771: किस टीम ने संतोष ट्रॉफी-2019 का खिताब जीता है?
(A) दिल्ली
(B) सर्विसेस
(C) मुंबई
(D) तमिलनाडु
हाल ही में, सर्विसेस ने दूसरे हाफ में बिकास थापा के शानदार गोल से मेजबान पंजाब को 21 अप्रैल 2019 को 1-0 से हराकर छठी बार संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली।
771: Which team has won the Santosh Trophy-2019 title?
(A) Delhi
(B) Services
(C) Mumbai
(D) Tamilnadu
Recently, Services won the national football competition for the Santosh Trophy for the sixth time by defeating hosts Punjab 1–0 on 21 April 2019 with a superb goal from Bikas Thapa in the second half.
772: विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस (World book and copyright day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 27 अप्रैल को
(B) 22 अप्रैल को
(C) 25 अप्रैल को
(D) 23 अप्रैल को
23 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पढ़ने, प्रकाशन और कॉपीराइट संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसका उद्देश्य पठन-पाठन, प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देना है। पहली बार “पुस्तक दिवस” 23 अप्रैल 1995 को मनाया गया था। किताबों का हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसके बारे में बताने के लिए विश्व पुस्तक दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सेमिनार आयोजित किये जाते हैं।
772: World book and copyright day is celebrated every year?
(A) On 27 April
(B) On 22 April
(C) On 25 April
(D) On 23 April
World Book and Copyright Day is celebrated worldwide on 23 April. On this occasion, programs related to reading, publication and copyright were organized by the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO). Its purpose is to promote reading, publishing and copyright. The first "Book Day" was celebrated on 23 April 1995. Seminars are organized at various places in the city on World Book Day to tell about the importance of books in our lives.
773: प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी?
(A) वर्ष 1974 से
(B) वर्ष 1973 से
(C) वर्ष 1970 से
(D) वर्ष 1969 से
22 अप्रैल को दुनियाभर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी को संरक्षण प्रदान करने के लिए और सारी दुनिया से इसमें सहयोग और समर्थन करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है। 2019 के पृथ्वी दिवस की थीम “प्रोटेक्ट द स्पीशीज” यानि "संततियों को बचाएं" है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है। पृथ्वी दिवस की स्थापना वर्ष 1970 में अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी l
773: Recently, Earth Day was celebrated across the world on 22 April 2019, which started?
(A) Since the year 1974
(B) Since the year 1973
(C) Since the year 1970
(D) Since the year 1969
Recently, Earth Day was celebrated across the world on 22 April 2019. Earth Day is celebrated to provide protection to the Earth and to support and support it from all over the world. On this day it is resolved to conserve the environment and save the earth. This year, the theme of Earth Day is "Protect the Species" i.e. save the offspring. Let the readers know that Earth Day was first celebrated in the year 1970. Its main objective is to make people sensitive to the environment. Earth Day is celebrated to inspire appreciation and awareness about the Earth's environment. Earth Day was established in the year 1970 by US Senator Gerald Nelson as an environmental education, and is celebrated annually in many countries.
774: क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय खेल से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) आयरलैंड
(D) इंग्लैंड
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्सल हेल्सल ने विश्व कप की प्रारंभिक 15 सदस्यीैय में शामिल होने के बावजूद निजी कारणों से अचानक संन्या्स लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
774: Cricketer Alex Hels announced his retirement from international sports, he belongs to which country?
(A) Australia
(B) South Africa
(C) Ireland
(D) England
England batsman Alexel Helsel has surprised the cricket world by suddenly taking sanyas due to personal reasons.
775: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वर्तमान अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर हैं |
2. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना 1895 में हुई थी |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
विक्रम किर्लोस्कर ने 06 अप्रैल 2019 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला लिया।
CII एक गैर-सरकारी, लाभ-रहित, उद्योग-आधारित और उद्योग-प्रबंधित संगठन है। 1895 में स्थापित, इसमें 9,000 से अधिक सदस्य हैं, निजी के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के एसएमई और बहुराष्ट्रीय कंपनियां, और लगभग 265 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय क्षेत्रीय उद्योग निकायों से 300,000 से अधिक उद्यमों की अप्रत्यक्ष सदस्यता है।
775: Consider the following statements
1. The current President of Confederation of Indian Industry (CII) is Vikram Kirloskar.
2. Confederation of Indian Industry (CII) was established in 1895.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) 1 and 2 are both correct
(D) No one is correct
Vikram Kirloskar took charge as the new President of Confederation of Indian Industry (CII) on 06 April 2019.
