831: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.प्रधानमंत्री मोदी ने 07 मार्च 2019 को पहली बार 20 रुपये का नया सिक्का जारी किया |
2.इस 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 07 मार्च 2019 को 20 रुपये के नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है। यह 20 रुपये का सिक्का दिव्यांग, विशेषकर दृष्टिबाधित लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। वे भी इसकी विशेष फीचर्स के चलते इसे पहचान सकेंगे। इस 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा।
831: Consider the following statements
1. Prime Minister Modi released a new coin of 20 rupees for the first time on 07 March 2019.
2. The size of this 20 rupee coin is 27 mm.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) 1 and 2 are both correct
(D) No one is correct
Prime Minister Narendra Modi has issued a coin of 20 rupees for the first time. Prime Minister Modi has also released a new coin of 1 rupee, 2 rupees, 5 rupees and 10 rupees in addition to the new coin of 20 rupees on 07 March 2019. This 20 rupee coin is designed keeping in mind the Divyang, especially the visually impaired. They too will be able to recognize it due to its special features. The size of this 20 rupee coin will be 27 mm.
832: संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से प्रत्येक वर्ष कितने लोगों की मृत्यु हो जाती है ?
(A) 1 मिलियन
(B) 5 मिलियन
(C) 7 मिलियन
(D) 9 मिलियन
संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट के अनुसार, घर के अंदर और बाहर होने वाले वायु प्रदूषण के कारण दुनियाभर में हर साल करीब 70 लाख लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है जिनमें 6 लाख बच्चे भी शामिल हैं।
832: According to a report released by the United Nations, how many people die each year from air pollution?
(A) 1 million
(B) 5 lakhs
(C) 7 million
(D) 9 million
According to the United Nations report, nearly 7 million people worldwide, including 6 lakh children, die prematurely every year due to indoor and outdoor air pollution.
833: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने राज्य के व्यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मालपास हैं |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने 05 मार्च 2019 को नई दिल्ली में राज्य के व्यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
डेविड मालपास को विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष हैं |
833: Consider the following statements-
1. Chhattisgarh State Government and World Bank signed a $ 25.2 million loan agreement to help improve the expenditure management of the state.
2. The current Chairman of the World Bank is David Malpas.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The Chhattisgarh State Government and the World Bank signed a $ 25.2 million loan agreement in New Delhi on 05 March 2019 to help improve the expenditure management of the state.
David Malpas is the 13th President of the World Bank.
834: अमेरिका ने निम्नलिखित में से किस देश के नागरिकों के लिए वीजा की अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने कर दी ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने देश में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाले वीज़ा की अवधि घटा दी। अमेरिका की सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को तीन महीने से ज्यादा का वीजा नहीं देना का फैसला किया। इस फैसले के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा की अवधि पांच साल से घटाकर तीन महीने कर दी गयी |
834: The US reduced the visa period for citizens of which of the following country from 5 years to 3 months?
(A) China
(B) India
(C) Pakistan
(D) None of these
After the terrorist attack in Pulwama, the US reduced the visa period for Pakistani citizens visiting the country. The US government decided not to grant visas for more than three months to Pakistani citizens. Under this decision, the visa period for Pakistani citizens was reduced from five years to three months.
835: गृह मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किस पड़ोसी देश की सीमा पर ‘स्मार्ट-फेंसिंग’ सिस्टम की शुरुआत की ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 06 मार्च 2019 को भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्मार्ट फेंसिंग (बाड़) सिस्टम की शुरुआत की। असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस सिस्टम की शुरुआत की गई है।
लगभग करीब 61 किलोमीटर लंबे इस सीमावर्ती इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के तहत बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डोमिनेटेड क्यू-आर-टी सिस्टम (BOLD-QIT ) की शुरुआत के बाद से भारत बंग्लादेश सीमा पर कई तरीके के अपराधों पर काबू पाया जा सकेगा।
835: The Ministry of Home Affairs introduced a 'smart-fencing' system along the border of which of the following neighboring countries?
(A) Bangladesh
(B) Nepal
(C) China
(D) Pakistan
Home Minister Rajnath Singh launched the Smart Fencing (fence) system along the India-Bangladesh border on 06 March 2019. This system has been introduced on the Indo-Bangladesh border in Dhubri district of Assam.
The Border Electronically Dominated Q-R-T System (BOLD-QIT) is being introduced under the comprehensive integrated border management system along the Indo-Bangladesh border in this border area of about 61 km. This will help prevent many types of crimes.
