781: विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 में भारत का स्थान है?
(A) 141 वां
(B) 140वां
(C) 143वां
(D) 144वां
रिपोर्टर्स विदऑउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा 18 अप्रैल 2019 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट में भारत की रैकिंग पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान गिरकर 140वें स्थान पर पहुंच गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में प्रेस स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति में से एक पत्रकारों के खिलाफ हिंसा है। इसमें पुलिस की हिंसा, माओवादियों के हमले, अपराधी समूहों या राजनीतिज्ञों का प्रतिशोध शामिल है। सर्वेक्षण में कुल 180 देशों को शामिल किया गया है।
781: India is ranked in the World Press Freedom Index-2019?
(A) 141th
(B) 140th
(C) 143th
(D) 144th
The World Press Freedom Index-2019 report was released on 18 April 2019 by an international body called Reporters Without Borders (RSF). In this report, India's ranking has fallen two places from the previous year to 140th position. This report states that one of the current conditions of press freedom in India is violence against journalists. This includes police violence, Maoist attacks, retaliation by criminal groups or politicians. The survey covers a total of 180 countries.
782: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स-2019 हाल में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संपन्न हुआ |
2. यह इस अभ्यास का तीसरा संस्करण था |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हाल ही में, भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के बीच तीसरा नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स-2019 विशाखापतनम के नौसैनिक अड्डे पर 02 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ।
782: Consider the following statements-
1. Naval maneuver Osindex-2019 was concluded recently between Indian and US forces.
2. This was the third version of this exercise.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above
Recently, the third naval maneuver between the navies of India and Australia began on 02 April 2019 at the naval base at Osindex-2019 Visakhapatnam.
783: निम्न में से कौन रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक बनी है?
(A) पावनी पटेल
(B) गगनदीप कंग
(C) आरुषी शर्मा
(D) नेहा मिश्रा
हाल ही में, भारतीय मूल की वैज्ञानिक गगनदीप कंग रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं। वह प्रतिष्ठित फेलो रॉयल सोसायटी (FRS) में 358 वर्षों के इतिहास में चयनित होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं।
783: Recently, who became the first Indian woman scientist to join the Royal Society?
(A) Paavni Patel
(B) Gagandeep Kang
(C) Aarushi Sharma
(D) Neha Mishra
Recently, Indian-origin scientist Gagandeep Kang became the first woman to join the Royal Society. She is the first Indian woman scientist to be selected in the prestigious Fellow Royal Society (FRS) in the history of 358 years.
784: प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(A) विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस
(B) विश्व कैंसर जागरूकता दिवस
(C) विश्व मधुमेह जागरूकता दिवस
(D) इनमें से कोई नहीं
दुनियाभर में 02 अप्रैल 2019 को अंतरराष्ट्रीय ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय सहायक तकनीक, सक्रिय भागीदारी है। यह एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को ऑटिज्म से लड़ने तथा इसका निदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। नीला रंग ऑटिज्म का प्रतीक माना गया है।
784: Which day is celebrated on 2 April every year ?
(A) World Autism Awareness Day
(B) World Cancer Awareness Day
(C) World Diabetes Awareness Day
(D) None of these
International Autism Awareness Day was celebrated on 02 April 2019 worldwide. This year's theme is assistive technology, active participation. It is an international day in which member nations of the United Nations are encouraged to fight and diagnose autism. Blue color is considered a symbol of autism.
785: हाल ही में भारत ने, किस देश के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी है?
(A) नॉर्वे
(B) डेनमार्क
(C) ऑस्ट्रिया
(D) ब्रिटेन
हाल ही में, मंत्रिमंडल ने अपतटीय पवन ऊर्जा पर विशेष ध्यान के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा डेनमार्क के ऊर्जा, उपयोग व जलवायु मंत्रालय के बीच रणनीतिक सहयोग समझौते को मंजूरी दी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्याक्षता में हुई। मंत्रिमंडल ने भारत में ‘भारत-डेनमार्क सेंटर ऑफ एक्सिमलेंस फॉर रिन्यूनअबल एनर्जी’ की स्थायपना के आशय-पत्र को भी मंजूरी प्रदान की।
785: Recently, with which country India has approved the cooperation agreement in the field of renewable energy?
