731: जोको विडोडो लगातार दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति बने ?
(A) चेक गणराज्य
(B) इंडोनेशिया
(C) ग्रीस
(D) जापान
जोको विडोडो लगातार दूसरी बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुने गये हैं। निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक परिणाम की समय से पूर्व अचानक 21 मई 2019 को घोषणा की। विडोडो पांच साल के लिए दोबारा इस पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।
731: joko widodo became the President of which country for the second consecutive time?
(A) Czech Republic
(B) Indonesia
(C) Egypt
(D) Japan
Joko Widodo has been elected President of Indonesia for the second consecutive time. The Election Commission suddenly announced the official results ahead of time on 21 May 2019. Vidodo is ready to assume the responsibility of the post again for five years.
732: सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास किन दो देशों के मध्य सम्पन्न हुआ ?
(A) भारत- जापान
(B) भारत- सिंगापुर
(C) भारत- बांग्लादेश
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत और सिंगापुर के बीच सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास 16 मई से 22 मई 2019 के बीच आयोजित हुआ। यह इस अभ्यास का 26वां संस्करण है।
732: Simbeks -2019 war exercises took place between these two countries??
(A) India-Japan
(B) India-Singapore
(C) India - Bangladesh
(D) None of these
The Simbex-2019 war exercise between India and Singapore was held from 16 May to 22 May 2019. This is the 26th edition of this practice.
733: निम्नलिखित में से कौन अटलांटिक महासागर पार करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं ?
(A) आकृति पाण्डेय
(B) पूजा जाधव
(C) भावना कंठ
(D) आरोही पंडित
आरोही पंडित अटलांटिक महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट (एलएसए) में अकेली उड़ान भरने वाली विश्व की पहली महिला पायलट बन गई हैं। उन्होंने केवल सात महीने के प्रशिक्षण के बाद एलएसए से अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले ही उड़ान भरी। वे 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने छोटे से एयरक्राफ्ट के साथ कनाडा के नुनावुट में इकालुइट हवाईअड्डे पर उतरीं।
733: Who among the following became the first woman in the world to cross the Atlantic Ocean?
(A) Akriti Pandey
(B) Pooja Jadhav
(C) Bhawana kanth
(D) Aarohi Pandit
Aarohi Pandit have become the world's first female pilot to fly solo in the Light Sport Aircraft (LSA) over the Atlantic Ocean. He flew solo over the Atlantic Ocean from the LSA after only seven months of training. She traveled 3000 kilometers with her small aircraft and landed at Iqaluit Airport in Nunavut, Canada.
734: समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया का पहला है-
(A) ताइवान
(B) थाईलैंड
(C) चीन
(D) जापान
ताइवान की संसद ने 17 मई 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है। ताइवान ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।
समलैंगिक विवाहों को वैध बनाने वाला पहला देश नीदरलैंड था। नीदरलैंड को साल 2001 में कानूनी मान्यता प्राप्त हुई। समलैंगिक विवाह नीदरलैंड के अलावा बेल्जियम, स्पेन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका,नार्वे और अमेरिका ऑस्ट्रेलिया में मान्य है।
734: Asia's first country to approve gay marriage is-
(A) Taiwan
(B) Thailand
(C) China
(D) Japan
Taiwan's parliament approved a bill recognizing same-sex marriage on 17 May 2019. Taiwan has become the first Asian country to do so.
The Netherlands was the first country to legalize gay marriages. The Netherlands received legal recognition in the year 2001. Gay marriage is also accepted in Belgium, Spain, Canada, South Africa, Norway and America Australia apart from Netherlands.
735: भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(A) पेरी किम
(B) जार्ज मून
(C) इगोर स्टिमैक
(D) इनमें से कोई नहीं
क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने इसका घोषणा 15 मई 2019 को किया हैं। एआईएफएफ ने उनके साथ दो साल का अनुबंध किया है। इगोर स्टिमैक इससे पहले क्रोएशिया को 15 महीने कोचिंग दे चुके हैं।
735: Who was appointed as the new coach of the Indian football team?
(A) Perry Kim
(B) George moon
(C) Igor Stimack
(D) None of these
Igor Stimac of Croatia has been appointed as the head coach of the Indian football team. The All India Football Association (AIFF) has announced this on 15 May 2019. AIFF has signed a two-year contract with him. Igor Stimac has previously coached Croatia for 15 months.
736: ICC मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला कौन हैं ?
(A) सारा टेलर
(B) स्मृति मान्धाता
(C) जीएस लक्ष्मी
(D) आरती द्विवेदी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 मई 2019 को जीएस लक्ष्मी को आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है। जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन गयी हैं।
736: Who is the first woman to join the ICC match referee panel?
