691: यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल भारत के शहर हैं-
1. दिल्ली
2. अहमदाबाद
3. झाँसी
4. जयपुर
(A) केवल 1 व 3
(B) केवल 1, 2 व 4
(C) केवल 2 व 3
(D) केवल 2 व 4
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जयपुर की चारदीवारी को शामिल किया गया है। यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने 06 जुलाई 2019 को अजरबैजान की राजधानी बाकू में चल रही बैठक में यह निर्णय लिया। जयपुर देश का यह दूसरा शहर है जो विश्व धरोहर सुची में शामिल किया गया है। अहमदाबाद इस सूची में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर था, जिसे 2017 में शामिल किया गया था।
691: The cities of India included in the UNESCO World Heritage List are -
1. Delhi
2. Ahmedabad
3. Jhansi
4. Jaipur
(A) 1 and 3 only
(B) 1, 2 and 4 only
(C) 2 and 3 only
(D) 2 and 4 only
The boundary wall of Jaipur has been included in the UNESCO World Heritage List. The decision was taken by the UNESCO World Heritage Committee in a meeting in Baku, the capital of Azerbaijan, on 06 July 2019. Jaipur is the second city in the country which has been included in the World Heritage List. Ahmedabad was the first Indian city to be included in this list, which was included in 2017.
692: भारत के किस शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार हाइड्रोजन संचालित बसें चलाने का निर्णय लिया गया है ?
(A) लखनऊ
(B) बंगलौर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत दिल्ली में बसों में एचसीएनजी का प्रयोग पहली बार किया जाएगा। प्रदूषण पर नियंत्रण करने हेतु दिल्ली सरकार की डीटीसी और क्लस्टर बसें जल्द ही हाइड्रोजन सीएनजी (हाइड्रोजन कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस) से ही चलेंगी। बसों में हाइड्रोजन सीएनजी के प्रयोग के लिए सरकार द्वारा अन्य एजेंसियों के सहयोग से जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत एचसीएनजी के प्रयोग के पहले चरण में 50 क्लस्टर बसों को 6 महीने तक दिल्ली की सड़कों पर चलाया जाएगा और इस प्रोजेक्ट की निगरानी ईपीसीए द्वारा की जाएगी। दिल्ली में पहला हाइड्रोजन सीएनजी स्टेशन भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
692: In which city of India, it has been decided to run hydrogen powered buses for the first time under a pilot project?
(A) Lucknow
(B) Bangalore
(C) Mumbai
(D) Delhi
HCN will be used in buses in Delhi for the first time under the orders of the Supreme Court. Delhi government's DTC and cluster buses will soon run with hydrogen CNG (Hydrogen Compressed Natural Gas) to control pollution. The pilot project will soon be launched by the government in collaboration with other agencies for the use of hydrogen CNG in buses. Under this, 50 cluster buses will be run on Delhi roads for 6 months in the first phase of use of HCNG and the project will be monitored by EPCA. Preparations have also begun to build the first hydrogen CNG station in Delhi.
693: बजट 2019 में ई-वाहन पर लगने वाला टैक्स, कितना हो गया ?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 15%
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी। हर बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी। सरकार ने ई वाहन पर लगने वाले 12 प्रतिशत टैक्स को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। वहीं बजट के बाद होम लोन लेना भी सस्ताा होगा, यानी घर खरीदना अब किफायती होगा। सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी।
693: How much is the tax on e-vehicles in Budget 2019?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 15%
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman tried to give relief to the people in the budget presented in the Parliament. Like every time, this time too some things have become expensive after the budget and some things will be cheaper. The government has reduced the 12 percent tax on e-vehicles to 5 percent. At the same time, taking a home loan after the budget will also be cheaper, that is, buying a house will now be economical. There will be a discount of Rs 3.5 lakh on interest for cheap homes.
694: निम्नलिखित में से कौन एक विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाला पहला क्रिकेटर बना ?
(A) शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
(B) भुवनेश्वर कुमार सिंह (भारत)
(C) जे पी डुमिनी (दक्षिणी अफ्रीका)
(D) बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने 2 जुलाई 2019 को भारत के खिलाफ मैच के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के खिलाफ 66 रन की पारी को दौरान शाकिब ने जैसे ही पारी का 24वां रन पूरा किया वो एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। शाकिब ने विश्व कप 2019 में खेले 7 मैच की 7 पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ साथ 11 विकेट भी झटके हैं। इस तरह एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।
694: Who among the following became the first cricketer to take 500 runs and 10 wickets in a World Cup?
(A) Shakib Al Hasan (Bangladesh)
(B) Bhubaneswar Kumar Singh (India)
(C) JP Duminy (Southern Africa)
(D) Ben Stokes (England)
Bangladesh all-rounder cricketer Shakib Al Hasan set a world record during the match against India on 2 July 2019. As Shakib completed his 24th run of the innings during his 66-run knock against India, he became the first Bangladeshi batsman to score more than 500 runs in a World Cup. Shakib has scored more than 500 runs in 7 innings of 7 matches played in the World Cup 2019, along with 11 wickets. In this way, he is the first player to take more than 500 runs and more than 10 wickets in a World Cup.
695: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एन.एस. विश्वनाथन को एक साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया |
2. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एन.एस. विश्वनाथन को डिप्टी गवर्नर पद पर तीसरी बार नियुक्ति को मंजूरी दी है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
एन.एस. विश्वनाथन को दोबारा एक साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से 01 जुलाई 2019 को जारी आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एनएस विश्वनाथन की एक साल के लिए और डिप्टी गवर्नर पद पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
एन.एस.विश्वनाथन को इससे पहले भी 4 जुलाई 2016 को तीन वर्षों की अवधि के लिए आरबीआई डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था।
695: Consider the following statements
1. N.S. Vishwanathan was appointed as Deputy Governor of Reserve Bank of India (RBI) for a year.
2. Appointment Committee of Cabinet Viswanathan has been approved for the third time as Deputy Governor.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
N.S. Vishwanathan has been reappointed as Deputy Governor of the Reserve Bank of India (RBI) for a year. According to an order issued by the Ministry of Personnel on 01 July 2019, the Appointments Committee of the Cabinet has approved the reappointment of NS Vishwanathan for one year and the post of Deputy Governor.
N.S. Vishwanathan was earlier appointed as RBI Deputy Governor on 4 July 2016 for a period of three years.
696: हाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल कितनी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया ?
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 17
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछड़ी जातियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जातियों (SC) की सूची में शामिल कर दिया है। इन जातियों को अनुसूचित जातियों की लिस्ट में शामिल करने के पीछे योगी सरकार का कहना है कि ये जातियां सामाजिक और आर्थिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हुई हैं।
696: Recently how many castes were included in the category of Scheduled Castes by the Uttar Pradesh government?
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 17
Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh has taken a big decision regarding backward castes. The Yogi government has included 17 backward castes (OBCs) in the list of Scheduled Castes (SCs). Yogi Sarkar behind the inclusion of these castes in the list of Scheduled Castes says that these castes are socially and economically more backward.
697: 'एक देश, एक राशन कार्ड' योजना की घोषणा किसने की ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) राम विलास पासवान
उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राज्यसभा में घोषणा की है कि सरकार ‘एक देश, एक राशन कार्ड योजना’ की दिशा में आगे बढ़ रही है। केन्द्रीय मंत्री के अनुसार यह योजना जल्द ही लागू की जाएगी। सरकार द्वारा देश में खाद्य पदार्थों पर 1.45 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
इसके तहत गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो की दर से चावल दिया जाता है |
697: Who announced the 'one country, one ration card' scheme?
(A) Narendra Modi
(B) Amit Shah
(C) Raj Nath Singh
(D) Ram Vilas Paswan
Union Minister of Consumer Affairs and Food and Public Distribution, Ram Vilas Paswan has announced in the Rajya Sabha that the government is moving in the direction of 'one country, one ration card scheme'. According to the Union Minister, this scheme will be implemented soon. The government is giving a subsidy of Rs 1.45 lakh crore on food items in the country.
Under this, the poor are given wheat at the rate of Rs 2 per kg and rice at the rate of Rs 3 per kg.
698: सऊदी अरब ने भारतीयों का हज कोटा 1,70,000 से बढ़ाकर कितना कर दिया ?
(A) 1.75 लाख
(B) 2 लाख
(C) 2.5 लाख
(D) 2.75 लाख
सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए हज यात्रा के कोटे में 30,000 का इजाफा कर दिया है। भारत से अब एक साल में 2 लाख यात्री हज यात्रा पर जा सकते हैं।
यह फैसला जी-20 बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में लिया गया।
698: How much did Saudi Arabia increase the Haj quota of Indians from 1,70,000?
(A) 1.75 Lakh
(B) 2 lakhs
(C) 2.5 lakhs
(D) 2.75 Lakh
Saudi Arabia has increased the Haj pilgrimage quota for Indians to 30,000. Now 2 lakh passengers can go on Haj pilgrimage in a year from India.
This decision was taken in the bilateral talks between PM Narendra Modi and Mohammed bin Salman on the sidelines of the G20 meeting.
699: सामंत गोयल कौन हैं ?
(A) आईबी प्रमुख
(B) सीबीआई प्रमुख
(C) रॉ प्रमुख
(D) वित्त सचिव
सरकार ने 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का डॉयरेक्टर बनाया गया है।
699: Who is Samant Goel?
(A) IB chief
(B) CBI chief
(C) RAW chief
(D) वित्त सचिव
The government has appointed 1984-batch IPS officer Samant Goel as the head of the intelligence agency Research and Analysis Wing (RAW). Apart from this, IPS officer Arvind Kumar has been made director of Intelligence Bureau (IB).
700: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हर वर्ष 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।
2. योग की शुरुआत बाबा रामदेव ने सन 2000 में की थी ।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
21 जून 2019 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। आमतौर योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए किया जाता है। योगा करने से मन को शांति मिलती है। योग की शुरूआत लगभग 5000 साल पहले हुई थी।
योग दर्शन के प्रतिपादक महर्षि पतंजलि थे। वो पुष्यमित्र शुंग के कुलगुरु और पुरोहित थे।
700: Consider the following statements
1. National Yoga Day is observed every year on 21 June.
2. Yoga was started in 2000 by Baba Ramdev.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
International Yoga Day was observed on 21 June 2019. Every year International Yoga Day is celebrated on 21 June. Yoga is usually done for physical and mental health. Doing yoga brings peace to the mind. Yoga began about 5000 years ago. Maharishi Patanjali was the exponent of Yoga philosophy. He was the Vice-Chancellor and priest of Pushyamitra Sunga.