61: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का आयोजन भारत में किया गया |
2.इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने प्राप्त किया |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का आयोजन चीन में किया गया |
इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने प्राप्त किया | इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक स्वर्ण (11) ईरान ने जीता |
61: Consider the following statements -
1. Asian Wrestling Championship 2019 was held in India.
2. The only gold medal for India in this championship was received by Bajrang Punia.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The Asian Wrestling Championship 2019 was held in China. The only gold medal for India in this championship was received by Bajrang Punia. Iran won the most gold (11) in this championship.
62: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का आयोजन भारत में किया गया |
2.इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने प्राप्त किया |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का आयोजन चीन में किया गया |
इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने प्राप्त किया | इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक स्वर्ण (11) ईरान ने जीता |
62: Consider the following statements -
1. Asian Wrestling Championship 2019 was held in India.
2. The only gold medal for India in this championship was received by Bajrang Punia.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The Asian Wrestling Championship 2019 was held in China. The only gold medal for India in this championship was received by Bajrang Punia. Iran won the most gold (11) in this championship.
63: E-2020 पहल का संबंध है-
(A) हेपेटाइटिस बी के उन्मूलन से
(B) मलेरिया उन्मूलन से
(C) एड्स के उन्मूलन से
(D) टीबी उन्मूलन से
E-2020 पहल का संबंध मलेरिया उन्मूलन से है |
63: The E-2020 initiative is concerned with-
(A) Elimination of Hepatitis B
(B) Elimination of Malaria
(C) Eradication of AIDS
(D) Elimination of TB
The E-2020 initiative is related to the eradication of malaria.
64: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में चीन, ईरान, मलेशिया एवं तिमोर-लिस्ते में मलेरिया का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है |
2. वर्ष 2019 में आधिकारिक रूप से मलेरिया मुक्त घोषित किया जाने वाला सूडान तीसरा अफ्रीकी देश है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में चीन, ईरान, मलेशिया एवं तिमोर-लिस्ते में मलेरिया का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है | वर्ष 2019 में आधिकारिक रूप से मलेरिया मुक्त घोषित किया जाने वाला अल्जीरिया तीसरा अफ्रीकी देश है |
64: Consider the following statements
1. WHO According to a report released by China, not a single case of malaria has been reported in China, Iran, Malaysia and Timor-Leste in the year 2018.
2. Sudan is the third African country to be officially declared malaria-free in the year 2019.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
WHO According to a report released by China, not a single case of malaria has been reported in China, Iran, Malaysia and Timor-Leste in the year 2018. Algeria is the third African country to be officially declared malaria-free in the year 2019.
65: बीजिंग में आयोजित होने वाले, 2022 के 'ओलंपिक' एवं 'पैरा ओलंपिक' खेलों का शुभंकर है-
(A) बिंग ड्वेन-ड्वेन
(B) चिंग पो-पो
(C) पुच्ची-पो
(D) गुग्गु
2022 में बीजिंग में आयोजित होने वाले ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक खेलों के शुभंकर का नाम बिंग ड्वेन-ड्वेन है जो एक हंसमुख पांडा है |
65: The mascot of the 2022 'Olympic' and 'Para Olympic' games to be held in Beijing is-
(A) Bing Dwen-Dwen
(B) Ching Po-Po
(C) Puchi-Po
(D) Gugu
In 2022, the mascot of the 'Olympic' and 'Para Olympic' Games to be held in Beijing is named Bing Dwayne-Dwayne, a cheerful panda.
66: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. ब्रूसीलोसिस एक संक्रामक रोग है, जो ब्रूसेला नामक विषाणु के कारण होता है |
2. ब्रूसीलोसिस को भूमध्यसागरीय ज्वर या माल्टा ज्वर के नाम से भी जाना जाता है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
ब्रूसीलोसिस एक संक्रामक रोग है, जो ब्रूसेला नामक जीवाणु के कारण होता है | ब्रूसीलोसिस को भूमध्यसागरीय ज्वर या माल्टा ज्वर के नाम से भी जाना जाता है |इस रोग के कारण प्राय: पशुओं में प्रजनन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं |
66: Consider the following statements
1. Brucellosis is an infectious disease caused by a virus called Brucella.
2. Brucilosis is also known as Mediterranean fever or Malta fever.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
Brucellosis is an infectious disease caused by a bacterium called Brucella. Brucilosis is also known as Mediterranean fever or Malta fever. This disease often causes reproductive problems in animals.
