661: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. दुनिया भर में 1 से 7 अगस्त के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) मनाया गया |
2.वर्ष 2019 का विषय है - ‘माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम करना’ |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनिया भर में 1 से 7 अगस्त 2019 के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) मनाया गया। इस वर्ष का विषय है - ‘माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम करना’।
विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य यह है कि यह माता-पिता को स्तनपान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है तथा माता-पिता में स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा करता है।
661: Consider the following statements-
1. World Breastfeeding Week (WBW) was observed worldwide from 1 to 7 August.
2. The theme of the year 2019 is - 'Empowering parents, enabling breastfeeding'.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
World Breastfeeding Week (WBW) was observed worldwide from 1 to 7 August 2019. This year's theme is 'Empowering parents, enabling breastfeeding'. The main objective of World Breastfeeding Week is that it encourages parents to adopt breastfeeding and creates awareness among parents about breastfeeding.
662: “सरस्वती सिविलाइजेशन” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) राम नाइक
(B) ह्रदय नारायण दीक्षित
(C) मेजर जनरल जी डी बक्शी
(D) इनमें से कोई नहीं
मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जी. डी. बक्शी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सरस्वती सिविलाइजेशन: ए पैराडाइम शिफ्ट इन एंशियंट इंडियन हिस्ट्री’ विमोचित हुई। यह पुस्तक सरस्वती नदी के इतिहास के साथ-साथ भारत के इतिहास पर भी प्रकाश डालती है। इस पुस्तक में सरस्वती नदी पर विस्तार से अध्ययन प्रस्तुत किया है जो कि भारतीय इतिहास और भौगौलिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
662: Who is the author of the book "Saraswati Civilization"?
(A) Ram Naik
(B) Hriday Narayan Dixit
(C) Major General G D Bakshi
(D) None of these
Major General (Retd.) The book 'Saraswati Civilization: A Paradigm Shift in Ancient Indian History' written by D. Bakshi was released. This book throws light on the history of Saraswati river as well as the history of India. This book presents a detailed study on the Saraswati river, which is very important from Indian history and geographical perspective.
663: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या में वृद्धि को मंजूरी दी, अब मुख्य न्यायाधीश के अलावा जजों की संख्या कितनी हो गयी ?
(A) 33
(B) 35
(C) 37
(D) 31
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों के बढ़ते बोझ को देखते हुए कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या को 30 से बढ़कर 33 हो गयी । सुप्रीम कोर्ट में अब भारत के प्रधान न्यायाधीश के अलावा 33 न्यायाधीश होंगे। न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या सीजेआई (Chief Justice of India) समेत 34 हो गयी ।
663: The Union Cabinet approved the increase in the number of judges in the Supreme Court, now what is the number of judges other than the Chief Justice?
(A) 33
(B) 35
(C) 37
(D) 31
The Union Cabinet has approved the increase in the number of judges in the court, given the increasing burden of lawsuits in the Supreme Court. The government has approved a proposal to increase the number of judges by 10 percent in the Supreme Court. Now the number of judges in the Supreme Court increased from 30 to 33. The Supreme Court will now have 33 judges in addition to the Chief Justice of India. The total number of judges in the court rose to 34, including the Chief Justice of India.
664: वर्ष 2019 का ‘रेमन मैग्सेसे’ पुरस्कार किस भारतीय को प्रदान किया गया ?
(A) पुन्य प्रसून जोशी
(B) रवीश कुमार
(C) सुधीर चौधरी
(D) इनमें से कोई नहीं
पत्रकार रवीश कुमार को 2019 का प्रतिष्ठित ‘रेमन मैग्सेसे’ सम्मान हेतु नामित किया गया है। यह सम्मान एशिया में साहसिक एवं परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए दिया जाता है। रवीश कुमार को यह सम्मान "बेआवाजों की आवाज’ बनने के लिए तथा हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है।
रवीश कुमार के अलावा 2019 का मैग्सेसे अवॉर्ड म्यांमार के को स्वे विन, थाईलैंड के अंगखाना नीलापाइजित, फ़िलीपीन्स के रेमुन्डो पुजांते तथा दक्षिण कोरिया के किम जोंग-की को भी मिला है।
664: Which Indian was awarded the 'Ramon Magsaysay' award for the year 2019?
(A) Punya Prasoon Joshi
(B) Ravish Kumar
(C) Sudhir Chaudhary
(D) None of these
Journalist Ravish Kumar has been nominated for the prestigious 'Ramon Magsaysay' honor of 2019. This award is given for bold and transformational leadership in Asia. Ravish Kumar has been given the honor for being "the voice of the voiceless" and for his contribution to Hindi TV journalism.
