801: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है |
2. वर्ष 2019 के विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय “The Sun, the Earth and the Weather” है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनियाभर में 23 मार्च 2019 को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को मौसम विज्ञान तथा इसमें हो रहे परिवर्तन के बारे में जागरूक करना है।
वर्ष 2019 के विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय “The Sun, the Earth and the Weather” है। प्रत्येक साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिवस विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा मनाया जाता है।
801: Consider the following statements
1. World Meteorological Day is celebrated on 23 March .
2. The theme of the World Meteorological Day of the year 2019 is "The Sun, the Earth and the Weather".
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
World Meteorological Day was observed on 23 March 2019 worldwide. The purpose of this day is to make people aware of meteorology and the changes taking place in it.
The theme of the World Meteorological Day of the year 2019 is "The Sun, the Earth and the Weather". World Meteorological Day is observed every year on 23 March. This day is celebrated by the World Meteorological Organization
802: हाल ही में ‘हाकु शाह’ का निधन हुआ है, वह थे-
(A) लेखक
(B) वैज्ञानिक
(C) चित्रकार
(D) नर्तक
प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार हाकू शाह का 21 मार्च 2019 को अहमदाबाद (गुजरात) में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। हाकू शाह जनजातीय व लोक कला के विषयों पर आधारित अपनी चित्रकारी के लिए जाने जाते थे।
802: Recently Haku Shah has passed away, he was-
(A) Writer
(B) Scientist
(C) Painter
(D) Dancer
The famous Indian painter Haku Shah died on 21 March 2019 in Ahmedabad (Gujarat) due to a heart attack. He was 85. Haku Shah was known for his paintings based on tribal and folk art subjects.
803: कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(A) नरफत
(B) अरमत
(C) नूरसुलतान
(D) इनमें से कोई नहीं
कजाखस्तान की संसद ने 20 मार्च 2019 को देश के लंबे समय से राष्ट्रपति रहे नूरसुलतान नज़रबायेव के सम्मान में राजधानी अस्ताना का नाम बदल कर नूरसुलतान करने का सर्वसम्मति से फैसला किया।
803: What is new name of Astana, capital of Kazakhstan ?
(A) Narfat
(B) Armat
(C) Nursultan
(D) None of these
Kazakhstan's parliament unanimously decided on March 20, 2019, to rename the capital Astana to NurSultan in honor of the country's long-standing president, NurSultan Nazarbayev.
804: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. विश्व जल दिवस 22 मार्च 2019 को दुनिया भर में मनाया गया।
2.वर्ष 2019 के विश्व जल दिवस का विषय ‘किसी को पीछे नहीं छोड़ना’ (Leaving no one behind) है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
विश्व जल दिवस 22 मार्च 2019 को दुनिया भर में मनाया गया। इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है। वर्ष 2019 के विश्व जल दिवस का विषय ‘किसी को पीछे नहीं छोड़ना’ (Leaving no one behind) है।
804: Consider the following statements-
1. World Water Day was celebrated across the world on 22 March 2019.
2. The theme of World Water Day 2019 is 'Leaving no one behind'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
World Water Day was celebrated across the world on 22 March 2019. Its objective is to ensure the availability of clean and safe water in all developed countries of the world. It also focuses on the importance of water conservation. The theme of World Water Day 2019 is 'Leaving no one behind'.
805: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.21 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जाता है |
2. वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय ‘वन और शिक्षा’ (Forest and Education) है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
21 मार्च 2019 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया गया। यह दिवस पर्यावरणीय स्थिरता और खाद्य सुरक्षा में वनों के महत्व और महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2019 के अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय ‘वन और शिक्षा’ (Forest and Education) है।
805: Consider the following statements
1.21 March is celebrated as International Forest Day worldwide.
2. The theme of International Forest Day 2019 is 'Forest and Education'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of these
21 March 2019 was observed as International Forest Day worldwide. The day is celebrated every year on 21 March as International Forest Day to raise awareness about the importance and important role of forests in environmental sustainability and food security. The theme of the International Forest Day of 2019 is 'Forest and Education'.
806: विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) 131वाँ
(B) 132 वाँ
(C) 133वाँ
(D) 140 वाँ
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की “विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2019” जारी की गयी जिसके मुताबिक, भारत खुशहाल देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान नीचे गिरकर 140वें पायदान पर पहुंच गया है।
इस सूची में 156 देशों को शामिल किया गया है जिसमें फिनलैंड लगातार दूसरी बार शीर्ष पर है। प्रसन्नता रिपोर्ट सामान्यतः प्रति व्यक्ति आय, जीडीपी, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग, आपसी विश्वास, जीवन संबंधी निर्णय लेने की स्वतंत्रता और उदारता जैसे संकेतकों पर तैयार की जाती है। हर साल स्थितियां विश्व स्तर पर बदल जाती हैं।
806: Which place did India get in the World Happiness Report 2019?
