821: भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ संयुक्त रूप से सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया ?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने 11 मार्च 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संयुक्त रूप से बांग्लादेश में चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
821: Recently, India has jointly inaugurated 4 projects in the road transport, health and education sector with which country?
(A) Sri Lanka
(B) Pakistan
(C) Bangladesh
(D) Myanmar
Prime Minister Narendra Modi and Bangladeshi PM Sheikh Hasina jointly inaugurated four projects in Bangladesh through video conference on 11 March 2019. This program will help in furthering the relationship between the two countries. Prime Minister Modi and Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina jointly inaugurated four projects in the road transport, health and education sector.
822: SIPRI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कौन दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश बना ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) उत्तरी कोरिया
(D) सऊदी अरब
स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत हथियार आयात करने वाले देशों में दूसरे स्थान पर आता है। SIPRI द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट को Trends in International Arms Transfers-2018 शीर्षक के तहत प्रकाशित किया गया। सऊदी अरब विश्व का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश बन कर उभरा है जबकि भारत दूसरे स्थान पर रहा। लगभग 10 वर्षों तक भारत इस सूची में प्रथम स्थान पर रहा था।
822: According to the latest SIPRI report, who became the world's largest arms importer?
(A) India
(B) America
(C) North Korea
(D) Saudi Arab
Sweden's think tank Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) said in its annual report that India ranks second among arms-importing countries. This report published by SIPRI was published under the title Trends in International Arms Transfers-2018. Saudi Arabia has emerged as the world's largest arms importer while India finished second. For nearly 10 years, India stood first in this list.
823: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. हाल में, केरल के इडुक्की जिले में मिलने वाले मरयूरी गुड़ को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है।
2. भारतीय संसद ने भौगोलिक संकेतों (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को पारित किया जिसका उद्देश्य भारत में माल के जीआई के पंजीकरण और संरक्षण प्रदान करना था।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
केरल के इडुक्की जिले में मिलने वाले मरयूर गुड़ को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है। मरयूर गुड़ का निर्माण सदियों से पारंपरिक विधि द्वारा किया जाता है जिसके चलते इसे जीआई टैग के लिए चयनित किया गया। राज्य के कृषि विभाग द्वारा दो वर्ष तक किये गये प्रयासों के बाद ही मरयूरी गुड़ को भौगोलिक संकेत हासिल हुआ है।
भारतीय संसद ने भौगोलिक संकेतों (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को पारित किया जिसका उद्देश्य भारत में माल के जीआई के पंजीकरण और संरक्षण प्रदान करना था।
823: Consider the following statements
1. Recently, the Muriyur jaggery found in Idukki district of Kerala has been given the Geographical Indication (GI) tag.
2. The Parliament of India passed the Geographical Indications (Registration and Protection) Act, 1999 which was intended to provide for the registration and protection of GIs of goods in India.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Mariyur jaggery found in Idukki district of Kerala has been provided with Geographical Indication (GI) tag. Mariyur jaggery has been produced by traditional method for centuries, due to which it was selected for GI tag. Only after two years of efforts by the State Agriculture Department, Mariyuri jaggery has received geographical indication.
The Indian Parliament passed the Geographical Indications (Registration and Protection) Act, 1999 which was intended to provide for the registration and protection of GIs of goods in India.
824: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्रत्येक वर्ष 8 मार्च 2019 को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
2. इस बार महिला दिवस की थीम : 'समान सोचें, स्मार्ट बनाएं, बदलाव के लिए नया करें'है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
हाल ही में, 8 मार्च 2019 को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिला दिवस के रूप में इस दिन महिलाओं की राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है।
हर साल महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष तरह की थीम को चुना जाता है। इस बार महिला दिवस की थीम : Think equal, build smart, innovate for change हैं।राष्ट्रीय महिला दिवस 13 फरवरी को मनाया जाता है।
824: Consider the following statements
1. National Women's Day was celebrated on 8 March 2019 every year.
2. This time the theme of Women's Day: Think equal, build smart, innovate for change.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Recently, International Women's Day was celebrated across the world on 8 March 2019. This day is celebrated as the political and social achievements of women on this day as Women's Day. Every year a special theme is chosen to empower women. This time the theme of Women's Day is: Think equal, build smart, innovate for change. National Women's Day is celebrated on 13 February.
825: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.उड़ान योजना देश के विभिन्न हिस्सों में बेकार पड़ी तथा कम इस्तेमाल वाली हवाई पटि्टयों का विकास करने की योजना है |
2.इसके लिए सरकार ने 5500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस परियोजना का फायदा छोटे शहरों और गांवों को मिलेगा।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
केंद्र सरकार ने 07 मार्च 2019 को उड़ान योजना के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में बेकार पड़ी तथा कम इस्तेमाल वाली हवाई पटि्टयों को पूरी तरह से विकसित करने की समय सीमा बढ़ा दी है।
इसके लिए सरकार ने 4500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस परियोजना का फायदा छोटे शहरों और गांवों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की कम इस्तेमाल होने वाली हवाई पट्टियों, देश की एयरपोर्ट अथॉरिटी, सिविल एनक्लेव, कम्युनिटी एंड पब्लिक सेक्टर यूनियन, हेलीपैड्स और वॉटर एयरोड्रोन के पुनर्विकास को मंजूरी दी है।
825: Consider the following statements
1. The UDAN scheme is a plan to develop airports lying idle and underutilized in different parts of the country.
2. For this, the government has allocated Rs 5500 crore. Small cities and villages will benefit from this project.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The central government has extended the deadline for fully developed airports lying idle and under-utilized in various parts of the country on 07 March 2019 under the UDAN scheme.
