631: फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स (अभिनेताओं) की सूची जारी की। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) हैं।
2.अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं।
2.
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स (अभिनेताओं) की सूची जारी की। फोर्ब्स 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में अक्षय कुमार का नाम चौथे स्थान पर है। विश्वभर में अक्षय कुमार से ज्यादा सिर्फ तीन हॉलीवुड अभिनेता ही कमाई करते हैं। अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं। इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) हैं।
631: Forbes released the list of the highest-grossing top 10 actors (actors) worldwide. Consider the following statements in this regard-
1. The first place in this list is Wrestler-turned-actor Dwayne Johnson (Rock), known as 'The Rock'.
2.Akshay Kumar is the only Bollywood actor to appear in this list.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of above is correct
Forbes released the list of the highest-grossing top 10 actors (actors) worldwide. Akshay Kumar has been ranked fourth in the list of highest-grossing actors in Forbes 2019. Only three Hollywood actors make more than Akshay Kumar worldwide. Akshay Kumar is the only Bollywood actor to appear in this list. First on the list is Wrestler-turned-actor Dwayne Johnson (Rock), popularly known as 'The Rock'.
632: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 5 जुलाई 2019 को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 27.86 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया ।
2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-112 में वार्षिक वित्तीय आय-व्यय विवरण शब्द का उल्लेख है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1 सही है ।
(B) केवल 2 सही है ।
(C) 1 और 2 दोंनो सही है।
(D) इनमें से कोई नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 5 जुलाई 2019 को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 27.86 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया ।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में राष्ट्रपति को यह कर्तव्य सौंपा गया है कि वे प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में संसद के दोनों सदनों के समक्ष भारत सरकार की उस वर्ष के लिए प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखवायेंगे संविधान में इसे वार्षिक वित्तीय विवरण कहा गया है ।
632: Consider the following statements
1. A total budget of Rs 27.86 lakh crore for the financial year 2019-20 was presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman on 5 July 2019.
2. The term Annual Financial Income-Expenditure Statement is mentioned in Article -112 of the Constitution of India.
Which of the statements given above is / are correct?
(A) Only 1 is correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Both 1 and 2 are correct.
(D) None of these
A total budget of Rs 27.86 lakh crore was presented for the financial year 2019-20 by Finance Minister Nirmala Sitharaman on 5 July 2019. Article 112 of the Indian constitution entrusts the President with the duty that he shall pay to Parliament in respect of each financial year. The Constitution of the Government of India will put before it the details of projected receipts and expenditure for that year in the Constitution, it is called the annual financial statement. Is obtained.
633: किस राज्य की सरकार ने हाल में, सरकारी सेवा और पीएसयू में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति की घोषणा की ?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) अरुणाचल प्रदेश
केरल सरकार ने 21 अगस्त 2019 को सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों (पीएसयू) में महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने का फैसला लिया। अभी तक केवल पुरुष ही सरकारी सेवा और पीएसयू में ड्राइवर के पोस्ट के लिए आवेदन करते रहे है, लेकिन इस संशोधन के बाद अब महिलाएं भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकती है।
633: Which state government recently announced the appointment of women drivers in government service and PSUs?
(A) Kerala
(B) Uttar Pradesh
(C) Karnataka
(D) Arunachal Pradesh
The Kerala government decided on 21 August 2019 to appoint women drivers in government offices and public sector establishments (PSUs). So far, only men have been applying for the post of driver in government service and PSU, but now women can apply for this post after this amendment.
634: ‘बाबूलाल गौर’ का हाल में निधन हो गया, वे थे-
(A) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
(B) उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल
(C) महान कथाकार
(D) महान संगीतज्ञ
21 अगस्त 2019 को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर (89) का निधन हो गया। गौर ने 2004 में उमा भारती के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद प्रदेश की कमान संभाली थी। वे 1974 से 2013 तक दक्षिण भोपाल और गोविंदपुरा सीट से लगातार 10 बार विधायक रहे थे।
634: Babulal Gaur died recently, he was-
(A) Former Chief Minister of Madhya Pradesh
(B) Former Governor of Uttar Pradesh
(C) Great storyteller
(D) Great musician
Former Chief Minister of Madhya Pradesh and senior BJP leader Babulal Gaur (89) passed away on 21 August 2019. Gaur took charge of the state after Uma Bharti stepped down as chief minister in 2004. He was an MLA from South Bhopal and Govindpura seats for 10 consecutive terms from 1974 to 2013.
635: हाल में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे बड़ा मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जनकर्ता देश है ?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) ब्राजील
हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत, विश्व में मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का सबसे बड़ा उत्सर्जनकर्ता देश बन गया है। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े एनजीओ ग्रीनपीस द्वारा 19 अगस्त 2019 को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है। कोयला जलाने से सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होता है और वायु प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होती है। ग्रीनपीस द्वारा जारी नासा के आंकड़ों के एक विश्लेषण से पता चलता है कि विश्व के सभी मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) उत्सर्जन के हॉटस्पॉट की तुलना में भारत में 15 प्रतिशत अधिक है। SO2 हॉटस्पॉट का पता ओएमआई (ओजोन मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट) उपग्रह द्वारा लगाया गया था।
635: According to a recently released report, which country is the world's largest anthropogenic sulfur dioxide emitter?
