641: वर्ष 2019 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता हैं-
(A) मिताली राज और विराट कोहली
(B) दीपा मलिक और बजरंग पूनिया
(C) सुशील कुमार और मनोज कुमार
(D) साइना नेहवाल और दीपा मलिक
पैराओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला ऐथलीट दीपा मलिक और एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को देश में खेल के सबसे बड़े पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया।
641: The winner of the 2019 Rajiv Gandhi Khel Ratna Award is-
(A) Mithali Raj and Virat Kohli
(B) Deepa Malik and Bajrang Punia
(C) Sushil Kumar and Manoj Kumar
(D) Saina Nehwal and Deepa Malik
Deepa Malik, the first Indian woman athlete to win a medal in the Paralympics, and wrestler Bajrang Punia, who won the gold medal at the Asian Games and Commonwealth Games, were awarded the Rajiv Gandhi Khel Ratna, the game's biggest award in the country.
642: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है।
2. इस वर्ष 19 खिलाड़ियों को ये पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें रवींद्र जडेजा, मोहम्माद शमी, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मान्धाता के नाम भी शामिल हैं |
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और महिला क्रिकेटर पूनम यादव को इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए चुना गया है। इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए 19 एथलीटों को चुना गया है। बीसीसीआई ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चार किक्रेटरों के नाम भेजे थे। जिनमें रवींद्र जडेजा, मोहम्माद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव के नाम शामिल हैं। वहीं पैरा-एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पुनिया को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला।
642: Consider the following statements-
1. Arjuna Award is an award given to sportspersons for outstanding performance in the field of sports by the Government of India.
2. This year 19 players were awarded this award, which also includes the names of Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jaspreet Bumrah and Smriti Mandhata.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
Indian cricket team's star all-rounder Ravindra Jadeja and women cricketer Poonam Yadav have been selected for this year's Arjuna Awards. 19 athletes have been selected for this year's Arjuna Awards. The BCCI had sent names of four cricketers for the Arjuna Award this year. These include the names of Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jaspreet Bumrah and Poonam Yadav. Para-athletes Deepa Malik and Wrestler Bajrang Punia received the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, the country's highest sports honor.
643: ‘नीलम शर्मा’ का हाल में निधन हो गया, वह थीं-
(A) समाचार वाचक
(B) गायक
(C) अभिनेत्री
(D) नृत्यांगना
करीब 20 साल तक दूरदर्शन न्यूज की एंकर रहने वाली पत्रकार नीलम शर्मा का निधन हो गया। पिछले 20 सालों से दूरदर्शन न्यूज से जुड़ी हुई 50 वर्षीय नीलम शर्मा ने 1995 में दूरदर्शन न्यूज से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘तेजस्विनी’ से लेकर ‘बड़ी चर्चा’ जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया था। इस साल मार्च में उन्हें ‘नारी शक्ति’ सम्मान प्रदान किया गया था।
643: Neelam Sharma died recently, she was-
(A) News reader
(B) Singer
(C) Actress
(D) Dancer
Journalist Neelam Sharma, who was the anchor of Doordarshan News for nearly 20 years, passed away. Neelam Sharma, 50, who has been associated with Doordarshan News for the last 20 years, started her career in 1995 with Doordarshan News. He conducted many popular programs ranging from 'Tejaswini' to 'Badi Buch'. She was conferred the 'Nari Shakti' award in March this year.
644: हाल में एक दशक (10 वर्ष) में 20,000 रन बनाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज कौन बना ?
(A) विराट कोहली
(B) स्टीवन स्मिथ
(C) क्रिस गेल
(D) इनमे से कोई नहीं
भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक (दस वर्ष) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 20,502 रन बनाये हैं। कोहली ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के विरुद्ध 14 अगस्त 2019 को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान हासिल की। विराट कोहली ने टेस्ट तथा टी20 अंतरराष्ट्रीय में साल 2010 में पदार्पण किया था। उन्होंने वनडे में साल 2008 में ही पदार्पण किया था।
644: Recently who became the world's first batsman to score 20,000 runs in a decade (10 years)?
(A) Virat Kohli
(B) Steven smith
(C) Chris Gayle
(D) None of these
Indian captain Virat Kohli has become the first batsman in the world to complete 20,000 runs in international cricket in a decade (ten years). Virat Kohli has scored 20,502 runs in all three formats. Kohli achieved this feat during his 43rd century in the third ODI against West Indies on 14 August 2019. Virat Kohli made his Test and T20 international debut in 2010. He made his ODI debut in 2008.
645: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. प्रधानमंत्री मोदी ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की।
2. इस मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से छठी बार तिरंगा फहराया। इस मौके पर मोदी जी ने ‘जल जीवन मिशन’ का घोषणा किया है। केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। इस मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
645: Consider the following statements-
1. Prime Minister Modi announced 'Jal Jeevan Mission' on the occasion of 72nd Independence Day.
2. Under this mission, the goal is to deliver water through pipes in every house.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
Prime Minister Narendra Modi hoisted the tricolor for the sixth time from the ramparts of the Red Fort on 15 August 2019 on the occasion of the 73rd Independence Day. On this occasion, Modi Ji has announced 'Jal Jeevan Mission'. The central government has announced to spend three and a half lakh crore rupees on the water life mission. Under this mission, the goal is to deliver water through pipes in every house.
