• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 771: किस टीम ने संतोष ट्रॉफी-2019 का खिताब जीता है?
  • (A) दिल्ली
  • (B) सर्विसेस
  • (C) मुंबई
  • (D) तमिलनाडु
  • 772: विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस (World book and copyright day) हर वर्ष मनाया जाता है?
  • (A) 27 अप्रैल को
  • (B) 22 अप्रैल को
  • (C) 25 अप्रैल को
  • (D) 23 अप्रैल को
  • 773: प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी?
  • (A) वर्ष 1974 से
  • (B) वर्ष 1973 से
  • (C) वर्ष 1970 से
  • (D) वर्ष 1969 से
  • 774: क्रिकेटर एलेक्‍स हेल्‍स ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय खेल से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) दक्षिण अफ्रीका
  • (C) आयरलैंड
  • (D) इंग्लैंड
  • 775: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वर्तमान अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर हैं | 2. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना 1895 में हुई थी |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 776: निम्नलिखित में से कौन FIFA परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं ?
  • (A) प्रफुल्ल पटेल
  • (B) प्रदीप कुमार
  • (C) दीपक गोडसे
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 777: अप्रैल,2019 में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
  • (A) 101वां
  • (B) 102वां
  • (C) 105वां
  • (D) 106वां
  • 778: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “जायेद मेडल” से नवाजा | 2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 779: दक्षिण अफ्रीका में भारत के नये उच्चायुक्त नियुक्त किये गये है-
  • (A) जयदीप सरकार
  • (B) परमिंदर सिंह
  • (C) सावन कुमार
  • (D) राजीव खंडेलवाल
  • 780: एक रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक भारत सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा?
  • (A) वर्ष 2040 तक
  • (B) वर्ष 2055 तक
  • (C) वर्ष 2045 तक
  • (D) वर्ष 2060 तक