67: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1.फॉर्मूला वन -2019 सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स के विजेता सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) रहे |
2.फॉर्मूला वन - 2019 कनाडियन और बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में के विजेता लुईस हैमिल्टन (यू.के.)रहे |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
फॉर्मूला वन -2019 सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स के विजेता सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) रहे |
फॉर्मूला वन - 2019 कनाडियन और बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में के विजेता लुईस हैमिल्टन (यू.के.)रहे | इसके साथ ही लुईस हैमिल्टन ने मैक्सिकन, रशियन, हंगेरियन, ब्रिटिश, फ्रेंच,मोनाको, स्पेनिश तथा चाइनीस ग्रैंड प्रिक्स का खिताब भी जीता |
67: Consider the following statements
1. The winner of Formula One-2019 Singapore Grand Prix was Sebastian Vettel (Germany).
2. Formula One - Winner of 2019 Canadian and Bahrain Grand Prix was Lewis Hamilton (UK).
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The winner of Formula One-2019 Singapore Grand Prix was Sebastian Vettel (Germany). The winners of Formula One - 2019 Canadian and Bahrain Grand Prix were Lewis Hamilton (UK). Along with this, Lewis Hamilton also won the titles of Mexican, Russian, Hungarian, British, French, Monaco, Spanish and Chinese Grand Prix.
68: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 11 सितंबर, 2019 को सहारनपुर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
2. यह 50% केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
11 सितंबर, 2019 को मथुरा में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया | यह 100 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में पशुधन को प्रभावित करने वाले ‘फुट एंड माउथ रोग’: खुर पका एवं मुंह पका रोग तथा ब्रूसीलोसिस का नियंत्रण एवं उसका उन्मूलन करना है |
68: Consider the following statements
1. On September 11, 2019, in Saharanpur, Prime Minister Narendra Modi launched the National Animal Disease Control Program.
2. It is a 50% central government funded program.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On September 11, 2019, in Mathura, Prime Minister Narendra Modi launched the National Animal Disease Control Program. It is a 100 percent central government funded program. The objective of this program is to control and eradicate 'Foot and Mouth Disease': cracking and mouth disease and brucellosis affecting livestock in the country.
69: IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2019 का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता ?
(A) नाय थवे-ओ
(B) एस. कृष्णा
(C) लक्ष्मण रावत
(D) पंकज आडवाणी
IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2019 का खिताब पंकज आडवाणी ने जीता | गौरतलब है कि यह पंकज आडवाणी का 22 वां विश्व चैंपियनशिप खिताब है |
69: Who among the following won the IBSF World Billiards Championship, 2019?
(A) Nay Thawe-O
(B) S. Krishna
(C) Laxman Rawat
(D) Pankaj Advani
Pankaj Advani won the IBSF World Billiards Championship, 2019. Significantly, this is Pankaj Advani's 22nd World Championship title.
70: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, वर्ष 2015-16 में जी.डी.पी. के प्रतिशत के रूप में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च 1.02% है |
2. इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में काला-अजार के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए हैं |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
30 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2019 नामक रिपोर्ट को जारी किया है नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, वर्ष 2015-16 में जी.डी.पी. के प्रतिशत के रूप में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च 1.02% है | इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में काला-अजार के सर्वाधिक मामले बिहारमें दर्ज किए गए हैं |
70: Consider the following statements
1. According to the National Health Profile Report, 2019, the GDP in the year 2015-16 Public spending on health as a percentage of GDP is 1.02%.
2. According to this report, the highest number of Kala-Azar cases in India have been reported in Madhya Pradesh.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
On October 30, 2019, Union Health and Family Welfare Minister, Dr. Harsh Vardhan has released a report titled National Health Profile 2019, according to the National Health Profile Report, 2019, in the year 2015-16. Public spending on health as a percentage of GDP is 1.02%. According to this report, the highest number of cases of Kala-Azar in India have been reported in Bihar.