841: कौन टेनिस खिलाड़ी हाल ही में, 100वां सिंगल्स खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने है?
(A) जिमी कॉनर्स
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) रोजर फेडरर
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championship) जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने खेले गए फाइनल में यूनान के स्टीफेनोस सिटसिपास को हराकर यह खिताब जीता।
वे टेनिस इतिहास में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सिंगल्स खिताबों का शतक जमाया है। रोजर फेडरर के अलावा सिर्फ अमेरिका के जिमी कॉनर्स (Jimmy Connors) ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक सिंगल्स खिताब जीते हैं।
841: Which tennis player has recently become the second player in the world to win the 100th singles title?
(A) Jimmy Connors
(B) Rafael Nadal
(C) Novak Djokovik
(D) Roger Federer
Switzerland's Roger Federer has achieved another feat by winning the Dubai Tennis Championship. He won the title by defeating Stephanos Sitsipas of Greece in the final played.
He is only the second player in tennis history to score a century of singles titles. Apart from Roger Federer, only Jimmy Connors of America is the only player to have won more than 100 singles titles.
842: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. 28 फरवरी 2019 को इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फेम इंडिया योजना के तृतीय चरण को मंजूरी दी गयी |
2. ‘फेम इंडिया वन’ योजना 01 अप्रैल 2015 को लागू की गई थी।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2019 को देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। कुल 10,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली यह योजना 01 अप्रैल 2019 से तीन वर्षों के लिए शुरू की जाएगी। यह योजना मौजूदा ‘फेम इंडिया वन’ का विस्तारित संस्करण है।
‘फेम इंडिया वन’ योजना 01 अप्रैल 2015 को लागू की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों के तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।
842: Consider the following statements
1. The third phase of the Fame India Scheme was approved on 28 February 2019 to promote the manufacture and rapid use of electric vehicles.
2. The 'Fame India One' scheme was implemented on 01 April 2015.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The central government has approved the second phase of the Fame India scheme on 28 February 2019 to promote the manufacture and rapid use of electric vehicles in the country. The scheme, with an outlay of Rs 10,000 crore, will be launched for three years from 01 April 2019. The scheme is an expanded version of the existing 'Fame India One'.
The 'Fame India One' scheme was implemented on 01 April 2015. The main objective of this scheme is to promote the rapid use of electric and hybrid vehicles in the country.
843: विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ रोज़गार के लिए तैयार करने हेतु केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस पोर्टल की शुरुआत की ?
(A) श्रेयस
(B) प्रभात
(C) नया सवेरा
(D) इनमें से कोई नहीं
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 27 फरवरी 2019 को युवाओं में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए ‘श्रेयस’ (स्कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ फॉर अप्रेंटिसशिप एंड स्किल) पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की सहायता से स्नातक की डिग्री पाने वाले छात्रों को उद्योग जगत में प्रशिक्षण का कोर्स कर उन्हें कौशल युक्त बनाया जायेगा ताकि वे रोजगार के योग्य हो सकें।
843: Which of the following portals was launched by the Central Government to prepare students for employment with studies?
(A) Shreyas
(B) Prabhat
(C) Nya savera
(D) None of these
Human Resource Development Minister Prakash Javadekar has launched the portal 'Shreyas' (Scheme for Higher Education Youth for Apprenticeship and Skill) on 27 February 2019 to empower them through skill development in youth. With the help of this portal, students who get a bachelor's degree will be made skilled in the industry by training them so that they can become eligible for employment.
844: निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन पहचानिए-
1.प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है |
2. वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ‘लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग’ थी |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
देशभर में 28 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National science day) मनाया गया। वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ‘लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग’ (Science for the People and People for Science) है।
यह दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। यह खोज भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को की गई थी।
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्य़ोगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) ने वर्ष 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाने के लिए केंद्र सरकार को कहा था। पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था।
844: Identify the true statement from the following statements.
1. National Science Day is celebrated every year on 28 February .
2. The theme of National Science Day for the year 2019 was 'Science for the people and people for science'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
National Science Day was celebrated across the country on 28 February 2019. The theme of National Science Day for the year 2019 is 'Science for the people and people for science'.
This day is celebrated due to the discovery of Raman effect. This discovery was made on 28 February 1928 by the Indian scientist Sir Chandrashekhar Venkata Raman.
The National Science and Technology Communication Council (NCSTC) had asked the Central Government to celebrate 28 February in 1986 as National Science Day. The first National Science Day was celebrated on 28 February 1987.
845: निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को ‘नाइटहुड’ की उपाधि से नवाजा गया ?
