791: हाल ही में चांगी हवाई अड्डे को स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2019 से सम्मानित किया गया | यह हवाई अड्डा किस देश में अवस्थित है ?
(A) चीन
(B) कोरिया
(C) जर्मनी
(D) सिंगापुर
स्काईट्रैक्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए रैंकिंग एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों को शामिल किया गया था।
इंग्लैंड की कम्पनी स्काईट्रैक्स द्वारा जारी की गई इस सूची में सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट विश्व का सबसे बेहतर हवाई अड्डा है जबकि नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 59वां स्थान मिला है।
791: Recently Changi Airport was honored with Skytrax Awards 2019. In which country is this airport located?
(A) China
(B) Korea
(C) Germany
(D) Singapore
Skytrax conducts ranking and award distribution programs for international airports. It included the 100 best airports in the world.
Singapore's Changi Airport is the world's best airport, while New Delhi-based Indira Gandhi International Airport is ranked 59th in this list released by England-based company Skytrax.
792: हाल में, इजराइल में दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है, इसका नाम क्या है ?
(A) माल्हम
(B) हेख्जा
(C) किनल
(D) ह्फ्जा
इजराइली खोजकर्ताओं ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज निकाली है। येरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय ने 28 मार्च 2019 को यह जानकारी दी। इजराइल के माउंट सोडोम से होकर जाती हुई इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा है।
इससे पहले ईरान में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा होने का रिकॉर्ड था। माउंट सोडोम इजराइल का सबसे लंबा पहाड़ है। यह भी ध्यान दे की इस गुफा का नाम माल्हम रखा गया है जो मृत सागर के दक्षिण पश्चिम तक फैली है।
792: Recently, the world's longest salt cave has been discovered in Israel, what is its name?
(A) Malham
(B) Hekja
(C) Wedge
(D) Hafja
Israeli explorers have discovered the world's longest salt cave near the Dead Sea. The Hebrew University of Jerusalem gave this information on 28 March 2019. Passing through Mount Sodom of Israel, the cave is more than 10 kilometers in length.
Earlier Iran had the record of being the longest salt cave in the world. Mount Sodom is the tallest mountain in Israel. Also note that this cave has been named Malham which extends to the southwest of the Dead Sea.
793: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय कॉफी की पांच किस्मों को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रदान किया।
2.इससे पहले भारत की एक अनोखी विशिष्टं कॉफी ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा कॉफी’ को जीआई प्रमाणन दिया गया था।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय कॉफी की पांच किस्मों को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रदान किया है। इससे पहले भारत की एक अनोखी विशिष्टं कॉफी ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा कॉफी’ को जीआई प्रमाणन दिया गया था।
भारत में 3.66 लाख कॉफी किसानों द्वारा तकरीबन 4.54 लाख हेक्टेईयर क्षेत्र में कॉफी उगायी जाती है। इनमें से 98 प्रतिशत छोटे किसान हैं। कॉफी की खेती मुख्यत: भारत के दक्षिणी राज्यों में की जाती है। कॉफी गैर-परंपरागत क्षेत्रों जैसे कि आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा (17.2 प्रतिशत) और पूर्वोत्तर राज्यों (1.8 प्रतिशत) में भी उगायी जाती है।
793: Consider the following statements
1. The Union Ministry of Commerce and Industry provided Geographical Indicators (GIs) to five varieties of Indian coffee.
2. Earlier, a unique specialty coffee from India, 'Monsoon Malabar Robusta Coffee' was awarded GI certification.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The Union Ministry of Commerce and Industry has provided Geographical Indicators (GIs) to five varieties of Indian coffee. Earlier, a unique specialty coffee from India, 'Monsoon Malabar Robusta Coffee' was awarded GI certification.
In India, 3.66 lakh coffee farmers grow coffee in an area of about 4.54 lakh hectares. 98 percent of them are small farmers. Coffee is cultivated mainly in the southern states of India. Coffee is also grown in non-traditional areas such as Andhra Pradesh and Odisha (17.2 percent) and northeastern states (1.8 percent).
794: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. भारत और अमेरिका ने देश-दर-देश (सीबीसी) रिपोर्ट का आदान-प्रदान करने के लिए समझौता किया |
2.इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सीमा पार कर चोरी पर अंकुश लगाना है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत और अमेरिका के बीच 27 मार्च 2019 को एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस समझौते के तहत दोनों राष्ट्र देश-दर-देश (सीबीसी) रिपोर्ट का आदान-प्रदान करेंगे। यह एक अंतर-सरकारी समझौता हैं। इसका प्रत्यक्ष लाभ दोनों देशों में मौजूद बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मिलेगा। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सीमा पार कर चोरी पर अंकुश लगाना है। इस समझौते के साथ द्विपक्षीय सक्षम प्राधिकरण की व्यवस्था भी भारत-अमेरिका के बीच लागू हो जाएगी। इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच ऑटोमैटिक तरीके से सीबीसी रिपोर्ट का आदान-प्रदान आसान हो जाएगा।
794: Consider the following statements
1. India and US enter into agreement to exchange country-by-country (CBC) report.
2. The main objective of this agreement is to curb cross-border tax evasion.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
An important agreement has been signed between India and the US on 27 March 2019. Under this agreement, the two nations will exchange country-by-country (CBC) reports. It is an inter-governmental agreement. Its direct benefit will go to the multinational companies present in both countries. The main objective of this agreement is to curb cross-border evasion. With this agreement, the arrangement of bilateral competent authority will also be implemented between India and America. After this, the exchange of CBC reports between India and the US will be easier.
795: अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक 2018 में भारत में गरीबी दर कम होकर हो गयी है?