836: हाल में निम्नलिखित में से किस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की ?
(A) इमरान ताहिर
(B) फाफ डू प्लेसी
(C) डेल स्टेन
(D) इनमें से कोई नहीं
05 मार्च 2019 को साउथ अफ्रीका के अनुभवी 40 वर्षीय लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है।
836: Which of the following South African cricketers recently announced his retirement from international ODI cricket?
(A) Imran Tahir
(B) Faff du plassey
(C) Dale Steyn
(D) None of these
On 05 March 2019, 40-year-old leg-spinner Imran Tahir of South Africa has announced his retirement from ODI cricket after the World Cup in England.
837: किस शहर में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) रायबरेली
(D) अमेठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 03 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन किया। भारत-रूस (इंडो-रशिया) राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्टरी और रूस के प्रतिष्ठान का जॉइंट प्रोजेक्ट है।
रूस के सहयोग से अमेठी में AK- 203 मॉर्डन राइफल बनाने का काम शुरू किया जायेगा। यहां भारतीय सेना के लिए 7.5 लाख राइफलें बनाई जायेंगी।
837: In which city the Indo-Russian Ordnance Factory was inaugurated by Prime Minister Modi?
(A) Allahabad
(B) Lucknow
(C) Rae Bareli
(D) Amethi
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the India-Russia Ordnance Factory in Amethi district of Uttar Pradesh on 03 March 2019. Indo-Russian (Indo-Russian) Rifle Private Limited is a joint project of the Ordnance Factory of India and the Russia establishment.
The work of making AK-203 modern rifle will be started in Amethi with the cooperation of Russia. 7.5 lakh rifles will be made for the Indian Army here.
838: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.DRDO ने स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” (युविका) नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
2.वे छात्र जो 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और वर्तमान में 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 2019 से स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” (युविका) नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से अंतरिक्ष कार्यकलापों के उभरते क्षेत्रों में अपनी रुचि जगाने के इरादे से युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है।
इसमें जो छात्र 8 वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं और वर्तमान में 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे।
838: Consider the following statements-
1.DRDO has started a special program for school children called "Young Scientist Program" (Yuvika).
2. Those students who have passed 8th grade and are currently studying in 9th grade will be eligible for the program.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The Indian Space Research Organization (ISRO) has started a special program called "Young Scientist Program" (Yuvika) for school children from 2019.
The objective of this program is mainly to impart basic knowledge on space technology, space science and space applications to the youth with the intention of arousing their interest in the emerging fields of space activities.
Students who have completed 8th grade and are currently studying in 9th grade will be eligible for the program.
839: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.उत्तर प्रदेश के बलिया से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
2.इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
PM मोदी ने 05 मार्च 2019 को गुजरात के गांधीनगर से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है। योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
इस योजना में मुख्यत: रिक्शा-ठेला चलाने वाले, फेरी लगा कर सामान बेचने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, घरों में काम करने वाली जैसे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन देने की योजना है।
839: Consider the following statements-
1.Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana was launched by Prime Minister Modi from Ballia, Uttar Pradesh.
2. Under this scheme there is a provision to provide a monthly pension of Rs 3000 to the unorganized sector employees after the age of 60 years.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
PM Modi launched 'Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana' from Gandhinagar in Gujarat on 05 March 2019. Under this scheme, there is a provision to provide a monthly pension of Rs 3000 to the unorganized sector employees after the age of 60 years. The scheme will benefit 10 crore unorganized sector workers.
Under this scheme, there is a plan to give monthly pension of 3000 rupees after 60 years to unorganized laborers like rickshaw-hawkers, hawkers selling goods, daily wage laborers, working at home.
840: हाल में अमेरिका ने किस एशियाई देश को सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (GSP) सूची से बाहर करने की घोषणा की ?
(A) पाकिस्तान
(B) उज्बेकिस्तान
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 04 मार्च 2019 को ये फैसला लिया है कि वह भारत का नाम उन देशों की सूची से बाहर कर देंगे, जो सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (जीएसपी) कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं। यह लाभ उन उत्पादों पर उठाया जाता है जिनका निर्यात अमेरिका को किया जाता है।
840: Which Asian country recently announced the exclusion of Asian countries from the General Tax-Free Provisions (GSP) list?
(A) Pakistan
(B) Uzbekistan
(C) India
(D) None of these
US President Donald Trump has decided on 04 March 2019 that he will exclude India from the list of countries that are taking advantage of the General Tax-Free Provisions (GSP) program. This benefit is taken on products that are exported to the US.