51: मई, 2019 में किस देश में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है ?
(A) ताइवान
(B) सिंगापुर
(C) कुवैत
(D) भारत
9 मई, 2019 को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर देश में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले की पुष्टि की है | मंकीपॉक्स एक दुर्लभ विषाणु जनित रोग है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है |
51: Which country has confirmed cases of Monkeypox infection in May 2019?
(A) Taiwan
(B) Singapore
(C) Kuwait
(D) India
On May 9, 2019, Singapore's Health Ministry has issued a statement confirming the case of Monkeypox infection in the country. Monkeypox is a rare viral disease that spreads from animals to humans.
52: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ 25 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया |
2. इस योजना के अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश तक, विभिन्न चरणों में,सरकार द्वारा कुल ₹25000 की धनराशि प्रदान की जाएगी |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ 25 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया |
इस योजना के अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश तक विभिन्न चरणों में सरकार द्वारा कुल ₹15000 की धनराशि प्रदान की जाएगी |
52: Consider the following statements-
1. Chief Minister Kanya Sumangala Yojana was launched by the Government of Uttar Pradesh on October 25, 2019.
2. Under this scheme, a total amount of ₹ 25000 will be provided by the government in various stages, from the birth of a girl child to admission to graduation.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
The Chief Minister Kanya Sumangala Yojana was launched by the Government of Uttar Pradesh on October 25, 2019. Under this scheme, a total amount of ₹ 15000 will be provided by the government at various stages from birth of a girl child to admission to graduation.
53: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. जून, 2019 के प्रथम सप्ताह में केरल के एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस रोग के मामले की पुष्टि की गई है |
2. टेरोपोडीडे परिवार के फलभक्षी बंदर निपाह वायरस के प्राकृतिक वाहक होते है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
भारत में सर्वप्रथम वर्ष 2001 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में निपाह वायरस के मामले दर्ज किए गए थे | जून, 2019 के प्रथम सप्ताह में केरल के एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस रोग के मामले की पुष्टि की गई है | टेरोपोडीडे परिवार के फलभक्षी चमगादड़ निपाह वायरस के प्राकृतिक वाहक होते है |
53: Consider the following statements- 1. Nipah virus disease has been confirmed in the Ernakulam district of Kerala in the first week of June, 2019. 2. Fruit monkeys of the family Teropodidae are natural carriers of Nipah virus. Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) No one is perfect
Cases of Nipah virus were first reported in India in Siliguri in West Bengal in the year 2001. In the first week of June 2019, the case of Nipah virus disease has been confirmed in Ernakulam district of Kerala. The fruit bats of the Teropodidae family are natural carriers of the Nipah virus.
54: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. 26 अक्टूबर, 2019 को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा, उत्तर प्रदेश की एकीकृत आपात सेवा-112 का शुभारंभ किया गया |
2.आपात सेवा-112 के अंतर्गत, 102, 108, 1090, 181, 1076 आदि नंबरों को सम्मिलित किया गया है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
26 अक्टूबर, 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा, उत्तर प्रदेश की एकीकृत आपात सेवा-112 का शुभारंभ किया गया |
आपात सेवा-112 के अंतर्गत, 102, 108, 1090, 181, 1076 आदि नंबरों को सम्मिलित किया गया है
54: Consider the following statements -
1. Uttar Pradesh's Integrated Emergency Service-112 was launched by Home Minister Amit Shah on October 26, 2019.
2. Under Emergency Service-112, numbers 102, 108, 1090, 181, 1076 etc. have been included.
Which of the statements is / are correct?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1 nor 2
Uttar Pradesh's Integrated Emergency Service-112 was launched by Chief Minister Yogi Adityanath on October 26, 2019.
Under Emergency Service-112, numbers 102, 108, 1090, 181, 1076 etc. are included
55: भारत ने किस वर्ष तक देश से खसरा उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
(A) 2020
(B) 2022
(C) 2023
(D) 2025
भारत ने वर्ष, 2020 तक देश से खसरा उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है |
55: By which year India has set the goal of eradicating measles from the country?
