711: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. इसने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
2. इसने वर्ष 2005 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था ।
3. इसने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे।
(A) केवल 1 व 3 सही हैं
(B) केवल 2 सही है
(C) 1, 2 व 3 सभी सही हैं
(D) केवल 1 व 2 सही हैं
युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।। साल 2000 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे। लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया। युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे।
711: Consider the following statements about Indian cricketer Yuvraj Singh -
1. He retired from international cricket on 10 June 2019. 2. He made its international debut in 2005.
3. He hit 6 sixes off 6 balls off England bowler Steward Broad in the 2007 T20 World Cup.
(A) Only 1 and 3 are correct
(B) Only 2 is correct
(C) 1, 2 and 3 are all correct
(D) Only 1 and 2 are correct
Yuvraj Singh retired from international cricket on 10 June 2019 on 10 June 2019. Yuvraj Singh, who made his international debut for India in 2000, wanted to play in the 2019 Cricket World Cup. But his dream remained incomplete due to poor form and fitness. In the 2007 T20 World Cup, Yuvraj Singh hit 6 sixes in 6 balls of England bowler Stuard Broad's over.
712: हाल ही में, गिरीश कर्नाड का निधन हो गया, वे थे-
(A) गायक
(B) लेखक
(C) अभिनेता
(D) B व C दोनों सही हैं
गिरीश कार्नाड का जन्म 19 मई 1938 को महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था। गिरीश कार्नाड एक जाने माने समकालीन लेखक, अभिनेता, फ़िल्म निर्देशक और नाटककार थे। 10 जून 2019 को इनका निधन हो गया। वे दस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्हें दक्षिण भारतीय रंगमंच और फिल्मों का पितामह माना जाता था।
गिरीश कर्नाड को ज्ञानपीठ सम्मान प्रदान किया गया था। उनके द्वारा लिखे गए - हयावदना, ययाति, तुगलक जैसे नाटक को बतौर सिलेबस कर्नाटक और अन्य दूसरे राज्यों में पढ़ाया जाता है।
712: Recently, Girish Karnad passed away, he was-
(A) Singer
(B) Author
(C) Actor
(D) B and C are both correct
Girish Carnad was born on 19 May 1938 in Matheran, Maharashtra. Girish Carnad was a noted contemporary writer, actor, film director and playwright. He died on 10 June 2019. He has won the National Film Award ten times. He was considered the father of South Indian theater and films.
Girish Karnad was conferred with the Jnanpith Award. Plays by him - plays like Hayavadna, Yayati, Tughlaq, are taught as syllabus in Karnataka and other states.
713: मालदीव का सर्वोच्च सम्मान (निशान इजुद्दीन) निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(A) अमित शाह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) अरविन्द केजरीवाल
(D) रतन टाटा
मालदीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया । पीएम मोदी को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को सौंपे जाने वाला मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान ‘निशान इजुद्दीन’ दिया जाएगा।
713: Which Indian person has recently been awarded the highest honor (Nishan Ijuddin) of Maldives?
(A) Amit Shah
(B) Narendra Modi
(C) Arvind Kejriwal
(D) Ratan Tata
The Maldives decided to honor Prime Minister Narendra Modi with his greatest honor. The biggest honor of Maldives to be handed over to foreign dignitaries will be 'Nishan Izzuddin'.
714: प्रत्येक वर्ष विश्व महासागर दिवस (World oceans day) कब मनाया जाता है ?
(A) 01 जून को
(B) 04 जून को
(C) 08 जून को
(D) 09 जून को
विश्व महासागर दिवस विश्वभर में 08 जून 2019 को मनाया गया है। महासागर हमारी पृथ्वी पर न सिर्फ जीवन का प्रतीक है बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी प्रमुख भूमिका अदा करता है।
महासागरों में गिरने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के वजह से महासागर धीरे-धीरे अपशिष्ट होते जा रहे हैं। इससे समुद्री जीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वे गलती से प्लास्टिक को अपना भोजन समझ लेते हैं जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। विश्व महासागर दिवस 2019 का थीम-‘एक साथ मिलकर हम अपने समुद्रों को बचा सकते हैं’(Together we can protect and restore our Ocean) है।
714: When is World oceans day celebrated every year?
