• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 761: अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला-2019 में किस देश को गेस्ट ऑफ ऑनर चुना गया ?
  • (A) जापान
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) भारत
  • (D) जर्मनी
  • 762: वैज्ञानिकों ने फिलीपींस में आदि मानव की नई प्रजाति खोजी है, इसका नाम क्या रखा गया है ?
  • (A) होमो एलेजो
  • (B) होमो प्रेज्स्टर
  • (C) होमो लूजोनेसिस
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 763: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.जर्मनी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ प्रदान किया गया | 2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 764: किस भारतीय क्रिकेटर को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2018 चुना गया ?
  • (A) सचिन तेंदुलकर
  • (B) विराट कोहली
  • (C) रोहित शर्मा
  • (D) ऋषभ पन्त
  • 765: किस देश के साथ भारत ने ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ युद्ध अभ्यास किया ?
  • (A) रूस
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (D) सिंगापुर
  • 766: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.अमेरिका ने ईरानी सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया। 2. यह पहला अवसर है जब अमेरिका ने दूसरे राष्ट्र की सेना को आतंकवादी संगठन करार दिया है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 767: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया ?
  • (A) माईकल ग्रीम
  • (B) राकेश मेहता
  • (C) एन्ड्रू फायन
  • (D) ग्राहम रीड
  • 768: केरल में मकड़ी की नई प्रजाति खोजी गई है, इसका नाम क्या रखा गया है ?
  • (A) लिम्बोर्ड खानिंकपर
  • (B) एलोगो पोटेम
  • (C) हैब्रोसेस्टेम लॉन्गिस्पिनम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 769: 77वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्बंधित निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए- 1.लाइफटाइम अवार्ड - सलीम खान 2.भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार - मधुर भंडारकर 3.विशेष पुरस्कार - हेलेन
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 1 व 2 सही हैं
  • (C) केवल 2 व 3 सही हैं
  • (D) उपर्युक्त सभी सही हैं
  • 770: निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रामायण पर विशेष डाक टिकट जारी किया ?
  • (A) दक्षिण अमेरिका
  • (B) रूस
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) इंडोनेशिया