(A) 2020
(B) 2022
(C) 2023
(D) 2025
India has set the goal of eradicating measles from the country by the year 2020.
56: भारत के प्रथम राष्ट्रीय रेरा कांक्लेव का शुभारंभ निम्नलिखित में से कहां किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) बंगलुरु
(C) लखनऊ
(D) भोपाल
भारत के प्रथम राष्ट्रीय रेरा कांक्लेव का शुभारंभ 4 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया |
56: Where was the first national RERA conclave of India launched?
(A) New Delhi
(B) Bangalore
(C) Lucknow
(D) Bhopal
India's first National RERA Conclave was launched on 4 November by Chief Minister Yogi Adityanath.
57: 15 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के किस शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) गोरखपुर
(D) वाराणसी
15 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया | वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 85 किलोमीटर से अधिक मेट्रो लाइन ऑपरेशनल है |
57: In which city of Uttar Pradesh, Chief Minister Yogi Adityanath launched the construction work of the metro rail project on November 15, 2019?
(A) Allahabad
(B) Kanpur
(C) Gorakhpur
(D) Varanasi
On November 15, 2019, Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the construction work of the metro rail project in Kanpur city of Uttar Pradesh. Currently, more than 85 km of metro lines are operational in Uttar Pradesh.
58: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 9 जुलाई, 2019 को किस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश को खसरा मुक्त घोषित किया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) मालदीव
9 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को खसरा मुक्त घोषित कर दिया है | दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में खसरा उन्मूलन करने वाला श्रीलंका पांचवा देश है | भारत ने वर्ष 2020 तक देश में खसरा उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है |
58: Which South East Asian country has been declared measles free by the World Health Organization on 9 July 2019?
(A) Bangladesh
(B) Sri Lanka
(C) Pakistan
(D) Maldives
On July 9, 2019, the World Health Organization has declared Sri Lanka as measles-free. Sri Lanka is the fifth country to eradicate measles in South East Asia region. India has set the goal of eradicating measles in the country by the year 2020.
59: वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर होगा-
(A) अरुणाचल प्रदेश का राजकीय पशु
(B) मेघालय का राजकीय पशु
(C) सिक्किम का राजकीय पशु
(D) असम का राजकीय पशु
11 फरवरी 2019 को मेघालय का राजकीय पशु वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर, घोषित किया गया | मेघालय का राजकीय पशु धूमिल या चितकबरा तेंदुआ (नियोफ़ेलिस नेबुलोसा) है |
59: The mascot of the 2022 National Games will be-
(A) State animal of Arunachal Pradesh
(B) State animal of Meghalaya
(C) State animal of sikkim
(D) State animal of Assam
The state animal of Meghalaya was declared the mascot of the National Games of the year 2022, on 11 February 2019. The state animal of Meghalaya is the Clouded leopard (Neophyllis nebulosa).
60: निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. अगस्त, 2018 से ही कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य इबोला रोग की चपेट में है |
2. इबोला नाम इबोला नदी से व्युत्पन्न है, जो सूडान में स्थित है |
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) कोई भी सही नहीं है
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में, घातक इबोला रोग के फैलने के मामले लगातार सामने आने के बाद 17 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे, ‘अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति’ घोषित कर दिया है |
अगस्त, 2018 से ही कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य इबोला रोग की चपेट में है |
इबोला नाम इबोला नदी से व्युत्पन्न है, जो कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में स्थित है |
60: Consider the following statements
1. The Democratic Republic of Congo has been in the grip of Ebola disease since August 2018.
2. The name Ebola is derived from the Ebola River, which is located in Sudan.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of the above is correct.
The Democratic Republic of Congo has been in the grip of Ebola disease since August 2018. In the Democratic Republic of Congo, the World Health Organization called it, 'Public health emergency with international concern', after the outbreak of fatal Ebola disease continued to be reported. Status has been declared.