(A) India
(B) United States of america
(C) China
(D) Brazil
According to the recently released report, India has become the largest emitter of anthropogenic sulfur dioxide (SO2) in the world. A report released on 19 August 2019 by Greenpeace, an NGO associated with environmental protection, states. Burning coal produces sulfur dioxide and has the highest share in air pollution. An analysis of NASA data released by Greenpeace shows that India has 15 percent more than all of the world's anthropogenic sulfur dioxide (SO2) emissions hotspots. The SO2 hotspot was detected by the OMI (Ozone Monitoring Instrument) satellite.
636: केंद्र सरकार ने हाल ही में, सभी अर्धसैनिक बलों में सभी रैंक के कर्मियों हेतु सेवानिवृत्ति की आयु क्या तय कर दी ?
(A) 50 साल
(B) 60 साल
(C) 55 साल
(D) 58 साल
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी अर्धसैनिक बलों में सभी रैंक के कर्मियों हेतु सेवानिवृत्ति आयु 60 साल तय कर दी है। गृह मंत्रालय का यह आदेश दिल्ली हाईकोर्ट के जनवरी 2019 में दिए गए फैसले के बाद आया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि सभी रैंक के लिए एक सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित करें। फैसले से पहले अलग-अलग रैंक के लिए अलग-अलग सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित थी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और असम राइफल्स में लागू होगा।
636: Recently, what has the Central Government fixed the retirement age for all ranks of personnel in all paramilitary forces?
(A) 50 years
(B) 60 years
(C) 55 years
(D) 58 years
The Union Home Ministry has fixed the retirement age of 60 years for all ranks of personnel in all paramilitary forces. This order of the Ministry of Home Affairs has come after the decision of Delhi High Court in January 2019. The Delhi High Court had asked the central government to set a retirement age for all ranks. Prior to the decision, different retirement ages were set for different ranks. The order will come into force with immediate effect in Central Reserve Police Force (CRPF), Border Security Force (BSF), Sashastra Seema Bal (SSB), Central Industrial Security Force (CISF) and Assam Rifles.
637: हाल में दिवंगत ‘मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी’ थे -
(A) संगीतकार
(B) वैज्ञानिक
(C) चित्रकार
(D) राजनीतिज्ञ
भारतीय सिनेमा के मशहूर संगीतकार मोहम्मद ज़हूर ख़य्याम हाशमी का 20 अगस्त 2019 को निधन हो गया। वे 93 साल के थे। खय्याम का पूरा नाम ‘मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी’ था लेकिन फिल्म जगत में उन्हें ‘खय्याम’ के नाम से प्रसिद्धि मिली । उन्हें 'कभी-कभी' तथा 'उमराव जान' जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
Mohammad Zahoor Khayyam Hashmi, the famous composer of Indian cinema, died on 20 August 2019. He was 93 years old. Khayyam's full name was 'Mohammad Zahoor Khayyam Hashmi' but in the film world he gained fame as 'Khayyam'. He received the Filmfare Award for films like 'Kabhi Kabhi' and 'Umrao Jaan'.
638: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया।
2. सिंगापुर के बाद भूटान दूसरा देश है जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया गया।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 व 2 दोनों सही हैं
(D) कोई भी सही नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त 2019 को भूटान में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने मिलकर भारत-भूटान हाइड्रोपावर कॉऑपरेशन के पांच दशक पूरे होने के अवसर पर एक स्टाम्प भी रिलीज किया। सिंगापुर के बाद भूटान दूसरा देश है जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया गया।
638: Consider the following statements -
1. Recently, Prime Minister Modi launched Rupay card in Bhutan.
2. Bhutan is the second country after Singapore where RuPay Card was launched.
(A) Only 1 is correct
(B) Only 2 is correct
(C) Both 1 and 2 are correct
(D) None of these is correct
Prime Minister Narendra Modi launched the Rupay card on 17 August 2019 in Bhutan. Prime Minister Modi and the Prime Minister of Bhutan together released a stamp on the occasion of the completion of five decades of Indo-Bhutan Hydropower Cooperation. Bhutan is the second country after Singapore where RuPay Card was launched.
639: विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 18 अगस्त को
(B) 19 अगस्त को
(C) 20 अगस्त को
(D) 21 अगस्त को
विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2019 को विश्वभर में मनाया जाता है । विश्व फोटोग्राफी दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है। यह दिवस बहुत खुशी के साथ युवाओं के बीच मनाया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा ने साल 2009 में विश्व फोटोग्राफी दिवस योजना की शुरुआत की।
639: World photography day is celebrated every year?
(A) On 18 august
(B) On 19 August
(C) On 20 August
(D) On 21 august
World Photography Day is celebrated worldwide on 19 August 2019. The main objective of World Photography Day is to unite photographers from all over the world. This day is celebrated with great joy among the youth. Australian photographer Korske Ara introduced the World Photography Day scheme in 2009.
640: जगन्नाथ मिश्रा का हाल में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) ओड़िसा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल की उम्र में दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे। उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके थे। मिश्रा कैंसर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। जनवरी 2018 में चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।
640: Jagannath Mishra died recently, he was the former Chief Minister of which state?
(A) Uttar Pradesh
(B) Bihar
(C) Jharkhand
(D) Odisha
Former Bihar Chief Minister Jagannath Mishra has died at the age of 82 after a long illness in Delhi. He was ill for a long time. He was undergoing treatment in a Delhi hospital. He was the Chief Minister of Bihar three times. Mishra suffered from cancer and other diseases. In January 2018, he was convicted and sentenced to five years rigorous imprisonment in the case of illegal withdrawal from Chaibasa treasury linked to the fodder scam.