701: ब्रिटिश हेराल्ड द्वारा आयोजित रीडर्स पोल में किसे वर्ष 2019 का सबसे ताकतवर शख्स चुना गया ?
(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) शी जिनपिंग
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) एंजेला मर्केल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कों दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति चुना गया है। पीएम मोदी को ब्रिटिश हेराल्ड ने एक रीडर्स पोल में 2019 का सबसे ताकतवर शख्स चुना है। इस रीडर्स पोल में मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं जैसे व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है।
701: Who was voted the most powerful person of the year 2019 in the Reader's Poll conducted by the British Herald?
(A) Donald trump
(B) Xi Jinping
(C) Narendra Modi
(D) Angela Merkel
Prime Minister Narendra Modi has been voted the most powerful person in the world. PM Modi has been voted the most powerful person of 2019 in a readers poll by the British Herald. In this readers' poll, Modi has overtaken other world leaders such as Vladimir Putin, Donald Trump and Xi Jinping to achieve this position.
702: किस नाम से फेसबुक ने अपनी क्रिप्टो करेंसी लाँच की ?
(A) बित्कोइन
(B) लिब्रा
(C) इथेरियम
(D) थेता
दुनिया की बहतरीन आईटी कम्पनी फेसबुक ने 18 जून 2019 को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दिया कि वह अपनी क्रिप्टोकरंसी ला रही है, जिसका नाम लिब्रा (Libra) होगा।
इस क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कंपनी के विश्व भर में मौजूद दो सौ करोड़ यूजर्स कर सकेंगे।
702: By what name did Facebook launch its crypto currency?
(A) Bitcoin
(B) Libra
(C) Ethereum
(D) Theta
Facebook, the world's best IT company, officially announced on 18 June 2019 that it is bringing its own cryptocurrency, which will be called Libra (Libra). This cryptocurrency will be used by the company's 200 million users worldwide.
703: वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17) लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं ?
(A) इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
(B) डेविड मिलर (दक्षिणी अफ्रीका)
(C) फखर जमान (पाकिस्तान)
(D) रोहित शर्मा (भारत)
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 24वां मैच 18 जून 2019 को अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने छक्कों का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इयोन मोर्गन वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इयोन मोर्गन ने अफगानिस्तान के विरुद्ध अपनी पारी का 17वां छक्का लगाते ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इयोन मोर्गन से पहले क्रिस गेल ने विश्व कप 2015 में एक मैच में 16 छक्के लगाए थे। क्रिस गेल के अतिरिक्त रोहित शर्मा भी एक मैच में 16 छक्के जड़ चुके हैं।
703: Who is the batsman to have scored the most sixes (17) in an innings of an ODI?
(A) Eoin Morgan (England)
(B) David Miller (South Africa)
(C) Fakhar Zaman (Pakistan)
(D) Rohit Sharma (India)
The 24th match of the ICC Cricket World Cup 2019 was played between Afghanistan vs England on 18 June 2019. In this match, host England won by a big 150 runs. England captain Eoin Morgan has broken a world record of sixes. Eoin Morgan has reached the first place in terms of maximum sixes in an innings of an ODI match. Eoin Morgan took the world record as soon as he hit the 17th six of his innings against Afghanistan. Chris Gayle hit 16 sixes in a match at the World Cup 2015 before Eoin Morgan. Apart from Chris Gayle, Rohit Sharma has also hit 16 sixes in a match.
704: हाल ही में,वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन बना ?
(A) सुरेश रैना
(B) स्टीवन स्मिथ
(C) रोहित शर्मा
(D) विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 222वीं पारी में 11000 रन पूरे किए। इस स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्हें 57 रन की जरूरत थी। ये उपलब्धि पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप 2019 के 22वें मैच में विराट ने हासिल की। उन्होंने सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 276 पारियां खेली थीं।
704: Recently, who has become the fastest batsman to score 11 thousand runs in ODI cricket?
(A) Suresh Raina
(B) Steven smith
(C) Rohit Sharma
(D) Virat Kohli
Indian cricket team captain Virat Kohli has completed 11 thousand runs in ODI cricket. Virat Kohli is the fastest batsman at this stage.
Before Virat Kohli, this record was named after Sachin Tendulkar. Virat Kohli completed 11000 runs in 222nd innings of his ODI career. He needed 57 runs to reach this score. Virat achieved this feat in the 22nd match of the World Cup 2019 against Pakistan. He broke Sachin's 17-year-old record. Sachin Tendulkar had played 276 innings to reach this point.
705: फेमिना मिस इंडिया 2019 का ख़िताब किसने जीता ?
(A) सुमन राव
(B) तृप्ति सैन
(C) अनुकृति दास
(D) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में, फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज राजस्थान की सुमन राव ने जीत लिया है।सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति दास ने ताज पहनाया। सुमन ने चार्डेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है।
705: Who won the Femina Miss India 2019 title?
(A) Suman Rao
(B) Tripti San
(C) Anukriti Das
(D) None of these
Recently, Sumina Rao of Rajasthan has won the Femina Miss India 2019 crown. Suman Rao was crowned by Miss India 2018 winner Anukriti Das. Suman has studied Chartered Accountant.
