741: हाल में किस देश की संसद ने फेक न्यूज से निपटने हेतु विधेयक पास किया ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका
सिंगापुर संसद ने 08 मई 2019 को दो दिनों तक चली बहस के बाद फेक न्यूज से निपटने हेतु फेक न्यूज विधेयक पारित कर दिया। यह विधेयक ऑनलाइन मीडिया को सरकार के अनुसार फेक सूचना को सुधारने या हटाने का मौका देगा।
741: Which country's parliament recently passed a bill to deal with fake news?
(A) India
(B) Japan
(C) Singapore
(D) Sri Lanka
The Singapore Parliament passed the Fake News Bill on 08 May 2019 to deal with fake news after two days of debate. The bill will give online media a chance to rectify or remove fake information according to the government.
742: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 08 मई 2019 को एक कार्यकारी आदेश जारी कर किस देश की धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 08 मई 2019 को एक कार्यकारी आदेश जारी कर ईरानी धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है। यह कार्यकारी फैसले जारी कर राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान के स्टील, लोहा, एल्यूमीनियम तथा तांबे का निर्यात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस फैसले का मुख्य उद्देश्य अमेरिका द्वारा ईरान को स्टील, लोहा, एल्यूमीनियम और तांबे का निर्यात कर राजस्व जमा करने से रोकना है। अमेरिका के अनुसार, ईरान इस पैसे का उपयोग अपने परमाणु कार्यक्रम के अतिरिक्त अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने में कर सकता है। ईरानी धातुओं का आयात अन्य देशों को भी नहीं करने की बात अमेरिका ने कही है।
742: US President Donald Trump issued an executive order on 08 May 2019 announcing the ban on which country's metals?
(A) India
(B) Pakistan
(C) Saudi Arab
(D) Iran
US President Donald Trump has issued an executive order on 08 May 2019 announcing the ban on Iranian metals. By issuing this executive decision, President Trump has banned Iran's export of steel, iron, aluminum and copper.
The main objective of this decision is to prevent the US from accumulating revenue by exporting steel, iron, aluminum and copper to Iran. According to the US, Iran can use this money to increase its military power in addition to its nuclear program. The US has said not to import Iranian metals to other countries.
743: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत को पुनः अंतर-सरकारी मंच आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया है।
2. आर्कटिक परिषद की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
7 मई, 2019 को 11वीं आर्कटिक परिषद मंत्रिस्तरीय बैठक (11th Arctic Council Ministrial Meeting), 2019 रोवानेमी (Rovaniemi) फिनलैंड में संपन्न हुई।
फिनलैंड वर्ष 2017-19 तक आर्कटिक काउंसिल का अध्यक्ष रहा। इस बैठक में आइसलैंड 2 वर्षों के लिए आर्कटिक परिषद का अध्यक्ष बना।
इस बैठक में आठ आर्कटिक राज्यों के मंत्री स्तर के प्रतिनिधियों द्वारा आर्कटिक में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में सुधार के लिए फिनलैंड के 2 वर्ष के फिनिश चेयरमैनशिप के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
उल्लेखनीय है कि आर्कटिक परिषद विशेष रूप से सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर आर्कटिक देशों, क्षेत्र के स्वदेशी समुदायों और अन्य निवासियों के बीच सहयोग समन्वय और बातचीत को बढ़ावा देती है।
इसके अलावा, इस बैठक में भारत को पुनः आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया।
ज्ञातव्य है कि भारत, स्वीडन में किरूना मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान वर्ष 2013 में पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त किया था।
गौरतलब है कि भारत ने वर्ष 2008 में स्वालवार्ड, नार्वे में आर्कटिक अनुसंधान केंद्र, हिमाद्री की स्थापना की थी।
आर्कटिक काउंसिल के बारे में
यह एक उच्च-स्तरीय अंतर सरकारी फोरम है, जो आर्कटिक सरकारों और आर्कटिक के स्वदेशी लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को उजागर करता है
इसकी स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी।
इसका मुख्यालय ट्रोम्सो, नार्वे में है।
इसके 8 सदस्य देशों में कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नार्वे, रूस, स्वीडन एवं यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका शामिल हैं।
इसके 13 पर्यवेक्षक देशों में जर्मनी, नीदरलैंड्स, पोलैंड, यू.के., फ्रांस, स्पेन, चीन, भारत, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर एवं स्विट्जरलैंड शामिल हैं।
743: Consider the following statements
1. India has again been elected as an observer of the Inter-Governmental Forum Arctic Council.
2. Arctic Council was established in the year 1996.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
On May 7, 2019, the 11th Arctic Council Ministrial Meeting, 2019 was held in Rovaniemi Finland.