(A) 22%
(B) 23%
(C) 25%
(D) 28%
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम तथा ऑक्सफ़ोर्ड गरीबी उन्मूलन एवं मानव विकास पहल द्वारा अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक (Global Multidimensional Poverty Index) 2018 जारी किया गया। इस सूचकांक में बताया गया है कि भारत में पिछले दस वर्षों में निर्धनता दर 55 प्रतिशत से कम होकर 28 प्रतिशत पर आ गयी है।
795: Poverty rate in India has reduced in International Multi-dimensional Poverty Index 2018?
(A) 22%
(B) 23%
(C) 25%
(D) 28%
The International Multidimensional Poverty Index 2018 was released by the United Nations Development Program and the Oxford Poverty Alleviation and Human Development Initiative. It has been said in this index that the poverty rate in India has come down from 55 percent to 28 percent in the last ten years.
796: भारत सरकार ने किस देश के साथ नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की ?
(A) पाकिस्तान
(B) इंडोनेशिया
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
PM मोदी की अध्याक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों, नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और आवाजाही से निपटने पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ता्क्षर को अपनी मंजूरी दे दी है।
796: Government of India approved the agreement with which country to combat illegal drug trafficking?
(A) Pakistan
(B) Indonesia
(C) China
(D) Bangladesh
Under the chairmanship of PM Modi, the Union Cabinet has approved the signing of a Memorandum of Understanding between India and Indonesia on the illegal smuggling of narcotics .
797: विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?
(A) 92वां
(B) 24वां
(C) 87वां
(D) 76वां
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 76वें स्थान पर है। भारत ने पिछले सूचकांक की तुलना में दो स्थान की छलांग लगायी है।
विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी सालाना सूचकांक के नये संस्करण में स्वीडन इस साल भी शीर्ष पर बना हुआ है।
जिनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच द्वारा संकलित वार्षिक सूची में 115 अर्थव्यवस्थाओं को स्थान दिया गया है कि वे ऊर्जा सुरक्षा तथा पर्यावरणीय स्थिरता और सामर्थ्य के मार्ग को संतुलित करने में कितने सक्षम हैं।
797: Which position has India got in the Global Energy Transition Index released by the World Economic Forum (WEF) ?
(A) 92th
(B) 24th
(C) 87th
(D) 76th
India is ranked 76 in the World Economic Forum (WEF) Global Energy Transition Index. India has jumped two places as compared to the previous index.
Sweden has topped this year also in the new edition of the annual index released by the World Economic Forum.
115 annual economies have been ranked in the annual list compiled by the Geneva-based World Economic Forum on how capable they are in balancing energy security and environmental sustainability and affordability.
798: अमेरिका ने हाल ही में, अब तक के सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर की घोषणा की है, इसका क्या नाम है ?
(A) ऑरोरा
(B) डायोन
(C) पायथन
(D) इनमें से कोई नहीं
अमेरिका द्वारा अब तक के इतिहास में सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर को बनाने का निर्णय लिया गया है। इस सुपर कंप्यूटर को ऑरोरा (Aurora) नाम दिया गया है। इस सुपरकंप्यूटर को बनाने के लिए इंटेल, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एनर्जी तथा क्रे (CRAY) द्वारा समझौता किया गया है।
सभी संस्थाएं मिलकर वर्ष 2021 तक ऑरोरा को डिलीवर करने का प्रयास करेंगी। ऑरोरा सुपर कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा साधारण एचपीसी वर्कलोड को हैंडल करने में सक्षम होगा।
798: The US has recently announced the fastest super computer ever, what is its name?
(A) Aurora
(B) Dion
(C) Python
(D) None of these
It has been decided by the US to make the fastest supercomputer in the history so far. This supercomputer is named Aurora. Intel, the US Department of Energy and Cray (CRAY) have entered into an agreement to build this supercomputer.
All organizations will try to deliver the aurora by the year 2021. Aurora Super Computer will be able to handle Artificial Intelligence and simple HPC workloads.
799: हाल ही में 64वें फिल्मफेयर अवार्ड प्रदान किये गए | इस पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता |
2. रणबीर कपूर ने ‘संजू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता |
3.
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
बॉलीवुड फिल्मों के लिए दिए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 प्रदान किये गये। ये पुरस्कार 20 से अधिक श्रेणियों में दिए गये हैं। इस वर्ष फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता, वहीं रणबीर कपूर ने ‘संजू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त किया है।
799: Recently awarded 64th Filmfare Awards. With reference to this award, consider the following statements-
1. Alia Bhatt won the Best Actress Award for the film 'Raazi'.
2. Ranbir Kapoor won the Best Actor Award for 'Sanju'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The most famous awards given for Bollywood films were Filmfare Awards 2019. These awards have been given in more than 20 categories. This year Alia Bhatt won the Best Actress Award for the film 'Raazi', while Ranbir Kapoor received the Best Actor Award for 'Sanju'.
800: निम्नलिखित में से किन भारतीय बल्लेबाजों ने IPL में 5000 रन बनाये हैं-
1. सुरेश रैना
2. एम एस धोनी
3. विराट कोहली
4. रोहित शर्मा
(A) केवल 1 व 3
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 2 व 3
(D) केवल 3 व 4
IPL में सुरेश रैना प्रथम और विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्हीने 5000 रन पूरे किये हैं |
800: Which of the following Indian batsmen have scored 5000 runs in IPL?
1. Suresh Raina
2. MS Dhoni
3. Virat Kohli
4. Rohit Sharma
(A) Only 1 and 3
(B) Only 1 and 2
(C) Only 2 and 3
(D) Only 3 and 4
In the IPL, Suresh Raina is the first and Virat Kohli is the second batsman who has completed 5000 runs.