761: अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला-2019 में किस देश को गेस्ट ऑफ ऑनर चुना गया ?
(A) जापान
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) जर्मनी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने घोषणा की है कि भारत अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले (ADIBF) 2019 में गेस्ट ऑफ ऑनर होगा। यह पुस्तक मेला 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2019 तक आयोजित किया गया । इस मेले का मुख्य उद्देश्य यूएई की समृद्ध विरासत को उजागर करना है।
761: Which country was chosen as the Guest of Honor at the Abu Dhabi International Book Fair-2019?
(A) Japan
(B) Pakistan
(C) India
(D) Germany
The United Arab Emirates (UAE) has announced that India will be the Guest of Honor at the Abu Dhabi International Book Fair (ADIBF) 2019. This book fair was held from 24 April to 30 April 2019. The main objective of this fair is to highlight the rich heritage of the UAE.
762: वैज्ञानिकों ने फिलीपींस में आदि मानव की नई प्रजाति खोजी है, इसका नाम क्या रखा गया है ?
(A) होमो एलेजो
(B) होमो प्रेज्स्टर
(C) होमो लूजोनेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
वैज्ञानिकों ने फिलीपींस की एक गुफा में आदि मानव की नई प्रजाति खोजी हैं। इस खोज को नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि विलुप्त हो चुकी इस नई प्रजाति के अवशेष फिलीपींस के सबसे बड़े द्वीप लूजोन में पाए गए हैं जिसके बाद इस प्रजाति का नाम होमो लूजोनेसिस रखा गया है।
762: Scientists have discovered a new species of human in the Philippines, what is it named?
(A) Homo alejo
(B) Homo progester
(C) Homo lougenesis
(D) None of these
Scientists have discovered new species of primitive humans in a cave in the Philippines. The discovery was published in the journal Nature. Scientists say that the remains of this new extinct species have been found in Luzon, the largest island in the Philippines, after which the species is named Homo lugoensis.
763: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.जर्मनी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ प्रदान किया गया |
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
संयुक्त अरब अमीरात के बाद रूस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ देने का फैसला लिया। यह जानकारी नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने 12 अप्रैल 2019 को दी। बता दे की यह पुरस्कार उन हस्तियों को दिया जाता है जो रूस के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व में योगदान करते हैं। यह सातवां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित हुए हैं। इससे पहले ये सम्मान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी मिल चुका है।
763: Consider the following statements
1. Prime Minister Narendra Modi was awarded his country's highest civilian award 'Order of St. Andrew the Apostle' by Germany.
2. Prime Minister Narendra Modi is the first Indian to receive this honor.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
After the United Arab Emirates, Russia also decided to give its country's highest civilian award 'Order of St. Andrew the Apostle' to Prime Minister Narendra Modi. This information was given by the Russian Embassy in New Delhi on 12 April 2019. The award is given to celebrities who contribute to international leadership in strengthening relations with Russia. This is the seventh international award by which Prime Minister Narendra Modi has been honored. Earlier, Chinese President Xi Jinping has also received this honor.
764: किस भारतीय क्रिकेटर को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2018 चुना गया ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विराट कोहली
(C) रोहित शर्मा
(D) ऋषभ पन्त
टीम इंडिया के कप्तान और दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली को एक बार फिर विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden Leading Cricketer) चुना गया है। ऐसा तीसरी बार है जब विराट कोहली को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर की उपाधि मिली है। साल 2016, 2017 और अब 2018 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है।
764: Which Indian cricketer was elected Wisden Leading Cricketer of the Year-2018?
(A) Sachin Tendulkar
(B) Virat Kohli
(C) Rohit Sharma
(D) Rishabh Pant
Virat Kohli, the captain of Team India and one of the world's leading batsmen, has once again been elected the Wisden Leading Cricketer of the Year (Wisden Leading Cricketer). This is the third time Virat Kohli has been awarded the Wisden Leading Cricketer of the Year. He has been awarded this title for his outstanding performance as captain and batsman in the years 2016, 2017 and now 2018.
765: किस देश के साथ भारत ने ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ युद्ध अभ्यास किया ?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) सिंगापुर
भारत और सिंगापुर की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र अभ्यास-2019’ की बबीना में हुआ । यह संयुक्त अभ्यास 8 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच सम्पन्न हुआ। इस युद्ध अभ्यास में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर्नल एस.पी.सिंह ने किया |
765: With which country did India practice 'bold Kurukshetra' war?
(A) Russia
(B) Australia
(C) USA
(D) Singapore
The bilateral exercise between the armies of India and Singapore took place in the form of 'Bold Kurukshetra Exercise-2019'. The joint exercise took place between 8 April and 11 April. Colonel SP Singh represented the Indian contingent in this war exercise.
766: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.अमेरिका ने ईरानी सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया।
2. यह पहला अवसर है जब अमेरिका ने दूसरे राष्ट्र की सेना को आतंकवादी संगठन करार दिया है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
अमेरिका ने 08 अप्रैल 2019 को ईरानी सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह पहली बार है जब अमेरिका ने दूसरे राष्ट्र की सेना को आतंकवादी संगठन करार दिया है।
ईरान ने भी अमेरिका की “सेंट्रल कमांड” को आतंकी संगठन घोषित कर दिया।
766: Consider the following statements-
1. The US declared the Iranian Army Revolutionary Guard Corps (IRGC) a terrorist organization.
2. This is the first time that the US has declared the military of another nation a terrorist organization.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The US has declared the Iranian Army Revolutionary Guard Corps (IRGC) a terrorist organization on 08 April 2019. This is the first time the United States has called the military of another nation a terrorist organization.