CII is a non-government, not-for-profit, industry-led and industry-managed organization. Founded in 1895, it has over 9,000 members, from the private as well as public sectors, including SMEs and MNCs, and an indirect membership of over 300,000 enterprises from around 265 national and regional sectoral industry bodies.
776: निम्नलिखित में से कौन FIFA परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं ?
(A) प्रफुल्ल पटेल
(B) प्रदीप कुमार
(C) दीपक गोडसे
(D) इनमें से कोई नहीं
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल फीफा (फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था) परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
776: Who among the following is the first Indian to be elected a member of the FIFA Council?
(A) Praful Patel
(B) Pradeep Kumar
(C) Deepak Godse
(D) None of these
All India Football Federation President Praful Patel became the first Indian to be elected a member of the FIFA (Football Regulatory Body of the World) Council.
777: अप्रैल,2019 में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) 101वां
(B) 102वां
(C) 105वां
(D) 106वां
फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही भारतीय टीम के कुल अंक 1219 हैं और वह एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है।
777: What position did India get in the FIFA world rankings released in April,2019 ?
(A) 101st
(B) 102nd
(C) 105th
(D) 106th
India has been ranked 101 in the world rankings released by FIFA on 04 April 2019. With this, the Indian team has a total of 1219 points and is ranked 18th among Asian countries.
778: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “जायेद मेडल” से नवाजा |
2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 04 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “जायेद मेडल” से नवाजने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
778: Consider the following statements-
1. The United Arab Emirates (UAE) conferred Prime Minister Narendra Modi with its highest civilian honor "Zayed Medal".
2. Prime Minister Narendra Modi is the second Indian to receive this honor.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) 1 and 2 are both correct
(D) No one is perfect
United Arab Emirates (UAE) has decided to honor Prime Minister Narendra Modi with his highest civilian honor "Zayed Medal" on 04 April 2019. Prime Minister Modi has been given this honor for strengthening mutual relations between India and UAE. Prime Minister Narendra Modi is the first Indian to receive this honor. Earlier, Prime Minister Modi was awarded the Seoul Peace Prize.
779: दक्षिण अफ्रीका में भारत के नये उच्चायुक्त नियुक्त किये गये है-
(A) जयदीप सरकार
(B) परमिंदर सिंह
(C) सावन कुमार
(D) राजीव खंडेलवाल
जयदीप सरकार को भारत सरकार की ओर से दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। जयदीप सरकार 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। वर्तमान में जयदीप सरकार भूटान में भारत के राजदूत नियुक्त हैं।
779: The new High Commission of India has been appointed in South Africa-
(A) Jaideep Sarkar
(B) Rajesh Thakur
(C) Saawan Kumar
(D) Rajiv Khandelwal
Jaideep Sarkar has been appointed as the new High Commissioner of India to South Africa on behalf of the Government of India. Jaideep Sarkar is a 1987 batch Indian Foreign Service officer. Presently Jaideep Sarkar is appointed as the Ambassador of India to Bhutan.
780: एक रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक भारत सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा?
(A) वर्ष 2040 तक
(B) वर्ष 2055 तक
(C) वर्ष 2045 तक
(D) वर्ष 2060 तक
हाल ही में, जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले 40 साल में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश होगा। रिपोर्ट की मानें तो भारत जो अभी इस सूची में इंडोनेशिया के बाद दूसरे स्थान पर है, पहले पायदान पर काबिज होगा।
780: According to a report, by which year will India become the country with the most Muslim population?
(A) By the year 2040
(B) By the year 2055
(C) By the year 2045
(D) By the year 2060
Recently, according to a report released, India will be the country with the most Muslim population in the next 40 years. According to the report, India, which is currently second in the list after Indonesia, will occupy the first position..