• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 671: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने निम्नलिखित में से किसे टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बनाने की घोषणा की ?
  • (A) नोकिया
  • (B) टोयोटा
  • (C) महिन्द्रा एंड महिन्द्रा
  • (D) बाईजूस
  • 672: निम्न्लिखिटी में से कौन ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनी ?
  • (A) प्रीति पटेल
  • (B) अंजलि त्रिवेदी
  • (C) बाला इंदु
  • (D) तुलसी गेलार्ड
  • 673: श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने किस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की ?
  • (A) टी-20
  • (B) एक दिवसीय
  • (C) टेस्ट
  • (D) सभी प्रारूपों से
  • 674: बोरिस जॉनसन किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए ?
  • (A) ब्रिटेन
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) ब्राजील
  • (D) नीदरलैंड
  • 675: 23 जुलाई 2019 को चंद्र शेखर आज़ाद की कौनसी जयंती मनाई गयी ?
  • (A) 100वीं
  • (B) 119वीं
  • (C) 113वीं
  • (D) 150वीं
  • 676: निम्नलिखित में से कौन प्रेजिडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ?
  • (A) शिव थापा
  • (B) विजेंद्र सिंह
  • (C) नरसिंह यादव
  • (D) सुशील कुमार
  • 677: हाल में दिवंगत श्रीमती शीला दीक्षित के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. वह 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं | 2. वह केरल की राज्यपाल भी रहीं | 3. वह 1984 से 1989 तक फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद रही थीं।
  • (A) केवल 1 व 3 सही हैं
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) केवल 1 व 2 सही हैं
  • (D) उपर्युक्त सभी सही हैं
  • 678: UNEP ने किस देश के साथ मिलकर पारे के घातक प्रभावों को रोकने हेतु नई परियोजना की घोषणा की ?
  • (A) भारत
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) अमेरिका
  • (D) जापान
  • 679: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. हाल में ICC ने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया | 2. सचिन से पहले भारत से क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में मात्र दो क्रिकेटर और शामिल किये जा चुके हैं |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 680: हाल में “स्वरुप दत्त” का निधन हुआ है, वह थे-
  • (A) नर्तक
  • (B) लेखक
  • (C) नेता
  • (D) अभिनेता