Finland was the chairman of the Arctic Council from the year 2017-19. In this meeting Iceland became the President of the Arctic Council for 2 years.
The meeting reviewed the work done by the Ministerial representatives of the eight Arctic states under Finland's 2-year Finnish chairship to improve sustainable development and environmental protection in the Arctic.
It is notable that the Arctic Council promotes cooperation, coordination and interaction between Arctic countries, the region's indigenous communities and other residents, particularly on issues such as sustainable development and environmental protection.
Also, India was re-elected as the observer of the Arctic Council at this meeting.
It is known that India received Observer Status in 2013 during the Kiruna Ministerial Meeting in Sweden.
Significantly, India established the Arctic Research Center, Himadri in 2008 in Svalvaard, Norway.
About Arctic Council
It is a high-level intergovernmental forum, highlighting the issues faced by Arctic governments and indigenous peoples of the Arctic.
It was established in the year 1996.
It is headquartered in Tromsø, Norway.
Its 8 member countries include Canada, Denmark, Finland, Iceland, Norway, Russia, Sweden and the United States of America.
Its 13 observer countries include Germany, Netherlands, Poland, U.K., France, Spain, China, India, Italy, Japan, South Korea, Singapore and Switzerland.
744: विश्व अस्थमा दिवस हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) मई महीने के पहले मंगलवार को
(B) जून महीने के पहले रविवार को
(C) मई महीने के पहले बुधवार को
(D) जून महीने के पहले शनिवार को
विश्व अस्थमा दिवस प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस बार विश्व अस्थमा दिवस 07 मई 2019 को विश्व स्तर पर मनाया गया।
वर्ष 2019 के लिए विश्व अस्थमा दिवस का विषय ‘स्टॉप फॉर अस्थमा (STOP for Asthma)’ है।
744: On which date is World Asthma Day celebrated every year?
(A) On the first Tuesday of May
(B) On the first Sunday of June
(C) On the first Wednesday of May
(D) On the first Saturday of June
World Asthma Day is celebrated every year on the first Tuesday of May. This time World Asthma Day was celebrated globally on 07 May 2019.
The theme of World Asthma Day for the year 2019 is 'Stop for Asthma'.
745: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारतीय नौसेना ने भारत के महत्वपूर्ण मिसाइल विध्वंसक आइएनएस रंजीत को सेवामुक्त करने की हाल में ही घोषणा की।
2. आईएनएस रंजीत कशिन वर्ग के पांच विध्वंसकों में से तीसरा था। इसका निर्माण सोवियत संघ ने किया था।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
भारतीय नौसेना ने भारत के महत्वपूर्ण मिसाइल विध्वंसक आइएनएस रंजीत को सेवामुक्त करने की घोषणा की। आईएनएस रंजीत 6 मई 2019 को 36 साल की सेवा के बाद नौसेना डॉकयार्ड में भेज दिया जाएगा। इस जहाज को विशाखापट्टनम के नौसेना डॉकयार्ड में समारोह का आयोजन करके सेवा मुक्त किया जाएगा। आईएनएस रंजीत कशिन वर्ग के पांच विध्वंसकों में से तीसरा है। इसका निर्माण सोवियत संघ ने किया था।
745: Consider the following statements-
1. Indian Navy recently announced the relinquishment of India's important missile destroyer INS Ranjith.
2. INS Ranjith was the third of the five destroyers of the Kashin class. It was built by the Soviet Union.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The Indian Navy announced the relinquishment of India's important missile destroyer INS Ranjith. INS Ranjit will be sent to the Naval Dockyard after 6 years of service on 6 May 2019. The ship will be freed from the service by organizing the ceremony at the Naval Dockyard in Visakhapatnam. INS Ranjith is the third of the five destroyers of the Kashin class. It was built by the Soviet Union.