(A) On 01 June
(B) On 04 June
(C) On 08 June
(D) On 09 June
World Ocean Day is celebrated worldwide on 08 June 2019. The ocean is not only a symbol of life on our earth but also plays a major role in balancing the environment. The oceans are slowly becoming waste due to plastic pollution falling in the oceans. This also adversely affects the health of marine organisms. They mistakenly think of plastic as their food, forcing them to lose their lives. The theme of World Ocean Day 2019 is 'Together we can protect and restore our Ocean'.
715: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है |
2. इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी |
3. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का थीम- ‘वायु प्रदूषण’ है |
(A) केवल 1 व 3 सही हैं
(B) केवल 2 व 3 सही हैं
(C) 1, 2 व 3 सभी सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनिया भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया हरेक विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथक आयोजक देश का चयन होता है जहां आधिकारिक समारोह का आयोजन किया जाता है। पहला विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 1974 को मनाया गया था।
विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का थीम- ‘वायु प्रदूषण’ है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरुक करना तथा पर्यावरण के लिए कार्य करना है।
715: Consider the following statements - 1. World Environment Day is observed every year on 5 June. It was started in 1972. 3. The theme of World Environment Day 2019 is 'Air pollution'.
(A) Only 1 and 3 are correct
(B) Only 2 and 3 are correct
(C) 1, 2 and 3 are all correct
(D) No one is correct
World Environment Day was observed worldwide on June 5, on each World Environment Day, a separate organizer country is selected where the official ceremony is held. The first World Environment Day was observed on 05 June 1974.
The theme of World Environment Day 2019 is 'Air pollution'. The purpose of this day is to make people aware of the protection of the environment and work for the environment.
716: RBI द्वारा किस तिथि को वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गयी थी ?
(A) 3 से 7 जून तक
(B) 1 से 5 जून तक
(C) 2 से 6 जून तक
(D) 4 से 5 जून तक
हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2019 मनाये जाने की घोषणा की गई है। वर्ष-2019 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का विषय है - “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं।” इस सप्ताह के दौरान देश के किसानों को वित्तीय साक्षरता प्रदान किया गया तथा उन्हें विभिन्न वित्तीय पहलुओं से अवगत कराया गया।
716: On which date was the Financial Literacy Week announced by RBI?
(A) 3 to 7 June
(B) 1 to 5 June
(C) 2 to 6 June
(D) 4 to 5 June
Recently, the Reserve Bank of India has announced to celebrate Financial Literacy Week-2019 from June 3 to June 7, 2019. The theme of Reserve Bank of India for the year 2019 is - "Farmers and how they are benefiting from the formal banking system." Financial literacy was provided to the farmers of the country during this week and they were made aware of various financial aspects. .
717: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को केंद्र सरकार द्वारा पुनः राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त कर दिया गया |
2. अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया गया है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को केंद्र सरकार द्वारा पुनः राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अजीत डोभाल को मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
717: Consider the following statements -
1. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval was re-appointed as National Advisor by the Central Government.
2. In view of his significant contribution in the field of national security to Ajit Doval, it has been decided by the Central Government to give the status of Minister of State.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval has been reappointed as National Advisor by the Central Government. In addition, Ajit Doval has been given the status of cabinet minister by the Modi government.
