निर्मला सीतारमण भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री बन गई हैं। देश की पहली रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि उनसे पहले तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद के साथ-साथ वित्त मंत्री का कार्यभार 16 जुलाई 1969 से 27 जून 1970 तक संभाला था, लेकिन अभी तक किसी भी महिला को वित्तमंत्री के रूप में स्वंत्रत रूप से पद नहीं मिला था।
721: Who is the first woman finance minister of India?
(A) Nirmala Sitharaman
(B) Sushma Swaraj
(C) Smriti Irani
(D) None of these
Nirmala Sitharaman has become the first woman Defense Minister of India. Nirmala Sitharaman, the country's first defense minister, has made history once again. It is worth mentioning that before him, the then Prime Minister Indira Gandhi held the post of Prime Minister as well as the Finance Minister from 16 July 1969 to 27 June 1970, but no woman was given an independent position as Finance Minister till now.
722: 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने भारत के व्यक्तिगत तौर पर किस क्रम के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली ?
(A) 14वें
(B) 15वें
(C) 16वें
(D) 17वें
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को दूसरे कार्यकाल के लिए नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लिये। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नरेंद्र मोदी को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा के 16 वें व 17 वें कार्यकाल में प्रधानमंत्री हैं |
722: On 30 May 2019, Narendra Modi took oath as Prime Minister of India personally-
(A) 14th
(B) 15th
(C) 16th
(D) 17th
Prime Minister Narendra Modi was sworn in with a new Council of Ministers for a second term on 30 May 2019 after a major victory in the Lok Sabha elections. Narendra Modi was administered the oath of office and secrecy of the 15th Prime Minister of India by President Ramnath Kovind. It is noteworthy that Prime Minister Modi is the Prime Minister in the 16th and 17th terms of the Lok Sabha.
723: नवीन पटनायक ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-
(A) दूसरी बार
(B) तीसरी बार
(C) चौथी बार
(D) पांचवी बार
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 29 मई 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी। उन्होंने लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। `
723: Naveen Patnaik sworn in as Chief Minister of Odisha-
(A) Second time
(B) Third time
(C) Fourth time
(D) Fifth time
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik was sworn in as the Chief Minister on 29 May 2019. Odisha Governor Prof. Ganeshi Lal administered the oath of office to Naveen Patnaik as Chief Minister. He has sworn in as Chief Minister for the fifth consecutive time. `
724: निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित है ?
(मुख्यमंत्री) (प्रदेश)
1.पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश
2. मनोहर खट्टर हरियाणा
3. एच. डी. कुमार स्वामी कर्नाटक
4. अमरिंदर सिंह पंजाब
(A) केवल 1
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 1,2 व 4
(D) केवल 1,2 व 3
(मुख्यमंत्री) (प्रदेश)
1.पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश
2. मनोहर खट्टर हरियाणा
3. बी एस येदुरप्पा कर्नाटक
4. अमरिंदर सिंह पंजाब
724: Which one of the following pairs is correctly matched? (Chief Minister) (Pradesh)
1. Pema Khandu Arunachal Pradesh
2. Manohar Khattar Haryana
3. H.D. Kumar Swamy Karnataka
4. Amarinder Singh Punjab
फिल्म अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का 27 मई 2019 को मुंबई में निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे। वीरू देवगन मशहूर स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर थे। उन्होंने विभिन्न फिल्मों में स्टंट निर्देशन किया था। उन्होंने एक फिल्म भी निर्देशित की है, जिसका शीर्षक “हिंदुस्तान की कसम है”, जो 1999 में रिलीज हुई थी।
725: 'Veeru Devgan' passed away recently, he was-
(A) The musician
(B) The politician
(C) The player
(D) Choreographer and director
Veeru Devgan, father of film actor Ajay Devgan, died in Mumbai on 27 May 2019. He was ill for a long time. Veeru Devgan was a famous stunt and action choreographer and director. He directed stunts in various films. He has also directed a film, titled "Hindustan Ki Kasam Hai", which was released in 1999.
726: प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस्तीफे की घोषणा की है, वह किस देश की प्रधानमंत्री थीं ?
(A) आस्ट्रिया
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) थाईलैंड
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने 24 मई 2019 को कंजर्वेटिव पार्टी की नेता पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ब्रेक्जिट को लेकर अपने प्रदर्शन पर अफसोस जताते हुए यह घोषणा किया है।
726: Prime Minister Theresa May has announced her resignation, she was the Prime Minister of which country?