(A) Norway
(B) Denmark
(C) Austria
(D) Britain
Recently, the Cabinet approved a strategic cooperation agreement between India's Ministry of New and Renewable Energy and Denmark's Ministry of Energy, Utilization and Climate in the field of renewable energy with special focus on offshore wind energy. The meeting was held under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. The Cabinet also approved the letter of intent to establish 'India-Denmark Center of Excellence for Renewable Energy' in India.
786: कंधमाल हल्दी को GI टैग प्रदान किया गया है, यह किस राज्य से सम्बंधित है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) कर्नाटक
ओडिशा की कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया। कंधमाल की लगभग 15 प्रतिशत आबादी हल्दी की खेती से जुड़ी हुई है। जीआई टैग प्राप्त हो जाने से इसे विश्व बाजार में एक स्वतंत्र स्थान मिल जायेगा।
786: Kandhamal turmeric has been awarded GI tag, it belongs to which state?
(A) Odisha
(B) Chhattisgarh
(C) Jharkhand
(D) Karnataka
Kandhamal turmeric of Odisha was awarded Geographical Indicator (GI) tag for specific geographical identification. About 15 percent of Kandhamal's population is associated with turmeric cultivation. The GI tag will give it an independent place in the world market.
787: ज़ुज़ाना कैपुतोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं ?
(A) स्लोवाकिया
(B) नीदरलैंड
(C) नार्वे
(D) वनुआतु
समाजसेवी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली उम्मीदवार ज़ुज़ाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं।
787: Zuzana Caputova became the first woman President of which country?
(A) Slovakia
(B) Netherlands
(C) Norway
(D) Vanuatu
Zuzana Caputova, who comes from a social background, has become the first female president of Slovakia.
788: सुल्तान अजलान शाह कप-2019 का खिताब किस टीम ने जीता ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने भारत को हराया। इस जीत के साथ ही उसने नौ साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया। 2010 में वह भारत के साथ संयुक्त विजेता बना था। वहीं, इस हार से भारत का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। टीम इंडिया 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में चैम्पियन बनी थी।
788: Which team won the title of Sultan Azlan Shah Cup-2019
?
(A) India
(B) China
(C) Japan
(D) South Korea
South Korea defeated India in the final of Sultan Azlan Shah Cup. With this victory, he won the title after nine years. In 2010, he became the joint winner with India. At the same time, this defeat broke India's dream of winning the title for the sixth time. Team India became champions in 1985, 1991, 1995, 2009 and 2010.
789: IPL में डेब्यू करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन बना ?
(A) प्रयास रे बर्मन
(B) निखिल नायक
(C) एडम जाम्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
पश्चिम बंगाल के युवा लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले जा रहे मैच से आईपीएल में कदम रखा।
आईपीएल में इससे पहले सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकार्ड अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था।
789: Who became the youngest player to debut in IPL?
(A) Prayas Ray Burman
(B) Nikhil Nayak
(C) Adam Jampa
(D) None of these
West Bengal young leg-spinner Prayas Ray Burman has become the youngest player to debut in the Indian Premier League (IPL). Prayas stepped into the IPL at the age of 16 years 157 days from the match played between Royal Challengers Bangalore (RCB) and Sunrisers Hyderabad (SRH) at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium here.
The record for the youngest debut in the IPL was named after Afghanistan spinner Mujib ur Rehman, who made his IPL debut at the age of 17 years and 11 days.
790: इलेक्ट्रिक टैक्सी हेतु वायरलेस चार्जिंग सुविधा देने वाला दुनिया का पहला शहर कौन सा है ?
(A) सिओल
(B) नई दिल्ली
(C) ओस्लो
(D) टोक्यो
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में इलेक्ट्रिक टैक्सियों के लिये वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला यह दुनिया का पहला शहर बन गया है। नॉर्वे सरकार ने एक परियोजना के तहत ओस्लो शहर की सड़कों पर इंडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ चार्जिंग प्लेट इंस्टॉल किया है, जहां इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जा सकता है।
790: Which is the first city in the world to offer wireless charging facility for electric taxis?
(A) Seol
(B) New Delhi
(C) Oslo
(D) Tokyo
It has become the first city in the world to provide wireless charging facility for electric taxis in Oslo, the capital of Norway. The Norway government has installed a charging plate with induction technology on the streets of the city of Oslo under a project where the electric car can be charged.