• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 791: हाल ही में चांगी हवाई अड्डे को स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2019 से सम्मानित किया गया | यह हवाई अड्डा किस देश में अवस्थित है ?
  • (A) चीन
  • (B) कोरिया
  • (C) जर्मनी
  • (D) सिंगापुर
  • 792: हाल में, इजराइल में दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है, इसका नाम क्या है ?
  • (A) माल्हम
  • (B) हेख्जा
  • (C) किनल
  • (D) ह्फ्जा
  • 793: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय कॉफी की पांच किस्मों को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रदान किया। 2.इससे पहले भारत की एक अनोखी विशिष्टं कॉफी ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा कॉफी’ को जीआई प्रमाणन दिया गया था।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 794: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. भारत और अमेरिका ने देश-दर-देश (सीबीसी) रिपोर्ट का आदान-प्रदान करने के लिए समझौता किया | 2.इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सीमा पार कर चोरी पर अंकुश लगाना है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 795: अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक 2018 में भारत में गरीबी दर कम होकर हो गयी है?
  • (A) 22%
  • (B) 23%
  • (C) 25%
  • (D) 28%
  • 796: भारत सरकार ने किस देश के साथ नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की ?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) चीन
  • (D) बांग्लादेश
  • 797: विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?
  • (A) 92वां
  • (B) 24वां
  • (C) 87वां
  • (D) 76वां
  • 798: अमेरिका ने हाल ही में, अब तक के सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर की घोषणा की है, इसका क्या नाम है ?
  • (A) ऑरोरा
  • (B) डायोन
  • (C) पायथन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 799: हाल ही में 64वें फिल्मफेयर अवार्ड प्रदान किये गए | इस पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. फिल्म ‘राज़ी’ के लिए आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता | 2. रणबीर कपूर ने ‘संजू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता | 3.
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 800: निम्नलिखित में से किन भारतीय बल्लेबाजों ने IPL में 5000 रन बनाये हैं- 1. सुरेश रैना 2. एम एस धोनी 3. विराट कोहली 4. रोहित शर्मा
  • (A) केवल 1 व 3
  • (B) केवल 1 व 2
  • (C) केवल 2 व 3
  • (D) केवल 3 व 4