671: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने निम्नलिखित में से किसे टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बनाने की घोषणा की ?
(A) नोकिया
(B) टोयोटा
(C) महिन्द्रा एंड महिन्द्रा
(D) बाईजूस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की । बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि 5 सितंबर, 2019 से लेकर 31 मार्च, 2022 बाईजूस टीम इंडिया का ऑफिशियल स्पॉन्सर होगा । BYJU’S (थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड) बेंगलुरू स्थित एक शैक्षिक प्रौद्योगिकी और ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म है।
671: Recently, BCCI has announced who will be the new sponsor of Team India?
(A) Nokia
(B) Toyota
(C) Mahindra and Mahindra
(D) BYJU’S
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) officially announced it. The BCCI has said in its press release that from September 5, 2019 to March 31, 2022, Baijus will be the official sponsor of Team India. BYJU'S (Think and Learn Private Limited) is a Bangalore-based educational technology and online tutorial firm.
672: निम्न्लिखिटी में से कौन ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनी ?
(A) प्रीति पटेल
(B) अंजलि त्रिवेदी
(C) बाला इंदु
(D) तुलसी गेलार्ड
भारतीय मूल की प्रीति पटेल को ब्रिटेन की नई गृहमंत्री बनाया गया है। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में मंत्रियों की नियुक्ति के तहत इन्हें यह दायित्व सौंपा। प्रीति पटेल इस प्रकार ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं। प्रीति पटेल कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए “बैक बोरिस” अभियान की मुख्य सदस्य थीं।
672: Who among the following became the first Home Minister of Indian origin in Britain?
(A) Preeti Patel
(B) Anjali Trivedi
(C) Bala Indu
(D) Tulsi Gaylard
Priti Patel of Indian origin has been made the new Home Minister of Britain. The new Prime Minister of Britain, Boris Johnson, entrusted this responsibility to him under the appointment of ministers in his cabinet. Priti Patel thus became the first Home Minister of Indian origin in Britain. Preeti Patel was a key member of the "Back Boris" campaign for the Conservative Party leadership.
673: श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने किस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की ?
(A) टी-20
(B) एक दिवसीय
(C) टेस्ट
(D) सभी प्रारूपों से
हाल ही में, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 22 जुलाई 2019 को एकदिवसीय मैच से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वे बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच खेलेंगे। हालांकि उनका यह आखिरी वनडे होगा। यह मैच 26 जुलाई 2019 को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जायेगा। लसिथ मलिंगा टी-20 मैच खेलते रहेंगे। मलिंगा ने साल 2011 विश्व कप के बाद ‘टेस्ट क्रिकेट’ से संन्यास ले लिया था।
लसिथ मलिंगा वनडे में श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा 335 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरण और चामिंडा वास हैं। मलिंगा ने विश्व कप-2019 में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने विश्व कप टूर्नामेंट के 7 मैचों में 13 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने विश्व कप में 9 में से 3 मैच जीतकर छठवें नंबर पर रही थी।
673: Sri Lankan cricketer Lasith Malinga announced his retirement from which format?
(A) T-20
(B) ODI
(C) Test
(D) All of these
Recently, Sri Lankan fast bowler Lasith Malinga announced his retirement from the ODI match on 22 July 2019. They will play the first match of the three ODI series against Bangladesh. Although this will be his last ODI. The match will be played on 26 July 2019 in Colombo, Sri Lanka. Lasith Malinga will continue to play T20 matches. Malinga retired from 'Test cricket' after the 2011 World Cup.
Lasith Malinga is Sri Lanka's third highest number of 335 wickets in ODIs. Only Muttiah Muralidharan and Chaminda Vaas are ahead of them. Malinga took the most wickets for Sri Lanka in the World Cup-2019. He took 13 wickets in 7 matches of the World Cup tournament. Sri Lanka won the World Cup by winning 3 out of 9 matches at number six.
674: बोरिस जॉनसन किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए ?