(A) 131st
(B) 132nd
(C) 133rd
(D) 140th
According to the United Nations (UN) "World Happiness Report 2019", according to which India has fallen 140 places to 140th position in the list of prosperous countries as compared to last year.
This list includes 156 countries, with Finland topping it for the second time in a row. The Happiness Report is usually prepared on indicators such as per capita income, GDP, health, social support, mutual trust, freedom to make life decisions and generosity. Conditions change globally every year.
807: राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने पद से दिया इस्तीफा दिया है, उनका सम्बन्ध है-
(A) मिस्र
(B) ईरान
(C) कजाखस्तान
(D) अफगानिस्तान
कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ध्यान दे की वे पिछले 30 साल से देश की सत्ता में थे।
807: President Nursultan Nazarbayev has resigned from the post, his relation is-
(A) Egypt
(B) Iran
(C) Kazakhstan
(D) Afghanistan
The President of Kazakhstan, Nursultan Nazarbayev, resigned from his post on 19 March 2019. Note that he was in power in the country for the last 30 years.
808: निम्नलिखित में से कौन महिला यूरोपीय टूर जीतने वाली दूसरी भारतीय गोल्फर बनी है?
(A) अनिता पादुकोण
(B) दीक्षा डागर
(C) मीना शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने 16 मार्च 2019 को इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दीक्षा महिला यूरोपीय टूर का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं।
उनसे पहले अदिति अशोक ने 2016 में महिला यूरोपीय टूर (एलईटी) का खिताब जीता था।
808: Which of the following women became the second Indian golfer to win the Ladies European Tour?
(A) Anita Padukod
(B) Deeksha Dagar
(C) Meena Sharma
(D) None of these
Indian Ladies golfer Deeksha Dagar made history by winning the Investec South African Open title on 16 March 2019. Deeksha has become the second Indian woman golfer to win the title of Women's European Tour.
Before her, Aditi Ashok won the 2016 Ladies European Tour (LeT) title.
809: मनोहर पर्रिकर का हाल में निधन हो गया | उनसे सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.मनोहर पर्रिकर पहले आईआईटियन थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने |
2. वे लगातार 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
17 मार्च 2019 को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया। बता दे की वे पहले आईआईटियन थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने। साल 2001 में पर्रिकर को आईआईटी बॉम्बे ने विशिष्ट एल्यूमिनी अवॉर्ड से सम्मानित किया था। मनोहर पर्रिकर 24 अक्टूबर, 2000 को पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उनकी सरकार 27 फरवरी, 2002 तक चली। दूसरी बार 2002 से 2005 तक, तीसरी बार मार्च 2012 से 8 नवंबर 2014 तक और चौथी बार 2017 से अब तक उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला।
809: Manohar Parrikar died recently. Consider the following statements related to them -
1. Manohar Parrikar was the first IITian to become the Chief Minister of a state.
2. He was the Chief Minister of Goa for 4 consecutive times.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Goa Chief Minister Manohar Parrikar passed away on 17 March 2019. Please tell that he was the first IITian to become the Chief Minister of a state. In 2001, Parrikar was awarded the Distinguished Alumni Award by IIT Bombay. Manohar Parrikar became the Chief Minister for the first time on October 24, 2000. His government lasted until 27 February 2002. He held the post of Chief Minister of Goa for the second time from 2002 to 2005, the third time from March 2012 to 8 November 2014 and the fourth time since 2017.
810: निम्नलिखित में से किस देश को अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप-2020 की मेजबानी मिली है?
(A) पाकिस्तान
(B) इंग्लैंड
(C) भारत
(D) ब्राजील
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने घोषणा की कि भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत दूसरी बार फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरूष विश्व कप की मेजबानी की थी।
810: Which of the following country has hosted the Under-17 Women's FIFA World Cup -2020?
(A) Pakistan
(B) England
(C) India
(D) Brazil
International Football Federation (FIFA) President Gianni Infantino announced that India will host the Under-17 Women's World Cup in 2020. India will host the FIFA tournament for the second time. Earlier India hosted the Under-17 Men's World Cup in 2017.