• Have Any Questions
  • +91 6307281212
  • smartwayeducation.in@gmail.com




Current Affairs Practice Quiz



  • 631: फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स (अभिनेताओं) की सूची जारी की। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) हैं। 2.अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं। 2.
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 632: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 5 जुलाई 2019 को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 27.86 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया । 2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-112 में वार्षिक वित्तीय आय-व्यय विवरण शब्द का उल्लेख है । उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
  • (A) केवल 1 सही है ।
  • (B) केवल 2 सही है ।
  • (C) 1 और 2 दोंनो सही है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 633: किस राज्य की सरकार ने हाल में, सरकारी सेवा और पीएसयू में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति की घोषणा की ?
  • (A) केरल
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) अरुणाचल प्रदेश
  • 634: ‘बाबूलाल गौर’ का हाल में निधन हो गया, वे थे-
  • (A) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
  • (B) उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल
  • (C) महान कथाकार
  • (D) महान संगीतज्ञ
  • 635: हाल में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे बड़ा मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जनकर्ता देश है ?
  • (A) भारत
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) ब्राजील
  • 636: केंद्र सरकार ने हाल ही में, सभी अर्धसैनिक बलों में सभी रैंक के कर्मियों हेतु सेवानिवृत्ति की आयु क्या तय कर दी ?
  • (A) 50 साल
  • (B) 60 साल
  • (C) 55 साल
  • (D) 58 साल
  • 637: हाल में दिवंगत ‘मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी’ थे -
  • (A) संगीतकार
  • (B) वैज्ञानिक
  • (C) चित्रकार
  • (D) राजनीतिज्ञ
  • 638: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया। 2. सिंगापुर के बाद भूटान दूसरा देश है जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया गया।
  • (A) केवल 1 सही है
  • (B) केवल 2 सही है
  • (C) 1 व 2 दोनों सही हैं
  • (D) कोई भी सही नहीं है
  • 639: विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
  • (A) 18 अगस्त को
  • (B) 19 अगस्त को
  • (C) 20 अगस्त को
  • (D) 21 अगस्त को
  • 640: जगन्नाथ मिश्रा का हाल में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) झारखण्ड
  • (D) ओड़िसा