751: 01 मई 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने किस पाकिस्तानी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया ?
(A) तारिक अनवर
(B) जुनैद अख्तर
(C) हमदी अल जहाँ
(D) मसूद अज़हर
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 01 मई 2019 को आतंकवादी मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है। भारत लंबे समय से मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया गया। मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की पिछले 10 साल में चार बार कोशिश की गई थी।
751: Which Pakistani was declared as International Terrorist by United Nations on 01 May 2019?
(A) Tariq Anwar
(B) Junaid Akhtar
(C) Hamdi Al Jahan
(D) Masood Azhar
The United Nations (UN) has declared terrorist Masood Azhar as an international terrorist on 01 May 2019. India had long been demanding the declaration of Masood Azhar as an international terrorist. The move was taken after China lifted its ban on a resolution by the UN Security Council sanctions committee to put it on the black list. Masood Azhar was tried four times in the last 10 years to declare him a global terrorist.
752: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. जापान के सम्राट अकिहितो ने पारंपरिक रीति-रिवाज से राजगद्दी छोड़ दी।
2. क्राउन प्रिंस नारुहितो (59) ने उनकी जगह संभाल ली। वह जापान के 126वें सम्राट हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
जापान के सम्राट अकिहितो ने पारंपरिक रीति-रिवाज से राजगद्दी छोड़ दी। उनके बेटे क्राउन प्रिंस नारुहितो (59) ने उनकी जगह संभाल ली। वह जापान के 126वें सम्राट हैं। नारुहितो की पारंपरिक ताजपोशी के साथ ही देश में नए युग की शुरुआत होगी। नारुहितो सम्राट अकिहितो के सबसे बड़े बेटे हैं।
करीब 200 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब दुनिया के सबसे पुराने शाही परिवार में कोई सेवानिवृत्त हुआ। अकिहितो ने अपनी इच्छा से राजगद्दी छोड़ी।
752: Consider the following statements
1. Emperor Akihito of Japan relinquished the throne from traditional customs.
2. Crown Prince Naruhito (59) succeeded him. He is the 126th Emperor of Japan.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Emperor Akihito of Japan relinquished the throne from traditional customs. His son Crown Prince Naruhito (59) succeeded him. He is the 126th Emperor of Japan. The new era will begin in the country with the traditional coronation of Naruhito. Naruhito is the eldest son of Emperor Akihito.
It was for the first time in nearly 200 years that someone in the world's oldest royal family retired. Akihito left the throne at his own will.
753: निम्नलिखित में से कौन भारतीय टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने है?
(A) कमलेश मेहता
(B) जी साथियान
(C) हरमीत देसाई
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत के जी साथियान 29 अप्रैल 2019 को जारी टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने है। आईटीटीएफ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में साथियान चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
753: Who among the following became the first Indian to make it to the top 25 in the Indian Table Tennis World Rankings?
(A) Kamlesh Mehta
(B) G Sathian
(C) Harmeet Desai
(D) None of these
India's G Sathiyan became the first Indian to make it to the top 25 in the table tennis world rankings released on 29 April 2019. In the latest rankings released by ITTF, Sathiyan has gained four places to be ranked 24th.
754: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International labour day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 01 मई को
(B) 01 जुलाई को
(C) 04 अगस्त
(D) 04 मई को
हाल ही में, दुनियाभर में 01 मई 2019 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। भारत ही नहीं विश्व के लगभग 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है। इसे “मई दिवस” के नाम से भी जाना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय श्रम संघों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस संगठित अथवा असंगठित क्षेत्रों के कामगारों और मजदूरों द्वारा मनाया जाता है।
754: International Labor Day is celebrated every year?
(A) On 01 May
(B) On 30 April
(C) On 28 April
(D) On 05 May
Recently, International Labor Day was observed on 01 May 2019 worldwide. Not only India, about 80 countries of the world have a national holiday on this day. It is also known as "May Day". It is celebrated to promote and encourage international labor unions. This day is celebrated by workers and laborers of organized or unorganized sectors.
755: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया।
2. ऐसा करने वाला श्रीलंका विश्व का पहला देश है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने बताया है कि चेहरा ढकने वाली ऐसी कोई भी चीज़ जिससे किसी की पहचान करने में दिक्कत होती है उसे आपातकालीन प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है।
गौरतलब है कि श्रीलंका से पहले चाड, कैमरून, गाबोन, मोरक्को, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम और उत्तर पश्चिम चीन के मुस्लिम बहुल प्रांत शिनजियांग में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
755: Consider the following statements-
1. The Sri Lankan government banned burqa-like clothing after the serial bombings in Colombo.
2. Sri Lanka is the first country in the world to do so.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The Sri Lankan government has banned burqa-like clothing after the serial bombings in Colombo. The government has stated that anything that covers the face that makes it difficult to identify someone is banned under emergency provisions.
Significantly, wearing of burqas has already been banned in Chad, Cameroon, Gabon, Morocco, Austria, Bulgaria, Denmark, France, Belgium and northwest China's Muslim majority province Xinjiang before Sri Lanka.
