• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 701: ब्रिटिश हेराल्ड द्वारा आयोजित रीडर्स पोल में किसे वर्ष 2019 का सबसे ताकतवर शख्स चुना गया ?
  • (A) डोनाल्ड ट्रंप
  • (B) शी जिनपिंग
  • (C) नरेन्द्र मोदी
  • (D) एंजेला मर्केल
  • 702: किस नाम से फेसबुक ने अपनी क्रिप्टो करेंसी लाँच की ?
  • (A) बित्कोइन
  • (B) लिब्रा
  • (C) इथेरियम
  • (D) थेता
  • 703: वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17) लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं ?
  • (A) इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
  • (B) डेविड मिलर (दक्षिणी अफ्रीका)
  • (C) फखर जमान (पाकिस्तान)
  • (D) रोहित शर्मा (भारत)
  • 704: हाल ही में,वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन बना ?
  • (A) सुरेश रैना
  • (B) स्टीवन स्मिथ
  • (C) रोहित शर्मा
  • (D) विराट कोहली
  • 705: फेमिना मिस इंडिया 2019 का ख़िताब किसने जीता ?
  • (A) सुमन राव
  • (B) तृप्ति सैन
  • (C) अनुकृति दास
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 706: साहित्य अकादमी ने हाल ही में, किसे बाल साहित्य पुरस्कार (हिन्दी)-2019 के लिए किसे चुना है?
  • (A) गोविन्द शर्मा
  • (B) राम कुमार
  • (C) निलेश ठाकुर
  • (D) जयदीप सिंह
  • 707: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. हाल में इसरो ने यह घोषणा की है कि 2030 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किया जायेगा। 2. अन्तरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित करने वाला भारत विश्व का तीसरा राष्ट्र होगा |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 708: निम्नलिखित में से किस राज्य की सरकार ने मां-बाप की सेवा नहीं करने वाले बच्चों को जेल भेजने का निर्णय लिया है ?
  • (A) केरल
  • (B) हरियाणा
  • (C) कर्नाटक
  • (D) बिहार
  • 709: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है | 2. इस वर्ष की थीम है- 'बच्चों को खेतों में काम नहीं, बल्कि सपनों पर काम करना चाहिए |'
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 710: 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर कौन नियुक्त किये गये थे ?
  • (A) कमलनाथ
  • (B) वीरेंद्र कुमार
  • (C) ओम बिरला
  • (D) सुमित्रा महाजन