(A) Austria
(B) Japan
(C) Britain
(D) Thailand
British Prime Minister Theresa May has announced her resignation as the leader of the Conservative Party on 24 May 2019. He has announced this while regretting his performance over Brexit.
727: भारत के राष्ट्रपति ने हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की, जिनमें कौन शामिल नहीं है ?
(A) न्यायमूर्ति बीआर गवईं
(B) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(C) न्यायमूर्ति अनुरुद्ध बोस
(D) न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की।
जिन जजों को सुप्रीम कोर्ट के नए जज के तौर पर नियुक्त किया गया है ,वे हैं-
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस बी.आर. गवईं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत, झारखंड के चीफ जस्टिस अनुरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एएस बोपन्ना शामिल हैं।
727: Recently, the President of India approved the appointment of 4 new judges in the Supreme Court, which does not include?
(A) Justice BR Gawain
(B) Justice Ranjan Gogoi
(C) Justice Anurudh Bose
(D) Justice AS Bopanna
President Ram Nath Kovind has approved the appointment of four new judges to the Supreme Court. The Law Ministry issued the notification after President Ram Nath Kovind signed the appointment order.
The judges who have been appointed as the new judges of the Supreme Court are -
Justice B.R. Gawain of Bombay High Court, Chief Justice of Himachal Pradesh High Court Suryakant, Chief Justice of Jharkhand, Anurudh Bose and Chief Justice of Guwahati High Court AS Bopanna. .
728: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले HIV संक्रमित पर्वतारोही कौन हैं?
(A) अमित कुमार
(B) रमेश कान्त
(C) गोपाल श्रेष्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
नेपाल के रहने वाले गोपाल श्रेष्ठ 22 मई 2019 को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति बन गए। नेपाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी रह चुके श्रेष्ठ ने यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। गोपाल श्रेष्ठ को 25 साल पहले संक्रमित इंजेक्शन लगने की वजह से एचआईवी हो गया था।
728: Who is the first HIV infected climber to climb Mount Everest?
(A) Amit Kumar
(B) Ramesh Kant
(C) Gopal Shrestha
(D) None of these
Gopal Shrestha, a resident of Nepal, became the first HIV-infected person to climb Mount Everest, the world's highest peak, on 22 May 2019. Shrestha, who was a player of Nepal's national football team, achieved this feat in his second attempt. Gopal Shrestha got HIV 25 years ago due to an injected infection.
729: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. दुनियाभर में 22 मई अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है |
2.अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2019 का विषय “हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य एवं हमारा स्वास्थ्य (Our Biodiversity, Our Food, Our Health)” है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनियाभर में 22 मई 2019 को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। जैव-विविधता दिवस को प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव−जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है।
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2019 का विषय “हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य एवं हमारा स्वास्थ्य (Our Biodiversity, Our Food, Our Health)” हैं।
729: Consider the following statements-
1. International Biodiversity Day is celebrated across the world on 22 May.
2. The theme of International Biodiversity Day-2019 is “Our Biodiversity, Our Food and Our Health”. " is.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
International Biodiversity Day was observed on 22 May 2019 worldwide. Due to the importance of biodiversity in maintaining natural and environmental balance, it was decided to celebrate Biodiversity Day as International Day. Biodiversity refers to the existence of different types of fauna and plants together on the earth. The theme of International Biodiversity Day-2019 is "Our Biodiversity, Our Food and Our Health".
730: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को साल 2019 के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
2. जोखा अरबी भाषा की पहली लेखिका हैं, जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को साल 2019 के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। जोखा अल्हार्थी को उनकी किताब ‘सेलेस्टियल बॉडीज’ के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है।
जोखा अरबी भाषा की पहली लेखिका हैं, जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
730: Consider the following statements-
1. Oman writer Jokha Alharthi has been selected for the prestigious Man Booker International Award for the year 2019.
2. Jokha is the first Arabic-language writer to have been awarded this award.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
Oman writer Jokha Alharthi has been selected for the prestigious Man Booker International Award for the year 2019. Jokha Alharthi is being given this honor for his book Celestial Bodies. Jokha is the first Arabic-language writer to have been awarded this award.