811: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को मनाया जाता है |
2.वर्ष 2019 के लिए थीम ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’ (Trusted Smart Products) थी |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
15 मार्च 2019 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इसे प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को जालसाजी या धोखाधड़ी से बचाना है। वर्ष 2019 के लिए थीम ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’ (Trusted Smart Products) थी |
811: Consider the following statements
1. International Consumer Day is celebrated on 15 March .
2. The theme for the year 2019 was 'Trusted Smart Products'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
International Consumer Day was observed across the world on 15 March 2019. It is celebrated every year on 15 March. On this day various programs are organized to make consumers aware of their rights. Its purpose is to protect consumers from forgery or fraud. The theme for the year 2019 was 'Trusted Smart Products'.
812: माननीय उच्चतम न्यायलय ने हाल ही में, किस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया ?
(A) एस श्रीसंत
(B) आर पी सिंह
(C) अंकित चौहान
(D) अजित चंदीला
सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च 2019 को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत की सजा पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।
812: Recently, the Hon'ble Supreme Court decided to lift the lifetime ban on which cricketer?
(A) S. Sreesanth
(B) R P Singh
(C) Ankit Chauhan
(D) Ajit Chandeela
The Supreme Court on 15 March 2019 lifted the lifetime ban imposed on cricketer S Sreesanth in the IPL spot-fixing case. A bench of Justice Ashok Bhushan and Justice KM Joseph lifted the life ban on Sreesanth. The Supreme Court has asked the BCCI to reconsider Sreesanth's sentence.
813: RBI ने निम्नलिखित में से किस बैंक को निजी बैंक घोषित किया ?
(A) आईडीबीआई बैंक
(B) एचडीएफसी
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) एसबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 मार्च 2019 को आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया गया है। रिजर्व बैंक ने नियामकीय उद्देश्य से एलआईसी के आईडीबीआई बैंक में चुकता शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत अधिग्रहण के बाद बैंक को निजी श्रेणी में डाला गया है।
813: Which of the following banks was declared a private bank by RBI?
(A) IDBI Bank
(B) HDFC
(C) Allahabad Bank
(D) SBI
Reserve Bank of India (RBI) has placed IDBI Bank (IDBI Bank) in the category of private sector bank on 14 March 2019. The move has been taken after the acquisition of IDBI Bank by Life Insurance Corporation of India (LIC). The bank has been placed in the private category after the Reserve Bank acquired 51 percent of the paid-up share capital in LIC's IDBI Bank for regulatory purposes.
814: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.भारत और बांग्लादेश का संयुक्त सैन्य अभ्यास संप्रीति 14 मार्च 2019 को तंगेल, बांग्लादेश में संपन्न हुआ।
2. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष बांग्लादेश में किया जाता है |
3. 2019 में आयोजित सैन्य अभ्यास आठवां अभ्यास था।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 1 व 2 सही हैं
(C) केवल 2 व 3 सही हैं
(D) केवल 1 व 3 सही हैं
भारत और बांग्लादेश का संयुक्त सैन्य अभ्यास संप्रीति 14 मार्च 2019 को तंगेल, बांग्लादेश में संपन्न हुआ।
भारत-बांग्लादेश सयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राइफल्स की 9वीं बटालियन का कंपनी ग्रुप तथा 36 ईस्टल बंगाल बटालियन बांग्लादेश की कंपनी ने भाग लिया। यह सैन्य अभ्यास एक साल बांग्लादेश और दूसरे साल भारत में होता है।
इसका उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना है। यह आठवां अभ्यास था।
814: Consider the following statements
1. The joint military exercise of India and Bangladesh concludes on 14 March 2019 in Tangail, Bangladesh.
2. It is organized in Bangladesh every year.
3. The military exercise held in 2019 was the eighth exercise.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 1 and 2 are correct
(C) Only 2 and 3 are correct
(D) Only 1 and 3 are correct
India and Bangladesh joint military exercise concluded on 14 March 2019 in Tangail, Bangladesh.
The Company Group of the 9th Battalion of Rajputana Rifles and 36 East Bengal Battalion Bangladesh Company participated on behalf of the Indian Army in the India-Bangladesh Combined Military Exercise. This military exercise takes place in Bangladesh one year and India in another year.
Its purpose is to create a positive relationship between the armies of the two neighboring countries. This was the eighth practice.
815: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वर्ष 2018 का व्यास सम्मान हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को प्रदान किया गया |
2.यह सम्मान केवल हिंदी भाषा के लेखक व कवियों को दिया जाता है |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
वर्ष 2018 के लिए हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को उनके काव्य संग्रह ‘जितने लोग उतने प्रेम’ के लिए व्यास सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान प्रत्येक साल भारतीय भाषाओं के लेखक और कवि को दिया जाता है।
डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति ने व्यास सम्मान हेतु लीलाधर जगूड़ी का चयन किया।
815: Consider the following statements
1. Vyas Samman of the year 2018 was conferred on Hindi literary writer Liladhar Jagudi.
2. This award is given only to Hindi language writers and poets.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
For the year 2018, famous Hindi litterateur Liladhar Jagudi was awarded the Vyas Samman for his poetic collection 'Jitne log utne prem'. This award is given to the author and poet of Indian languages every year.
A five-member selection committee headed by Dr. Vishwanath Prasad Tiwari selected Liladhar Jagudi for the Vyas Samman.
