• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 851: ऑस्कर अवार्ड 2019 में निम्न में से किसे “बेस्ट फिल्म” का अवार्ड प्रदान किया गया ?
  • (A) ग्रीन बुक
  • (B) स्पाइडर-मैन
  • (C) रोमा
  • (D) पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
  • 852: निम्नलिखित में से कौन भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला बनी ?
  • (A) साइना नेहवाल
  • (B) पी वी सिंधु
  • (C) पूजा यादव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 853: हाल में किए गये सर्वेक्षण के अनुसार भारत के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग कितने लोग धातु-प्रदूषित पानी का सेवन करते हैं ?
  • (A) 2 करोड़
  • (B) 4 करोड़
  • (C) 6 करोड़
  • (D) 8 करोड़
  • 854: अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (488) लगाने वाला बल्लेबाज कौन है ?
  • (A) मार्टिन गुप्टिल
  • (B) क्रिस गेल
  • (C) शाहिद अफरीदी
  • (D) रोहित शर्मा
  • 855: निम्नलिखित में से कौन BCCI के पहले लोकपाल नियुक्त किए गये ?
  • (A) डी.के. जैन
  • (B) राज स्वरुप
  • (C) विश्वनाथ सिंघानिया
  • (D) विशम्भर दयाल
  • 856: हाल ही में, EPFO ने PF की ब्याज दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो अब कुल हो जाएगी?
  • (A) 8.55 %
  • (B) 9.55 %
  • (C) 8.65 %
  • (D) 9.15 %
  • 857: हाल ही में ‘नामवर सिंह’ का निधन हुआ है, वह थे-
  • (A) अर्थशास्त्री
  • (B) राजनीतिज्ञ
  • (C) अभिनेता
  • (D) साहित्यकार
  • 858: कौनसा देश हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में 76वें हस्ताक्षरकर्ता के रूप में शामिल हुआ ?
  • (A) अर्जेंटीना
  • (B) पलाऊ
  • (C) मक्सिको
  • (D) उत्तरी कोरिया
  • 859: निम्नलिखित में से कौन IAF की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी ?
  • (A) हिना जायसवाल
  • (B) भावना कंठ
  • (C) पूजा मित्तल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 860: किस भारतीय व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र ने कंट्रोलर और एएसजी नियुक्त किया है?
  • (A) चंद्रमौली रामनाथन
  • (B) विनोद राय
  • (C) गीता गोपीनाथ
  • (D) सुनीता नारायण