• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 711: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. इसने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 2. इसने वर्ष 2005 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । 3. इसने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे।
  • (A) केवल 1 व 3 सही हैं
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1, 2 व 3 सभी सही हैं
  • (D) केवल 1 व 2 सही हैं
  • 712: हाल ही में, गिरीश कर्नाड का निधन हो गया, वे थे-
  • (A) गायक
  • (B) लेखक
  • (C) अभिनेता
  • (D) B व C दोनों सही हैं
  • 713: मालदीव का सर्वोच्च सम्मान (निशान इजुद्दीन) निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
  • (A) अमित शाह
  • (B) नरेन्द्र मोदी
  • (C) अरविन्द केजरीवाल
  • (D) रतन टाटा
  • 714: प्रत्येक वर्ष विश्व महासागर दिवस (World oceans day) कब मनाया जाता है ?
  • (A) 01 जून को
  • (B) 04 जून को
  • (C) 08 जून को
  • (D) 09 जून को
  • 715: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है | 2. इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी | 3. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का थीम- ‘वायु प्रदूषण’ है |
  • (A) केवल 1 व 3 सही हैं
  • (B) केवल 2 व 3 सही हैं
  • (C) 1, 2 व 3 सभी सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 716: RBI द्वारा किस तिथि को वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गयी थी ?
  • (A) 3 से 7 जून तक
  • (B) 1 से 5 जून तक
  • (C) 2 से 6 जून तक
  • (D) 4 से 5 जून तक
  • 717: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को केंद्र सरकार द्वारा पुनः राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त कर दिया गया | 2. अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया गया है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 718: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. एम्स-दिल्ली द्वारा मल्टीपल स्क्लेरोसिस के बेहतर निदान और उपचार के लिये देश का पहला मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया गया। 2. सामान्यतः 20-40 वर्ष आयु वर्ग के वयस्क, विशेष रूप से महिलाएँ मल्टीपल स्क्लेरोसिस की चपेट में आती हैं।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 719: किस देश ने दुनिया का पहला ‘वेलबीइंग बजट’ पेश किया ?
  • (A) न्यूज़ीलैंड
  • (B) थाईलैंड
  • (C) नीदरलैंड
  • (D) सऊदी अरब
  • 720: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.31 मई को विश्व भर में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है | 2. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- 2019 की थीम "तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य" है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है