651: RACE नामक नया उच्चतर शिक्षा मॉडल किस राज्य सरकार द्वारा हाल में प्रारंभ किया गया ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिए Resource Assistance for Colleges with Excellence- RACE नामक कार्य्रकम आरम्भ किया गया है।
राज्य सरकार ने ज़िला स्तर पर सरकारी कॉलेजों के बीच संसाधनों की उपलब्धता को तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से राजस्थान में यह उच्च शिक्षा मॉडल शुरू किया है। यह मॉडल सुविधाओं के वितरण के लिये एक पूल का निर्माण करेगा जिससे बुनियादी सुविधाओं की कमी वाले कॉलेज लाभान्वित होंगे।
651: The new higher education model named RACE was recently launched by which state government?
(A) Madhya Pradesh
(B) Rajasthan
(C) Tamil Nadu
(D) Uttar Pradesh
A program called Resource Assistance for Colleges with Excellence- RACE has been started by the Government of Rajasthan to improve the education system in the state government colleges and to maintain quality.
The state government has started this higher education model in Rajasthan with the objective of rationalizing the availability of resources among government colleges at the district level. This model will create a pool for distribution of facilities, which will benefit the colleges lacking basic facilities.
652: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1.प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना छोटे व सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गयी है |
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्य इस वर्ष हासिल कर लिया गया है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए 09 अगस्त 2019 से पंजीयन की शुरूआत हो गई । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्यािण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस योजना से छोटे व सीमांत किसानों का जीवन बेहतर होगा। योजना स्वैच्छिक और योगदान आधारित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्य इस वर्ष हासिल कर लिया गया है।
652: Consider the following statements-
1. Prime Minister Kisan Man-Dhan Yojana has been started keeping small and marginal farmers in mind.
2.The target of 1 crore beneficiaries under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi has been achieved this year.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
Registration for Pradhan Mantri Kisan Man-Dhan Yojana started from 09 August 2019. Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Narendra Singh Tomar said that the life of small and marginal farmers will be improved by this scheme. The scheme is voluntary and contribution based. The target of 10 crore beneficiaries under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi has been achieved this year.
653: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'बेस्ट फिल्म' का अवार्ड किस फिल्म ने जीता ?
(A) न्यूटन
(B) ठग ऑफ़ हिंदुस्तान
(C) अंधाधुन
(D) राजी
भारत सरकार द्वारा 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की 09 अगस्त 2019 को घोषणा की गई। यह पुरस्कार वर्ष 2018 में रिलीज़ हुई फिल्मों के आधार पर दिया गया है। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आयुष्मान खुराना की फिल्म “अंधाधुन” को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान जीता। आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान प्रदान किया गया । उन्हें यह पुरस्कार संयुक्त रूप से ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के कलाकार विक्की कौशल के साथ दिया गया | इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावत” के “घूमर” गाने को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है।
653: Which film won the 'Best Film' award at the 66th National Film Awards?
(A) Newton
(B) Thug of hindustan
(C) Andhadhun
(D) Razi
Recently, the 66th National Film Awards were announced by the Government of India on 09 August 2019. The award is based on the films released in the year 2018. Ayushman Khurana's film "Andhadhun" has won the Best Hindi Film at the 66th National Film Awards. At the same time, the actor of this film Ayushman Khurana has received the award for Best Actor. He has received this award jointly with Vicky Kaushal, the artist of 'Uri: The Surgical Strike'. Apart from this, the song "Ghoomar" of Sanjay Leela Bhansali's film "Padmavat" has won the Best Choreography Award.
654: हाल ही में, हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह किस देश से सम्बंधित हैं ?
(A) इंग्लैंड
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) दक्षिणी अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान अमला ने 349 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान 18 हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 15 साल के करियर में 55 शतक लगाए। वर्ल्ड कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना हो रही थी।
654: Recently, Hashim Amla has retired from international cricket, he belongs to which country?
(A) England
(B) Pakistan
(C) Afghanistan
(D) South Africa
South African batsman Hashim Amla retired from international cricket. Former African team captain Amala played 349 international matches. During this, he scored more than 18 thousand runs. He scored 55 centuries in a 15-year career. He was criticized after his poor performance in the World Cup 2019.
655: हाल में प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान किया गया, यह सम्मान पाने वाले वो भारत के कौनसे राष्ट्रपति है?
(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) छठे
(D) आठवें
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। श्री मुखर्जी यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले छठे राष्ट्रपति हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. जाकिर हुसैन,डॉ कलाम और वीवी गिरि को मिल यह सम्मान मिल चुका है।
655: Recently, Pranab Mukherjee was awarded the Bharat Ratna, which President of India is he to receive this honor?
(A) Second
(B) Third
(C) The sixth
(D) Eighth
Former President of India Pranab Mukherjee was awarded the Bharat Ratna. Along with this, Rashtriya Swayamsevak Sangh ideologue Nanaji Deshmukh and singer Bhupen Hazarika were also posthumously awarded this highest civilian award. Mr. Mukherjee is the fifth President to receive this highest civilian honor. Former President Dr. S. Radhakrishnan, Dr. Rajendra Prasad, Dr. Zakir Hussain and VV Giri have received this award.
656: निम्नलिखित में से किस राज्य/राज्यों में विधान परिषद नहीं है/हैं ?