646: मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?
(A) ऐश्वर्या पिस्सी
(B) सुनैना शर्मा
(C) दीपिका नाथ
(D) ऋतु कारिधाल
ऐश्वर्या पिस्सी मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने हंगरी में वार्पा लोता में फेडरेशन इंटरनेशनल द मोटरसाइकिल महिला चैम्पियनशिप का फाइनल जीता। वे जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही।
646: Who is the first Indian woman to win the World Cup title in motor sports?
(A) Aishwarya Pisi
(B) Sunaina Sharma
(C) Deepika Nath
(D) Ritu Karidhal
Aishwarya Pisci became the first Indian woman to win a World Cup title in motor sports. She won the final of the Federation International The Motorcycle Women's Championship in Värpa Lota in Hungary. She finished second in the junior category.
647: भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन हैं ?
(A) ऋतु कारिधाल
(B) चंद्रिमा शाह
(C) मुत्थय्या वनिथा
(D) रीता मिश्रा
चंद्रिमा शाह को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy) का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया है। चंद्रिमा शाह साल 2020 से अपना कार्यभार संभालेंगी। वे अजय कुमार सूद की जगह लेंगी। चंद्रिमा शाह पहली महिला हैं जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है। चंद्रिमा शाह राष्ट्रीय इम्यूनोलोजी संस्थान, दिल्ली में प्रोफेसर ऑफ़ एमिनेंस हैं।
647: Who is the first woman to become the president of Indian National Science Academy?
(A) Ritu Karidhal
(B) Chandrima Shah
(C) Muthayya Vanitha
(D) Rita Mishra
Chandrima Shah has been elected the first female president of the Indian National Science Academy. Chandrima Shah will take over from 2020. She will replace Ajay Kumar Sood. Chandrima Shah is the first woman to be appointed the President of the Indian National Science Academy. Chandrima Shah is a Professor of Eminence at the National Institute of Immunology, Delhi.
648: भारत ने दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को किस तिथि से रद्द कर दिया गया ?
(A) 11 अगस्त 2019
(B) 15 अगस्त 2019
(C) 21 अगस्त 2019
(D) 31 अगस्त 2019
भारत ने 11 अगस्त 2019 को अपनी ओर से भी ‘समझौता एक्सप्रेस’ को बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा कर चुका था ।
648: From which date India canceled the Samjhauta Express running between Delhi and Attari?
(A) 11 August 2019
(B) 15 August 2019
(C) 21 August 2019
(D) 31 August 2019
India has also stopped 'Samjhauta Express' on its behalf on 11 August 2019. Pakistan had announced it a few days ago.
649: निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने हाल में गीगाफाइबर नामक एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा लांच की ?
(A) वोडाफोन इंडिया
(B) रिलायंस जियो
(C) भारती एयरटेल
(D) बीएसएनएल
हाल में गीगाफाइबर नामक एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा रिलायंस जियो ने लांच की | ग्राहकों को 700 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत में इस ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिलेगा। जियो गीगाफाइबर को कमर्शियल तौर पर 05 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया गया । गीगाफाइबर, 100 एमबीपीएस की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा। जियो गीगाफाइबर के प्लान की शुरुआत 700 रुपये से शुरू होगी और इसकी रेंज 10,000 रुपये तक जाएगी।
649: Which of the following companies recently launched a high-speed Internet service called GigaFiber?
(A) Vodafone India
(B) Reliance Jio
(C) Bharti Airtel
(D) BSNL
Recently, Reliance Jio launched a high speed internet service called GigaFiber. Customers will get the benefit of this broadband service at an initial price of Rs 700 per month. Jio GigaFiber was commercially made available from 05 September 2019. GigaFiber will be available starting at speeds of 100 Mbps and speeds up to 1GBPS. The Jio GigaFiber plan will start from Rs 700 and its range will go up to Rs 10,000.
650: निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक की हाल में (2019, अगस्त) 100 वीं जयन्ती मनाई गयी ?
(A) विक्रम अंबालाल साराभाई
(B) होमी जहाँगीर भाभा
(C) मेघनाथ साहा
(D) ए पी जे अब्दुल कलाम
12 अगस्त 2019 को भारतीय वैज्ञानिक विक्रम अंबालाल साराभाई की 100वीं जंयती मनाई गयी। उन्हें भारत के स्पेस प्रोग्राम का जनक माना जाता था। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना की।
उनका जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद में हुआ था। विक्रम साराभाई को 1962 में शांति स्वरूप भटनागर, 1966 में पद्म भूषण और 1972 में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था।
650: Recently, Which scientist's (2019, August) 100th birth anniversary was celebrated?
(A) Vikram Ambalal Sarabhai
(B) Homi Jahangir Bhabha
(C) Meghnath Saha
(D) A P J Abdul Kalam
On August 12, 2019, the 100th birth anniversary of Indian scientist Vikram Ambalal Sarabhai was celebrated. He was considered the father of India's space program. He founded the Indian Space Research Organization (ISRO).
He was born on 12 August 1919 in Ahmedabad. Vikram Sarabhai was awarded Shanti Swaroop Bhatnagar in 1962, Padma Bhushan in 1966 and Padma Vibhushan (posthumously) in 1972.