• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 51: मई, 2019 में किस देश में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है ?
  • (A) ताइवान
  • (B) सिंगापुर
  • (C) कुवैत
  • (D) भारत
  • 52: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ 25 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया | 2. इस योजना के अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश तक, विभिन्न चरणों में,सरकार द्वारा कुल ₹25000 की धनराशि प्रदान की जाएगी | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 53: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. जून, 2019 के प्रथम सप्ताह में केरल के एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस रोग के मामले की पुष्टि की गई है | 2. टेरोपोडीडे परिवार के फलभक्षी बंदर निपाह वायरस के प्राकृतिक वाहक होते है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 54: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. 26 अक्टूबर, 2019 को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा, उत्तर प्रदेश की एकीकृत आपात सेवा-112 का शुभारंभ किया गया | 2.आपात सेवा-112 के अंतर्गत, 102, 108, 1090, 181, 1076 आदि नंबरों को सम्मिलित किया गया है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 व 2 दोनों
  • (D) न तो 1 न ही 2
  • 55: भारत ने किस वर्ष तक देश से खसरा उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
  • (A) 2020
  • (B) 2022
  • (C) 2023
  • (D) 2025
  • 56: भारत के प्रथम राष्ट्रीय रेरा कांक्लेव का शुभारंभ निम्नलिखित में से कहां किया गया ?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) बंगलुरु
  • (C) लखनऊ
  • (D) भोपाल
  • 57: 15 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के किस शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ?
  • (A) इलाहाबाद
  • (B) कानपुर
  • (C) गोरखपुर
  • (D) वाराणसी
  • 58: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 9 जुलाई, 2019 को किस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश को खसरा मुक्त घोषित किया है ?
  • (A) बांग्लादेश
  • (B) श्रीलंका
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) मालदीव
  • 59: वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर होगा-
  • (A) अरुणाचल प्रदेश का राजकीय पशु
  • (B) मेघालय का राजकीय पशु
  • (C) सिक्किम का राजकीय पशु
  • (D) असम का राजकीय पशु
  • 60: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. अगस्त, 2018 से ही कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य इबोला रोग की चपेट में है | 2. इबोला नाम इबोला नदी से व्युत्पन्न है, जो सूडान में स्थित है | उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोनों सही है
  • (D) कोई भी सही नहीं है