंह’ का निधन हुआ है, वह थे-
(A) अर्थशास्त्री
(B) राजनीतिज्ञ
(C) अभिनेता
(D) साहित्यकार
हिंदी के विख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह का 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे तथा काफी समय से बीमार चल रहे थे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में भारतीय भाषा केंद्र की स्थापना करने और हिंदी साहित्य को नए मुकाम पर ले जाने में उनका सराहनीय योगदान है। हिंदी में आलोचना विधा को उन्होंने नई पहचान दी।
857: Recently ‘Namwar Singh’ has passed away, he was-
(A) Economist
(B) Politician
(C) Actor
(D) Writer
Renowned critic and litterateur of Hindi, Namvar Singh died in Delhi on 19 February 2019. He was 93 and was ill for a long time. He has a commendable contribution in establishing the Indian Language Center at Jawaharlal Nehru University (JNU) and taking Hindi literature to a new level. He gave a new identity to the genre of criticism in Hindi.
858: कौनसा देश हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में 76वें हस्ताक्षरकर्ता के रूप में शामिल हुआ ?
(A) अर्जेंटीना
(B) पलाऊ
(C) मक्सिको
(D) उत्तरी कोरिया
पलाऊ, ओशिनिया में 500 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76 वां हस्ताक्षरकर्ता देश बन गया।
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) भारत द्वारा शुरू किए गए 121 देशों का एक गठबंधन है, उनमें से ज्यादातर धूप वाले देश हैं, जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित हैं। गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य सौर ऊर्जा के कुशल दोहन के लिए काम करना है ताकि जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो सके। यह पहल पहली बार नवंबर 2015 में वेम्बली स्टेडियम में एक भाषण में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित की गई थी, जिसमें उन्होंने इन देशों को सूर्यपुत्र ("सन्स ऑफ द सन") कहा था।
858: Which country has recently joined the International Solar Alliance as the 76th signatory ?
(A) Argentina
(B) Palau
(C) Mexico
(D) North Korea
Palau, an archipelago of over 500 islands in Oceania, became the 76th signatory country to join the International Solar Alliance.
The International Solar Alliance (ISA) is an alliance of 121 countries initiated by India, most of them being sunshine countries, which lie either completely or partly between the Tropic of Cancer and the Tropic of Capricorn. The primary objective of the alliance is to work for efficient exploitation of solar energy to reduce dependence on fossil fuels. This initiative was first proposed by Indian Prime Minister Narendra Modi in a speech in November 2015 at Wembley Stadium, in which he referred to sunshine countries as Suryaputra ("Sons of the Sun").
859: निम्नलिखित में से कौन IAF की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी ?
(A) हिना जायसवाल
(B) भावना कंठ
(C) पूजा मित्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल भारतीय वायुसेना (IAF) की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बन गई हैं। वे बेंगलुरू के उत्तरी उप नगर में स्थित येलाहांका एयर बेस की 112वीं हेलीकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट लेफ्टिनेंट थीं।
859: Who among the following became the first female flight engineer of IAF ?
(A) Hina Jaiswal
(B) Bhawna Kanth
(C) Puja mittal
(D) None of these
Recently, Flight Lieutenant Hina Jaiswal has become the first female flight engineer of the Indian Air Force (IAF). She was a flight lieutenant of the 112th Helicopter Unit of Yelahanka Air Base located in the northern suburbs of Bengaluru.
860: किस भारतीय व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र ने कंट्रोलर और एएसजी नियुक्त किया है?
(A) चंद्रमौली रामनाथन
(B) विनोद राय
(C) गीता गोपीनाथ
(D) सुनीता नारायण
हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भारत के चंद्रमौलि रामनाथन को कंट्रोलर, सहायक महासचिव (कार्यक्रम और योजना), बजट तथा वित्त विभाग में नियुक्त किया है। इसके साथ ही वह वित्त प्रबंध स्ट्रेटजी के कार्य की भी देखरेख करेंगे।
860: Which Indian person has been appointed as Controller and ASG by United Nations?
(A) Chandramouli Ramanathan
(B) Vinod Rai
(C) Geeta Gopinath
(D) Sunita Narayan
Recently, UN Secretary-General Antonio Guterres has appointed India's Chandramouli Ramanathan as Controller, Assistant General Secretary (Program and Planning), Budget and Finance Department. Along with this, he will also oversee the work of Finance Management Strategy.