• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 651: RACE नामक नया उच्चतर शिक्षा मॉडल किस राज्य सरकार द्वारा हाल में प्रारंभ किया गया ?
  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश
  • 652: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1.प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना छोटे व सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गयी है | 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्य इस वर्ष हासिल कर लिया गया है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 653: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'बेस्ट फिल्म' का अवार्ड किस फिल्म ने जीता ?
  • (A) न्यूटन
  • (B) ठग ऑफ़ हिंदुस्तान
  • (C) अंधाधुन
  • (D) राजी
  • 654: हाल ही में, हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह किस देश से सम्बंधित हैं ?
  • (A) इंग्लैंड
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) दक्षिणी अफ्रीका
  • 655: हाल में प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान किया गया, यह सम्मान पाने वाले वो भारत के कौनसे राष्ट्रपति है?
  • (A) दूसरे
  • (B) तीसरे
  • (C) छठे
  • (D) आठवें
  • 656: निम्नलिखित में से किस राज्य/राज्यों में विधान परिषद नहीं है/हैं ? 1. जम्मू कश्मीर 2. केरल 3. उत्तर प्रदेश 4. राजस्थान
  • (A) केवल 1, 3 व 4
  • (B) केवल 2 व 4
  • (C) केवल 1, 2 व 4
  • (D) उपर्युक्त सभी में नहीं है
  • 657: हाल में, भारत के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने वाला देश कौन सा है ?
  • (A) चीन
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (D) भूटान
  • 658: हाल में किस राज्य ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की घोषणा की ?
  • (A) झारखण्ड
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) मध्य प्रदेश
  • 659: सुषमा स्वराज जी का हाल में निधन हो गया | उनके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. वह प्रथम पूर्ण कालिक महिला विदेश मंत्री थीं | 2. उन्होंने 25 साल की उम्र में हरियाणा राज्य में कैबिनेट मन्त्री बनने का रिकार्ड बनाया था। 3. उन्होंने दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप कार्य किया |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 व 3 सही हैं
  • (C) केवल 1 व 3 सही हैं
  • (D) उपरोक्त सभी सही हैं
  • 660: हाल में घोषित किये गए भारत के दो केंद्र शासित प्रदेशों के नाम क्या हैं ?
  • (A) कश्मीर और पुल्बामा
  • (B) जम्मू और कश्मीर
  • (C) लद्दाख और श्रीनगर
  • (D) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख