• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 681: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल में, किसे क्रमशः छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है?
  • (A) अनुसुइया उइके - विश्व भूषण हरिचंदन
  • (B) अनुसुइया उइके - गोविन्द नागर
  • (C) अजय ठाकुर - निरमा राठोड़
  • (D) सुमैया राव - आनंदी बेन पटेल
  • 682: हाल में निम्नलिखित किन दो खिलाडियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया ?
  • (A) रोहन बोपन्ना - शिखर धवन
  • (B) साइना नेवाल- विराट कोहली
  • (C) पीवी सिंधु - मिताली राज
  • (D) रोहन बोपन्ना - स्मृति मंधाना
  • 683: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (राज्य- राज्यपाल) सही सुमेलित है- 1. उत्तर प्रदेश- आनंदी बेन पटेल 2. हरियाणा- सत्यदेव नारायण आर्य 3. हिमाचल प्रदेश- कलराज मिश्र 4. प. बंगाल- जगदीप धनखड़
  • (A) केवल 1 व 2
  • (B) केवल 1, 2 व 3
  • (C) केवल 1, 2 व 4
  • (D) 1, 2, 3 व 4 सभी
  • 684: हाल में विंबलडन का महिला एकल खिताब किसने जीता ?
  • (A) सिमोना हालेप
  • (B) सेरेना विलियम्स
  • (C) वीनस विलियम्स
  • (D) स्टेफी ग्राफ
  • 685: U.N. द्वारा हाल में एक रिपोर्ट जारी की गयी, इसके अनुसार साल 2006-2016 के बीच कुल कितने लोग भारत में गरीबी से मुक्त हुए?
  • (A) 37.10 करोड़
  • (B) 22.35 करोड़
  • (C) 33.10 करोड़
  • (D) 27.10 करोड़
  • 686: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
  • (A) 11 जुलाई को
  • (B) 10 जुलाई को
  • (C) 07जुलाई को
  • (D) 08 जुलाई को
  • 687: भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लांच करने वाली कंपनी है-
  • (A) हुंडई
  • (B) टाटा
  • (C) महिन्द्रा
  • (D) किया
  • 688: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. उड़ीसा सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को भत्ता देने का फैसला लिया | 2. इसके तहत आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 689: BCCI ने किसे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया ?
  • (A) सचिन तेंदुलकर
  • (B) कपिल देव
  • (C) वीरेंद्र सहवाग
  • (D) राहुल द्रविड़
  • 690: महिला फीफा विश्व कप 2019 का खिताब किस देश की टीम ने जीता ?
  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) अमेरिका
  • (C) ब्राजील
  • (D) रूस