706: साहित्य अकादमी ने हाल ही में, किसे बाल साहित्य पुरस्कार (हिन्दी)-2019 के लिए किसे चुना है?
(A) गोविन्द शर्मा
(B) राम कुमार
(C) निलेश ठाकुर
(D) जयदीप सिंह
साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी है. विजेताओं में बांग्ला की चर्चित लेखिका नबनीता देबसेन के साथ हिंदी के गोविंद शर्मा शामिल हैं.अकादमी के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की अगरतला में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इस बैठक में 22 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए अनुमोदित किया गया. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार हेतु चुना है
706: Recently, who has been selected by the Sahitya Academy for the Bal Sahitya Puraskar (Hindi) -2019?
(A) Govind Sharma
(B) Ram kumar
(C) Nilesh Thakur
(D) Jaideep Singh
The Sahitya Akademi has announced the Children's Literature Award 2019. The winners include Govind Sharma of Hindi along with Bangladeshi writer Nabanita Debsen. President of Akademi Prof. The decision was taken at a meeting of the Executive Board of the Academy in Agartala, chaired by Chandrasekhar Kambar. In this meeting 22 authors were approved for Sahitya Akademi Children's Literature Award 2019. These books have been selected for award by following the selection process laid down by the three-member jury.
707: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हाल में इसरो ने यह घोषणा की है कि 2030 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किया जायेगा।
2. अन्तरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित करने वाला भारत विश्व का तीसरा राष्ट्र होगा |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
इसरो द्वारा 13 जून 2019 को यह घोषणा की गई कि 2030 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किया जायेगा। इसरो के चेयरमैन के. सिवान ने अंतरिक्ष विभाग के मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा की। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा राष्ट्र होगा जिसका अंतरिक्ष में अपना स्टेशन होगा।
707: Consider the following statements-
1. Recently ISRO has announced that India's own space station will be established by 2030.
2. India will be the third nation in the world to establish its station in space.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
On 13 June 2019, ISRO announced that India's own space station would be established by 2030. ISRO Chairman K.K. Siwan made this announcement at a joint press conference with Dr. Jitendra Singh, Minister of the Department of Space. India will be the fourth nation after the US, Russia and China to have its own station in space.
708: निम्नलिखित में से किस राज्य की सरकार ने मां-बाप की सेवा नहीं करने वाले बच्चों को जेल भेजने का निर्णय लिया है ?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) कर्नाटक
(D) बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक मां-बाप के साथ दुर्व्यवहार करने पर अब बच्चों को जेल जाना पड़ेगा। यह फैसला नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 11 जून 2019 को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। इस फैसला में कहा गया है कि अगर बिहार में रहने वाले बच्चे अपने मां-बाप का अपमान करते हैं या उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। इस फैसले के अनुसार अगर किसी बच्चे के मां-बाप इसकी शिकायत करते हैं कि उनकी संतान सेवा नहीं करती तो ऐसे बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
708: Which of the following state government has decided to send the children who are not serving the parents to jail?
(A) Kerala
(B) Haryana
(C) Karnataka
(D) Bihar
According to Bihar Chief Minister Nitish Kumar, children will now have to go to jail for abusing their parents. This decision has been approved in the cabinet meeting chaired by Nitish Kumar on 11 June 2019. This decision states that if children living in Bihar insult or abuse their parents, they will have to go to jail. According to this decision, if parents of a child complain that their children do not serve, action will be taken against such children.
709: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है |
2. इस वर्ष की थीम है- 'बच्चों को खेतों में काम नहीं, बल्कि सपनों पर काम करना चाहिए |'
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
12 जून 2019 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया।
बाल मज़दूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर उन्हें शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से इस दिवस की शुरुआत साल 2002 में “द इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन” की ओर से की गई थी।
इस वर्ष की थीम है- 'बच्चों को खेतों में काम नहीं, बल्कि सपनों पर काम करना चाहिए |'
709: Consider the following statements-
1. World Child Labor Prohibition Day is observed every year on 12 June.
2.This year's theme is - 'Children should not work in fields, but should work on dreams'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
World Child Labor Prohibition Day was observed on 12 June 2019.
The day was started by "The International Labor Organization" in 2002 with the aim of spreading awareness against child labor and to educate children below 14 years of age from this work.
This year's theme is - 'Children should not work in fields, but should work on dreams'.
710: 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर कौन नियुक्त किये गये थे ?
(A) कमलनाथ
(B) वीरेंद्र कुमार
(C) ओम बिरला
(D) सुमित्रा महाजन
BJP सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर थे। प्रोटेम स्पीकर सदन के सबसे सीनियर सदस्य को बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर ही सदन में नए चुनकर आए सदस्यों को शपथ दिलाते हैं। नए स्पीकर के चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर का काम समाप्त हो जाता है।
710: Who was appointed the Protem Speaker of the 17th Lok Sabha?
(A) Kamal Nath
(B) Virendra Kumar
(C) Om Birla
(D) Sumitra Mahajan
BJP MP Dr. Virendra Kumar was the Protem Speaker of the 17th Lok Sabha. The Protem Speaker is made the most senior member of the House. It is the Protem Speaker who administered the oath to the newly elected members in the House. After the election of the new speaker, the work of the Protem Speaker ceases.