For this, the government has allocated Rs 4500 crore. Small cities and villages will benefit from this project. The proposal to this effect was approved in the meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs chaired by Prime Minister Narendra Modi.
The central government has approved the redevelopment of under-used airstrips of state governments, the country's airport authorities, civil enclaves, community and public sector unions, helipads and water aerodrons.
826: निम्नलिखित में से किसे प्रित्जकर पुरस्कार-2019 प्रदान किया गया ?
(A) अराता इसोज़ाकी
(B) केलि फेर्निस
(C) रोरी पेटिंसन
(D) इनमे से कोई नहीं
जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी को प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है। वे इस पुरस्कार को जीतने वाले 46वें व्यक्ति तथा आठवें जापानी आर्किटेक्ट हैं। उन्हें पुरस्कार स्वरुप एक लाख डॉलर की इनामी राशि तथा एक कांस्य पदक भी प्रदान किया जायेगा।
826: Who among the following was awarded the Pritzkar Award-2019 ?
(A) Arata Isozaki
(B) Kelly fernis
(C) Rory Pattinson
(D) None of these
Japanese architect Arata Isozaki has been selected for the prestigious Pritzker Prize-2019. He is the 46th person to win the award and the eighth Japanese architect. He will also be awarded a prize money of one lakh dollars and a bronze medal as a prize.
827: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के तहत इंदौर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ |
2. इंदौर को लगातार दूसरे वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 06 मार्च 2019 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।
इंदौर को लगातार तीसरे वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
इन पुरस्कारों की स्थापना केंद्र सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर की गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के तहत कुल 70 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गये।
सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही स्टार रैकिंग और ज़ीरो वेस्ट मैनेजमेंट का पुरस्कार भी इंदौर को मिला।
827: Consider the following statements
1. Indore received first prize under Swachh Survekshan-2019.
2. Indore has received this award for the second consecutive year.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of these
President Ram Nath Kovind presented the first prize of Swachh Survekshan Award to Indore city of Madhya Pradesh on 06 March 2019.
Indore has received this award for the third consecutive year.
These awards have been instituted at the initiative of the Union Ministry of Housing and Urban Affairs. Awards were given in a total of 70 categories under the Swachh Survekshan-2019.
Along with the cleanest city, Indore also received Star Racking and Zero Waste Management awards.
828: फ़ोर्ब्स ने 2019 की सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की। इस सूची से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत के मुकेश अंबानी अपनी स्थिति को छह पायदान सुधारते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
2.इस सूची में हॉलीवुड की काइली जेनर (21) सबसे युवा अरबपति बन गई हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
हाल ही में, फ़ोर्ब्स ने 2019 की सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में भारत के मुकेश अंबानी अपनी स्थिति को छह पायदान सुधारते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वर्ष 2018 में मुकेश अंबानी 19वें स्थान पर थे।
युवाओं की बात करे तो इस सूची में हॉलीवुड की काइली जेनर (21) सबसे युवा अरबपति बन गई हैं। उन्होंने मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है, जो 23 साल में अरबपति बने थे। काइली जेनर 900 मिलियन डॉलर की कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स की मालिक हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में यह कंपनी खोली थी।
828: Forbes released the list of the richest people of 2019. Consider the following statements related to this list -
1. Mukesh Ambani of India has improved his position six places to reach 13th position.
2. Kylie Jenner (21) of Hollywood has become the youngest billionaire in this list.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Recently, Forbes has released the list of the richest people of 2019. According to this, Mukesh Ambani of India has improved his position by six places to 13th position in the list of world's richest men. Mukesh Ambani was ranked 19th in the year 2018 while in the year 2017, he was ranked 33. While talking about youth, Kylie Jenner (21) of Hollywood has become the youngest billionaire in this list. He has left behind Mark Zuckerberg, who became a billionaire in 23 years. Kylie Jenner is the owner of the $ 900 million company Kylie Cosmetics. He opened this company in the year 2016.
829: Google ने प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सिखाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया हैं, जिसका नाम है?
(A) लर्न
(B) शिक्षा
(C) पढो
(D) बोलो
हाल ही में, दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाने के लिए ‘बोलो’ ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा। यह ऐप आवाज पहचानने की तकनीक तथा टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर आधारित है। इस ऐप की मदद से बच्चें बेहतर अंग्रेजी सीख सकते हैं।
829: Google has launched an app to teach Hindi and English to primary grade children, which is named?
(A) Learn
(B) Shiksha
(C) Padho
(D) Bolo
Recently, the world's largest search engine company Google has launched the 'Bolo' app to teach Hindi and English to children. This app will help the children of primary classes to learn Hindi and English. The app is based on voice recognition technology and text-to-speech technology. With the help of this app, children can learn English better.
830: निम्नलिखित कतनों पर विचार कीजिए-
1.भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने पूरे देश में 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की।
2.इनका उपयोग केवल भूकंप की दृष्टि से खतरनाक क्षेत्रों की पहचान करने हेतु किया जाएगा |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
हाल ही में, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने पुरे देश में 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की। इन 22 जीपीएस स्टेशनों का उपयोग भूकंप की दृष्टि से खतरनाक क्षेत्रों की पहचान करने हेतु किया जाएगा तथा इससे मानचित्रण गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
830: Consider the following statements:
1. The Indian Geological Survey (GSI) established 22 GPS stations across the country.
2. They will be used only to identify earthquake hazardous areas.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Recently, the Geological Survey of India (GSI) established 22 GPS stations across the country. These 22 GPS stations will be used to identify earthquake hazardous areas and will also encourage mapping activities.