681: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल में, किसे क्रमशः छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है?
(A) अनुसुइया उइके - विश्व भूषण हरिचंदन
(B) अनुसुइया उइके - गोविन्द नागर
(C) अजय ठाकुर - निरमा राठोड़
(D) सुमैया राव - आनंदी बेन पटेल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्व भूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
681: Recently, President Ram Nath Kovind appointed the Governor of Chhattisgarh and Andhra Pradesh respectively?
(A) Anusuiya Uike - Vishwa Bhushan Harichandan
(B) Anusuiya Uike - Govind Nagar
(C) Ajay Thakur - Nirma Rathod
(D) Sumaiya Rao - Anandi Ben Patel
President Ramnath Kovind has appointed Anusuiya Uike as the Governor of Chhattisgarh. Apart from this, senior Bharatiya Janata Party leader Vishwa Bhushan Harichandan has been appointed as the Governor of Andhra Pradesh.
682: हाल में निम्नलिखित किन दो खिलाडियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया ?
(A) रोहन बोपन्ना - शिखर धवन
(B) साइना नेवाल- विराट कोहली
(C) पीवी सिंधु - मिताली राज
(D) रोहन बोपन्ना - स्मृति मंधाना
16 जुलाई 2019 को खेल और युवा मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया।
682: Which of the following two players were recently awarded the Arjuna Award?
(A) Rohan Bopanna - Shikhar Dhawan
(B) Saina Naval - Virat Kohli
(C) PV Sindhu - Mithali Raj
(D) Rohan Bopanna - Smriti Mandhana
On 16 July 2019, Sports and Youth Affairs Minister Kiran Rijiju conferred the Arjuna Award on tennis player Rohan Bopanna and women cricketer Smriti Mandhana.
683: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (राज्य- राज्यपाल) सही सुमेलित है-
1. उत्तर प्रदेश- आनंदी बेन पटेल
2. हरियाणा- सत्यदेव नारायण आर्य
3. हिमाचल प्रदेश- कलराज मिश्र
4. प. बंगाल- जगदीप धनखड़
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1, 2 व 3
(C) केवल 1, 2 व 4
(D) 1, 2, 3 व 4 सभी
1. उत्तर प्रदेश- आनंदी बेन पटेल
2. हरियाणा- सत्यदेव नारायण आर्य
3. हिमाचल प्रदेश- बंडारू दत्तात्रेय
4. प. बंगाल- जगदीप धनखड़
683: Which one of the following pairs (State- Governor) is correctly matched-
1. Uttar Pradesh - Anandi Ben Patel
2. Haryana - Satyadev Narayan Arya
3. Himachal Pradesh - Kalraj Mishra
4. West Bengal - Jagdeep Dhankar
684: हाल में विंबलडन का महिला एकल खिताब किसने जीता ?
(A) सिमोना हालेप
(B) सेरेना विलियम्स
(C) वीनस विलियम्स
(D) स्टेफी ग्राफ
रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ा दिया। हालेप ने सेरेनो विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में मात दे अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता। विंबलडन में पहला खिताब जीतने वाली हालेप ने सेरेना को महज 55 मिनट में 6-2, 6-2 से मात दी। हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं। वह पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और सेरेना को मात देने में सफल रहीं।
684: Who recently won the women's singles title at Wimbledon?
(A) Simona Halep
(B) Serena Williams
(C) Venus williams
(D) Steffi Graf
Simona Halep of Romania broke Serena Williams' dream of winning the 24th Grand Slam of America. Halep won her second Grand Slam in the final of the women's singles category at Sereno Wimbledon. Halep, who won the first title at Wimbledon, defeated Serena 6–2, 6–2 in just 55 minutes. Hallep has won the French Open in 2018. She reached the final of Wimbledon for the first time and managed to beat Serena.
685: U.N. द्वारा हाल में एक रिपोर्ट जारी की गयी, इसके अनुसार साल 2006-2016 के बीच कुल कितने लोग भारत में गरीबी से मुक्त हुए?
(A) 37.10 करोड़
(B) 22.35 करोड़
(C) 33.10 करोड़
(D) 27.10 करोड़
संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2006 से साल 2016 के बीच 27.10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) तथा आक्सफोर्ड पोवर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनीशिएटिव (ओपीएचआई) द्वारा जारी किया गया था। भारत में भी स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति से लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
685: Recently, according to the U.N report released, how many people in India became free from poverty between 2006-2016?
(A) 37.10 crores
(B) 22.35 crores
(C) 33.10 crores
(D) 27.10 crores
According to a United Nations (UN) report, between 2006 and 2016, 271 million people in India have come out of poverty. This report was released by the United Nations Development Program (UNDP) and the Oxford Poverty and Human Development Initiative (OPHI). In India also, progress in various fields including health, schooling has made significant progress in getting people out of poverty.
