• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 861: हाल ही में वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
  • (A) डैरेन ब्रावो
  • (B) आंद्रे रसल
  • (C) क्रिस गेल
  • (D) शैनन गेब्रियल
  • 862: हाल ही में, 3 वर्षों के लिए टैगोर सांस्कृतिक सद्भाव पुरस्कार दिए गये, जिनमे किसे वर्ष 2016 का पुरस्कार मिला है?
  • (A) राजकुमार सिंघाजीत सिंह
  • (B) फारूक अहमद
  • (C) छायानट
  • (D) रामजी सुतार
  • 863: बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स, 2019 के अंतर्गत किस फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड प्रदान किया गया ?
  • (A) रोमा
  • (B) न्यूटन
  • (C) द फेवरिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 864: वर्तमान में भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
  • (A) एस वाई कुरैशी
  • (B) नवीन चावला
  • (C) सुनील अरोड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 865: किस भारतीय शहर में हाल ही में, दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन थेरेपी सेंटर आरंभ हुआ है?
  • (A) लखनऊ
  • (B) चेन्नई
  • (C) बड़ोदरा
  • (D) भोपाल
  • 866: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी, भ्रष्टाचार बोध सूचकांक-2019 में भारत की रैंक क्या है?
  • (A) 62
  • (B) 72
  • (C) 74
  • (D) 80
  • 867: महात्मा गांधी कैंसर अस्पताल और अनुसंधान संस्थान एक 'कैंसर जागरूकता वॉक' का आयोजन कर रहा है। यह अस्पताल कहाँ स्थित है ?
  • (A) विशाखापत्तनम, आन्ध्र प्रदेश
  • (B) अहमदाबाद, गुजरात
  • (C) बंगलुरू, कर्नाटक
  • (D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • 868: अमेरिका और सोवियत संघ के बीच इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस (INF) संधि की अवधि क्या है?
  • (A) 10 साल
  • (B) 25 साल
  • (C) 100 साल
  • (D) कोई सीमा नहीं
  • 869: किस राज्य सरकार ने 1 फरवरी 2019 को सुअर और सूअर के मांस के आयात पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया, क्योंकि पोर्सिन प्रजनन और श्वसन सिंड्रोम (PRRS) के प्रकोप की संभावना है?
  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) मिजोरम
  • (D) उत्तर प्रदेश
  • 870: एयरो इंडिय का 12 वां संस्करण, एयरो इंडिया 2019 का आयोजन कहाँ किया गया ?
  • (A) लखनऊ
  • (B) कोयंबटूर
  • (C) बंगलुरु
  • (D) मुंबई