Iran also declared America's "Central Command" as a terrorist organization.
767: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया ?
(A) माईकल ग्रीम
(B) राकेश मेहता
(C) एन्ड्रू फायन
(D) ग्राहम रीड
हॉकी इंडिया ने 08 अप्रैल 2019 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच ग्राहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया हैं। गौरतलब है कि साल 2018 में भुवनेश्वर में हुए हॉकी विश्व कप के कुछ समय बाद हरेंद्र सिंह को भारत के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
767: Who among the following was appointed as the head coach of the Indian men's hockey team?
(A) Michael Graeme
(B) Rakesh Mehta
(C) Andrew Fion
(D) Graham reid
On 08 April 2019, Hockey India appointed former Australia player and coach Graham Reid as the new head coach of the Indian men's hockey team. It is worth noting that sometime after the Hockey World Cup in Bhubaneswar in 2018, Harendra Singh was dismissed as the head coach of India.
768: केरल में मकड़ी की नई प्रजाति खोजी गई है, इसका नाम क्या रखा गया है ?
(A) लिम्बोर्ड खानिंकपर
(B) एलोगो पोटेम
(C) हैब्रोसेस्टेम लॉन्गिस्पिनम
(D) इनमें से कोई नहीं
शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा केरल के एर्नाकुलम में मौजूद इलिथोडु जंगलों में मकड़ी की एक नई प्रजाति की खोज की गई है। इस प्रजाति से संबंधित मकड़ी हैब्रोस्टेम (प्रजातियों की श्रेणी का एक वर्गीकरण) विज्ञान के लिए एक नई प्रजाति है। वैज्ञानिकों ने पाया कि इन मकड़ियों के अगले दोनों पैरों के नीचे एक लंबी रीढ़ होती है। इसलिये इसका वैज्ञानिक नाम ‘हैब्रोसेस्टेम लॉन्गिस्पिनम’ (Habrocestum longispinum ) रखा गया है।
768: A new spider species has been discovered in Kerala, what is it named?
(A) Limbau Miner
(B) Alogo Potem
(C) Habrocestem longispinum
(D) None of these
A new species of spider has been discovered in Ilithodu forests in Ernakulam, Kerala by a team of researchers. Spider Habrostem (a classification of species category) related to this species is a new species for science. Scientists have found that these spiders have a long spine under both of their front legs. Therefore, its scientific name is 'Habrocestum longispinum'.
769: 77वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्बंधित निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
1.लाइफटाइम अवार्ड - सलीम खान
2.भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार - मधुर भंडारकर
3.विशेष पुरस्कार - हेलेन
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 1 व 2 सही हैं
(C) केवल 2 व 3 सही हैं
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं
प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2019 को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, लोकप्रिय पटकथा लेखक सलीम खान और नाच दिवा हेलेन से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र से किंवदंतियों को प्रोत्साहित करना है।
पुरस्कारों की पूरी सूची:
लाइफटाइम अवार्ड - सलीम खान
भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार - मधुर भंडारकर
विशेष पुरस्कार - हेलेन
वाग्विलासिनी पुरस्कार - वसंतअबाजी दहके
मोहन वाघ पुरस्कार (वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ नाटक) - सोयरसेकल
आनंदमयी पुरस्कार- पंडित सुरेश तलवलकर
संगीत और कला के लिए पुरस्कार - शास्त्रीय नर्तकी सुचेता भिडे-चापेकर
769: Consider the following pairs related to the 77th Master Dinanath Mangeshkar Award-
1. Lifetime Award - Salim Khan
2. Special Award for Contribution to Indian Cinema - Madhur Bhandarkar
3. Special Award - Helen
(A) Only 1 is correct
(B) Only 1 and 2 are correct
(C) Only 2 and 3 are correct
(D) All of the above are correct
The prestigious Master Deenanath Mangeshkar Award 2019 was awarded to National Award-winning filmmaker Madhur Bhandarkar, popular scriptwriter Salim Khan and dancing diva Helen. The award aims to encourage legends from the fields of music, drama, art and social work.
Complete list of Awardees:
Lifetime Award – Salim Khan
Special Award for the contribution to Indian cinema – Madhur Bhandarkar
Special Award – Helen
Vagvilasini Award – VasantAbaji Dahake
Mohan Wagh Award (Best Drama of the Year 2019) – SoyareSakal
Anandmayee Puraskar– Pandit Suresh Talwalkar
Award for music and art – Classical dancer Sucheta Bhide-Chapekar
770: निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रामायण पर विशेष डाक टिकट जारी किया ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) रूस
(C) सऊदी अरब
(D) इंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 23 अप्रैल 2019 को रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। इन 70 सालों के दौरान भारत और इंडोनेशिया के बीच मजबूत रणनीतिक रिश्ते रहे हैं। इंडोनेशिया में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने-माने मूर्तिकार बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है। डाक टिकट पर रामायण की घटना अंकित है, जिसमें जटायु सीता को बचाने के लिये बहादुरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
770: Which country has recently issued a special stamp on the Ramayana to commemorate 70 years of its diplomatic relations with India?
(A) South America
(B) Russia
(C) Saudi Arab
(D) Indonesia
Indonesia released a special commemorative postage stamp on the theme of Ramayana on 23 April 2019 to commemorate 70 years of its diplomatic relations with India. India and Indonesia have had strong strategic relationships during these 70 years. According to a statement issued by the Indian Embassy in Indonesia, the stamp has been designed by renowned Indonesian sculptor Bapak Nyoman Nuarta. The incident of Ramayana is inscribed on the postage stamp, in which Jatayu is seen fighting bravely to save Sita.