(A) ब्रिटेन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्राजील
(D) नीदरलैंड
ब्रिटेन को बोरिस जॉनसन के रूप में अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है। लंदन के पूर्व मेयर और यूके के पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने गए। उन्हें 92,153 (66 प्रतिशत) वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरमी हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले।
674: Boris Johnson was elected the new Prime Minister of which country?
(A) Britain
(B) Australia
(C) Brazil
(D) Netherlands
Britain has got its new Prime Minister in the form of Boris Johnson. Johnson, a former mayor of London and former UK foreign minister, was elected leader of the Conservative Party. He received 92,153 (66 percent) votes while his rival Jeremy Hunt received just 46,656 votes.
675: 23 जुलाई 2019 को चंद्र शेखर आज़ाद की कौनसी जयंती मनाई गयी ?
(A) 100वीं
(B) 119वीं
(C) 113वीं
(D) 150वीं
भारत में 23 जुलाई 2019 को चंद्र शेखर आज़ाद की 113वीं जयंती मनाई गयी। देश की आजादी के लिए उन्होंने अपनी आहुति दे दी थी। चंद्रशेखर का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुआ था।
27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के कम्पनी बाग स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद अग्रेजों से लडाई करते हुए शहीद हो गए थे।
675: Which birth anniversary of Chandra Shekhar Azad was celebrated on 23 July 2019?
(A) 100th
(B) 119th
(C) 113th
(D) 150th
The 113th birth anniversary of Chandra Shekhar Azad was celebrated on 23 July 2019 in India. He gave his sacrifice for the independence of the country. Chandrasekhar was born on 23 July 1906 in Jhabua district of Madhya Pradesh.
On 27 February 1931, Chandrashekhar Azad, a freedom fighter at Chandrashekhar Azad Park in Company Bagh, Allahabad, was martyred while fighting the Agras.
676: निम्नलिखित में से कौन प्रेजिडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ?
(A) शिव थापा
(B) विजेंद्र सिंह
(C) नरसिंह यादव
(D) सुशील कुमार
चार बार के एशियाई पदकधारी शिव थापा शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट के फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। अपने नए भार वर्ग 63 किग्रा (ओलिंपिक वर्ग) में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले थापा को फाइनल में कजाकिस्तान के जाकिर सफिउल्लिन से भिड़ना था जो चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे। इससे बिना खेले ही थापा विजेता घोषित कर दिए गए।
676: Who among the following became the first Indian to win a gold medal in the President's Cup?
(A) Shiva Thapa
(B) Vijendra Singh
(C) Narasimha Yadav
(D) Sushil Kumar
Four-time Asian medalist Shiva Thapa became the first Indian to win a gold medal after getting a walkover in the final of the President's Cup Boxing Tournament in Astana, Kazakhstan on Saturday. Thapa, who made his international debut in the new weight category 63kg (Olympic category), had to meet Kazakhstan's Zakir Safiullin in the final, who did not enter the ring due to injury. With this, Thapa was declared the winner without playing.
677: हाल में दिवंगत श्रीमती शीला दीक्षित के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वह 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं |
2. वह केरल की राज्यपाल भी रहीं |
3. वह 1984 से 1989 तक फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद रही थीं।
(A) केवल 1 व 3 सही हैं
(B) केवल 2 सही है
(C) केवल 1 व 2 सही हैं
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं
20 जुलाई 2019 को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया। वे 81 साल की थीं। शीला दीक्षित 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 जनवरी को उन्हें दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी।
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था। 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था।
शीला 1984 से 1989 तक कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रही थीं। इस दौरान तीन साल केंद्रीय मंत्री पद भी संभाला।
677: Consider the following statements about the recently departed Smt. Sheila Dixit -
1. She was the Chief Minister of Delhi for 15 years.
2. She was also the Governor of Kerala.
3. She was an MP from Farrukhabad Lok Sabha seat from 1984 to 1989.
(A) Only 1 and 3 are correct
(B) Only 2 is correct
(C) Only 1 and 2 are correct
(D) All of the above are correct
Senior Congress leader Sheila Dixit passed away on 20 July 2019. She was 81 years old. Sheila Dixit was the Chief Minister of Delhi for 15 years. Prior to the Lok Sabha elections, the Congress had entrusted him with the responsibility of party president in Delhi on 10 January.