Apart from Ravish Kumar, the 2019 Magsaysay Award was awarded to Myanmar's Ko Sway Win, Thailand's Angkhana Nilapaizit, Philippines' Remundo Pujante And Kim Jong-ki of South Korea has also got.
665: BCCI ने डोपिंग मामले में आठ महीने के लिए किस खिलाड़ी को निलंबित कर दिया ?
(A) आर पी सिंह
(B) चेतेश्वर पुजारा
(C) पृथ्वी शॉ
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई ने उन्हें डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते निलंबित किया है। बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को आठ महीने के लिए निलंबित किया है।
पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी 2019 को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान टेस्ट कराया था। परीक्षण के बाद उनके नमूने में टरबुटैलाइन पाया गया। टरबुटैलाइन वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है। यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है। बीसीसीआई के अनुसार, पृथ्वी शॉ पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो कि 16 मार्च 2019 से शुरु हो गया है और 15 नवंबर 2019 को पूर्ण होगा।
665: Which player was suspended by the BCCI for eight months in a doping case?
(A) R P Singh
(B) Cheteshwar Pujara
(C) Prithvi Shaw
(D) None of these
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has suspended the Indian cricket team batsman Prithvi Shaw. The BCCI has suspended him for violation of the anti-doping rule. The BCCI has suspended Prithvi Shaw for eight months.
Prithvi Shaw underwent BCCI's anti-doping test program during the Syed Mushtaq Ali Trophy in Indore on 22 February 2019. After testing, turbutaline was found in their sample. Terbutaline is included in Wada's list of banned substances. This substance is usually found in cough syrup. According to the BCCI, Prithvi Shaw is being banned for eight months which has started from 16 March 2019 and will be completed on 15 November 2019.
666: भारत की राज्यसभा में भी ‘तीन तलाक’ बिल पास कर दिया, दुनिया का कौनसा ऐसा देश है जहां तीन तलाक को पहली बार प्रतिबंधित किया गया था?
(A) अमेरिका
(B) मिस्र
(C) सऊदी अरब
(D) पकिस्तान
राज्यसभा से 30 जुलाई 2019 को तीन तलाक विधेयक पास कर दिया गया। तीन तलाक मुस्लिम समाज में तलाक देने का वो जरिया है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति तीन बार ‘तलाक’ बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है।
भारत से पहले विश्व के 22 ऐसे देश हैं जहां तीन तलाक पूरी तरह प्रतिबंध है। विश्व का पहला देश मिस्र है जहां तीन तलाक को पहली बार प्रतिबंधित किया गया था।
666: Rajya Sabha of India also passed the 'triple talaq' bill, which country in the world where triple talaq was banned for the first time?
(A) America
(B) Egypt
(C) Saudi Arab
(D) Pakistan
The Triple Talaq Bill was passed from Rajya Sabha on 30 July 2019. Three divorces are the means of giving divorce in Muslim society, in which a Muslim person can divorce his wife by saying 'divorce' thrice.
Before India, there are 22 countries in the world where triple talaq is completely banned. Egypt is the first country in the world where triple talaq was first banned.
667: गूगल ने 30 जुलाई 2019 को मुथुलक्ष्मी रेड्डी की जयंती पर उनका डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। वह थीं-
(A) भारत की पहली महिला विधानसभा सदस्य
(B) भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री
(C) भारत की पहली महिला राज्य सभा सदस्य
(D) भारत की पहली महिला आईएएस
गूगल ने 30 जुलाई 2019 को भारत की पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी रेड्डी की जयंती पर उनका डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। मुथुलक्ष्मी रेड्डी की यह 133वीं जयंती है।
वे भारत की पहली महिला विधायक होने के साथ-साथ देश की पहली महिला सर्जन भी थीं। मुथुलक्ष्मी एक भारतीय शिक्षक, सर्जन और समाज सुधारक थीं।
उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ लिंगानुपात को बराबर करने तथा लड़कियों के जीवन को सुधारने के लिए काफी हद तक काम किया।
तमिलनाडु सरकार ने 29 जुलाई 2019 को घोषणा की थी कि वे प्रत्येक साल 30 जुलाई को “हॉस्पिटल डे” के तौर पर मनाएगी।
667: Google has paid tribute to Muthulakshmi Reddy on July 30, 2019 by making her doodle. She was-
(A) India's first female assembly member
(B) First woman Chief Minister of India
(C) First woman Rajya Sabha member of India
(D) India's first female IAS
Google has paid tribute to India's first female MLA Muthulakshmi Reddy on July 30, 2019 by making her doodle. This is the 133rd birth anniversary of Muthulakshmi Reddy.
