• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 751: 01 मई 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने किस पाकिस्तानी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया ?
  • (A) तारिक अनवर
  • (B) जुनैद अख्तर
  • (C) हमदी अल जहाँ
  • (D) मसूद अज़हर
  • 752: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. जापान के सम्राट अकिहितो ने पारंपरिक रीति-रिवाज से राजगद्दी छोड़ दी। 2. क्राउन प्रिंस नारुहितो (59) ने उनकी जगह संभाल ली। वह जापान के 126वें सम्राट हैं।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 753: निम्नलिखित में से कौन भारतीय टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने है?
  • (A) कमलेश मेहता
  • (B) जी साथियान
  • (C) हरमीत देसाई
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 754: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International labour day) हर वर्ष मनाया जाता है?
  • (A) 01 मई को
  • (B) 01 जुलाई को
  • (C) 04 अगस्त
  • (D) 04 मई को
  • 755: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया। 2. ऐसा करने वाला श्रीलंका विश्व का पहला देश है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 756: विश्व बौद्धिक संपदा दिवस हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
  • (A) 25 अप्रैल को
  • (B) 26 अप्रैल को
  • (C) 24 अप्रैल को
  • (D) 23 अप्रैल को
  • 757: मलेरिया का विश्व में पहला टीका लॉन्च करने वाला देश कौन सा है ?
  • (A) चाड
  • (B) मलावी
  • (C) दक्षिण कोरिया
  • (D) जापान
  • 758: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1.25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पूरे विश्व में मनाया गया। 2.वर्ष 2019 में विश्व मलेरिया दिवस की थीम “जीरो मलेरिया स्टार्ट्स विथ मी (Zero malaria starts with me)” है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 759: हाल ही में, सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया गया, इसकी मारक क्षमता कितनी है ?
  • (A) 300 किलोमीटर
  • (B) 500 किलोमीटर
  • (C) 1000 किलोमीटर
  • (D) 1500 किलोमीटर
  • 760: कैलिफोर्निया में दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली बार उड़ान भरी, जिसका नाम है?
  • (A) मार्कोलैंड
  • (B) स्काईटूर
  • (C) स्ट्रैटोलॉन्च
  • (D) इनमें से कोई नहीं