686: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 11 जुलाई को
(B) 10 जुलाई को
(C) 07जुलाई को
(D) 08 जुलाई को
विश्व भर में 11 जुलाई 2019 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर देश-विदेश में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या से संबंधित विभिन्न विषयों से परिचित कराना है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद (यूएनडीपी) द्वारा साल 1989 से इसकी शुरुआत की गयी, जब विश्व की जनसंख्या पांच अरब के आसपास हो गई थी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिसंबर 1990 में प्रस्ताव 45/216 पारित करके प्रत्येक साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
686: World Population Day is celebrated on which date each year?
(A) On 11 July
(B) On 10 July
(C) On 07 July
(D) On 08 July
World Population Day was observed on 11 July 2019 across the globe. On the occasion of World Population Day, various awareness programs were organized in the country and abroad. The main purpose of celebrating this day is to make people familiar with various topics related to the growing population. The United Nations Development Program was initiated by the Governing Council (UNDP) since 1989, when the world population had grown to around five billion. It was decided to celebrate World Population Day on 11 July every year by the United Nations in December 1990, passing resolution 45/216.
687: भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लांच करने वाली कंपनी है-
(A) हुंडई
(B) टाटा
(C) महिन्द्रा
(D) किया
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने 09 जुलाई 2019 को भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (Kona) को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह कंपनी की देश में पहली इलेक्ट्रिक कार है। हुंडई कोना की शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है।
687: The company to launch India's first electric SUV car is-
(A) Hyundai
(B) TATA
(C) Mahindra
(D) KIA
Hyundai, the leading vehicle manufacturer of South Korea, launched India's first electric SUV Kona (Kona) in the Indian market on 09 July 2019. This is the company's first electric car in the country. The starting price of the Hyundai Kona is Rs 25.30 lakh.
688: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. उड़ीसा सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को भत्ता देने का फैसला लिया |
2. इसके तहत आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
ओडिशा सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को हर माह 10,000 रुपये देने का फैसला किया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को 08 जुलाई 2019 को मंजूरी दे दी। इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं के हालात के बारे में संस्कृति विभाग को अध्ययन करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि राज्य के चार पद्मश्री विजेता हालदर नाग, दैतारी नाइक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी गरीबी के कारण सुर्खियों में थे।
688: Consider the following statements-
1. Orissa Government has decided to give allowance to the Padma awardees of the state who are struggling with the economic crisis.
2. Under this, an allowance of 10 thousand rupees per year will be provided to the Padma awardees of the state who are facing financial crisis.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is correct
The Odisha government has decided to give Rs 10,000 every month to the Padma awardees of the state who are struggling with the economic crisis. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik approved the proposal of the Culture Department of the state on 08 July 2019. Earlier, Chief Minister Naveen Patnaik had asked the Culture Department to study the situation of these award winners who are struggling with the economic crisis. It is worth mentioning that the four Padmashri winners of the state, Haldar Nag, Daitari Naik, Kamala Pujari and Jitendra Haripal were in the news recently due to their poverty.
689: BCCI ने किसे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) कपिल देव
(C) वीरेंद्र सहवाग
(D) राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 08 जुलाई 2019 को पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (national cricket academy) का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया हैं। राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। बीसीसीआई के अनुसार, राहुल द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे।
689: Who was appointed as the head of the National Cricket Academy by the BCCI?
(A) Sachin Tendulkar
(B) Kapil Dev
(C) Virendera Sehwag
(D) Rahul Dravid
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) appointed former Indian captain Rahul Dravid as the cricket head of the national cricket academy in Bengaluru on 08 July 2019. Rahul Dravid will oversee all cricket related activities at the National Cricket Academy and will provide coaching, mentoring, training to players, coaches and support staff. According to the BCCI, Rahul Dravid will also work with the coaches of India's men's and women's teams as well as coaches of the India-A and Under-19, Under-23 teams.
690: महिला फीफा विश्व कप 2019 का खिताब किस देश की टीम ने जीता ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) ब्राजील
(D) रूस
अमेरिका ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत फ्रांस में मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन नीदरलैंड्स को 2-0 से मात देकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। कुल मिलाकर अमेरिका का यह चौथा विश्व कप खिताब है। इससे पहले, अमेरिका ने 1991, 1999 और 2015 में विश्व कप जीता था।
690: Which country's team won the Women's FIFA World Cup 2019 title?
(A) Australia
(B) America
(C) Brazil
(D) Russia
The United States won the FIFA World Cup for the second time in a row, beating the defending European champions Netherlands 2–0 in France. This is America's fourth World Cup title overall. Earlier, the US had won the World Cup in 1991, 1999 and 2015.