She was the first woman legislator of India as well as the first woman surgeon in the country. Muthulakshmi was an Indian teacher, surgeon and social reformer.
Along with working in the field of health, they worked to a great extent to equalize the sex ratio and improve the lives of girls.
The Tamil Nadu government announced on 29 July 2019 that they would celebrate 30 July every year as "Hospital Day".
668: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. केंद्र सरकार द्वारा 29 जुलाई 2019 को आर्थिक जनगणना त्रिपुरा राज्य से आरंभ की गई है |
2. यह पांचवी आर्थिक जनगणना है |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
केंद्र सरकार द्वारा 29 जुलाई 2019 को सातवीं आर्थिक जनगणना त्रिपुरा राज्य से आरंभ की गई है। इसके बाद यह कार्य पुद्दुचेरी में किया जाएगा। इसे अगस्त एवं सितम्बर में अन्य राज्यों में भी आरंभ किया जायेगा।
इस जनगणना के लिए आंकड़े जुटाने, उनके प्रमाणीकरण, रिपोर्ट तैयार करने और इनके प्रसार के लिए विकसित मोबाइल एप्लीकेशन पर आंकड़े एकत्र करने हेतु सीएससी द्वारा इस कार्य में लगाए जाने वाले गणनाकारों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
आंकड़े एकत्र करने संबंधी कानून 2008 के प्रावधानों के तहत हरेक परिवार के घर-घर जाकर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। एकत्रित किए गए आंकड़ों को गोपनीय रखा जाएगा। आंकड़ो का इस्तेमाल केवल अन्य राज्यों की सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा केवल विकास संबंधी योजनाओं के लिए किया जाएगा।
668: Consider the following statements-
1. The Economic Census has been started by the Central Government from Tripura State on 29 July 2019.
2. This is the fifth economic census.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
The seventh economic census has been started by the central government on 29 July 2019 from the state of Tripura. After this work will be done in Puducherry. It will be started in other states in August and September.
The enumerators and observers employed in this task have been trained by the CSC to collect data on mobile applications developed for this census, their certification, report preparation and dissemination.
As per the provisions of the Data Collection Act 2008, data will be collected from house to house and business establishments of each family. The data collected will be kept confidential. The data will be used only by other state government and central government only for development related schemes.
669: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है |
2. देश भर में बाघों की गणना रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
विश्व भर में 29 जुलाई 2019 को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। विभिन्न देशों में अवैध शिकार एवं वनों के नष्ट होने के वजह से बाघों की संख्या में काफी गिरावट आई है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जंगली बाघों के निवास के संरक्षण और विस्तार को बढ़ावा देने के साथ बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाने का फैसला साल 2010 में सेंट पिट्सबर्ग बाघ समिट में लिया गया था क्योंकि तब जंगली बाघ विलुप्त होने के कगार पर थे। इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि साल 2022 तक वे बाघों की आबादी दुगुनी कर देंगे।
देश भर में बाघों की गणना रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत में बाघों की संख्या 2967 हो गई है।
669: Consider the following statements-
1. International Tiger Day is celebrated every year on 29 July.
2. According to the tiger census report across the country, the number of tigers in India has increased to 2967 in 2018.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
International Tiger Day was observed on 29 July 2019 across the globe. This day is also celebrated as Awareness Day. Due to poaching and destruction of forests in various countries, the number of tigers has declined significantly. The main purpose of celebrating this day is to promote awareness and conservation of tigers, along with promoting the conservation and expansion of the habitat of wild tigers.
The decision to celebrate International Tiger Day on July 29 was taken at the St. Pittsburgh Tiger Summit in 2010 as wild tigers were on the verge of extinction. At this conference, 13 countries with a tiger population had promised that they would double the tiger population by 2022.
According to the tiger census report across the country, the number of tigers in India has increased to 2967 in 2018.
670: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World hepatitis day) मनाया जाता है |
2.यह दूसरा विश्व हेपेटाइटिस दिवस था |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
दुनिया भर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई 2019 को मनाया गया। विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस के लिए जागरूक करना है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस वर्ष 2019 का विषय "हेपेटाइटिस उन्मूलन के निवेश करें" है।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस साल 2010 से मनाया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा चिह्नित किए गए आठ वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है।
670: Consider the following statements
1. World hepatitis day is celebrated on 28 July.
2. It was the second World Hepatitis Day.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
World Hepatitis Day was observed worldwide on 28 July 2019. The main purpose of celebrating World Hepatitis Day is to make people aware of Hepatitis. The theme of World Hepatitis Day 2019 is "Invest for Hepatitis Eradication".
World Hepatitis Day has been celebrated since 2010. It is one of eight global public health campaigns marked by the World Health Organization (WHO).