(A) विराट कोहली
(B) एलिस्टर कुक
(C) क्रिस गेल
(D) इयान बेल
इंग्लिश क्रिकेट टीम के कप्तान व पूर्व ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक को इंग्लैंड के सर्वोच्च सम्मान नाइटहुड से नवाजा गया। उन्हें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस में आयोजित एक समारोह में इस उपाधि से नवाजा। कुक के पहले इंग्लैंड के दस क्रिकेटर इस सम्मान को हासिल कर चुके हैं।
845: Which of the following cricketers was awarded the title of 'Knighthood'?
(A) Virat Kohli
(B) Alister Cook
(C) Chris Gayle
(D) Ian bell
English cricket team captain and former opener batsman Alistair Cook was awarded Knighthood, England's highest honor. She was conferred with the title by Queen Elizabeth II of Britain at a ceremony held at Buckingham Palace. Cook's first ten England cricketers have received this honor.
846: ‘क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM)’ का सफल परीक्षण किया है, इसकी मारक क्षमता कितनी है ?
(A) 15 से 20 किलोमीटर
(B) 25 से 30 किलोमीटर
(C) 30 से 35 किलोमीटर
(D) 40 से 45 किलोमीटर
भारत ने 26 फरवरी 2019 को ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM) का ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ ने भारत इलेक्ट्रो्निक लिमिटेड और भारत डायनामिक लिमिटेड के साथ मिलकर भारतीय सेना के लिए किया है। इस मिसाइल की रेंज 25 से 30 किलोमीटर है।
846: 'Quick Reaction Missile (QRSAM)' has been successfully tested, what is its range?
(A) 15 to 20 km
(B) 25 to 30 km
(C) 30 to 35 km
(D) 40 to 45 km
India successfully test-fired the land-to-air Quick Reaction Missile (QRSAM) from the coast of Odisha on 26 February 2019. The missile has been manufactured by DRDO in collaboration with Bharat Electronic Limited and Bharat Dynamic Limited for the Indian Army. The range of this missile is 25 to 30 km.
847: ‘तितानवाला म्यूजियम’ कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 26 फरवरी 2019 को बगरू, राजस्थान में हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के ‘तितानवाला म्यूजियम‘ का उद्घाटन किया।
847: Where is the 'Titanwala Museum'?
(A) Uttar Pradesh
(B) Gujrat
(C) Uttrakhand
(D) Rajasthan
Union Textiles Minister Smriti Irani inaugurated the 'Titanwala Museum' of handblock printing in Bagru, Rajasthan on 26 February 2019.
848: भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी भगवद गीता का विमोचन किया गया यह कितने किलोग्राम वजनी है ?
(A) 100 किलो
(B) 500 किलो
(C) 600 किलो
(D) 800 किलो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2019 को दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी श्रीमद्भागवत गीता का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने 800 किलो की 670 पृष्ठों वाली विशाल गीता का विमोचन किया । स
848: Recently, PM Modi inaugurated the world's largest Bhagavad Gita, whose total weight is?
(A) 100 kg
(B) 500 kg
(C) 600 kg
(D) 800 kg
Prime Minister Narendra Modi released the world's largest Shrimad Bhagwat Geeta at the ISKCON temple in East of Kailash, Delhi on 26 February 2019. On this occasion, he released a gigantic Gita with 670 pages of 800 kg. S
849: यात्रियों हेतु भारतीय रेलवे द्वारा एक डैशबोर्ड लॉन्च किया है, इसका क्या नाम है ?
(A) शुभ यात्रा
(B) रेल यात्रा
(C) रेल प्रहरी
(D) रेल दृष्टि
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 25 फरवरी 2019 को यात्रियों के लिए एक डैशबोर्ड (रेल दृष्टि) लॉन्च किया, जिसे वे ट्रेन के आने-जाने के समय पर निगरानी के साथ-साथ देश में कहीं भी ट्रेन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
849: Indian Railways has launched a dashboard for passengers, what is its name?
(A) Shubh Yatra
(B) Rail Yatra
(C) Rail Prahari
(D) Rail Drishti
Union Railway Minister Piyush Goyal launched a dashboard (Rail Drishti) for passengers on 25 February 2019, which will enable them to monitor train movement and get information related to the train anywhere in the country.
850: GST परिषद ने निर्णय लेते हुए निर्माणाधीन घरों पर टैक्स 12% से घटाकर कितना कर दिया ?
(A) 10%
(B) 11%
(C) 5%
(D) 1%
माल एवं सेवा कर (GST) परिषद ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर 12 % से घटाकर 5 % कर दी है। साथ ही किफायती दर के मकानों पर भी जीएसटी दर को आठ प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने का फैसला किया गया है।
850: GST Council decided how much tax was reduced from 12% on the houses under construction?
(A) 10%
(B) 11%
(C) 5%
(D) 1%
The Goods and Services Tax (GST) Council has reduced the GST rate on houses in projects under construction from 12% to 5%. Also, it has been decided to reduce the GST rate from 8% to 1% on affordable rate houses.