756: विश्व बौद्धिक संपदा दिवस हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 25 अप्रैल को
(B) 26 अप्रैल को
(C) 24 अप्रैल को
(D) 23 अप्रैल को
26 अप्रैल को दुनियाभर में बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है । विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है। विश्व बौद्धिक संपदा दिवस नवाचार और रचनात्मका को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
756: World Intellectual Property Day is celebrated on which date every year?
(A) On 25 April
(B) On 26 April
(C) On 24 April
(D) On 23 April
Intellectual Property Day is observed worldwide on 26 April. Intellectual Property Day is celebrated by the World Intellectual Property Organization. World Intellectual Property Day is celebrated to spread awareness about the role of intellectual property rights (patents, trademarks, industrial design, copyright) in promoting innovation and creativity.
757: मलेरिया का विश्व में पहला टीका लॉन्च करने वाला देश कौन सा है ?
(A) चाड
(B) मलावी
(C) दक्षिण कोरिया
(D) जापान
दुनिया का पहला मलेरिया का टीका अफ्रीकी देश मलावी में लॉन्च कर दिया गया है। विश्वभर में प्रत्येक साल लाखों मौतों के कारण मलेरिया का पहला टीका लॉन्च किया गया है।
मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत जल्द ही घाना और केन्या में भी की जाएगी। वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस (RTS-S) दिया गया है। इसे तैयार करने में करीब 30 साल का समय लगा।
757: Which country is the first to launch malaria vaccine in the world?
(A) Chad
(B) Malawi
(C) South Korea
(D) Japan
The world's first malaria vaccine has been launched in the African country of Malawi. The first vaccine for malaria has been launched every year due to millions of deaths worldwide.
Malaria vaccination will soon be introduced in Ghana and Kenya as well. The vaccine is named RTS-S. It took nearly 30 years to prepare.
758: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पूरे विश्व में मनाया गया।
2.वर्ष 2019 में विश्व मलेरिया दिवस की थीम “जीरो मलेरिया स्टार्ट्स विथ मी (Zero malaria starts with me)” है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
25 अप्रैल 2019 को विश्व मलेरिया दिवस पूरे विश्व में मनाया गया। इस दिवस को मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक और उनकी जान की रक्षा करना है। वर्ष 2019 में विश्व मलेरिया दिवस की थीम “जीरो मलेरिया स्टार्ट्स विथ मी (Zero malaria starts with me)” है। इसका मतलब है कि मलेरिया को खत्म करने के लिए सभी व्यक्तियों को अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए और इसकी शुरुआत वो अपने से करें।
758: Consider the following statements-
1.World Malaria Day was observed all over the world on 25 April.
2. The theme of World Malaria Day in the year 2019 is "Zero malaria starts with me".
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
World Malaria Day was observed all over the world on 25 April 2019. This day is celebrated to attract the attention of people towards a serious disease like malaria. The main purpose of this day is to make people aware and protect their lives from malaria. The theme of World Malaria Day in the year 2019 is "Zero malaria starts with me". This means that all people should try at their level to eradicate malaria and start it from their own.
759: हाल ही में, सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया गया, इसकी मारक क्षमता कितनी है ?
(A) 300 किलोमीटर
(B) 500 किलोमीटर
(C) 1000 किलोमीटर
(D) 1500 किलोमीटर
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में विकसित लम्बी दूरी तक मार करने वाले सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल ‘निर्भय’ का 15 अप्रैल 2019 को चांदीपुर ओडिशा स्थित परीक्षण स्थेल से सफल परीक्षण किया। इसका प्रक्षेपण वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है जो 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।
759: Recently, the sub-sonic cruise missile Nirbhay was successfully tested, what is its firepower?
(A) 300 km
(B) 500 km
(C) 1000 km
(D) 1500 km
Defense Research and Development Organization (DRDO) successfully test-fired long-range sub-sonic cruise missile 'Nirbhay' developed in the country from the test site at Chandipur, Odisha on 15 April 2019. Its launch weight is a maximum of 1500 kg which can hit up to 1000 km.
760: कैलिफोर्निया में दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली बार उड़ान भरी, जिसका नाम है?
(A) मार्कोलैंड
(B) स्काईटूर
(C) स्ट्रैटोलॉन्च
(D) इनमें से कोई नहीं
दुनिया के सबसे बड़े विमान ने 13 अप्रैल 2019 को कैलिफोर्निया में परीक्षण के लिए पहली बार उड़ान भरी। इसका परीक्षण करीब ढाई घंटे तक मोजावे रेगिस्तान के ऊपर किया गया। इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है। स्ट्रैटोलॉन्च नामक दुनिया के सबसे विशाल विमान ने पहली बार उड़ान भरी और इस तरह से यह अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने वाला पहला विशाल विमान बन गया।
760: The world's largest aircraft flew for the first time in California, named?
(A) Markoland
(B) Skytour
(C) Stratolonch
(D) Uttar Pradesh
The world's largest aircraft flew for the first time for testing in California on 13 April 2019. It was tested over the Mojave Desert for about two and a half hours. The aircraft is designed to carry a rocket into space and leave it there. The world's largest aircraft, called the Stratolonch, flew for the first time and thus became the first giant aircraft to carry rockets into space.