1. जम्मू कश्मीर
2. केरल
3. उत्तर प्रदेश
4. राजस्थान
(A) केवल 1, 3 व 4
(B) केवल 2 व 4
(C) केवल 1, 2 व 4
(D) उपर्युक्त सभी में नहीं है
6 अगस्त, 2019 को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास किया गया । जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने के बाद यहाँ विधान परिषद समाप्त हो गयी । फिलहाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विधान परिषद मौजूद हैं।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169,171(1) एवं 171(2) में विधान परिषद के गठन का प्रावधान है।
656: Which of the following states / states do/ does not have a Legislative Council?
1. Jammu Kashmir
2. Kerala
3. Uttar Pradesh
4. Rajasthan
(A) 1, 3 and 4 only
(B) 2 and 4 only
(C) 1, 2 and 4 only
(D) Not all of the above
On 6 August 2019, the Jammu and Kashmir Reorganization Bill was passed in the Lok Sabha. The Legislative Council was abolished here after the Jammu and Kashmir Reorganization Bill was passed. Currently, Legislative Councils are present in Uttar Pradesh, Maharashtra, Bihar, Karnataka, Andhra Pradesh and Telangana. Articles 169,171 (1) and 171 (2) of the Indian Constitution provide provison for the constitution of the Legislative Council.
657: हाल में, भारत के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने वाला देश कौन सा है ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) भूटान
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत पहले ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन चुका है।
657: Recently, which country is ending trade relations with India?
(A) China
(B) Pakistan
(C) United States of america
(D) Bhutan
Pakistan has announced suspension of bilateral trade with India after the Government of India removed Section 370 from Jammu and Kashmir and reorganized the state. Significantly, after the Pulwama attack, India has already taken the status of Most Favored Nation from Pakistan.
658: हाल में किस राज्य ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की घोषणा की ?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा झारखंड में 10 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया । योजना का उद्देश्य झारखंड के किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना तथा ऋण के कारण कृषि में समस्या का सामना कर रहे किसानों की मदद करना है।
658: Which state recently announced the Chief Minister Krishi Aashirwad Yojana?
(A) Jharkhand
(B) Uttar Pradesh
(C) Chhattisgarh
(D) Madhya Pradesh
Chief Minister Krishi Aashirwad Yojana was launched on 10 August 2019 in Jharkhand by Vice President Venkaiah Naidu. The objective of the scheme is to provide financial assistance to the farmers of Jharkhand and to help the farmers facing problems in agriculture due to loans.
659: सुषमा स्वराज जी का हाल में निधन हो गया | उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वह प्रथम पूर्ण कालिक महिला विदेश मंत्री थीं |
2. उन्होंने 25 साल की उम्र में हरियाणा राज्य में कैबिनेट मन्त्री बनने का रिकार्ड बनाया था।
3. उन्होंने दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप कार्य किया |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 व 3 सही हैं
(C) केवल 1 व 3 सही हैं
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
06 अगस्त 2019 को भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है।
वह प्रथम पूर्ण कालिक महिला विदेश मंत्री थीं | (विदेश मंत्री के रूप में कार्य करने वाली पहली महिला श्रीमती इंदिरा गाँधी थीं, इन्होने प्रधानमंत्री रहते हुए अतिरिक्त कार्यभार सम्भाला था |)
उन्होंने 25 साल की उम्र में हरियाणा राज्य में कैबिनेट मन्त्री बनने का रिकार्ड बनाया था। उन्होंने दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप कार्य किया |
659: Sushma Swaraj passed away recently. Consider the following statements regarding her-
1. She was the first full-time female foreign minister.
2. She made a record of becoming a cabinet minister in the state of Haryana at the age of 25.
3. She served as the first woman Chief Minister of Delhi.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 and 3 are correct
(C) Only 1 and 3 are correct
(D) All of the above are correct
Former Foreign Minister of India Sushma Swaraj has passed away on 06 August 2019. She was the first full-time female foreign minister. (Smt. Indira Gandhi was the first woman to serve as External Affairs Minister, having held additional charge as Prime Minister.) She set a record of becoming a Cabinet Minister in the state of Haryana at the age of 25. She served as the first woman Chief Minister of Delhi.
660: हाल में घोषित किये गए भारत के दो केंद्र शासित प्रदेशों के नाम क्या हैं ?
(A) कश्मीर और पुल्बामा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) लद्दाख और श्रीनगर
(D) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की। उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अनुच्छेद 370 का केवल खंड-1 ही बचा रहेगा बाकी सभी खंड समाप्त हो जायेंगे। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई सिफारिश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंजूरी दे दी गई है। परिणामस्वरूप, जम्मू-कश्मीर एक अलग केन्द्रीय शासित प्रदेश होगा जबकि लद्दाख को भी एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।
660: What are the names of the two recently announced union territories of India?
(A) Kashmir and Pulbama
(B) Jammu and Kashmir
(C) Ladakh and Srinagar
(D) Jammu and Kashmir and Ladakh
Home Minister Amit Shah announced the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir in the Rajya Sabha. According to the announcement made by him, only clause-1 of article 370 will remain, all the other clauses will be eliminated. The recommendation made by Home Minister Amit Shah has been approved by President Ram Nath Kovind amidst huge uproar in the Rajya Sabha. As a result, Jammu and Kashmir would be a separate union territory while Ladakh was also made a separate union territory.