(A) Sarah Taylor
(B) Smriti Mandhata
(C) GS laxmi
(D) Arti Dwivedi
The International Cricket Council (ICC) has inducted GS Lakshmi into the international panel of ICC match referees on 14 May 2019. GS Lakshmi became the first woman to join the international panel of ICC match referees.
737: त्रिशूर पूरम उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
केरल का प्रसिद्ध उत्सव त्रिशूर पूरम 13 मई 2019 को आरंभ हुआ। उत्सव का आरंभ 54 वर्षीय हाथी द्वारा किया गया।
वडक्कुमनाथन मंदिर में तेचीकोत्तूकावु रामचंद्रन (Thechikottukavu Ramachandran) नामक इस गजराज को वाहन से लाया गया था। गजराज ने प्रतीकात्मक रूप से मंदिर के दक्षिणी प्रवेश द्वार को धक्का देकर खोला, जो उत्सव के शुभारंभ का संकेत था। यह उत्सव लगातार 36 घंटे तक मनाया जाता है।
737: In which state is the Thrissur Pooram festival celebrated?
(A) Rajasthan
(B) Uttar Pradesh
(C) Asom
(D) Kerala
The famous Kerala festival Thrissur Pooram started on 13 May 2019. The festival was started by a 54-year-old elephant.
This gajraj named Techikottukavu Ramachandran was brought from the vehicle in the Vadakkumanathan temple. Gajraj symbolically pushed open the southern entrance of the temple, indicating the launch of the festival. This festival is celebrated continuously for 36 hours.
738: IPL 2019 का खिताब किस टीम ने जीता ?
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) मुंबई इंडियन्स
(C) किंग्स एलेवन पंजाब
(D) चेन्नई सुपर किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में 12 मई 2019 को मुंबई इंडियन्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक रन से हराकर खिताब जीत लिया।
मुंबई इंडियन्स ने चौथी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है।
738: Which team won the title of IPL 2019?
(A) Rajasthan Royals
(B) Mumbai Indians
(C) Kings eleven punjab
(D) Chennai Super Kings
In the final match of Indian Premier League (IPL) 2019, on 12 May 2019, Mumbai Indians team defeated Chennai Super Kings team by one run to win the title.
Mumbai Indians have won the IPL title for the fourth time.
739: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है |
2. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुरुआत 1972 में हुई थी।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में 11 मई 2019 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। यह दिवस भारत की विज्ञान में दक्षता एवं प्रौद्योगिकी में विकास को दर्शाता है। इस दिन राष्ट्र गर्व के साथ-साथ अपने वैज्ञानिको की उपलब्धियों को भी याद किया जाता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुरुआत साल 1998 में हुए पोखरण परमाणु टेस्ट से हुई थी। भारत ने साल 1998 में 11 मई के दिन ही अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पोखरण, राजस्थान में दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था।
739: Consider the following statements-
1. National Technology Day is celebrated on 11 May.
2. National Technology Day was started in 1972.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
National Technology Day was observed on 11 May 2019 in India. This day marks the development of science skills and technology in India. On this day the nation is remembered with pride as well as the achievements of its scientists. National Technology Day began in 1998 with the Pokhran nuclear test. India conducted its second successful nuclear test in Pokhran, Rajasthan on May 11 in 1998, during the tenure of Atal Bihari Vajpayee.
740: संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किस भारतीय को सतत विकास लक्ष्य (SDG) की प्राप्ति हेतु अपना विशेष दूत बनाया ?
(A) दीया मिर्जा
(B) ऐश्वर्या राय
(C) शबाना आजमी
(D) रानी मुखर्जी
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति हेतु भारतीय अभिनेत्री दीया मिर्जा को अपना विशेष दूत बनाया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने दीया मिर्जा और अलीबाबा के प्रमुख जैक मा सहित विश्व की 17 अन्य मशहूर हस्तियों को भी अंतरराष्ट्रीय संस्था के विशेष कार्य हेतु चुना है।
740: Which of the following Indians made the United Nations its Special Envoy to achieve the Sustainable Development Goal (SDG)?
(A) Dia mirza
(B) Aishwarya Rai
(C) Shabana Azmi
(D) Rani Mukherjee
The United Nations (UN) has appointed Indian actress Dia Mirza as its special envoy to achieve the Sustainable Development Goal (SDG). UN Secretary-General Antonio Guterres has also selected 17 other celebrities of the world including Dia Mirza and Alibaba chief Jack Ma for the special work of the international body.