746: SIPRI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सर्वाधिक सैन्य खर्च करने वाला देश बना ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) सऊदी अरब
(D) इंडोनेशिया
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सैन्य खर्च वर्ष 2018 में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने वैश्विक स्तर पर होने वाले सैन्य खर्च के आँकड़े प्रस्तुत किये हैं। आँकड़ों के अनुसार, चीन वर्ष 2018 में सैन्य खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश था। इस सूची में शामिल टॉप पांच देश हैं – अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, भारत और फ़्रांस।
746: According to the latest report of SIPRI, which country became the highest military spending country in the year 2018?
(A) India
(B) America
(C) Saudi Arab
(D) Indonesia
According to the report released by Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI), India's military expenditure increased by 3.1 percent in the year 2018. Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) has presented military expenditure data on the global level. According to statistics, China was the second largest military spending country in 2018. The top five countries included in this list are America, China, Saudi Arabia, India and France.
747: जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश है-
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) मिस्र
ब्रिटेन की संसद ने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर आपातकाल घोषित कर दिया है। ब्रिटेन ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस आशय का प्रस्ताव विपक्ष की तरफ से पेश किया गया। जलवायु परिवर्तन पर आपात स्थिति घोषित करने की मांग कर रहे एक समूह के कार्यकर्ताओं ने मध्य लंदन में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
गौरतलब है कि आयरलैंड जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला विश्व का दूसरा देश बना गया है।
747: The first country in the world to declare a climate emergency is-
(A) India
(B) Britain
(C) Russia
(D) Egypt
The UK Parliament has declared an emergency on environment and climate change. Britain has become the first country in the world to do so. A motion to this effect was moved by the opposition. Protests were launched in central London by activists of a group seeking to declare a state of emergency on climate change.
Significantly, Ireland has become the second country in the world to declare a climate emergency.
748: वजिरालॉन्गकोर्न कौन हैं ?
(A) थाईलैंड के राजा
(B) जापान के राजा
(C) बांग्रालादेश के राजा
(D) इनमें से कोई नहीं
थाईलैंड के राजा सम्राट महा वजिरालॉन्गकोर्न बने। उन्हें राम दशम की उपाधि दी गयी है। राजतिलक समारोह का आरम्भ 4 मई 2019 को हुआ था। इसी के साथ अब वजिरालॉन्गकोर्न देश के आधिकारिक राजा घोषित हो गए हैं। यह 70 सालों में पहला मौका है जब थाईलैंड के लोगों ने राजा का राज्याभिषेक लाइव टीवी पर देखा।
748: Who is Vajiralongkorn?
(A) King of Thailand
(B) King of Japan
(C) King of Bangladesh
(D) None of these
The Emperor of Thailand became Emperor Maha Vajiralongkorn. He has been given the title of Rama Dasham. The Rajatilak ceremony started on 4 May 2019. With this, Vajiralongkorn has now been declared the official king of the country. This is the first time in 70 years that the people of Thailand watched Raja's coronation on live TV.
749: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हरवर्ष 03 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, 2019 का विषय ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी (Media for Democracy) है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनियाभर में 03 मई 2019 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी (Media for Democracy) हैं।
विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
749: Consider the following statements
1. World Press Freedom Day is observed every year on 03 May.
2. The theme of World Press Freedom Day, 2019 is 'Media for Democracy'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of these
World Press Freedom Day was celebrated worldwide on 03 May 2019. This year's theme is 'Media for Democracy'.
To honor freedom of the press globally, May 3 was declared as World Press Freedom Day by the General Assembly of the United Nations, also known as World Press Day.
750: निम्नलिखित में से किस भारतीय को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया ?
(A) रवीश कुमार
(B) के सिवान
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) ए एस किरण कुमार
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन ए एस किरण कुमार को फ्रांस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान “शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर” सम्मान से सम्मानित किया है।
750: Which of the following Indians was awarded the highest civilian honor of France?
(A) Ravish Kumar
(B) K Sivan
(C) Narendra Modi
(D) A S Kiran Kumar
Former Indian Space Research Organization (ISRO) chairman AS Kiran Kumar has awarded France its highest civilian honor "Chevalier de l'Ordence National de la Legend Honor".