• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 61: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का आयोजन भारत में किया गया | 2.इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने प्राप्त किया | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 62: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 का आयोजन भारत में किया गया | 2.इस चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने प्राप्त किया | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 63: E-2020 पहल का संबंध है-
  • (A) हेपेटाइटिस बी के उन्मूलन से
  • (B) मलेरिया उन्मूलन से
  • (C) एड्स के उन्मूलन से
  • (D) टीबी उन्मूलन से
  • 64: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में चीन, ईरान, मलेशिया एवं तिमोर-लिस्ते में मलेरिया का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है | 2. वर्ष 2019 में आधिकारिक रूप से मलेरिया मुक्त घोषित किया जाने वाला सूडान तीसरा अफ्रीकी देश है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 65: बीजिंग में आयोजित होने वाले, 2022 के 'ओलंपिक' एवं 'पैरा ओलंपिक' खेलों का शुभंकर है-
  • (A) बिंग ड्वेन-ड्वेन
  • (B) चिंग पो-पो
  • (C) पुच्ची-पो
  • (D) गुग्गु
  • 66: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. ब्रूसीलोसिस एक संक्रामक रोग है, जो ब्रूसेला नामक विषाणु के कारण होता है | 2. ब्रूसीलोसिस को भूमध्यसागरीय ज्वर या माल्टा ज्वर के नाम से भी जाना जाता है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 67: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1.फॉर्मूला वन -2019 सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स के विजेता सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) रहे | 2.फॉर्मूला वन - 2019 कनाडियन और बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में के विजेता लुईस हैमिल्टन (यू.के.)रहे | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 68: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 11 सितंबर, 2019 को सहारनपुर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया | 2. यह 50% केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 69: IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2019 का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता ?
  • (A) नाय थवे-ओ
  • (B) एस. कृष्णा
  • (C) लक्ष्मण रावत
  • (D) पंकज आडवाणी
  • 70: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, वर्ष 2015-16 में जी.डी.पी. के प्रतिशत के रूप में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च 1.02% है | 2. इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में काला-अजार के सर्वाधिक मामले मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए हैं | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है