• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 841: कौन टेनिस खिलाड़ी हाल ही में, 100वां सिंगल्स खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने है?
  • (A) जिमी कॉनर्स
  • (B) राफेल नडाल
  • (C) नोवाक जोकोविच
  • (D) रोजर फेडरर
  • 842: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. 28 फरवरी 2019 को इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फेम इंडिया योजना के तृतीय चरण को मंजूरी दी गयी | 2. ‘फेम इंडिया वन’ योजना 01 अप्रैल 2015 को लागू की गई थी।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 843: विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ रोज़गार के लिए तैयार करने हेतु केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस पोर्टल की शुरुआत की ?
  • (A) श्रेयस
  • (B) प्रभात
  • (C) नया सवेरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 844: निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन पहचानिए- 1.प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | 2. वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ‘लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग’ थी |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 845: निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को ‘नाइटहुड’ की उपाधि से नवाजा गया ?
  • (A) विराट कोहली
  • (B) एलिस्टर कुक
  • (C) क्रिस गेल
  • (D) इयान बेल
  • 846: ‘क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM)’ का सफल परीक्षण किया है, इसकी मारक क्षमता कितनी है ?
  • (A) 15 से 20 किलोमीटर
  • (B) 25 से 30 किलोमीटर
  • (C) 30 से 35 किलोमीटर
  • (D) 40 से 45 किलोमीटर
  • 847: ‘तितानवाला म्यूजियम’ कहाँ है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) राजस्थान
  • 848: भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी भगवद गीता का विमोचन किया गया यह कितने किलोग्राम वजनी है ?
  • (A) 100 किलो
  • (B) 500 किलो
  • (C) 600 किलो
  • (D) 800 किलो
  • 849: यात्रियों हेतु भारतीय रेलवे द्वारा एक डैशबोर्ड लॉन्च किया है, इसका क्या नाम है ?
  • (A) शुभ यात्रा
  • (B) रेल यात्रा
  • (C) रेल प्रहरी
  • (D) रेल दृष्टि
  • 850: GST परिषद ने निर्णय लेते हुए निर्माणाधीन घरों पर टैक्स 12% से घटाकर कितना कर दिया ?
  • (A) 10%
  • (B) 11%
  • (C) 5%
  • (D) 1%