718: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एम्स-दिल्ली द्वारा मल्टीपल स्क्लेरोसिस के बेहतर निदान और उपचार के लिये देश का पहला मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया गया।
2. सामान्यतः 20-40 वर्ष आयु वर्ग के वयस्क, विशेष रूप से महिलाएँ मल्टीपल स्क्लेरोसिस की चपेट में आती हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
एम्स-दिल्ली द्वारा मल्टीपल स्क्लेरोसिस के बेहतर निदान और उपचार के लिये देश का पहला मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लिनिक खोला जायेगा। बड़े पैमाने पर इस महामारी के संबंध में अध्ययन करने, समर्पित मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्लीनिक खोलने, इष्टतम पुनर्वास आदि जैसी अन्य सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता है।
यह बीमारी पश्चिम के देशों में अधिक प्रचलित रही है, लेकिन हाल के दिनों में भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं। 20-40 वर्ष आयु वर्ग के वयस्क, विशेष रूप से महिलाएँ मल्टीपल स्क्लेरोसिस की चपेट में आती हैं।
718: Consider the following statements-
1. It was decided by AIIMS-Delhi to open the country's first multiple sclerosis clinic for better diagnosis and treatment of multiple sclerosis.
2. In general, adults aged 20–40 years, especially women, are prone to multiple sclerosis.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
AIIMS-Delhi will open the country's first multiple sclerosis clinic for better diagnosis and treatment of multiple sclerosis. Other services like large scale epidemic studies, opening dedicated multiple sclerosis clinics, optimal rehabilitation etc. are highly needed.
The disease has been more prevalent in the western countries, but in recent times its cases are also increasing in India. Adults aged 20–40 years, especially women, are prone to multiple sclerosis.
719: किस देश ने दुनिया का पहला ‘वेलबीइंग बजट’ पेश किया ?
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) थाईलैंड
(C) नीदरलैंड
(D) सऊदी अरब
न्यूजीलैंड सरकार द्वारा 30 मई 2019 को विश्व में पहली बार ‘वेलबीइंग बजट’ पेश किया गया। न्यूजीलैंड सरकार के वित्तमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने इस ‘वेलबीइंग बजट’ में एक बड़ा हिस्सा बाल गरीबी, मानसिक स्वास्थ्य और घरेलू हिंसा रोकने के लिए सुरक्षित रखा है। न्यूजीलैंड विश्व का पहला ऐसा देश बना गया है जिसने बजट में आर्थिक विकास दर को प्राथमिकता न देते हुए लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी है, इसलिए इसे वेलबीइंग बजट कहा गया है।
719: Which country presented the world's first 'Wellbeing Budget'?
(A) New Zealand
(B) Thailand
(C) Netherlands
(D) Saudi Arab
The 'Wellbeing Budget' was presented for the first time in the world by the New Zealand Government on 30 May 2019. New Zealand Government Finance Minister Grant Robertson has reserved a large part of this 'Wellbeing Budget' to prevent child poverty, mental health and domestic violence. New Zealand has become the first country in the world to prioritize the welfare of the people by not giving priority to the economic growth rate in the budget, hence it is called the Wellbeing Budget.
720: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.31 मई को विश्व भर में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है |
2. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- 2019 की थीम "तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य" है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2019 को विश्व भर में मनाया गया। इस दिवस पर तंबाकू उत्पादों का अवैध व्यापार स्वास्थ्य, कानूनी और आर्थिक, शासन और भ्रष्टाचार सहित प्रमुख वैश्विक चिंता का विषय है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- 2019 का थीम "तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य" है। इस दिन लोगों के फेफड़ों पर तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं।
720: Consider the following statements-
On May 31, Tobacco Prohibition Day is observed all over the world.
2. World Tobacco Prohibition Day - 2019 theme is "Tobacco and Lung Health."
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
World Tobacco Prohibition Day was observed across the world on 31 May 2019. The illegal trade of tobacco products on this day is a major global concern, including health, legal and economic, governance and corruption.
Theme for World Tobacco Prohibition Day - 2019 is"Tobacco and Lung Health." On this day, several campaigns are conducted to educate people about the negative effects of tobacco on the lungs of people.