• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 801: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है | 2. वर्ष 2019 के विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय “The Sun, the Earth and the Weather” है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 802: हाल ही में ‘हाकु शाह’ का निधन हुआ है, वह थे-
  • (A) लेखक
  • (B) वैज्ञानिक
  • (C) चित्रकार
  • (D) नर्तक
  • 803: कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
  • (A) नरफत
  • (B) अरमत
  • (C) नूरसुलतान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 804: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. विश्व जल दिवस 22 मार्च 2019 को दुनिया भर में मनाया गया। 2.वर्ष 2019 के विश्व जल दिवस का विषय ‘किसी को पीछे नहीं छोड़ना’ (Leaving no one behind) है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 805: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.21 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जाता है | 2. वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय ‘वन और शिक्षा’ (Forest and Education) है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 806: विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
  • (A) 131वाँ
  • (B) 132 वाँ
  • (C) 133वाँ
  • (D) 140 वाँ
  • 807: राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने पद से दिया इस्तीफा दिया है, उनका सम्बन्ध है-
  • (A) मिस्र
  • (B) ईरान
  • (C) कजाखस्तान
  • (D) अफगानिस्तान
  • 808: निम्नलिखित में से कौन महिला यूरोपीय टूर जीतने वाली दूसरी भारतीय गोल्फर बनी है?
  • (A) अनिता पादुकोण
  • (B) दीक्षा डागर
  • (C) मीना शर्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 809: मनोहर पर्रिकर का हाल में निधन हो गया | उनसे सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.मनोहर पर्रिकर पहले आईआईटियन थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने | 2. वे लगातार 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 810: निम्नलिखित में से किस देश को अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप-2020 की मेजबानी मिली है?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) भारत
  • (D) ब्राजील