• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 691: यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल भारत के शहर हैं- 1. दिल्ली 2. अहमदाबाद 3. झाँसी 4. जयपुर
  • (A) केवल 1 व 3
  • (B) केवल 1, 2 व 4
  • (C) केवल 2 व 3
  • (D) केवल 2 व 4
  • 692: भारत के किस शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार हाइड्रोजन संचालित बसें चलाने का निर्णय लिया गया है ?
  • (A) लखनऊ
  • (B) बंगलौर
  • (C) मुंबई
  • (D) दिल्ली
  • 693: बजट 2019 में ई-वाहन पर लगने वाला टैक्स, कितना हो गया ?
  • (A) 5%
  • (B) 8%
  • (C) 10%
  • (D) 15%
  • 694: निम्नलिखित में से कौन एक विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाला पहला क्रिकेटर बना ?
  • (A) शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
  • (B) भुवनेश्वर कुमार सिंह (भारत)
  • (C) जे पी डुमिनी (दक्षिणी अफ्रीका)
  • (D) बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
  • 695: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. एन.एस. विश्वनाथन को एक साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया | 2. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एन.एस. विश्वनाथन को डिप्टी गवर्नर पद पर तीसरी बार नियुक्ति को मंजूरी दी है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 696: हाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल कितनी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया ?
  • (A) 10
  • (B) 12
  • (C) 16
  • (D) 17
  • 697: 'एक देश, एक राशन कार्ड' योजना की घोषणा किसने की ?
  • (A) नरेन्द्र मोदी
  • (B) अमित शाह
  • (C) राजनाथ सिंह
  • (D) राम विलास पासवान
  • 698: सऊदी अरब ने भारतीयों का हज कोटा 1,70,000 से बढ़ाकर कितना कर दिया ?
  • (A) 1.75 लाख
  • (B) 2 लाख
  • (C) 2.5 लाख
  • (D) 2.75 लाख
  • 699: सामंत गोयल कौन हैं ?
  • (A) आईबी प्रमुख
  • (B) सीबीआई प्रमुख
  • (C) रॉ प्रमुख
  • (D) वित्त सचिव
  • 700: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. हर वर्ष 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है । 2. योग की शुरुआत बाबा रामदेव ने सन 2000 में की थी ।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है