• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 831: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.प्रधानमंत्री मोदी ने 07 मार्च 2019 को पहली बार 20 रुपये का नया सिक्का जारी किया | 2.इस 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 832: संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से प्रत्येक वर्ष कितने लोगों की मृत्यु हो जाती है ?
  • (A) 1 मिलियन
  • (B) 5 मिलियन
  • (C) 7 मिलियन
  • (D) 9 मिलियन
  • 833: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने राज्य के व्यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। 2. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मालपास हैं |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 834: अमेरिका ने निम्नलिखित में से किस देश के नागरिकों के लिए वीजा की अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने कर दी ?
  • (A) चीन
  • (B) भारत
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 835: गृह मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किस पड़ोसी देश की सीमा पर ‘स्मार्ट-फेंसिंग’ सिस्टम की शुरुआत की ?
  • (A) बांग्लादेश
  • (B) नेपाल
  • (C) चीन
  • (D) पाकिस्तान
  • 836: हाल में निम्नलिखित में से किस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की ?
  • (A) इमरान ताहिर
  • (B) फाफ डू प्लेसी
  • (C) डेल स्टेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 837: किस शहर में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया ?
  • (A) इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) रायबरेली
  • (D) अमेठी
  • 838: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.DRDO ने स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” (युविका) नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। 2.वे छात्र जो 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और वर्तमान में 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 839: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.उत्तर प्रदेश के बलिया से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया। 2.इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 840: हाल में अमेरिका ने किस एशियाई देश को सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (GSP) सूची से बाहर करने की घोषणा की ?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) उज्बेकिस्तान
  • (C) भारत
  • (D) इनमें से कोई नहीं