• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 731: जोको विडोडो लगातार दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति बने ?
  • (A) चेक गणराज्य
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) ग्रीस
  • (D) जापान
  • 732: सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास किन दो देशों के मध्य सम्पन्न हुआ ?
  • (A) भारत- जापान
  • (B) भारत- सिंगापुर
  • (C) भारत- बांग्लादेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 733: निम्नलिखित में से कौन अटलांटिक महासागर पार करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं ?
  • (A) आकृति पाण्डेय
  • (B) पूजा जाधव
  • (C) भावना कंठ
  • (D) आरोही पंडित
  • 734: समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया का पहला है-
  • (A) ताइवान
  • (B) थाईलैंड
  • (C) चीन
  • (D) जापान
  • 735: भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
  • (A) पेरी किम
  • (B) जार्ज मून
  • (C) इगोर स्टिमैक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 736: ICC मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला कौन हैं ?
  • (A) सारा टेलर
  • (B) स्मृति मान्धाता
  • (C) जीएस लक्ष्मी
  • (D) आरती द्विवेदी
  • 737: त्रिशूर पूरम उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) असम
  • (D) केरल
  • 738: IPL 2019 का खिताब किस टीम ने जीता ?
  • (A) राजस्थान रॉयल्स
  • (B) मुंबई इंडियन्स
  • (C) किंग्स एलेवन पंजाब
  • (D) चेन्नई सुपर किंग्स
  • 739: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है | 2. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुरुआत 1972 में हुई थी।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 740: संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किस भारतीय को सतत विकास लक्ष्य (SDG) की प्राप्ति हेतु अपना विशेष दूत बनाया ?
  • (A) दीया मिर्जा
  • (B) ऐश्वर्या राय
  • (C) शबाना आजमी
  • (D) रानी मुखर्जी