• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 641: वर्ष 2019 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता हैं-
  • (A) मिताली राज और विराट कोहली
  • (B) दीपा मलिक और बजरंग पूनिया
  • (C) सुशील कुमार और मनोज कुमार
  • (D) साइना नेहवाल और दीपा मलिक
  • 642: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। 2. इस वर्ष 19 खिलाड़ियों को ये पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें रवींद्र जडेजा, मोहम्माद शमी, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मान्धाता के नाम भी शामिल हैं |
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 643: ‘नीलम शर्मा’ का हाल में निधन हो गया, वह थीं-
  • (A) समाचार वाचक
  • (B) गायक
  • (C) अभिनेत्री
  • (D) नृत्यांगना
  • 644: हाल में एक दशक (10 वर्ष) में 20,000 रन बनाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज कौन बना ?
  • (A) विराट कोहली
  • (B) स्टीवन स्मिथ
  • (C) क्रिस गेल
  • (D) इनमे से कोई नहीं
  • 645: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. प्रधानमंत्री मोदी ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की। 2. इस मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 646: मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?
  • (A) ऐश्वर्या पिस्सी
  • (B) सुनैना शर्मा
  • (C) दीपिका नाथ
  • (D) ऋतु कारिधाल
  • 647: भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन हैं ?
  • (A) ऋतु कारिधाल
  • (B) चंद्रिमा शाह
  • (C) मुत्थय्या वनिथा
  • (D) रीता मिश्रा
  • 648: भारत ने दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को किस तिथि से रद्द कर दिया गया ?
  • (A) 11 अगस्त 2019
  • (B) 15 अगस्त 2019
  • (C) 21 अगस्त 2019
  • (D) 31 अगस्त 2019
  • 649: निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने हाल में गीगाफाइबर नामक एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा लांच की ?
  • (A) वोडाफोन इंडिया
  • (B) रिलायंस जियो
  • (C) भारती एयरटेल
  • (D) बीएसएनएल
  • 650: निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक की हाल में (2019, अगस्त) 100 वीं जयन्ती मनाई गयी ?
  • (A) विक्रम अंबालाल साराभाई
  • (B) होमी जहाँगीर भाभा
  • (C) मेघनाथ साहा
  • (D) ए पी जे अब्दुल कलाम