• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 721: भारत की पहली महिला वित्तमंत्री कौन हैं ?
  • (A) निर्मला सीतारमण
  • (B) सुषमा स्वराज
  • (C) स्मृति ईरानी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 722: 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने भारत के व्यक्तिगत तौर पर किस क्रम के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली ?
  • (A) 14वें
  • (B) 15वें
  • (C) 16वें
  • (D) 17वें
  • 723: नवीन पटनायक ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-
  • (A) दूसरी बार
  • (B) तीसरी बार
  • (C) चौथी बार
  • (D) पांचवी बार
  • 724: निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित है ? (मुख्यमंत्री) (प्रदेश) 1.पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश 2. मनोहर खट्टर हरियाणा 3. एच. डी. कुमार स्वामी कर्नाटक 4. अमरिंदर सिंह पंजाब
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 1 व 3
  • (C) केवल 1,2 व 4
  • (D) केवल 1,2 व 3
  • 725: ‘वीरू देवगन’ का हाल में निधन हो गया, वे थे-
  • (A) संगीतकार
  • (B) राजनेता
  • (C) खिलाड़ी
  • (D) कोरियोग्राफर और डाइरेक्टर
  • 726: प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस्तीफे की घोषणा की है, वह किस देश की प्रधानमंत्री थीं ?
  • (A) आस्ट्रिया
  • (B) जापान
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) थाईलैंड
  • 727: भारत के राष्ट्रपति ने हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की, जिनमें कौन शामिल नहीं है ?
  • (A) न्यायमूर्ति बीआर गवईं
  • (B) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
  • (C) न्यायमूर्ति अनुरुद्ध बोस
  • (D) न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना
  • 728: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले HIV संक्रमित पर्वतारोही कौन हैं?
  • (A) अमित कुमार
  • (B) रमेश कान्त
  • (C) गोपाल श्रेष्ठ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 729: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. दुनियाभर में 22 मई अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है | 2.अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2019 का विषय “हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य एवं हमारा स्वास्थ्य (Our Biodiversity, Our Food, Our Health)” है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 730: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को साल 2019 के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। 2. जोखा अरबी भाषा की पहली लेखिका हैं, जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है