• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 741: हाल में किस देश की संसद ने फेक न्यूज से निपटने हेतु विधेयक पास किया ?
  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) सिंगापुर
  • (D) श्रीलंका
  • 742: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 08 मई 2019 को एक कार्यकारी आदेश जारी कर किस देश की धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की ?
  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) ईरान
  • 743: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारत को पुनः अंतर-सरकारी मंच आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया है। 2. आर्कटिक परिषद की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 744: विश्व अस्थमा दिवस हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
  • (A) मई महीने के पहले मंगलवार को
  • (B) जून महीने के पहले रविवार को
  • (C) मई महीने के पहले बुधवार को
  • (D) जून महीने के पहले शनिवार को
  • 745: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. भारतीय नौसेना ने भारत के महत्वपूर्ण मिसाइल विध्वंसक आइएनएस रंजीत को सेवामुक्त करने की हाल में ही घोषणा की। 2. आईएनएस रंजीत कशिन वर्ग के पांच विध्वंसकों में से तीसरा था। इसका निर्माण सोवियत संघ ने किया था।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 746: SIPRI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सर्वाधिक सैन्य खर्च करने वाला देश बना ?
  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) इंडोनेशिया
  • 747: जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश है-
  • (A) भारत
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) रूस
  • (D) मिस्र
  • 748: वजिरालॉन्गकोर्न कौन हैं ?
  • (A) थाईलैंड के राजा
  • (B) जापान के राजा
  • (C) बांग्रालादेश के राजा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 749: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. हरवर्ष 03 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। 2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, 2019 का विषय ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी (Media for Democracy) है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 750: निम्नलिखित में से किस भारतीय को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया ?
  • (A) रवीश कुमार
  • (B) के सिवान
  • (C) नरेन्द्र मोदी
  • (D) ए एस किरण कुमार