Sheila Dixit was born on 31 March 1938 in Kapurthala, Punjab. He was made the Governor of Kerala in 2014.
Sheila was an MP from Kannauj Lok Sabha seat from 1984 to 1989. During this, he also held the post of Union Minister for three years.
678: UNEP ने किस देश के साथ मिलकर पारे के घातक प्रभावों को रोकने हेतु नई परियोजना की घोषणा की ?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जापान
जापान एवं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा पारे के घातक प्रभावों को रोकने के लिए एक नई परियोजना की घोषणा की गयी। जापान के साथ आरंभ की गई यूएनईपी की इस परियोजना के तहत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में एक क्षेत्रीय पारा निगरानी प्रयोगशाला नेटवर्क स्थापित किया जाएगा और इस क्षेत्र के आस-पास के देशों के लिये क्षमता निर्माण करने के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
पारे से होने वाली मिनामाता नामक गंभीर बीमारी का प्रभाव जापान में लंबे समय तक देखा गया। इसके बाद जापान ने मिनामाता की रोकथाम के लिये गुणात्मक काम किया। वैश्विक स्तर पर भी जापान ने इस बीमारी के प्रभाव को सीमित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
678: With which country did UNEP announce a new project to stop the deadly effects of mercury?
(A) India
(B) Australia
(C) America
(D) Japan
A new project to curb the deadly effects of mercury was announced by Japan and the United Nations Environment Program (UNEP). The project of UNEP, initiated with Japan, will establish a regional mercury monitoring laboratory network in Asia and the Pacific and provide necessary training as well as build capacity for countries around the region. .
The effects of severe mercury disease (Minimata) have been observed for a long time in Japan. After this, Japan did qualitative work to stop Minamata. Globally, Japan also played an important role in limiting the effects of the disease.
679: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हाल में ICC ने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया |
2. सचिन से पहले भारत से क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में मात्र दो क्रिकेटर और शामिल किये जा चुके हैं |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सचिन तेंदुलकर को एक और सम्मान दिया है। ICC ने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। सचिन तेंदुलकर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन समेत तीन लोगों को 18 जुलाई 2019 को लंदन में हुए एक समारोह में ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
उल्लेखनीय है कि ICC ने सचिन से पहले भारत से क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुम्बले और राहुल द्रविड़ को शामिल किया था। भारत से सचिन 6 वें क्रिकेटर हैं |
679: Consider the following statements-
1. Recently ICC inducted Sachin Tendulkar into the Hall of Fame of Cricket.
2. Before Sachin, only two more cricketers have been inducted into the Hall of Fame of cricket from India.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
The International Cricket Council (ICC) has given another honor to Sachin Tendulkar. The ICC has inducted Sachin Tendulkar into the Hall of Fame of cricket. Apart from Sachin Tendulkar, three people including former South African fast bowler Alan Donald, former Australian fast bowler Catherine were inducted into the ICC Cricket Hall of Fame at a ceremony held in London on 18 July 2019.
It is noteworthy that the ICC had inducted former cricketers Bishan Singh Bedi, Kapil Dev, Sunil Gavaskar, Anil Kumble and Rahul Dravid in the Cricket Hall of Fame from India before Sachin. Sachin is the 6th cricketer from India.
680: हाल में “स्वरुप दत्त” का निधन हुआ है, वह थे-
(A) नर्तक
(B) लेखक
(C) नेता
(D) अभिनेता
बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता स्वरुप दत्त का निधन हो गया है। इन्होने 60 और 70 के दशक में बंगाली सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया था।
680: Recently, "Swaroop Dutt" has passed away, he was-
(A) Dancer
(B) Author
(C) Leader
(D) Actor
Veteran actor of Bengali cinema Swaroop Dutt has passed away. He acted in several films in Bengali cinema in the 60s and 70s.