816: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में भारत ने एक नया सिक्का जारी किया है।
2.इस सिक्के को ‘ब्लैक होल सिक्का’ नाम दिया गया है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में रॉयल मिंट ने 50 पेंस का एक नया सिक्का जारी किया है। इस सिक्के को ‘ब्लैक होल सिक्का’ नाम दिया गया है। यह सिक्का स्टीफन हॉकिंग की रिसर्च से प्रभावित है।
रॉयल मिंट द्वारा इससे पहले, आइज़ैक न्यूटन और चार्ल्स डार्विन के सम्मान में भी सिक्का जारी हो चुका है।
816: Consider the following statements
1. India has released a new coin in honor of renowned scientist Stephen Hawking.
2. This coin is named 'Black Hole Coin'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
A new coin of 50 pence has been issued by the Royal Mint in honor of world renowned scientist Stephen Hawking. This coin is named 'Black Hole Coin'. This coin is influenced by the research of Stephen Hawking.
Previously, the coin has also been issued by the Royal Mint in honor of Isaac Newton and Charles Darwin.
817: भारत में मेंढक की नई प्रजाति खोजी गई है, जिसका नाम है-
(A) किड एस्केहेल्मेंथीज
(B) मिगेल आर्थोपोडा
(C) एस्ट्रोबाट्राचस कुरिचियाना
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा दक्षिण-पश्चिम घाट पर मेंढक की नई प्रजाति खोजी गई । पश्चिमी घाट में रेंगने वाले और उभयचर जीवों की विविधता को उजागर करने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण किया गया जिसमें मेंढक की इस प्रजाति के नमूने पाए गए हैं।
इस प्रजाति को “एस्ट्रोबाट्राचस कुरिचियाना” नाम दिया गया है और इसे नए एस्ट्रोबैट्राकिन परिवार के तहत रखा गया है।
817: A new species of frog has been discovered in India, named-
(A) Kid eschelanthees
(B) Miguel Arthropoda
(C) Astrobatrachus kurichiana
(D) None of these
A new species of frog was discovered on the southwestern ghats by Indian researchers. A detailed survey was carried out to highlight the diversity of creeping and amphibian fauna in the Western Ghats in which specimens of this species of frog have been found.
The species is named "Astrobatrachus kurichiana" and is placed under the new Astrobatrakin family.
818: वर्ष 2019 में 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया गया | यह प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) मार्च के प्रथम रविवार को
(B) मार्च के प्रथम सोमवार को
(C) मार्च के दूसरे बुधवार को
(D) मार्च के दूसरे बृहस्पतिवार को
14 मार्च 2019 पूरे विश्व में विश्व किडनी दिवस मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है। विश्व किडनी दिवस 2019 का विषय ‘Kidney Health for Everyone Everywhere’ है। इसकी शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी।
818: World Kidney Day was celebrated on 14 March in the year 2019. When is it celebrated every year?
(A) On the first Sunday of Marchh
(B) On the first Monday of March
(C) On second wednesday of march
(D) On the second Thursday of March
14 March 2019 World Kidney Day was observed all over the world. This day is celebrated on the second Thursday of March every year. The theme of World Kidney Day 2019 is 'Kidney Health for Everyone Everywhere'. It started in the year 2006.
819: पहली बार सुपारी की किस किस्म को जीआई टैग प्रदान किया गया ?
(A) सिरसी
(B) बैतुला
(C) निमार
(D) इनमें से कोई नहीं
सिरसी सुपारी (Sirsi Supari) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया, यह कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में उत्पादित होती है | पहली बार किसी सुपारी को जीआई टैग दिया गया है। सिरसी सुपारी विशिष्ट प्रकार का उत्पाद है और यह गोलाकर तथा सिक्का की तरह सपाट है। यह विशिष्टता किसी अन्य प्रकार की सुपारी में नहीं पायी जाती।
819: Which variety of betel nut was awarded GI tag for the first time?
(A) Sirsi
(B) Baitula
(C) Nimar
(D) None of these
Sirsi Supari is provided with the Geographical Indication (GI) tag, which is produced in Uttara Kannada, Karnataka. For the first time a betel nut has been given GI tag. Sirsi betel nut is a unique type of product and is flat like a circular and coin. This feature is not found in any other type of betel nut.
820: भारत में ऊर्जा दक्षता में तेजी लाने हेतु ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने किस नाम से राष्ट्रीय रणनीति दस्तावेज विकसित किया है?
(A) PRAGATI
(B) SAMMITEE
(C) UNNATEE
(D) SAMPRITI
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने भारत में ऊर्जा दक्षता में तेजी लाने के लिए UNNATEE (अनलॉकिंग नैशनल एनर्जी एफिशिएंसी पोटेंशिअल) नामक एक राष्ट्रीय रणनीति दस्तावेज विकसित किया है। यह दस्तावेज ऊर्जा आपूर्ति-मांग परिदृश्यों और ऊर्जा दक्षता अवसरों के बीच एक स्पष्ट संबंध स्थापित करने के लिए एक सादे ढांचे और कार्यान्वयन रणनीति का वर्णन करता है।
820: In what name has the Bureau of Energy Efficiency developed a National Strategy Document to accelerate energy efficiency in India?
(A) PRAGATI
(B) SAMMITEE
(C) UNNATEE
(D) SAMPRITI
The Bureau of Energy Efficiency (BEE) has developed a national strategy document called UNNATEE (Unlocking National Energy Efficiency Potential) to accelerate energy efficiency in India. This document describes a plain framework and implementation strategy to establish a clear relationship between energy supply-demand scenarios and energy efficiency opportunities.